डाइनैमिक सर्च विज्ञापन बनाना

डाइनैमिक सर्च विज्ञापनों की मदद से, संभावित ग्राहक आपकी साइट पर उन प्रॉडक्ट या सेवाओं तक तुरंत पहुंच सकते हैं जिन्हें वे खोज रहे हैं. अगर आपको इस तरह के विज्ञापन बनाने से पहले ज़्यादा जानकारी चाहिए, तो डाइनैमिक सर्च विज्ञापनों के बारे में जानकारी पढ़ें.

Animated graphic depicting the process of creating a Dynamic Search Ad

डाइनैमिक सर्च विज्ञापन बनाने के साथ-साथ, विज्ञापन और विज्ञापन ग्रुप बनाने के बारे में जानने के लिए, इस लेख में दिए गए निर्देशों का पालन करें. इन निर्देशों की मदद से, अपनी ज़रूरत के हिसाब से टारगेटिंग और बिडिंग में बदलाव भी किया जा सकता है. अगर आपको फ़ीड का इस्तेमाल करके, टारगेटिंग को सेट अप करना है, तो डाइनैमिक सर्च विज्ञापनों को टारगेट करने के लिए किसी फ़ीड का इस्तेमाल करें में दिए गए निर्देशों का भी पालन करें.

शुरू करने से पहले

डाइनैमिक सर्च विज्ञापनों का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, यहां बताए गए सबसे सही तरीके अपनाएं:

  • विज्ञापन बनाने से पहले, अपनी वेबसाइट को बेहतर बनाएं. आपकी साइट की क्वालिटी उतनी ही अहम है जितनी आपके विज्ञापनों की क्वालिटी. अपनी वेबसाइट को बेहतर बनाने के तरीके देखें.
  • अपने विज्ञापनों में दिलचस्प तरीके से जानकारी दें. पक्का करें कि आपके विज्ञापन आपकी टारगेट ऑडियंस के काम के हों. अच्छे विज्ञापन बनाने का तरीका जानें.
  • विज्ञापनों को मोबाइल के हिसाब से बनाएं. कुछ खोजने या ब्राउज़ करने के लिए मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों को भी डाइनैमिक सर्च विज्ञापन दिख सकते हैं. अपनी वेबसाइट के मोबाइल वर्शन को बेहतर बनाने का तरीका जानें.
  • पक्का करें कि आपकी साइट को आसानी से खोजा और ऐक्सेस किया जा सके. Google को ऐसी साइटों को समझने और उनके लिए विज्ञापन बनाने में कठिनाई हो सकती है जिन पर पूरा कॉन्टेंट डाइनैमिक रूप से जनरेट होता है. अपनी साइट को क्रॉल कराने और खोज नतीजों में दिखाने का तरीका जानें.
  • हर भाषा के लिए अलग कैंपेन बनाएं. अगर आपकी वेबसाइट के पेज एक से ज़्यादा भाषाओं में हैं, तो हर भाषा के लिए अलग कैंपेन बनाएं. ऐसा करना तब ज़रूरी है, जब आपका मकसद उन सभी पेजों को दिखाने वाली खोजों के हिसाब से अपने विज्ञापनों को टारगेट करना है.

कैंपेन बनाते समय उसे ऑप्टिमाइज़ करना

कैंपेन बनाने पर, चुनी गई सेटिंग के आधार पर आपको सूचनाएं मिल सकती हैं. इन सूचनाओं से आपको उन समस्याओं के बारे में जानकारी मिल सकती है जिनकी वजह से परफ़ॉर्मेंस में गिरावट हो सकती है या कैंपेन को पब्लिश करने में रुकावट आ सकती है.

कैंपेन बनाते समय दिखने वाले कैंपेन कंस्ट्रक्शन नेविगेशन मेन्यू से, कंस्ट्रक्शन की पूरी जानकारी मिलती है. साथ ही, यह उन सूचनाओं पर भी ध्यान देता है जिन्हें शायद आप ठीक करना चाहें. टारगेटिंग, बिडिंग, बजट या कैंपेन सेटिंग से जुड़ी दूसरी संभावित समस्याओं की आसानी से समीक्षा कर उन्हें हल करने के लिए नेविगेशन मेन्यू में दिए गए निर्देशों का पालन करें. अपने कैंपेन को सफल बनाने के लिए, उसे सेट अप करने का तरीका जानें

