अपने आप लागू होने वाले नियमों के इस्तेमाल के सामान्य तरीके

अपने आप लागू होने वाले नियम आपको दिन के खास समय पर दिखाई देने के लिए अपने विज्ञापनों को शेड्यूल करने, दिन के समय बोलियां एडजस्ट करने, मौसमी वजहों या अन्य डायनैमिक स्थितियों को तय करने या आपके चुने गए समय पर विज्ञापन दिखाकर अपने बजट और लागतों को नियंत्रित करने देते हैं.

 शुरू करने के लिए, उन कामों के बारे में सोचें जिन्हें आप अपने Google Ads खाते में अक्सर करते रहते हैं और आप जो कदम उठाते हैं उन्हें लिखकर रख लें. उसके बाद, इन कामों को अपने आप करवाने के लिए अपने नियम बनाएं.

यह आलेख लोकप्रिय नियमों के कई उदाहरण दिखाता है. आप अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन लक्ष्यों और विशिष्ट व्यवसायों और कार्यों को चुनने के लिए अपने व्यवसाय के बारे में विशेषज्ञ का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपकी समझ का है.

नियम बनाने के बाद, बार-बार उनके प्रदर्शन की निगरानी करके वांछित परिणाम पाने के लिए उन्हें परिशोधित करें.

ध्यान दें: जब नियम को किसी खास समय पर लागू करने के लिए शेड्यूल किया जाता है, तो इस बात पर ध्यान देना ज़रूरी है कि शर्तों के ट्रिगर होने के बाद, उन्हें लागू होने में दो घंटे लग सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर किसी नियम को सुबह 9 बजे के लिए शेड्यूल किया गया है, तो वह सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच कभी भी लागू हो सकता है.

निर्देश

विज्ञापन शेड्यूल करना

किसी प्रचार वाले इवेंट के लिए एक से ज़्यादा खास विज्ञापनों को चालू या बंद करना

मान लें कि आपके पास "Memorial Day specials" वाक्यांश वाले कई प्रचार विज्ञापन हैं और आप उन्हें मेमोरियल डे वाले वीकेंड पर दिखाना चाहते हैं. सबसे पहले, उन विज्ञापनों को पहले से बना लें और उन्हें रोककर रखें. इसके बाद, एक-बार लागू किए जाने वाले दो नियम बनाएं: पहला, उन विज्ञापनों को मेमोरियल डे वीकेंड की शुरुआत (उदाहरण के लिए, 28 मई, शाम 5 बजे के करीब) में चालू करने के लिए और दूसरा, उन विज्ञापनों को वीकेंड की छुट्टियां खत्म होने (30 मई, रात 11 बजे के करीब) पर रोकने के लिए.
  1. विज्ञापन और एक्सटेंशन पर क्लिक करें.
  2. 3-बिंदु वाले आइकॉन पर क्लिक करके, अपने-आप लागू होने वाला नियम बनाएं चुनें.
  3. "नियम का टाइप" में जाकर, विज्ञापन चालू करें चुनें.
  4. "विज्ञापनों पर लागू करें" सेक्शन में, सभी चालू और रोके गए विज्ञापन चुनें.
  5. "शर्त" सेक्शन में, + जोड़ें पर क्लिक करें और विज्ञापन टेक्स्ट चुनें.
  6. "मान" फ़ील्ड में, "मेमोरियल डे स्पेशल" डालें और लागू करें पर क्लिक करें.
  7. "फ़्रीक्वेंसी" में जाकर, 'एक बार' चुनें और 28 मई, 2018 को शाम 5 बजे चुनें.
  8. अपने नियम को नाम दें.
  9. पहले नियम को सेव करने के लिए, नियम सेव करें पर क्लिक करें.
  10. दूसरा नियम बनाने के लिए, 3-बिंदु वाले आइकॉन पर क्लिक करके, अपने-आप लागू होने वाला नियम बनाएं चुनें.
  11. “नियम का टाइप” में जाकर, विज्ञापन रोकें चुनें. 
  12. "इस पर लागू करें" सेक्शन में, सभी चालू और रोके गए विज्ञापन चुनें.
  13. "शर्त" सेक्शन में, + जोड़ें पर क्लिक करें और विज्ञापन टेक्स्ट चुनें.
  14. "मान" फ़ील्ड में, "मेमोरियल डे स्पेशल" डालें और लागू करें पर क्लिक करें.
  15. "फ़्रीक्वेंसी" में जाकर, एक बार चुनें और 30 मई, 2018 को रात 11 बजे चुनें.
  16. अपने नियम को नाम दें.
  17. दूसरे नियम को सेव करने के लिए नियम सेव करें पर क्लिक करें.

दोहराव के आधार पर (उदाहरण के लिए, हर हफ़्ते के अंत में) एक से ज़्यादा खास विज्ञापनों चालू या बंद करना

