प्लेसमेंट जोड़ना, उनमें बदलाव करना, और उन्हें कॉपी करना

अगर आपको अपने विज्ञापन YouTube या Display Network पर दिखाने हैं, तो उन्हें अपने विज्ञापन ग्रुप में प्लेसमेंट के रूप में जोड़ें. ये प्लेसमेंट, आपके प्रॉडक्ट या सेवाओं से जुड़े हो सकते हैं या आपके ग्राहकों के ऑनलाइन डेस्टिनेशन हो सकते हैं.

Google की नीति आपको किसी व्यक्ति या ग्रुप के प्रति नफ़रत, असहिष्णुता, भेदभाव या हिंसा को बढ़ावा देने वाले प्लेसमेंट को टारगेट करने की अनुमति नहीं देती है. सभी कैंपेन पर, Google Ads की विज्ञापन नीतियां लागू होती हैं. आपत्तिजनक कॉन्टेंट के बारे में ज़्यादा जानें.

निर्देश

प्लेसमेंट जोड़ने का तरीका

  1. Google Ads खाते में, सबसे ऊपर मौजूद फ़ाइल फ़ोल्डर बार से डिसप्ले कैंपेन या वीडियो कैंपेन चुनें.
    ध्यान दें: अगर आपको बाईं ओर मौजूद नेविगेशन पैनल का इस्तेमाल करना है, तो अपने Google Ads खाते में सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, व्यू बदलें पर क्लिक करें.
  2. बदलाव करने के लिए कैंपेन चुनें.
  3. बाईं ओर मौजूद पेज मेन्यू में, कॉन्टेंट चुनें. इसके बाद, प्लेसमेंट पर क्लिक करें.
  4. पेंसिल आइकन क्लिक करें. अगर आपको किसी डिसप्ले कैंपेन में प्लेसमेंट जोड़ना है, तो पेंसिल आइकॉन बदलाव करें पर क्लिक करने के बाद, प्लेसमेंट में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  5. किसी विज्ञापन ग्रुप को चुनें पर क्लिक करें. इसके बाद, उस कैंपेन में मौजूद वह विज्ञापन ग्रुप चुनें जिसमें बदलाव करना है.
  6. (सिर्फ़ डिसप्ले कैंपेन के लिए) अपने प्लेसमेंट के लिए टारगेटिंग के टाइप चुनें.
    • टारगेटिंग (सुझाया गया): अपने विज्ञापन ग्रुप की पहुंच को, चुने हुए ऑडियंस तक सीमित करें.
    • निगरानी: अपने विज्ञापन ग्रुप की पहुंच को सीमित न करें.
  7. इसके बाद, दिखने वाले बॉक्स में प्लेसमेंट का टाइप चुनें. ध्यान रखें कि कुछ प्लेसमेंट टाइप को किसी शब्द, वाक्यांश, यूआरएल या वीडियो आईडी की मदद से खोजना पड़ता है. इसके बाद, उन्हें अपने विज्ञापन ग्रुप में प्लेसमेंट टाइप के तौर पर शामिल किया जा सकता है:
    • वेबसाइटें: खास वेबसाइटों पर अपने विज्ञापन दिखाएं. इन वेबसाइटों को प्लेसमेंट बॉक्स में खोजना पड़ता है.
    • YouTube चैनल: अपने विज्ञापन YouTube के खास चैनलों पर दिखाएं. इन चैनलों को प्लेसमेंट बॉक्स में खोजना पड़ता है.
    • YouTube वीडियो: अपने विज्ञापनों को खास YouTube वीडियो में दिखाएं. इन वीडियो को प्लेसमेंट बॉक्स में खोजना पड़ता है.
    • ऐप्लिकेशन: अपने विज्ञापनों को खास ऐप्लिकेशन में दिखाएं. इन ऐप्लिकेशन को प्लेसमेंट बॉक्स में खोजना पड़ता है.
    • ऐप्लिकेशन कैटगरी: अपने विज्ञापन खास ऐप्लिकेशन में दिखाएं, जो किसी कैटगरी (उदाहरण के लिए, "किताबें") में फ़िट होता हो. जिन ऐप्लिकेशन स्टोर को मंज़ूरी मिल चुकी है उनमें Apple App Store और Google Play शामिल हैं. इस तरह के प्लेसमेंट चुनने पर, आपको अपने नतीजों को ज़्यादा सटीक बनाने के लिए, खोज फ़ील्ड का इस्तेमाल करने की ज़रूरत नहीं होगी.
  8. किसी प्लेसमेंट को टारगेट करने के लिए, उसके बगल में मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
  9. (ज़रूरी नहीं) एक से ज़्यादा प्लेसमेंट डालने के लिए, बॉक्स में डालें पर क्लिक करें और प्लेसमेंट यूआरएल डालें. इसके बाद, प्लेसमेंट जोड़ें पर क्लिक करें.
  10. सेव करें पर क्लिक करें.

प्लेसमेंट में बदलाव करें

आप किसी खास प्लेसमेंट को रोक सकते हैं, चालू कर सकते हैं या हटा सकते हैं. साथ ही, प्लेसमेंट में बदलाव कर सकते हैं या अपने प्लेसमेंट की बोलियों में बदलाव कर सकते हैं.