निर्देश

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

सर्च कैंपेन में, डाइनैमिक विज्ञापन ग्रुप वाला नया सर्च कैंपेन बनाने का तरीका

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. कैंपेन पर क्लिक करें.
  4. प्लस बटन पर क्लिक करें. इसके बाद, नया कैंपेन चुनें.
  5. अपने कैंपेन के लिए एक या उससे ज़्यादा लक्ष्य चुनें या बिना लक्ष्य वाला कैंपेन बनाने के लिए, बिना किसी लक्ष्य के एक कैंपेन बनाएं पर क्लिक करें.
    1. ‘इस कैंपेन से आपको जो नतीजे चाहिए उन्हें चुनें’ सेक्शन में, उन कार्रवाइयों के बगल में मौजूद चेक बॉक्स में सही का निशान लगाएं जिनकी उम्मीद आपको अपने ग्राहकों से है. जैसे, आपका विज्ञापन देखने के बाद वेबसाइट पर जाना, फ़ोन कॉल करना या ऐप्लिकेशन डाउनलोड करना. हालांकि, यह सब करना ज़रूरी नहीं है. ज़रूरी जानकारी डालें.
  6. कैंपेन टाइप के तौर पर सर्च चुनें.
  7. कैंपेन से आपको जो भी नतीजे चाहिए उन्हें चुनें.
  8. जारी रखें पर क्लिक करें.
  9. अपने कैंपेन को एक नाम दें. जिन जगहों को टारगेट करना है, जो भाषाएं इस्तेमाल करनी हैं, और जो बजट रखना है वह डालें.
  10. अगर आपको Google से अपनी बिडिंग को ऑप्टिमाइज़ कराना है, तो "बिडिंग" में जाकर ऑटोमैटिक बिडिंग की रणनीति चुनें. हम टारगेट सीपीए या बेहतर सीपीसी विकल्प चुनने का सुझाव देते हैं.
  11. बिडिंग की सीमा (ज़रूरी नहीं) और बजट डालें.
  12. अगले चरण पर जाने के लिए, सेव करें और जारी रखें पर क्लिक करें.
  13. अपने कैंपेन की सेटिंग देखें और कैंपेन पब्लिश करें पर क्लिक करें.
    1. नया सर्च कैंपेन बनाने के बाद, "कैंपेन" पेज पर सेटिंग टैब पर क्लिक करें.
    2. "सेटिंग" पेज पर, डाइनैमिक सर्च विज्ञापन की सेटिंग चुनें.
    3. अपनी वेबसाइट का डोमेन डालें और वेबसाइट की भाषा चुनें.
    4. सेव करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें:
  • अगर डाइनैमिक सर्च विज्ञापनों (डीएसए) के लिए नए डोमेन का इस्तेमाल किया जाता है, तो हमारा सुझाव है कि आप कम से कम दो दिन इंतज़ार करें, ताकि आपका कैंपेन पूरी तरह से तैयार हो जाए और आपको परफ़ॉर्मेंस के नतीजों की पूरी जानकारी मिल सके.
  • अपने उपयोगकर्ताओं को आसान अनुभव देने के लिए हम एक एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. इसके तहत, हो सकता है कि नया कैंपेन बनाते समय कुछ लोगों को “डाइनैमिक सर्च विज्ञापन की सेटिंग” का विकल्प न दिखे. डाइनैमिक सर्च विज्ञापन कैंपेन बनाना जारी रखने के लिए, ऊपर दिया गया तरीका अपनाएं. Google किस तरह से Google Ads को बेहतर बनाता है, इस बारे में ज़्यादा जानें