मान लें कि आप हर हफ़्ते के अंत में खास "मुफ़्त शिपिंग" विज्ञापन दिखाना चाहते हैं. हर हफ़्ते के दो नियमों का इस्तेमाल करके, उन विज्ञापनों को हर शनिवार की सुबह चालू (नियम 1) करके हर रविवार की रात को रोका (नियम 2) जा सकता है. आप विज्ञापन टेक्स्ट का उपयोग करके अपने खाते के विज्ञापन चुन सकते हैं (विज्ञापन को टेबल से अलग-अलग चुने बिना, जैसा कि नीचे के उदाहरण में दिखाया गया है).
  1. विज्ञापन और एक्सटेंशन पर क्लिक करें.
  2. 3-बिंदु वाले आइकॉन पर क्लिक करके, अपने-आप लागू होने वाला नियम बनाएं चुनें.
  3. "नियम का टाइप" में जाकर, विज्ञापन चालू करें चुनें. 
  4. "विज्ञापनों पर लागू करें" सेक्शन में, सभी चालू और रोके गए विज्ञापन चुनें.
  5. "शर्त" सेक्शन में, + जोड़ें पर क्लिक करें और विज्ञापन टेक्स्ट चुनें.
  6. "मान" फ़ील्ड में "मुफ़्त शिपिंग" डालें और लागू करें पर क्लिक करें.
  7. "फ़्रीक्वेंसी" में जाकर हर हफ़्ते चुनें और शनिवार को दोपहर 1 बजे चुनें.
  8. अपने नियम को नाम दें.
  9. पहले नियम को सेव करने के लिए, नियम सेव करें पर क्लिक करें.
  10. दूसरा नियम बनाने के लिए, 3-बिंदु वाले आइकॉन पर क्लिक करके, अपने-आप लागू होने वाला नियम बनाएं चुनें.
  11. "नियम का टाइप" में जाकर, विज्ञापन रोकें चुनें.
  12. "इस पर लागू करें" सेक्शन में, सभी चालू और रोके गए विज्ञापन चुनें.
  13. "शर्त" सेक्शन में, + जोड़ें पर क्लिक करें और विज्ञापन टेक्स्ट चुनें.
  14. "मान" फ़ील्ड में "मुफ़्त शिपिंग" डालें और लागू करें पर क्लिक करें.
  15. "फ़्रीक्वेंसी" में जाकर हर हफ़्ते चुनें और रविवार को रात 11 बजे चुनें.
  16. अपने नियम को नाम दें.
  17. दूसरे नियम को सेव करने के लिए नियम सेव करें पर क्लिक करें.

किसी प्रचार इवेंट के लिए कोई विशेष विज्ञापन कैंपेन चालू या बंद करना

मान लें कि आपके पास एक विशेष विज्ञापन कैंपेन है जिसे आप 4 जुलाई को चलाना चाहते हैं. सबसे पहले, इस कैंपेन को पहले से बना लें और उसे रोककर रखें. फिर एक-बार लागू किए जाने वाले दो नियम बनाएं: पहला, इस कैंपेन को इंडिपेंडेंस डे की शुरुआत (उदाहरण के लिए, 4 जुलाई, दोपहर 1 बजे के करीब) में चालू करने के लिए और दूसरा, इस कैंपेन को दिन खत्म होने पर (रात 11 बजे के करीब) रोकने के लिए.
  1. कैंपेन पर क्लिक करें.
  2. 3-बिंदु वाले आइकॉन पर क्लिक करके, अपने-आप लागू होने वाला नियम बनाएं चुनें.
  3. पहले नियम के लिए, कैंपेन चालू करें चुनें. दूसरे नियम के लिए, कैंपेन रोकें चुनें.
  4. "कैंपेन पर लागू करें" सेक्शन में कैंपेन चुनें चुनें और उस कैंपेन को चुनें जिसे आप शामिल करना चाहते हैं.
  5. पहले नियम के लिए "फ़्रीक्वेंसी" सेक्शन में, एक बार चुनें और 4 जुलाई, 2018 को दोपहर 1 बजे चुनें. दूसरे नियम के लिए 4 जुलाई, 2018 को रात 11 बजे चुनें.
  6. अपने नियम को नाम दें.
  7. नियम सेव करें पर क्लिक करें.

विज्ञापनों या कीवर्ड में बदलाव करना

परफ़ॉर्मेंस वाली मेट्रिक (उदाहरण के लिए, हर कन्वर्ज़न की सबसे ज़्यादा लागत) के आधार पर, खराब परफ़ॉर्म करने वाले कीवर्ड को रोकना

