ब्रॉड मैच यानी कि सिर्फ़ कीवर्ड मिलाकर विज्ञापन दिखाना: परिभाषा

ध्यान दें: यह परिभाषा, सिर्फ़ पॉज़िटिव कीवर्ड टारगेटिंग के लिए है. ब्रॉड मैच में इस्तेमाल होने वाले नेगेटिव कीवर्ड और ब्रॉड मैच में इस्तेमाल होने वाले कीवर्ड अलग-अलग तरीके से काम करते हैं. कीवर्ड मैचिंग के विकल्पों के बारे में ज़्यादा जानें

कीवर्ड मैच टाइप की मदद से, आपके विज्ञापन ऐसी खोजों पर दिखाए जा सकते हैं जो आपके कीवर्ड के मतलब से जुड़ी होती हैं. इनमें, ऐसी खोजें भी शामिल हो सकती हैं जिनमें कीवर्ड के शब्द शामिल न हों. इससे आपके विज्ञापन, सटीक और फ़्रेज़ मैच की तुलना में ज़्यादा खोजों तक पहुंच सकते हैं.

ब्रॉड मैच, आपके सभी कीवर्ड को असाइन किया गया डिफ़ॉल्ट मैच टाइप होता है. इससे आपके विज्ञापन, बड़ी कीवर्ड सूची बनाए बिना ज़्यादा ऑडियंस तक पहुंच सकते हैं. उदाहरण के लिए, मान लें कि आपका ब्रॉड मैच वाला कीवर्ड, कार विंडो की मरम्मत है. यह कीवर्ड ऑटोमोबाइल ग्लास रिप्लेसमेंट जैसी खोजों तक पहुंच सकता है, क्योंकि ये क्वेरी से जुड़े हैं इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि इसमें मौजूद कोई भी शब्द आपके कीवर्ड में शामिल है या नहीं.

ब्रॉड मैच का सिंटैक्स, सिर्फ़ कीवर्ड इनपुट करने के लिए है. नीचे उदाहरण में, ब्रॉड मैच के काम करने का तरीका बताया गया है:

इस डायग्राम में बताया गया है कि ब्रॉड मैच वाले कीवर्ड की मदद से, आपके विज्ञापनों को आपके कीवर्ड से मिलती-जुलती खोजों पर दिखाया जा सकता है.

काम के मैच डिलीवर करने के लिए, यह मैच टाइप इन चीज़ों पर भी नज़र रख सकता है:

  • उपयोगकर्ता की हाल ही की खोज गतिविधियां
  • लैंडिंग पेज का कॉन्टेंट
  • विज्ञापन ग्रुप के अन्य कीवर्ड, ताकि कीवर्ड इंटेंट को बेहतर ढंग से समझा जा सके
Google Ads Tutorial: Add broad match keywords to your Search Campaigns to reach more customers

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


ध्यान दें: ब्रॉड मैच के साथ स्मार्ट बिडिंग का इस्तेमाल करना ज़रूरी है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि हर खोज क्वेरी अलग होती है और हर क्वेरी के लिए, बिड को नीलामी के समय मौजूद वे सभी यूनीक सिग्नल दिखाने चाहिए जो काम के होते हैं. स्मार्ट बिडिंग इन सिग्नल से यह पक्का करती है कि ब्रॉड मैच की मदद से, आप उन सभी खोजों तक पहुंचें जो आपके काम की हैं. साथ ही, आप सही उपयोगकर्ता के लिए, सही नीलामी में सही बिड लगाएं. ब्रॉड मैच की मदद से, स्मार्ट बिडिंग कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के बारे में ज़्यादा जानें

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18112068601216082457
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false