आईपी पते बाहर रखना

क्या अनचाहे क्लिक मिलने की वजह से आपका खर्च बढ़ रहा है? आप कंप्यूटर या नेटवर्क आईपी पतों को निकालकर, इंटरनेट मैप पर मौजूद कुछ जगहों पर अपने विज्ञापन चलने से रोक सकते हैं.

इस लेख में, कैंपेन के हिसाब से इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) पतों को बाहर रखने का तरीका बताया गया है. इस तरह, उस कैंपेन के सभी विज्ञापन, उन पतों से जुड़े कंप्यूटर और नेटवर्क पर ब्लॉक किए जा सकते हैं.

विज्ञापनों को आईपी पते के हिसाब से बाहर क्यों रखें

अगर आपको लगता है कि कुछ नेटवर्क ऐसे हैं, जिनका इस्तेमाल संभावित ग्राहक नहीं करेंगे, तो आप उन खास आईपी पतों को बाहर रख सकते हैं. ऐसा करने से, उन नेटवर्क पर आपके विज्ञापन नहीं दिखेंगे.

उदाहरण के लिए, आपकी कंपनी के कर्मचारी नियमित तौर पर आपकी वेबसाइट की ऑर्गैनिक सर्च के उन नतीजों की जांच करते हैं जहां कभी-कभी आपके विज्ञापन दिखते हैं. अनचाहे विज्ञापन इंप्रेशन और अनजाने में होने वाले क्लिक, महंगे साबित होते हैं. इसलिए, आप अपनी कंपनी के नेटवर्क का आईपी पता बाहर रखते हैं.

हर कैंपेन में ज़्यादा से ज़्यादा 500 आईपी पते बाहर रखे जा सकते हैं. पतों का कोई ब्लॉक हटाने के लिए आप खास आईपी पते डाल सकते हैं या आखिरी तीन अंकों को बदलने के लिए तारे के निशान (*) का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ध्यान रखें

अगर आप खास जगहों में अपने विज्ञापन नहीं दिखाना चाहते, तो आप आईपी पतों को बाहर रखने के बजाय, विज्ञापनों को किसी जगह से बाहर रख सकते हैं.

आईपी पते अलग-अलग वर्शन में दिख सकते हैं. इसलिए, पक्का करें कि आपने उस आईपी पते के सभी वर्शन का इस्तेमाल किया हो जिसे आप बाहर रखना चाहते हैं.

ध्यान दें: अगर आपने एक ही सीआईडी के तहत खाता लेवल और कैंपेन लेवल, दोनों पर आईपी एक्सक्लूज़न को सेट अप किया है:
  • Google Ads, बाहर रखे गए प्लेसमेंट की सूची को मर्ज कर देगा. इसका मतलब है कि किसी भी लेवल पर बाहर रखे गए सभी आईपी पतों को उस कैंपेन के लिए आपके विज्ञापन देखने से रोक दिया जाएगा.
  • खाता लेवल पर आईपी एक्सक्लूज़न को मैनेज करने के लिए, आपको उन्हें खाता सेटिंग की मदद से मैनेज करना होगा. आपके पास अलग-अलग कैंपेन में, खाता लेवल के एक्सक्लूज़न में बदलाव करने या उन्हें हटाने का विकल्प नहीं होता.

उदाहरण: मान लें कि आपने कैंपेन लेवल (कैंपेन A) पर आईपी पते 1, 2, और 3 को बाहर रखा है. इसके बाद, खाता लेवल पर आईपी पते 4 और 5 को बाहर रखा जाता है. आपने जिस कैंपेन के लिए (कैंपेन A) सेट अप किया है उसके लिए Google Ads, आईपी पते 1, 2, 3, 4, और 5 को असरदार तरीके से ब्लॉक कर देगा.