कुछ विज्ञापन देने वाले अलग-अलग कीवर्ड के साथ प्रयोग करके खराब परफ़ॉर्म करने वाले कीवर्ड को सही करने के साथ-साथ, सबसे बढ़िया परफ़ॉर्म करने वाले कीवर्ड को कायम रखने का प्रयास करते हैं. इस प्रोसेस में अपने-आप लागू होने वाले नियमों का इस्तेमाल करने के लिए, आप उम्मीद के अनुसार परफ़ॉर्म न करने वाले कीवर्ड को समय-समय पर रोक सकते हैं, ताकि आप उनमें बाद में बदलाव कर सकें और उन्हें फिर से चालू कर सकें. उदाहरण के लिए, कन्वर्ज़न ट्रैकिंग चालू होने पर आप कन्वर्ज़न डेटा का उपयोग कर सकते हैं.
हर कन्वर्ज़न की बहुत ऊंची लागत वाले कीवर्ड को रोकने का एक उदाहरण यहां दिया गया है: महीने भर लागू रहने वाले नियम के ज़रिए, हर कन्वर्ज़न की लागत 20 डॉलर से ज़्यादा रहने वाले और पिछले 30 दिनों में कम से कम 100 कन्वर्ज़न पाने वाले सभी कीवर्ड रोके जा सकते हैं. ध्यान दें कि हर विज्ञापन देने वाले की परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक (हर कन्वर्ज़न की लागत 20 डॉलर) और निगरानी डेटा (एक महीने में 100 कन्वर्ज़न) अलग-अलग होते हैं. उन्हें आपके परफ़ॉर्मेंस लक्ष्यों और आपके कारोबार से संबंधित आपकी विशेषज्ञता के आधार पर चुना जाना चाहिए.
इस नियम को बनाने का तरीका:
  1. कीवर्ड पर क्लिक करें.
  2. 3-बिंदु वाले आइकॉन पर क्लिक करके, अपने-आप लागू होने वाला नियम बनाएं चुनें.
  3. "नियम का टाइप" में जाकर, कीवर्ड रोकें चुनें.
  4. "कीवर्ड पर लागू करें" सेक्शन में सभी चालू किए गए कीवर्ड चुनें.
  5. "शर्त" सेक्शन में +जोड़ें पर क्लिक करें और कन्वर्ज़न चुनें.
  6. कन्वर्ज़न को "> 100" पर सेट करें और लागू करें पर क्लिक करें.
  7. +जोड़ें पर क्लिक करें और लागत / कन्वर्ज़न चुनें.
  8. लागत / कन्वर्ज़न को "> 20 डॉलर" पर सेट करें और लागू करें पर क्लिक करें.
  9. "फ़्रीक्वेंसी" सेक्शन में, पिछले 30 दिनों के डेटा का इस्तेमाल करके रोज़ानाचुनें.
  10. अपने नियम को नाम दें और सेव करें.
ध्यान दें: जब आप कन्वर्ज़न के आधार पर नियम बनाते हैं, तब हमारा सुझाव है कि आप अपने कन्वर्ज़न को सही तरीके से कैप्चर करने के लिए लंबी अवधि की कैटगरी (जैसे कि पिछले सात दिनों या पिछले 30 दिनों) का इस्तेमाल करें. कन्वर्ज़न में 30 दिन का समय लग सकता है.

परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक (उदाहरण के लिए, कम सीटीआर) के आधार पर खराब परफ़ॉर्मेंस करने वाले विज्ञापनों को रोकना

कुछ विज्ञापन देने वाले अलग-अलग विज्ञापनों के साथ प्रयोग करके सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करने वाले विज्ञापनों को कायम रखने की कोशिश करते हैं. इस प्रक्रिया में अपने-आप लागू होने वाले नियमों का इस्तेमाल करने के लिए, आप उम्मीद के अनुसार परफ़ॉर्म न करने वाले विज्ञापनों को समय-समय पर रोक सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप एक रोज़ाना नियम का उपयोग करके पिछले दिन के दौरान 0.2% क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) और 1,000 से ज़्यादा इंप्रेशन वाले विज्ञापन खोज सकते हैं (ताकि कोई निर्णय लेने के लिए काफ़ी डेटा इकट्ठा किया जा सके). इसके बाद, वे विज्ञापन अपने-आप रोके जा सकते हैं.
ध्यान दें कि हर विज्ञापन देने वाले की परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक (इस मामले में, 0.2% सीटीआर) और निगरानी डेटा (एक दिन में 1,000 इंप्रेशन) अलग-अलग होते हैं. उन्हें आपके परफ़ॉर्मेंस लक्ष्यों और आपके कारोबार से संबंधित आपकी विशेषज्ञता के आधार पर चुना जाना चाहिए.
इस नियम को बनाने का तरीका:
  1. विज्ञापन और एक्सटेंशन पर क्लिक करें.
  2. 3-बिंदु वाले आइकॉन पर क्लिक करके, अपने-आप लागू होने वाला नियम बनाएं चुनें.
  3. "नियम का टाइप" में जाकर, विज्ञापन रोकें चुनें.
  4. "विज्ञापनों पर लागू करें" सेक्शन में सभी चालू किए गए विज्ञापन चुनें.
  5. "शर्त" सेक्शन में, +जोड़ें पर क्लिक करके, क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) चुनें.
  6. क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) को ".2%" पर सेट करें और लागू करें पर क्लिक करें.
  7. +जोड़ें और इंप्रेशन चुनें.
  8. इंप्रेशन को "> = 1,000" पर सेट करें.
  9. "फ़्रीक्वेंसी" सेक्शन में पिछले 14 दिन के डेटा का इस्तेमाल करके रोज़ाना चुनें.
  10. अपने नियम को नाम दें और सेव करें.
ऊपर बताया गया नियम आपके सभी कैंपेन के उन विज्ञापनों पर काम करेगा जो शर्तों को पूरा करते हैं. अगर आप चाहते हैं कि नियम सिर्फ़ तीन खास कैंपेन पर विज्ञापनों के लिए काम करे, तो आप कैंपेन की शर्त को जोड़कर उन तीन कैंपेन को चुन सकते हैं.

कीवर्ड का फ़ाइनल यूआरएल बदलना

अपने कीवर्ड का फ़ाइनल यूआरएल अपडेट करने के लिए, आप नियम सेट कर सकते हैं.

