कीवर्ड प्लानर ऐसा टूल है जो आपको कीवर्ड के आइडिया के साथ-साथ ट्रैफ़िक से जुड़े अनुमान उपलब्ध कराता है. इससे, आपको सर्च कैंपेन बनाने में मदद मिलती है.
- आप जिन प्रॉडक्ट या सेवा, वेबसाइट या प्रॉडक्ट कैटगरी के लिए विज्ञापन बना रहे हैं उनके बारे में जानकारी देने वाले शब्दों की मदद से कीवर्ड और विज्ञापन ग्रुप के आइडिया ढूंढें. आप कीवर्ड की सूची भी डाल सकते हैं या इसे अपलोड कर सकते हैं. कीवर्ड की नई सूची बनाने के लिए, आप दो या ज़्यादा कीवर्ड सूचियों को मिला सकते हैं.
- पुराने आंकड़े पाएं, जैसे कि लोगों ने कोई कीवर्ड कितनी बार खोजा है या वह कीवर्ड कितना अलग है.
- आपको ट्रैफ़िक से जुड़े अनुमान भी मिल सकते हैं, जैसे कि किसी तय बजट और बोली के आधार पर आपके कीवर्ड को कितने क्लिक और इंप्रेशन मिल सकते हैं.
इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक