जगह के हिसाब से परफ़ॉर्मेंस पता लगाने की जानकारी

आप पता लगा सकते हैं कि आपका कारोबार दुनिया के खास हिस्सों में तरक्की कर रहा है. उदाहरण के लिए, बर्फ़ में पहनने वाले जूते बेचने वाली कंपनी समुद्र तट पर रहने वाले लोगों की तुलना में ऊंचे पहाड़ों पर रहने वाले लोगों को ज़्यादा सामान बेचती है. Google Ads खाते में परफ़ॉर्मेंस के डेटा की मदद से, आप ऐसी जगहों की पहचान कर सकते हैं. साथ ही, आप यह तय कर सकते हैं कि आपको ज़्यादा विज्ञापन कहां दिखाने हैं और बजट कहां लगाना है.

इस लेख में, आपको Google Ads की अलग-अलग रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी जाएगी. इन रिपोर्ट से आप यह जान सकते हैं कि आपके विज्ञापन अलग-अलग जगहों पर कैसा परफ़ॉर्म कर रहे हैं.

ग्राहकों की जगहों की रिपोर्ट

अगर पहले ही, जगह के हिसाब से टारगेटिंग सेटिंग लागू किया गया है. साथ ही, आपके कैंपेन कुछ समय से चल रहे हैं, तो “जगहों” की रिपोर्ट में, जगह के मुताबिक परफ़ॉर्मेंस ट्रैक किया जा सकता है.

दो अलग-अलग तरह की जगह के व्यू का डेटा देखा जा सकता है. यहां दी गई ग्राहकों की जगह की रिपोर्ट में, सभी उपयोगकर्ताओं का डेटा शामिल है:

  • "टारगेट वाली जगहों" का व्यू: यह आपकी टारगेट की गई जगहों के आधार पर परफ़ॉर्मेंस दिखाता है.
  • "मैच होने वाली जगहों" का व्यू: यह उन जगहों के आधार पर परफ़ॉर्मेंस दिखाता है जहां आपके विज्ञापन दिखाए गए थे. ये ऐसी जगहें हो सकती हैं जहां आपके उपयोगकर्ता रहते हों या जिन जगहों में उनकी दिलचस्पी हो.

ध्यान दें: रिपोर्ट एडिटर में "टारगेट की जाने वाली जगहों" और "मैच होने वाली जगहों" के व्यू भी उपलब्ध हैं.

ग्राहकों की जगह की रिपोर्ट की मदद से, टारगेटिंग के लिए मौजूद सबसे खास लेवल पर, अपने विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस को देखा जा सकता है. दूसरे शब्दों में, अगर आपने अमेरिका को टारगेट किया है, तो पिन कोड, यूनिवर्सिटी, एयरपोर्ट या कॉन्ग्रेशनल डिस्ट्रिक्ट लेवल की जगह की जानकारी का डेटा देखा जा सकता है. यह आपको उन जगहों की ज़्यादा जानकारी देती है, जहां आपके कैंपेन अच्छा परफ़ॉर्मेंस कर रहे हैं. ध्यान रखें कि आपकी स्थान की रिपोर्ट केवल उस देश के स्थान लक्ष्य प्रकारों के बारे में डेटा दिखा सकती हैं, जिसे आप लक्षित कर रहे हैं.

ग्राहकों की जगह की रिपोर्ट देखने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

दूरी की रिपोर्ट

अगर आपने पहले ही लोकेशन ऐसेट जोड़ ली हैं, तो लोकेशन ऐसेट की मदद से अपने विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस का डेटा देखा जा सकता है. आपका डेटा आपके विज्ञापन को ट्रिगर करने वाली जगह और आपके कारोबार की सबसे करीबी जगह के बीच की दूरी के आधार पर व्यवस्थित किया जाएगा. आपके विज्ञापन को ट्रिगर करने वाली जगह आपके संभावित ग्राहक के मौजूद होने की जगह या कोई ऐसी जगह हो सकती है, जिसमें उसने खोजों या देखे गए कॉन्टेंट से दिलचस्पी दिखाई थी. देखें कि अपने Search Network और शॉपिंग कैंपेन के लिए, दूरी की रिपोर्ट कैसे देखी जा सकती हैं.

मान लें कि आप किसी दुकान के मालिक हैं. अपनी दूरी की रिपोर्ट को देखकर आपको पता चलता है कि आपकी जगह से करीब आठ किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों से आपके विज्ञापनों को ज़्यादा कन्वर्ज़न रेट मिलती है. खास दायरे में टारगेट करने की सुविधा और जगह के हिसाब से बिड को घटाने या बढ़ाने की सुविधा का इस्तेमाल करके, आठ किमी के दायरे में मौजूदगी वाले खरीदारों के लिए अपनी बिड बढ़ाई जा सकती हैं.