इस नियम को बनाने का तरीका:

  1. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें.
  2. "एक साथ कई कार्रवाइयां" पर जाएं और नियम चुनें.
  3. नीले रंग के प्लस बटन पर क्लिक करके, +कीवर्ड नियम चुनें.
  4. "कार्रवाई" सेक्शन में, ड्रॉप-डाउन से कीवर्ड के फ़ाइनल यूआरएल बदलें चुनें.
    1. "इसमें बदलाव करें" में जाकर, चुनें कि यह कार्रवाई सभी डिवाइसों के यूआरएल पर लागू होगी या मोबाइल डिवाइसों पर दिखने वाले फ़ाइनल यूआरएल पर.
    2. "कार्रवाई" में जाकर, चुनें कि आपको नया यूआरएल सेट करना है या मौजूदा यूआरएल में टेक्स्ट जोड़ना है या फिर किसी खास यूआरएल को ढूंढकर उसका टेक्स्ट बदलना है.
  5. “इस पर लागू करें” और “शर्तें” सेक्शन में, वे यूआरएल चुनें जिन पर आप चाहते हैं कि इस नियम का असर पड़े.
  6. इस नियम के चलने की फ़्रीक्वेंसी चुनें.
  7. चुनें कि आप इस नियम के बारे में ईमेल पाना चाहते हैं या नहीं.
  8. काम पूरा हो जाने के बाद, नियम सेव करें चुनें. 

लेबल लागू करने के लिए नियम बनाएं

आप मैनेज किए जा रहे खातों, कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप, कीवर्ड, और विज्ञापनों के लेबल से जुड़े ग्रुप बनाने के लिए नियम बना सकते हैं. नियम बनाने और उसे लागू करने के लिए, नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. खाते, कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप, कीवर्ड या विज्ञापन और एक्सटेंशन के पेजों पर जाएं.
  3. आंकड़ों वाली टेबल के ऊपर मौजूद, 3-बिंदु वाले आइकॉन 3 dot icon पर क्लिक करें.
  4. अपने-आप लागू होने वाला नियम बनाएं चुनें.
  5. अपने नियम के लिए एक नाम चुनें.
  6. “कार्रवाई” ड्रॉप-डाउन में, लेबल बदलें चुनें.
  7. “इस पर लागू करें” ड्रॉप-डाउन में, वह जगह चुनें जहां आप अपने लेबल को लागू करना चाहते हैं. 
  8. अपने नियम की शर्तें, फ़्रीक्वेंसी या ईमेल के नतीजे चुनें.
  9. आपने नियम को अपनी ज़रूरत के हिसाब से चलाने के लिए सेट अप किया है, यह पक्का करने के लिए झलक देखें पर क्लिक करें. झलक देखने का मकसद सिर्फ़ पुष्टि करना है. इससे आपके खाते में हमेशा के लिए कोई भी बदलाव नहीं होता.
काम पूरा हो जाने के बाद, नियम सेव करें पर क्लिक करें.

बोलियां और बोली शेड्यूल करना

हर कन्वर्ज़न की लागत के आधार पर कीवर्ड की बोलियों में बदलाव करना

आप अपने-आप लागू होने वाले नियमों का इस्तेमाल करके, कम लागत पर अच्छे कन्वर्ज़न देने वाले कीवर्ड की बोली बढ़ा सकते हैं और कम कन्वर्ज़न देने वाले कीवर्ड की बोली घटा सकते हैं. उदाहरण के लिए, एक साप्ताहिक नियम, 50 से ज़्यादा कन्वर्ज़न देने वाले ऐसे कीवर्ड के लिए मैक्स सीपीसी बोलियों को 15% बढ़ा सकता है जिनकी लागत 10 डॉलर प्रति कन्वर्ज़न से कम हो और जो विज्ञापनों को तीन से भी खराब पोज़िशन पर ट्रिगर करते हों. ध्यान दें कि सावधानी के तौर पर, एक ज़्यादा से ज़्यादा बोली भी सेट करने की सलाह दी जाती है. कोई दूसरा हर हफ़्ते चलने वाला नियम, 12 डॉलर प्रति कन्वर्ज़न से ज़्यादा लागत वाले कीवर्ड की बोलियों को 15% तक घटा सकता है. यहां नियमों को बनाने का तरीका दिया गया है:
  1. कीवर्ड पर क्लिक करें.
  2. 3-बिंदु वाले आइकॉन पर क्लिक करके, अपने-आप लागू होने वाला नियम बनाएं चुनें.
  3. "नियम का टाइप" में जाकर, कीवर्ड की बोलियां बदलें चुनें.
  4. "कीवर्ड पर लागू करें" सेक्शन में सभी चालू किए गए कीवर्ड चुनें.
  5. "कार्रवाई" में जाकर, बोलियां बढ़ाएं चुनें.
  6. "प्रतिशत के हिसाब से बढ़ाएं" के बगल में, "15%" डालें. 
  7. "शर्त" सेक्शन में, +जोड़ें पर क्लिक करें और लागत / कन्वर्ज़न चुनें.
  8. लागत / कन्वर्ज़न को "<10 डॉलर" पर सेट करें.
  9. +जोड़ें पर क्लिक करें कन्वर्ज़न चुनें और ">50" पर सेट करें.
  10. +जोड़ें पर क्लिक करें, औसत जगह चुनें, और "<3" पर सेट करें.
  11. अपने नियम को नाम दें.
  12. पहला नियम बनाने के लिए नियम सेव करें पर क्लिक करें.
  13. दूसरे नियम के लिए, "कार्रवाई" में जाकर बोलियां घटाएं चुनें.
  14. "प्रतिशत के हिसाब से घटाएं" के बगल में, "15%" डालें. 
  15. "शर्त" सेक्शन में, +जोड़ें पर क्लिक करें और लागत / कन्वर्ज़न चुनें.
  16. लागत / कन्वर्ज़न को ">12 डॉलर" पर सेट करें.
  17. +जोड़ें पर क्लिक करें कन्वर्ज़न चुनें और ">50" पर सेट करें.
  18. +जोड़ें पर क्लिक करें, औसत जगह चुनें, और "<3" पर सेट करें.
  19. "फ़्रीक्वेंसी" सेक्शन में, पिछले सप्ताह के डेटा का इस्तेमाल करके साप्ताहिक चुनें.
  20. अपने नियम को नाम दें और सेव करें.

