क्रॉस-खाता कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के बारे में जानकारी

अगर आपके पास कई Google Ads खाते हैं, तो आप सिर्फ़ एक कन्वर्ज़न कोड स्निपेट (जिसे "टैग" भी कहा जाता है) का इस्तेमाल करके, उन सभी खातों—अगर आप चाहें तो सैकड़ों खातों—में कन्वर्ज़न ट्रैक कर सकते हैं. क्रॉस-खाता कन्वर्ज़न ट्रैकिंग का इस्तेमाल करके यह काम किया जा सकता है.

इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आपके पास एक Google Ads मैनेजर खाता (एमसीसी) होना चाहिए. अगर नहीं है, तो आपको यह खाता बनाना होगा, ताकि आप अपने खातों में इस्तेमाल किए जा सकने वाले कन्वर्ज़न ऐक्शन बना सकें.

ध्यान दें: जब मैनेजर खाते के आधार पर, किसी एक खाते में हुए कन्वर्ज़न को ट्रैक करने की सुविधा से, कई खातों में होने वाले कन्वर्ज़न को ट्रैक करने की सुविधा पर स्विच किया जाता है, तो किसी खास कन्वर्ज़न ऐक्शन को टारगेट करने वाले कैंपेन, एमसीसी खाते के डिफ़ॉल्ट कन्वर्ज़न लक्ष्यों का इस्तेमाल करने लगते हैं. किसी खास कन्वर्ज़न ऐक्शन को लगातार टारगेट करने से हो सकता है कि परफ़ॉर्मेंस में अंतर दिखे. इसकी वजह यह हो सकती है कि मैनेजर खाते के लक्ष्य, विज्ञापन दिखाने वाले खाते के लक्ष्यों से अलग हों. जांच करके पक्का करें कि आपके कैंपेन सही लक्ष्यों को ऑप्टिमाइज़ कर रहे हैं. यह एमसीसी से, विज्ञापन दिखाने वाले खाते से जुड़े कन्वर्ज़न ट्रैकिंग में ले जाने पर भी लागू होता है.

फ़ायदे

क्रॉस-खाता कन्वर्ज़न ट्रैकिंग उन लोगों और कारोबारों के लिए फ़ायदेमंद है जो कई Google Ads खाते मैनेज करते हैं. सभी फ़ायदों में से कुछ यहां दिए गए हैं:
  • कुछ कोड स्निपेट और रिपोर्ट. एक कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग बनाएं और उसका इस्तेमाल कई खातों में करें.
  • पहले से आसान, ज़्यादा सशक्त रिपोर्ट. क्रॉस-खाता एट्रिब्यूशन रिपोर्ट इस सुविधा का इस्तेमाल करने वाले सभी खातों के डेटा को एक जगह इकट्ठा करती हैं. आप यह भी देख सकते हैं कि लोग कन्वर्ज़न से पहले आपके सभी खातों के कीवर्ड के साथ कैसे इंटरैक्ट करते हैं. अगर आप क्रॉस-खाता कन्वर्ज़न ट्रैकिंग इस्तेमाल कर रहे हैं, तो मैनेजर खाते (MCC) में एट्रिब्यूशन रिपोर्ट का इस्तेमाल करें.
  • गिनती में गलती की संभावनाएं घटाएं. साइट पर टैग कम रखने से एक ही कन्वर्ज़न को गलती से कई बार गिने जाने की संभावना कम हो जाती है.
  • अपनी साइट की स्पीड बढ़ाएं. आपकी वेबसाइट पर कम टैग का मतलब कम HTML है. और इससे आपके ग्राहकों के लिए साइट लोड होने की स्पीड तेज़ हो जाएगी.

उदाहरण

मान लें कि आप किसी होटल कंपनी के मालिक हैं. आप अपनी साइट के रिज़र्वेशन पेज पर ट्रैफ़ि‍क भेजने के लिए कई Google Ads खातों का इस्तेमाल करते हैं, और हर एक Google Ads खाते का अपना एक कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग है.

इसलिए, अपने मैनेजर खाते में साइन इन करके, होटल रिज़र्वेशन ट्रैक करने के लिए, एक क्रॉस-खाता कन्वर्ज़न कार्रवाई बनाएं, और उस टैग को अपने रिज़र्वेशन पेज पर जोड़ दें. फिर यही टैग आपके मैनेजर खाते के सभी Google Ads खातों के लिए कन्वर्ज़न ट्रैक करेगा, और इस क्रॉस-खाता कन्वर्ज़न का इस्तेमाल करेगा.

यह कैसे काम करता है

क्रॉस-खाता कन्वर्ज़न ट्रैकिंग को चार हिस्सों में सेट किया जाता है.

अपने मैनेजर खाते में एक क्रॉस-खाता कन्वर्ज़न कार्रवाई बनाएं—ठीक उसी तरह, जैसे आप किसी दूसरे प्रकार की कन्वर्ज़न कार्रवाई के लिए करेंगे.
अगर ज़रूरी हो, तो अपनी वेबसाइटों के कन्वर्ज़न पेजों पर नया कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग जोड़ें. (अब आप कन्वर्ज़न खोने से बचने के लिए अपनी साइटों पर डाला गया पुराना टैग हटाना चाहेंगे.)
वे खाते चुनें जिनके लिए आप क्रॉस-खाता कन्वर्ज़न ट्रैकिंग का इस्तेमाल करना चाहेंगे.
कन्वर्ज़न विंडो चुनने के बाद, अपनी साइट से पुराना कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग हटा दें.

