कई कैंपेन में शेयर किया गया बजट मैनेज करना

Google Ads में, हर कैंपेन के लिए रोज़ का औसत बजट तय किया जा सकता है. साथ ही, कई कैंपेन का बजट तय करने के लिए, शेयर किए गए बजट का इस्तेमाल किया जा सकता है. शेयर किए गए बजट के बारे में ज़्यादा जानें

ध्यान दें: कुछ Google Ads खाते, अब पोर्टफ़ोलियो बोली लगाने की रणनीतियों और 'शेयर किए गए बजट' को एक साथ जोड़ सकते हैं. 'शेयर किए गए बजट' को पोर्टफ़ोलियो बोली लगाने की रणनीतियों से जोड़ने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

निर्देश

'शेयर किया गया बजट' सेट अप करना

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, बजट और बिडिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. शेयर किए गए बजट पर क्लिक करें.
  4. प्लस बटन पर क्लिक करें.
  5. अपने नए 'शेयर किए गए बजट' को नाम दें और बजट की रकम सेट करें.
  6. अपने 'शेयर किए गए बजट' में कुछ कैंपेन जोड़ें (वैकल्पिक).
  7. सेव करें पर क्लिक करें.

'शेयर किए गए बजट' में कैंपेन जोड़ना

खाते में जितने चाहें उतने कैंपेन के लिए बजट लागू करें:

  1. 'शेयर किए गए बजट' के मेन्यू से, शेयर किया गया वह बजट चुनें जिसे आपको अपने खाते के कैंपेन (एक से ज़्यादा कैंपेन) में लागू करना है.
  2. काम के कैंपेन जोड़ने के लिए, प्लस बटन पर क्लिक करें
  3. आपको जिस कैंपेन को चुनना है उसके बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें
  4. सेव करें पर क्लिक करें.

आप जब चाहें, तब 'शेयर की गई लाइब्रेरी' पर लौटकर, अपने 'शेयर किए गए बजट' में बदलाव करें.

ध्यान दें: किसी 'शेयर किए गए बजट' में कोई कैंपेन जोड़ने पर, कैंपेन का बजट भी 'शेयर किए गए बजट' के पैसों में जोड़ दिया जाता है.

कैंपेन से 'शेयर किया गया बजट' हटाना

हर Google Ads कैंपेन का एक बजट होता है, इसलिए सिर्फ़ 'शेयर किया गया बजट' ही हटाया जा सकता है, बशर्ते किसी भी कैंपेन में इसका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा हो.

'शेयर किए गए बजट' को अपने कैंपेन से हटाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. आपको जो 'शेयर किया गया बजट' हटाना है उसे इस्तेमाल करने वाले हर कैंपेन की सेटिंग वाले पेज पर जाएं.
  2. बजट पर क्लिक करें.
  3. “इस कैंपेन के शेयर किए गए बजट के लिए रोज़ का औसत बजट सेट करें” सेक्शन में, आपको इस कैंपेन पर लागू किया गया शेयर किया गया बजट दिखेगा.
  4. शेयर किए गए बजट से कैंपेन को हटाने के लिए, अलग-अलग कैंपेन का बजट चुनें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

इसी 'शेयर किए गए बजट' का इस्तेमाल करने वाले हर कैंपेन के लिए ऊपर दिया गया तरीका अपनाएं.

'शेयर किए गए बजट' से बजट को हटाना

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, बजट और बिडिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. शेयर किए गए बजट पर क्लिक करें.
  4. शेयर किए गए उस बजट के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें जिसे आपको हटाना है.
  5. इसके बाद नीले बार में, बदलाव पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन से हटाएं चुनें.

दिन के बीच में एक बजट से दूसरे पर स्विच करना

मान लीजिए, दिन के बीच में किसी कैंपेन को 'शेयर किए गए बजट' पर स्विच किया जाता है या 'शेयर किए गए बजट' को कैंपेन पर स्विच किया जाता है, तो ऐसे में Google Ads स्विच किए जाने वाले समय से विज्ञापन पेश करना शुरू करेगा. ऐसा इसलिए है क्योंकि उस समय तक कैंपेन ने ₹0 खर्च किए हैं.

उदाहरण

मान लें कि आपके 4 कैंपेन हैं, जिनमें से हर एक का बजट ₹270 है. दोपहर 3 बजे तक, इनमें से हर एक कैंपेन ने पूरे ₹270 खर्च कर दिए हैं. शाम 4 बजे, आपने उन चारों कैंपेन के लिए INR1,080 का एक नया 'शेयर किया गया बजट' बनाने का फ़ैसला किया. हम आपके INR1,080 के शेयर किए गए बजट को यह मानते हुए INR0 से शुरू करेंगे कि INR270 वाले कैंपेन पहले पेश नहीं किए गए हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6475424981931754911
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false