सलाह

जब आप कन्वर्ज़न के अनुसार कोई नियम बनाते हैं, तो हम आपको अपने कन्वर्ज़न ठीक से कैप्चर करने के लिए लंबी "इसके डेटा का इस्तेमाल किया जा रहा है" समय अवधियों (उदाहरण, पिछले 14 दिन या पिछले 30 दिन या ज़्यादा) का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं. कन्वर्ज़न में 30 दिन का समय लग सकता है.

औसत जगह को टारगेट करने के लिए बोलियां बदलें (सिर्फ़ Search Network)

विज्ञापन देने वाले कुछ लोग अपने विज्ञापनों को खास क्रम में दिखाना चाहते हैं, जैसे कि सबसे ऊपर के दो क्रम या तीसरे से लेकर पांचवें क्रम पर. कीवर्ड बोलियों में बदलाव करके इसे हासिल किया जा सकता है. हालांकि, इस बात पर ध्यान दें कि ऊंची बोली से कभी-कभी विज्ञापन का क्रम औसत से नीचे हो सकता है. हमारा सुझाव है कि आप पहले विज्ञापन के क्रम और विज्ञापन रैंक के बारे में जानें.
अगर आप तीसरे या पांचवें क्रम को टारगेट करना चाहते हैं, तो आप रोज़ाना के दो "कीवर्ड बोलियां बदलें" नियम बना सकते हैं. पहला नियम औसत जगह पांच से नीचे होने पर बोलियां बढ़ाता है, जबकि दूसरा नियम औसत जगह तीन से ज़्यादा होने पर बोलियां घटाता है.
यहां नियमों को बनाने का तरीका दिया गया है:
  1. कीवर्ड पर क्लिक करें.
  2. 3-बिंदु वाले आइकॉन पर क्लिक करके, अपने-आप लागू होने वाला नियम बनाएं चुनें.
  3. "नियम का टाइप" में जाकर, कीवर्ड की बोलियां बदलें चुनें.
  4. "कीवर्ड पर लागू करें" सेक्शन में सभी चालू किए गए कीवर्ड चुनें.
  5. "कार्रवाई" में जाकर पेज सीपीसी के ऊपर बोलियां बढ़ाएं चुनें.
  6. "शर्त" सेक्शन में, +जोड़ें पर क्लिक करें और औसत जगह चुनें.
  7. औसत जगह को “>5” पर सेट करें.
  8. पिछले दिन के डेटा का इस्तेमाल करके फ़्रीक्वेंसी को रोज़ानापर सेट करें.
  9. पहले नियम को नाम दें और सेव करें.
  10. दूसरे नियम के लिए "कार्रवाई" में जाकर पहले पेज सीपीसी पर बोलियां बढ़ाएं चुनें.
  11. "शर्त" सेक्शन में, +जोड़ें पर क्लिक करें और औसत जगह चुनें.
  12. औसत जगह "<3" पर सेट करें.
  13. पिछले दिन के डेटा का इस्तेमाल करके फ़्रीक्वेंसी को रोज़ानापर सेट करें.
  14. अपने नियम को नाम दें और सेव करें.
आप जिस औसत जगह पर पहुंचना चाहते हैं उससे बहुत दूर हैं, तो वहां तक जल्दी पहुंचने के लिए कई नियम बना सकते हैं. उदाहरण के लिए, जब औसत जगह पांच से खराब, लेकिन सात से बेहतर हो, तो आप अपनी बोलियों को 10% बढ़ा सकते हैं. अगर वह सात से भी खराब है, तो बोलियों को 20% बढ़ा सकते हैं.

विज्ञापन पहले पेज पर दिखाई दें, यह पक्का करने के लिए बोलियां बढ़ाएं (सिर्फ़ Search Network)

विज्ञापन देने वाले कुछ लोग, यह पक्का करना चाहते हैं कि उनके विज्ञापन हमेशा कम से कम पहले पेज पर दिखें. अपने-आप लागू होने वाले नियमों का इस्तेमाल करके, आप कीवर्ड की बोलियों को पहले पेज की सुझाई गई बोली तक बढ़ा सकते हैं. साथ ही, इस नियम को रोज़ चला सकते हैं. 
हालांकि, कीवर्ड की ज़्यादा से ज़्यादा बोली सेट करना और उसकी स्थिति के लिए "पहले पेज की बोली से नीचे" की शर्त शामिल करना न भूलें. ऐसा करने से, सिर्फ़ उन कीवर्ड की बोलियां बदलती हैं जो पहले पेज पर पहले से नहीं दिख रहे हैं. इसके अलावा, हो सकता है कि आप सिर्फ़ अच्छी क्वालिटी स्कोर (उदाहरण के लिए, क्वालिटी स्कोर >= 6) वाले कीवर्ड के लिए बोलियों को बढ़ाना चाहें, ताकि ऑप्टिमाइजेशन की ज़रूरत वाले कीवर्ड की ज़्यादा बोली न लगानी पड़े.
  1. कीवर्ड पर क्लिक करें.
  2. 3-बिंदु वाले आइकॉन पर क्लिक करके, अपने-आप लागू होने वाला नियम बनाएं चुनें.
  3. "नियम का टाइप" में जाकर, कीवर्ड की बोलियां बदलें चुनें.
  4. "कीवर्ड पर लागू करें" सेक्शन में सभी चालू किए गए कीवर्ड चुनें.
  5. "कार्रवाई" में जाकर, पहले पेज के सीपीसी पर बोलियां बढ़ाएं चुनें.
  6. (वैकल्पिक) "मैक्स बोली सीमा" सेट करें.
  7. "शर्त" सेक्शन में, +जोड़ें पर क्लिक करें और क्वालिटी स्कोर चुनें.
  8. क्वालिटी स्कोर ">=6" पर सेट करें.
  9. पिछले दिन के डेटा का इस्तेमाल करके फ़्रीक्वेंसी को रोज़ानापर सेट करें.
  10. अपने नियम को नाम दें और सेव करें.