अगर आपके क्लाइंट खातों में पहले से ही कन्वर्ज़न हैं, तो आप उन खाता विशेष के लिए बदलाव कार्रवाइयों के बजाय क्रॉस-खाता कन्वर्ज़न कार्रवाइयों का इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां दोनों में अंतर देखें:

कई खातों में होने वाले कन्वर्ज़न ऐक्शन किसी एक खाते में हुए कन्वर्ज़न ऐक्शन
मैनेजर खाते में क्लाइंट (एमसीसी) किसी व्यक्तिगत खाते (बिना मैनेजर) में बनाई और प्रबंधित की जाती हैं
एक से ज़्यादा खातों में ट्रैक की जाती हैं सिर्फ़ एक ही खाते में ट्रैक की जाती हैं
बनाने के बाद, मैनेजर खाते के मौजूदा खातों और नए खातों पर लागू की जा सकती हैं सिर्फ़ उसी खाते में लागू होता है, जिसमें वह बनाया जाता है

आपके खातों पर होने वाला असर

Google Ads खाता, खाता विशेष के लिए बदलाव या क्रॉस-खाता कन्वर्ज़न का इस्तेमाल कर सकता है. यह दोनों का इस्तेमाल नहीं कर सकता.

इसलिए अगर आप अपने मैनेजर खाते में किसी क्लाइंट खाते की कन्वर्ज़न ऐक्शन मैनेज करते हैं, तो क्लाइंट खाता अब अपने कन्वर्ज़न ऐक्शन का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा (हालांकि, मौजूदा कन्वर्ज़न आंकड़े नष्ट नहीं होंगे और कई खातों में होने वाले कन्वर्ज़न ऐक्शन बाद में बंद होने पर, किसी एक खाते में हुए कन्वर्ज़न ऐक्शन का फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है).

आपके खातों की संरचना बनाना

अगर आप एक से ज़्यादा मैनेजर खाते प्रबंधित करते हैं, तो आप इस बारे में थोड़ा और सोचना चाहेंगे कि अपने कारोबार के कन्वर्ज़न प्रबंधित करने के लिए, किस मैनेजर खाते का इस्तेमाल करेंगे. यहां कुछ ऐसी संभावित स्ट्रक्चर हैं, जिन पर शायद आप विचार करना चाहें :

  • अगर आप अपनी सर्च और डिसप्ले विज्ञापन देने के लिए अलग-अलग एजेंसियों की सेवाएं लेते हैं : शायद आप किसी ऐसे मैनेजर खाते में क्रॉस-खाता कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करना चाहेंगे, जिसमें आपके ऐसे सभी खाते हों, जिन्हें सभी एजेंसियां इस्तेमाल कर सकती हों.
  • अगर एक ही कन्वर्ज़न के लिए आपके पास कई सारे उत्पाद समूह हैं : शायद आप किसी ऐसे मैनेजर खाते में कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट करना चाहेंगे, जो सभी उत्पाद समूहों के खाते मैनेज करता हो.
  • अगर आपके पास अलग-अलग कन्वर्ज़न के लिए कई उत्पाद समूह हैं : आप यह तय करना चाहेंगे कि हर एक उत्पाद समूह के लिए अलग कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करें या सभी उत्पाद समूहों के लिए एक मुख्य मैनेजर खाता सेट अप किया जाए.

ध्यान रखें

  • क्लाइंट खाते, क्रॉस-खाता कन्वर्ज़न कार्रवाइयां देख पाएंगे, लेकिन उनमें बदलाव नहीं कर पाएंगे. इस तरह की कन्वर्ज़न कार्रवाइयों में सिर्फ़ मैनेजर खातों से ही बदलाव किए जा सकते हैं.
  • स्मार्ट बिडिंग, “कन्वर्ज़न” कॉलम में रिपोर्ट किए गए सभी कन्वर्ज़न ऐक्शन से लर्न करेगी. भले ही, वे अलग-अलग लक्ष्यों के लिए कॉन्फ़िगर किए गए हों और/या बिडिंग की अलग-अलग रणनीतियों का इस्तेमाल करते हों.
  • अगर आप क्रॉस-खाता कन्वर्ज़न ट्रैकिंग इस्तेमाल कर रहें हैं, तो आपको Google Analytics लक्ष्यों और लेन-देन को उस मैनेजर खाते में इंपोर्ट करना होगा जिससे वे क्रॉस-खाता कन्वर्ज़न कार्रवाइयां बनाई गई थीं. फ़िलहाल, पहले से इंपोर्ट किए गए आपके सभी लक्ष्य या लेन-देन कन्वर्ज़न की गिनती जारी रखेंगे, लेकिन भविष्य में, क्लाइंट खाते के लक्ष्य और लेन-देन के लिए मदद नहीं मिलेगी.
  • क्रॉस-खाता कन्वर्ज़न चालू किए जाने के बाद, किसी भी खाता विशेष के लिए बदलाव के लिए मौजूद डेटा, Google Ads में हमेशा ही मौजूद रहेगा.
  • सभी क्लाइंट खातों में कन्वर्ज़न ऐक्शन शेयर करने के लिए, अपने मैनेजर खाते में जाकरशेयर करने की सुविधा सेट अप करें. क्लाइंट खातों के बीच, कन्वर्ज़न कार्रवाइयों को शेयर नहीं किया जा सकता.
  • MCC खातों के लिए इस्तेमाल किए गए Google Ads टैग, खाता-लेवल टैग से ज़्यादा अहम हो जाएंगे. यह Google Analytics पर लागू नहीं होता.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8165218134818332911
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false