जगह के हिसाब से परफ़ॉर्मेंस कॉलम और वैल्यू

अपने आंकड़ों की टेबल में भौगोलिक डेटा देखते समय ये कॉलम और ब्यौरा भी देखे जा सकते हैं:

सबसे खास जगह

"सबसे खास जगह" कॉलम में, आपके विज्ञापनों से मैच करने वाली जगह के बारे में, हमारे पास मौजूद सबसे ज़्यादा जानकारी दिखती है. यह आपके संभावित ग्राहक के मौजूद होने की जगह या कोई ऐसी जगह हो सकती है जिसमें उसने दिलचस्पी दिखाई है. हर एक देश में उपलब्ध इलाके के हिसाब से टारगेट करने के लेवल के आधार पर, सबसे खास जगहों में फ़र्क़ होता है.

तय नहीं किए गए इलाके

आपको अपनी रिपोर्ट में "तय नहीं किए गए" इलाकों का कुछ डेटा भी दिखाई दे सकता है. आपका विज्ञापन जहां दिखा उसके तय नहीं किए गए इलाके में होने के कई कारण हो सकते हैं:

  • आईपी पता या खोज क्वेरी: हम आईपी पते के आधार पर जगह की जानकारी नहीं हासिल कर सकते और खोज क्वेरी से ऐसा कोई संकेत नहीं मिला कि पहचानी गई जगह में दिलचस्पी दिखाई गई है.
  • Google मैप के अनेक शहर/इलाके: यह खोज Google Maps पर एक बड़े भौगोलिक क्षेत्र में की गई थी, जिसमें कई शहर या इलाके शामिल थे.

इलाके के हिसाब से रिपोर्टिंग के आंकड़ों का अलग-अलग होना

Google Ads के आंकड़ों की टेबल में, जगह के हिसाब से दिया गया डेटा, आपके खाते के अन्य डेटा या तीसरे-पक्ष की ट्रैकिंग या वेब लॉग जैसे सोर्स से मिलने वाले डेटा से थोड़ा अलग हो सकता है. यहां डेटा अलग होने के कुछ संभावित कारण दिए गए हैं:

  • कैंपेन या बिलिंग की खास जानकारी: हमारी डेटा इकट्ठा करने की तकनीकों में विविधता की वजह से, परफ़ॉर्मेंस डेटा आपके कैंपेन या बिलिंग की खास जानकारी के डेटा से कुछ अलग हो सकता है. इनवॉइस और कैंपेन खर्च के लिए, बिलिंग बिलिंग का आइकॉन में मौजूद रिपोर्ट का इस्तेमाल करें.
  • आईपी पते: आईपी पते नियमित रूप से फिर से असाइन किए जाते हैं और Google Ads उन बदलावों को दिखाने के लिए नियमित रूप से अपना आईपी डेटा अपडेट करता है. तीसरे पक्ष की ट्रैकिंग कंपनी, अपना आईपी डेटा किसी दूसरे शेड्यूल के अनुसार अपडेट कर सकती हैं.
  • अमान्य क्लिक: Google Ads, अमान्य क्लिक को फ़िल्टर कर देता है. इसलिए, हर जगह से मिलने वाली क्लिक की संख्या, दूसरे डेटा सोर्स से दिखाई गई संख्या से अलग हो सकती है.
  • दिलचस्पी की जगह: Google Ads, किसी संभावित ग्राहक की दिलचस्पी वाली ऐसी जगहें चुन सकता है जिनका पता शायद दूसरे डेटा स्रोत न लगा सकें.
  • ट्रैफ़िक के दूसरे स्रोत: तीसरे पक्ष की ट्रैकिंग कंपनी, सिर्फ़ Google Ads ट्रैफ़िक की नहीं, बल्कि आपकी साइट पर आने वाले ट्रैफ़िक के सभी स्रोतों की गिनती कर सकती हैं. उदाहरण के लिए, मान लें कि Google Ads के ज़रिए आपकी साइट को 50 विज़िट मिलती हैं, लेकिन आपकी साइट को सभी स्रोतों से मिलने वाली विज़िट की संख्या 100 है. Google Ads, सिर्फ़ Google Ads ट्रैफ़िक से मिलने वाले 50 क्लिक की रिपोर्ट करेगा.
ध्यान दें: ऐसा हो सकता है कि देश से नीचे के लेवल पर इकट्ठा की गई मेट्रिक, कैंपेन की कुल वैल्यू में न जोड़ी जाएं. इसकी वजह यह है कि कुछ इंप्रेशन सिर्फ़ देश के लेवल पर मैच करते हैं. उन्हें छोटे इलाकों के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2516385199131817566
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false