बोलियों को इतना बढ़ाना जिससे कि वे पेज में सबसे ऊपर विज्ञापन के लिए सुझाई गई बोली के बराबर हो जाएं (सिर्फ़ Search Network)

पेज में सबसे ऊपर विज्ञापन के लिए बोली के अंदाज़े के साथ, अपने-आप लागू होने वाले नियम का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे आप कीवर्ड की बोलियों को पेज में सबसे ऊपर विज्ञापन के लिए, सुझाई गई बोली के स्तर तक बढ़ा सकते हैं. साथ ही, इस नियम को रोज़ चला सकते हैं. 
ध्यान दें: बोली की सबसे ज़्यादा सीमा सेट करना न भूलें. इसके अलावा, आप सिर्फ़ उन कीवर्ड की बोलियां भी बढ़ा सकते हैं जिनका क्वालिटी स्कोर अच्छा है (उदाहरण, क्वालिटी स्कोर >= 6), ताकि उन कीवर्ड के लिए ज़्यादा पैसे न चुकाने पड़ें जिन्हें ऑप्टिमाइज़ करना ज़रूरी है. 
  1. कीवर्ड पर क्लिक करें.
  2. 3-बिंदु वाले आइकॉन पर क्लिक करके, अपने-आप लागू होने वाला नियम बनाएं चुनें.
  3. "नियम का टाइप" में जाकर, कीवर्ड की बोलियां बदलें चुनें.
  4. "कीवर्ड पर लागू करें" सेक्शन में सभी चालू किए गए कीवर्ड चुनें.
  5. "कार्रवाई" में जाकर पेज सीपीसी के ऊपर बोलियां बढ़ाएं चुनें.
  6. (वैकल्पिक) "मैक्स बोली सीमा" सेट करें.
  7. "शर्त" सेक्शन में, +जोड़ें पर क्लिक करें और क्वालिटी स्कोर चुनें.
  8. क्वालिटी स्कोर ">=6" पर सेट करें.
  9. पिछले दिन के डेटा का इस्तेमाल करके फ़्रीक्वेंसी को रोज़ानापर सेट करें.
  10. अपने नियम को नाम दें और सेव करें.

बोली शेड्यूलिंग (उदाहरण, दिन के खास घंटों के दौरान ऊंची बोली)

आप अपने-आप लागू होने वाले नियमों का उपयोग करके, हफ़्ते के दिन के आधार पर या दिन के घंटे के आधार पर भी बोलियां बढ़ा या घटा सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप हर दिन के दो नियम सेट करके रोज़ाना शाम 6 बजे और रात 10 बजे के बीच अपनी बोलियां बढ़ा सकते हैं. पहला नियम शाम 6 बजे के करीब आपकी बोली 25% तक बढ़ा देगा और दूसरा नियम रात 10 के करीब आपकी बोली को 20% तक कम करके उसे वास्तविक मान पर वापस ले आएगा (1 डॉलर को 25% बढ़ाने से यह 1.25 डॉलर हो जाता है, जबकि 1.25 डॉलर को 20% घटाने से यह वापस 1 डॉलर हो जाता है).

सलाह

यहां % के हिसाब से बोली बढ़ाने और घटाने का आसान तरीका दिया गया है. x % की बढ़ोतरी होने पर, उससे संबंधित फ़ैक्टर में d % की कमी आती है. साथ ही, असल मान का फिर से पता लगाने के लिए, यह फ़ॉर्मूला इस्तेमाल किया जाता है: d = (100 * x) / (100 + x). ऊपर के उदाहरण में, x = 25 है. तो d = (100 * 25) / (100 + 25) = 20 होगा.