डाइनैमिक विज्ञापन ग्रुप बनाने का तरीका

  1. विज्ञापन ग्रुप टाइप के लिए, डाइनैमिक विकल्प चुनें. यह विकल्प डिफ़ॉल्ट तौर पर सेट होता है.
  2. अपने डाइनैमिक विज्ञापन ग्रुप को नाम दें.
  3. तय करें कि आपको विज्ञापनों को कैसे टारगेट करना है. अगर आपको डाइनैमिक विज्ञापन टारगेट के बारे में कुछ भी नहीं पता है, तो हमारा सुझाव है कि आप डाइनैमिक सर्च विज्ञापन के टारगेट के बारे में जानकारी ज़रूर देखें. हम आपको इनसे शुरू करने का सुझाव देते हैं:
    • आपके स्टैंडर्ड विज्ञापन ग्रुप की कैटगरी के लैंडिंग पेज: ऐसे सभी वेबपेज जिन पर फ़िलहाल, आपके सभी खातों में Search Network में दिखने वाले विज्ञापन चलाए जा रहे हैं. इस टारगेटिंग विकल्प से ऐसे वेबपेजों पर ट्रैफ़िक को आसानी से बढ़ाया जा सकता है जिनका इस्तेमाल पहले से, मौजूदा विज्ञापन ग्रुप और कैंपेन में लैंडिंग पेजों के तौर पर किया जा रहा है. अगर आपने हाल ही में डाइनैमिक सर्च विज्ञापनों का इस्तेमाल शुरू किया है, तो हम आपको यह टारगेट चुनने का सुझाव देते हैं.
    • अन्य कैटगरी: थीम के आधार पर व्यवस्थित लैंडिंग पेजों के सेट. यह आपको तय करना है कि पेजों के किन सेट को टारगेट किया जाए, एक जैसे पेजों के ग्रुप कैसे बनाए जाएं, और जानकारी कितनी बारीक हो. अगर आपकी साइट पर डाइनैमिक सर्च विज्ञापनों का इस्तेमाल हाल ही में शुरू हुआ है, तो कैटगरी दिखने में 24 घंटे तक लग सकते हैं.
    • URL_Equals: कुछ यूआरएल को अलग से भी टारगेट किया जा सकता है. यह अलग-अलग पेजों को टारगेट करने का आसान तरीका है. हालांकि, अगर आपको ज़्यादा ट्रैफ़िक पाना है, तो यह आपकी पहुंच को कम कर सकता है.
  4. अगर ऑटोमेटेड बिडिंग (बिड अपने-आप सेट होने की सुविधा) का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है, तो अपने कारोबार के हर टारगेट की वैल्यू के आधार पर अपनी बिड को अडजस्ट करें. बिड घटाने या बढ़ाने की सुविधा से, विज्ञापन दिखाए जाने के समय और जगह को मैनेज करने के लिए ज़्यादा कंट्रोल मिलता है. इन अडजस्टमेंट को सेट करके अपने डाइनैमिक विज्ञापन टारगेट की बिड को प्रतिशत में बढ़ाया या घटाया जा सकता है. बिड घटाने या बढ़ाने के बारे में जानें.
  5. सेव करें और जारी रखें पर क्लिक करें.

अपने विज्ञापन बनाने का तरीका

एक से ज़्यादा डाइनैमिक सर्च विज्ञापन बनाए जा सकते हैं. इनसे मिलने वाले रिस्पॉन्स की मदद से पता लगाया जा सकता है कि कौनसा विज्ञापन सबसे ज़्यादा असरदार है. डाइनैमिक विज्ञापन ग्रुप में, डाइनैमिक सर्च विज्ञापन जोड़ने का तरीका यहां बताया गया है:

  1. नया विज्ञापन पर क्लिक करें.
  2. डाइनैमिक सर्च विज्ञापन चुनें.
  3. आपके डाइनैमिक सर्च विज्ञापन की हेडलाइन, फ़ाइनल यूआरएल, और डिसप्ले यूआरएल अपने-आप जनरेट होंगे, इसलिए बस ब्यौरा लिखें.
  4. सेव करें और जारी रखें पर क्लिक करें.

बिड घटाने या बढ़ाने की सुविधा इस्तेमाल करने का तरीका

बिड घटाने या बढ़ाने की सुविधा की मदद से, यह तय किया जा सकता है कि आपके विज्ञापन कब और कहां दिखाए जाएं. इसमें डाइनैमिक विज्ञापन टारगेट के लिए, बिड को प्रतिशत के हिसाब से घटाया या बढ़ाया जा सकता है.

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

'सर्च नेटवर्क' पर, बिड घटाने या बढ़ाने की सेटिंग को जोड़ना या हटाना

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. बिड को घटाने या बढ़ाने का बेहतर तरीका पर क्लिक करने से, इंटरैक्शन पेज खुलता है. इस पेज पर कॉल, ऑडियंस या डेमोग्राफ़िक्स (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह) के लिए बिड घटाने या बढ़ाने की सेटिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  3. वह लाइन चुनें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं. इसके बाद, "बोली घटाना या बढ़ाना" वाले कॉलम में, पेंसिल आइकॉन बदलाव करें पर क्लिक करें. अगर आप डिवाइस के हिसाब से बोली घटाना या बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास विज्ञापन समूह चुनने का भी विकल्प होता है.
  4. ड्रॉप-डाउन से, "बढ़ाएं" या "घटाएं" चुनें और कोई प्रतिशत डालें. बोली में किए गए किसी बदलाव को हटाने के लिए, उस फ़ील्ड से मान मिटा दें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