आईपी एक्सक्लूज़न के टाइप

खाता लेवल पर आईपी एक्सक्लूज़न

इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) एक्सक्लूज़न, अब खाता लेवल पर काम करते हैं. इसका इस्तेमाल करके, अपने खाते के सभी कैंपेन में चुनिंदा आईपी पतों को अपने विज्ञापन दिखाने से रोका जा सकता है. इनमें परफ़ॉर्मेंस मैक्स, मांग बढ़ाने में मदद करने वाला कैंपेन, सर्च, शॉपिंग, Display, डिस्कवर, और YouTube शामिल हैं.

मुख्य लाभ:

  • बेहतर कंट्रोल: परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के साथ-साथ, अपने खाते से जुड़े सभी कैंपेन में, चुनिंदा आईपी पतों को आसानी से अपने विज्ञापन दिखाने से रोकें.
  • एक ही जगह से मैनेज करना: आसान कैंपेन मैनेजमेंट की मदद से, एक ही जगह से, आईपी एक्सक्लूज़न को आसानी से कॉन्फ़िगर और मैनेज करें.
  • बेहतर टारगेटिंग: विज्ञापनों के दिखने की जगह पर सटीक नियंत्रण करके पक्का करें कि वे सबसे ज़्यादा सटीक ऑडियंस तक पहुंच रहे हैं.

खाता लेवल पर आईपी पतों को बाहर रखने का तरीका

  1. अपने Google Ads खाते में, “सेटिंग” पर जाएं.
  2. सेक्शन मेन्यू में, सेटिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. खाता की सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. “आईपी एक्सक्लूज़न” सेक्शन पर जाएं.
  5. वे आईपी पते डालें जिन पर आपको अपने विज्ञापन नहीं दिखाने हैं.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.

खाता-लेवल के आईपी पते के लिए, मौजूदा एक्सक्लूज़न हटाने का तरीका

  1. चरण 1-4 (ऊपर) का पालन करें.
  2. आईपी पते से जुड़े वे सभी एक्सक्लूज़न हटाएं जिन्हें आपको लागू नहीं करना है.
  3. सेव करें पर क्लिक करें.

कैंपेन-लेवल के आईपी एक्सक्लूज़न

खाता-लेवल पर आईपी एक्सक्लूज़न का इस्तेमाल एक बेहतर तरीका है. हालांकि, आपके पास कैंपेन-लेवल की सेटिंग का इस्तेमाल करके, अलग-अलग कैंपेन से खास आईपी पतों को बाहर रखने की सुविधा भी होती है. इससे अपनी टारगेटिंग को बेहतर बनाया जा सकता है. साथ ही, यह पक्का किया जा सकता है कि हर कैंपेन में आपके विज्ञापन, सबसे सटीक ऑडियंस तक पहुंच रहे हैं.

ध्यान दें: वीडियो कैंपेन, होटल कैंपेन, ऐप्लिकेशन कैंपेन, परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन, स्मार्ट डिसप्ले कैंपेन, और मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन के लिए, आईपी एक्सक्लूज़न की सुविधा उपलब्ध नहीं है.

कैंपेन लेवल पर आईपी पतों को बाहर रखने का तरीका

Google Ads में किसी आईपी पते को बाहर रखने का तरीका बताने वाला ऐनिमेशन.

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. कैंपेन पर क्लिक करें.
  4. वह कैंपेन चुनें जिससे आपको आईपी पतों को बाहर रखना है.
  5. सेटिंग आइकॉन Admin Icon पर क्लिक करें.
  6. “सेटिंग” पेज पर, अतिरिक्त सेटिंग पर क्लिक करें.
  7. "आईपी एक्सक्लूज़न" सेक्शन को बड़ा करने के लिए क्लिक करें.
  8. वे आईपी पते डालें जिन्हें आप अपने विज्ञापन दिखाने से बाहर रखना चाहते हैं.
  9. सेव करें पर क्लिक करें.

कैंपेन-लेवल के आईपी पते के लिए, मौजूदा एक्सक्लूज़न हटाने का तरीका

  1. ऊपर दिए गए पहले से सातवें चरण का पालन करें.
  2. आईपी पते से जुड़े वे सभी एक्सक्लूज़न हटाएं जिन्हें लागू नहीं करना है.
  3. सेव करें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17094164579631995829
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false