बजट और लागत कंट्रोल करना

अपने बजट पर नज़र रखना

आप अपने-आप लागू होने वाले नियमों का उपयोग करके कुछ खास परिस्थितियों में ईमेल ट्रिगर कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, मान लें कि आपका एक कैंपेन है जिसका हर दिन का बजट 100 डॉलर है. आप अपने-आप लागू होने वाला एक नियम बनाकर उसे रोज़ाना दोपहर को तब चलने के लिए सेट कर सकते हैं, जब उस दिन का आपका खर्च 50 डॉलर से ज़्यादा हो जाए. ईमेल अलर्ट मिलने के बाद, आप अपना बजट बढ़ाने या न बढ़ाने का निर्णय ले सकते हैं, ताकि दिन में बचे घंटों के दौरान आपके कैंपेन का परफ़ॉर्मेंस न रुके.
दोपहर 12 बजे तक किसी खास कैंपेन के 50 डॉलर तक लागत जमा होने पर ईमेल भेजने वाला एक नियम बनाने के लिए:
  1. 'कैंपेन' पर क्लिक करें.
  2. उस कैंपेन के नाम पर क्लिक करें जिसके बजट का आप ट्रैक रखना चाहते हैं.
  3. 3-बिंदु वाले आइकॉन पर क्लिक करके, 'अपने-आप लागू होने वाला नियम बनाएं' चुनें.
  4. "नियम का टाइप" में जाकर, ईमेल भेजें चुनें.
  5. "विज्ञापन ग्रुप पर लागू करें" सेक्शन में, सभी चालू विज्ञापन ग्रुप चुनें या खास विज्ञापन ग्रुप चुनें.
  6. "शर्त" सेक्शन में, +जोड़ें पर क्लिक करें और लागत चुनें.
  7. लागत “>50 डॉलर” पर सेट करें.
  8. उसी दिन के डेटा का इस्तेमाल करके फ़्रीक्वेंसी को रोज़ाना रात 12 बजे पर सेट करें.
  9. अपने नियम को नाम दें और सेव करें.
विज्ञापन ग्रुप, विज्ञापनों, और कीवर्ड के साथ कुछ खास शर्तों के लिए आप इसी तरह के ईमेल भेजने वाले नियम सेट अप कर सकते हैं.

बजट शेड्यूलिंग (उदाहरण के लिए, हफ़्ते के खास दिनों के लिए ज़्यादा बजट)

अपने-आप लागू होने वाले नियमों की मदद से आपको हफ़्ते के दिन के आधार पर कैंपेन बजट के मान को बढ़ाने या घटाने का विकल्प मिलता है. उदाहरण के लिए, अगर आप जानते हैं कि ज़्यादातर कन्वर्ज़न मंगलवार और बुधवार को होते हैं, तो आप बजट को मंगलवार की सुबह बढ़ाने और बुधवार की रात उसके सामान्य मान तक घटाने के लिए नियम सेट कर सकते हैं.
उदाहरण के लिए, पहला नियम आपके बजट को 50% तक बढ़ा देगा और दूसरा नियम बजट को 33.3% तक कम करके उसे वास्तविक मान पर वापस ले आएगा (100 डॉलर को 50% बढ़ाने से यह 150 डॉलर हो जाता है, जबकि 150 डॉलर को 33.3% घटाने से यह पुनः 100 डॉलर हो जाता है).
यहां दो नियमों को बनाने का तरीका दिया गया है:
  1. कैंपेन पर क्लिक करें.
  2. 3-बिंदु वाले आइकॉन पर क्लिक करके, अपने-आप लागू होने वाला नियम बनाएं चुनें.
  3. "नियम का टाइप" में जाकर, बजट बदलें चुनें.
  4. "कैंपेन पर लागू करें" सेक्शन में सभी चालू कैंपेन चुनें.
  5. पहले नियम के लिए "कार्रवाई" में जाकर बजट बढ़ाएं चुनें और "50%" बढ़ाकर डालें.
  6. दूसरे नियम के लिए, "कार्रवाई" में जाकर बजट घटाएं चुनें और "33.3%" डालें.
  7. पहले नियम के लिए, पिछले हफ़्ते के डेटा का इस्तेमाल करके, फ़्रीक्वेंसी को हर हफ़्ते, मंगलवार रात 1 बजे पर सेट करें. 
  8. दूसरे नियम के लिए, उसी डेटा का इस्तेमाल करके, फ़्रीक्वेंसी को हर हफ़्ते, बुधवार रात 11 बजे पर सेट करें.
  9. अपने नियम को नाम दें और सेव करें.

सलाह

यहां % के हिसाब से बोली बढ़ाने और घटाने का आसान तरीका दिया गया है. x % की बढ़ोतरी होने पर, उससे संबंधित फ़ैक्टर में d % की कमी आती है. साथ ही, असल मान का फिर से पता लगाने के लिए, यह फ़ॉर्मूला इस्तेमाल किया जाता है: d = (100 * x) / (100 + x). ऊपर के उदाहरण में, x = 50 है. तो d = (100 * 50) / (100 + 50) = 33.3 होगा.
नीचे देखें कि हफ़्ते के हिसाब से बनाए गए दोनों नियम कैसे दिखेंगे.

पूरे महीने का तय बजट खर्च चुके कैंपेन को रोकना

हालांकि, आप कैंपेन के हर दिन के बजट का उपयोग करके उसकी लागत कंट्रोल कर सकते हैं, फिर भी हो सकता है कि आप उसके महीने के खर्च को सीमित भी करना चाहें. इसका अनुमान किसी ऐसे अपने-आप लागू होने वाले नियम का प्रयोग करके लगाया जा सकता है जो हर दिन सुबह चलता है और ऐसे सभी कैंपने को रोक देता है जिनके लिए मान लें कि इस महीने में अब तक 200 डॉलर खर्च हो चुके हैं. आप "हर दिन" की फ़्रीक्वेंसी का उपयोग करके और "इसके डेटा का उपयोग कर रहा है" को "उसी महीने" पर सेट करके ऐसा कर सकते हैं.