Display Network पर, बिड घटाने या बढ़ाने की सेटिंग को जोड़ना या हटाना

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट पर क्लिक करें.
    • अगर आपको खास डेमोग्राफ़िक ग्रुप के लिए बिड को घटाना या बढ़ाना है, तो डेमोग्राफ़िक्स पर क्लिक करें. इसके बाद, अपनी पसंद के ग्रुप पर क्लिक करके, तीसरे चरण से आगे बढ़े.
    • प्लेसमेंट के लिए बोलियों में बदलाव करने के लिए, "मैन्युअल" पर क्लिक करके, तीसरे कदम से आगे बढ़ें.
  3. उस कैंपेन या विज्ञापन समूह पर क्लिक करें जिसे आप बदलना चाहते हैं.
  4. वह लाइन चुनें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं. इसके बाद, “बोली घटाना या बढ़ाना” वाले कॉलम में, पेंसिल आइकॉन बदलाव करें पर क्लिक करें. अगर आप एक से ज़्यादा लाइन में बदलाव करना चाहते हैं, तो पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करने से पहले, उनके बॉक्स पर क्लिक करें.
  5. ड्रॉप-डाउन से, "बढ़ाएं" या "घटाएं" चुनें और कोई प्रतिशत डालें. बोली में किए गए किसी बदलाव को हटाने के लिए, उस फ़ील्ड से मान मिटा दें.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.

बिड में किए गए बदलाव की जानकारी देखने का तरीका

अपने Google Ads खाते में साइन इन करने के बाद, बाईं ओर मौजूद पेज मेन्यू में, बिड में किए गए बदलाव की जानकारी देखी जा सकती है:

Search Network के लिए बिड घटाने या बढ़ाने के लिए:

  1. जिस विज्ञापन टाइप के लिए देखना है उस पर क्लिक करें:
  2. टेबल में, “बिड घटाना या बढ़ाना” टाइटल वाला कॉलम खोजें या विज्ञापन के बगल में मौजूद चेकबॉक्स पर सही का निशान लगाएं. इसके बाद, नीले रंग का रिबन दिखेगा. इसमें 'बदलाव करें' पर क्लिक करें.

अगर आपको बिड घटाने या बढ़ाने का कोई विकल्प नहीं दिखता है, तो इस लेख में मौजूद, बिड घटाने या बढ़ाने की ज़रूरी शर्तें सेक्शन देखें.

Display Network के लिए बिड घटाने या बढ़ाने के लिए:

  1. जिस विज्ञापन टाइप के लिए देखना है उस पर क्लिक करें:
  2. टेबल में, “बिड घटाना या बढ़ाना” टाइटल वाला कॉलम खोजें.

अगर आपको ऐसी कोई बिड नहीं दिखती है जिसमें बदलाव किया गया है, तो इस लेख में मौजूद, 'बिड घटाने या बढ़ाने की ज़रूरी शर्तें' सेक्शन पढ़ें.

अगर आपको अपनी बिड को और ज़्यादा ऑप्टिमाइज़ करना है, तो ऑटोमेटेड बिडिंग (बिड अपने-आप सेट होने की सुविधा) सेट अप करें. बिड घटाने या बढ़ाने के बारे में ज़्यादा जानें.

डाइनैमिक विज्ञापन टारगेट की सीमाएं

किसी भी Google Ads खाते में, ज़्यादा से ज़्यादा 25,000 डाइनैमिक विज्ञापन टारगेट हो सकते हैं. डाइनैमिक विज्ञापन टारगेट की मदद से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए:

  • अपने विज्ञापन ग्रुप-लेवल के नेगेटिव डाइनैमिक विज्ञापन टारगेट को कैंपेन-लेवल के नेगेटिव डाइनैमिक विज्ञापन टारगेट में बदलें.
  • जिन पेजों को टारगेट करना है उन्हें शामिल करने के लिए, पेज फ़ीड का इस्तेमाल करें. ध्यान दें कि 25,000 की टारगेट सीमा, इन फ़ीड की वैल्यू पर लागू नहीं होती.
ध्यान दें: हर खाते के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा 100 पेज फ़ीड हो सकते हैं.

Google Ads खाते की सीमाओं और डाइनैमिक सर्च विज्ञापनों के लिए टारगेट के बारे में ज़्यादा जानें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
17107161791732193760
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false