  1. सबसे ऊपर मौजूद फ़ाइल फ़ोल्डर बार में से, डिसप्ले कैंपेन या वीडियो कैंपेन चुनें.
ध्यान दें: अगर आपको बाईं ओर मौजूद नेविगेशन पैनल का इस्तेमाल करना है, तो अपने Google Ads खाते में सबसे ऊपर बाईं ओर मौजूद, व्यू बदलें पर क्लिक करें.
  1. उस कैंपेन को चुनें जिसमें बदलाव करना है और फिर उसमें कोई विज्ञापन ग्रुप चुनें.
  2. बाईं ओर मौजूद पेज मेन्यू में, कॉन्टेंट चुनें. इसके बाद, प्लेसमेंट पर क्लिक करें.
  3. जिस प्लेसमेंट में बदलाव करना है उसके बगल में मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
  4. बदलाव करें पर क्लिक करें, फिर चुनें कि आपको प्लेसमेंट में बदलाव कैसे करना है:
    • प्लेसमेंट की स्थिति बदलना: रोकें, चालू करें या हटाएं पर क्लिक करें.
    • बिड में बदलाव करना: बिड घटाने या बढ़ाने की सेटिंग में बदलाव करें, मैक्स सीपीसी बिड को बदलें या मैक्स सीपीएम बिड को बदलें पर क्लिक करें.
अगर विज्ञापन ग्रुप में प्लेसमेंट से मैच होने वाले कीवर्ड, विषय या दूसरे वाक्यांश हैं, तो प्लेसमेंट हटा देने के बाद भी आपके विज्ञापन, हटाए गए प्लेसमेंट पर दिख सकते हैं.

डिसप्ले कैंपेन के लिए प्लेसमेंट को किसी दूसरे विज्ञापन ग्रुप में कॉपी करना

एक विज्ञापन ग्रुप के लिए प्लेसमेंट सेट अप करने के बाद, अपने प्लेसमेंट को डिसप्ले कैंपेन के अन्य विज्ञापन ग्रुप में कॉपी किया जा सकता है.

अपने प्लेसमेंट को कॉपी करने के लिए:

  1. सबसे ऊपर मौजूद फ़ाइल फ़ोल्डर बार से, डिसप्ले कैंपेन चुनें.
    ध्यान दें: अगर आपको बाईं ओर मौजूद नेविगेशन पैनल का इस्तेमाल करना है, तो अपने Google Ads खाते में सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, व्यू बदलें पर क्लिक करें.
  2. उस कैंपेन को चुनें जिसमें बदलाव करना है और फिर उसमें कोई विज्ञापन ग्रुप चुनें.
  3. बाईं ओर मौजूद पेज मेन्यू में, कॉन्टेंट चुनें. इसके बाद, प्लेसमेंट पर क्लिक करें.
  4. उन प्लेसमेंट के बगल में मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करें जिन्हें कॉपी करना है.
  5. बदलाव करें पर क्लिक करें.
  6. “बदलाव करें” मेन्यू में, कॉपी करें पर क्लिक करें या Windows वाले डिवाइस पर Ctrl + Cऔर Mac पर Cmd + C दबाएं.

कॉपी किए गए प्लेसमेंट पेस्ट करने के लिए:

  1. सबसे ऊपर मौजूद फ़ाइल फ़ोल्डर बार से, डिसप्ले कैंपेन चुनें.
    ध्यान दें: अगर आपको बाईं ओर मौजूद नेविगेशन पैनल का इस्तेमाल करना है, तो अपने Google Ads खाते में सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, व्यू बदलें पर क्लिक करें.
  2. उस कैंपेन को चुनें जिसमें बदलाव करना है और फिर उसमें कोई विज्ञापन ग्रुप चुनें.
  3. बाईं ओर मौजूद पेज मेन्यू में, कॉन्टेंट चुनें. इसके बाद, प्लेसमेंट पर क्लिक करें.
  4. उस विज्ञापन ग्रुप के नाम के बगल में मौजूद, चेकबॉक्स पर क्लिक करें जहां प्लेसमेंट को चिपकाना है.
  5. “बदलाव करें” मेन्यू में, कॉपी करें पर क्लिक करें या Windows वाले डिवाइस पर Ctrl + Cऔर Mac पर Cmd + C दबाएं.

जानकारी कार्ड

जानकारी कार्ड एक सहायक सुविधा है, जो कैंपेन बनाते समय संदर्भ के हिसाब से टारगेटिंग करने में आपकी मदद करती है. जानकारी कार्ड से, टारगेट करने के लिए विषय, वीडियो लाइनअप, और प्लेसमेंट चुनने में मदद मिल सकती है.

  • टारगेट किए जाने वाले विषयों के लिए जानकारी कार्ड से, आपको अनुमानित इंप्रेशन, जगह की जानकारी की शर्तों वगैरह से जुड़ी अहम जानकारी मिलती है.
  • वीडियो लाइनअप और प्लेसमेंट के लिए, जानकारी कार्ड से आपको टॉप ऑडियंस और YouTube कैटगरी के बारे में अहम जानकारी मिलती है.

किसी विषय के जानकारी कार्ड को ऐक्सेस करने के लिए, कर्सर को उस विषय या विकल्प पर घुमाएं जिसके बारे में आपको ज़्यादा जानकारी चाहिए.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16743261320511127160
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false