दिन भर में क्लिक की एक खास संख्या तक पहुंच चुके कैंपेन को रोकना

उदाहरण के लिए, हो सकता है कुछ मामलों में आप किसी कैंपेन को रोज़ाना पाने वाली क्लिक की संख्या को 500 पर सीमित करना चाहें. दिन के अलग-अलग घंटों के दौरान चलने वाले एक से ज़्यादा रोज़ाना के नियम बनाकर इसका अनुमान लगाया जा सकता है. हर नियम के तहत यह जांच होती है कि 500 क्लिक हुए हैं या नहीं -- अगर हो गए हैं, तो कैंपेन को रोक दिया जाता है. आम तौर पर, हर दिन के चार नियम हो सकते हैं:
  1. नियम 1: सुबह 6 बजे के करीब जांच करता है कि 500 क्लिक हुए हैं या नहीं; ज़रूरी होने पर कैंपेन को रोक देता है.
  2. नियम 2: दोपहर 12 बजे के करीब जांच करता है कि 500 क्लिक हुए हैं या नहीं; ज़रूरी होने पर कैंपेन को रोक देता है.
  3. नियम 3: शाम 6 बजे के करीब जांच करता है कि 500 क्लिक हुए हैं या नहीं; ज़रूरी होने पर कैंपेन को रोक देता है.
  4. नियम 4: रात 11 बजे के करीब कैंपेन को चालू कर देता है, जिससे वह अगले दिन चलने के लिए तैयार रहता है.

अच्छी तरह से ग्राहकों में बदलने वाले कैंपेन का बजट बढ़ाना (हर कन्वर्ज़न की लागत का इस्तेमाल करके)

अगर आपके पास हर कन्वर्ज़न की लागत का कोई लक्ष्य है और आप कुछ कैंपेन को उम्मीद से बेहतर परफ़ॉर्मेंस करते देखते हैं, तो आप उन कैंपेन के लिए अतिरिक्त बजट तय कर सकते हैं. हफ़्ते भर के लिए अपने-आप लागू होने वाले एक नियम से आप ऐसा कर सकते हैं: उदाहरण के लिए, आप एक ऐसा नियम बना सकते हैं कि 5 डॉलर से भी कम हर कन्वर्ज़न की लागत पर 10 कन्वर्ज़न लाने वाले सभी कैंपेन को 10% ज़्यादा बजट मिलेगा. ध्यान दें कि सावधानी के तौर पर एक सबसे ज़्यादा बजट सेट करने की सलाह दी जाती है.

आपके 'Display Network कैंपेन' में अच्छा परफ़ॉर्म करने वाले डाइमेंशन के लिए बोलियां बढ़ाना

मान लें कि आपका एक 'Display Network कैंपेन' है जो 18-24, 25-34, और 35-44 की आयु को टारगेट कर रहा है और आप हर उम्र समूह के लिए एक तरह की रकम की बोली लगाते हैं. हालांकि, जैसे-जैसे आपका कैंपेन आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे आप देखेंगे कि यह संभावना ज़्यादा होती है कि आपकी वेबसाइट के ज़रिए आपके प्रॉडक्ट तक पहुंचने वाला एक खास उम्र समूह आपका सामान वाकई खरीदे. इन उम्र समूह के लोगों में कन्वर्ज़न करने की संभावना ज़्यादा होती है, इसलिए हो सकता है कि आप उन तक पहुंचने के लिए ज़्यादा खर्च करना चाहें.
ऐसा करने के लिए, आप नियमित रूप से चलने वाला एक नियम बना सकते हैं और पिछला परफ़ॉर्मेंस डेटा देख सकते हैं. साथ ही, ऐसे किसी भी उम्र समूह के लिए बोलियों में बढ़ोतरी कर सकते हैं जहां आपको ज़्यादा कन्वर्ज़न दर (और इसलिए आपके निवेश पर ज़्यादा फ़ायदा) दिखाई देती है. इसके विपरीत, आप उन उम्र समूहों के लिए अपनी बोलियों को कम कर सकते हैं, जहां आपको कम कन्वर्ज़न दर दिखाई देती है. इस मामले में हो सकता है कि आप एक ज़्यादा से ज़्यादा बोली भी सेट करना चाहें, ताकि आप अपनी बोली को गलती से अपने इच्छा के अनुसार खर्च से ज़्यादा न बढ़ा दें.

सामान्य दिशा-निर्देश और उदाहरण

बोलियों को बढ़ाने या कम करने वाले रोज़ाना के नियमों से सतर्क रहें

पूरे खाते पर चलने वाले रोज़ाना की बोली लगाने के नियमों को सेट करने में सावधानी रखनी चाहिए. अगर कोई नियम रोज़ चलने के लिए बनाया गया है, तो आम तौर पर उसमें "पिछले दिन" के डेटा का इस्तेमाल करना अच्छा रहता है. अपनी बोलियों में छोटे-छोटे बदलाव करें (उदाहरण के लिए, 5% बढ़ोतरी/कमी) और समय के साथ उनके परफ़ॉर्मेंस की करीब से निगरानी करने बाद ही कोई बड़ा बदलाव करें.

किसी नियम से खास कीवर्ड निकालना

कभी-कभी, आप मैन्युअल रूप से मैनेज होने वाले कुछ कीवर्ड को छोड़कर सभी कीवर्ड पर नियम लागू करना चाहते हैं. आप "शर्तों" का इस्तेमाल करके उन कीवर्ड को निकालते हुए ऐसा कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, मान लें कि आप किसी कैंपेन में "rustic wedding" शब्दों वाले कीवर्ड को छोड़कर सभी कीवर्ड की सीपीसी बोलियां बढ़ाने के लिए कोई नियम शेड्यूल करना चाहते हैं. उस कैंपेन के कीवर्ड देखें और नियम बनाते समय पक्का करें कि लिखे हुए कीवर्ड में "rustic wedding" न हो.

 
 

संबंधित लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1072297572821399448
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false