About reach estimates for the Display Network

पहुंच के अनुमान बताते हैं कि आपकी चुनी गई सेटिंग और टारगेटिंग के आधार पर आपके विज्ञापन कितने व्यापक रूप से देखे जा सकते हैं. इन हफ़्तों के अनुमानों को देखने से आप अपने टारगेटिंग और सेटिंग विकल्पों के संभावित प्रभाव को समझ सकते हैं. इस लेख में बताया गया है कि विज्ञापन की पहुंच कैसे काम करती है और इसे कहां ढूंढा जा सकता है.

यह कैसे काम करती है

आपको दिखाई देने वाले अनुमान आपके विज्ञापनों को मिलने वाले वास्तविक ट्रैफ़िक की जानकारी नहीं देते हैं. इसके बजाय, वे आपकी सेटिंग और टारगेटिंग विकल्पों के आधार पर अनुमान लगाते हैं. उदाहरण के लिए, आप अपने विज्ञापन समूह के लिए कोई खास स्थान या टारगेट की गई जनसांख्यिकी चुन सकते हैं. आपका यह चुनाव आपकी संभावित पहुंच को प्रभावित करता है. इसके अलावा, आपकी ओर से किए गए चुनाव के लिए पर्याप्त इन्वेंट्री न होने पर या आपके लक्ष्यीकरण के बहुत ज़्यादा प्रतिबंधात्मक होने पर पहुंच के अनुमान आपको इसकी जानकारी दिखा सकते हैं. (उदाहरण के लिए, अगर आपने अपने विज्ञापन समूह में बहुत ज़्यादा टारगेट करने के तरीके जोड़ दिए हैं) पहुंच के अनुमानों का इस्तेमाल आप अपनी सेटिंग और टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) को समायोजित करने के लिए कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आपकी पहुंच बहुत सीमित है, तो आप सामग्री टारगेटिंग को हटा सकते हैं. इंप्रेशन की वास्तविक संख्या आपकी बोली और विज्ञापन की गुणवत्ता जैसे दूसरे कारकों पर भी निर्भर करती है.

यह कहां दिखाई देती है

जब आप एक नया कैंपेन शुरू करते हैं, तो स्क्रीन के दाईं ओर पहुंच मेट्रिक अपने आप दिखाई देने लगता है. अपनी सेटिंग और टारगेटिंग में बदलाव करके आप अपने पहुंच के अनुमानों में बदलाव होता देख सकते हैं. ध्यान दें कि पहुंच के अनुमानों की गणना में विज्ञापनदाता से जुड़ी सभी जानकारियां शामिल नहीं की जाती हैं.

संभावित पहुंच की गणना के लिए Google Ads की ओर से उपयोग की जाने वाली जानकारी संभावित पहुंच की गणना के लिए Google Ads की ओर से उपयोग न की जाने वाली जानकारी

स्थान
भाषा
डिवाइस
विज्ञापन समय-निर्धारण
फ़्रीक्वेंसी कैपिंग
कीवर्ड
साइट श्रेणी विकल्प
प्लेसमेंट
मोबाइल ऐप श्रेणियां
विषय
ऑडियंस (रीमार्केटिंग, रुचि श्रेणियां, पसंद के मुताबिक संयोजन, आयु और लिंग)
विज्ञापन प्रारूप और आकार

बजट
बोली
गुणवत्ता स्कोर
विज्ञापन एक्सटेंशन
दायरे के आधार पर उन्नत स्थान लक्ष्यीकरण
अपने आप होने वाला लक्ष्यीकरण

 

अनुमान ऐतिहासिक जानकारी पर आधारित होते हैं और वे मौसमी रुझानों या प्रदर्शन नेटवर्क पर उपलब्ध साइटों और पेजों की संख्या में हाल ही में हुए बदलावों को नहीं दिखाते हैं.

डिसप्ले कैंपेन की समस्या को हल करना

अगर आपका डिसप्ले कैंपेन बंद है या अच्छे से काम नहीं कर रहा है, तो इसके सेट अप में कुछ गड़बड़ी हो सकती है. डिसप्ले कैंपेन की गड़बड़ियों को ठीक करने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4497043865475771219
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false