विज्ञापन शेड्यूलिंग की जानकारी

इस सुविधा से, आपको किसी खास समय या मौके पर, ग्राहकों को अपने विज्ञापन दिखाने का विकल्प मिलता है. जैसे, किसी ग्राहक को हर बार तब विज्ञापन दिखाना, जब वह ऑनलाइन कुछ खोज रहा हो या सिर्फ़ कुछ खास दिनों पर ही ऐसा करना. इसके अलावा, कारोबार के खुले होने के समय विज्ञापन दिखाना, जब आप ग्राहक के सवालों का जवाब देने के लिए उपलब्ध हों.

विज्ञापन शेड्यूलिंग की सुविधा, इन कैंपेन के साथ काम नहीं करती:
  • ऐप्लिकेशन कैंपेन
  • स्मार्ट बिडिंग का इस्तेमाल करने वाले कैंपेन

यह कैसे काम करता है

आप निम्न कार्यों के लिए विज्ञापन शेड्यूल का उपयोग कर सकते हैं:

  • आप अपने विज्ञापन दिखाने के लिए सप्ताह के दिन या निश्चित घंटे निर्दिष्ट कर सकते हैं.
  • विशिष्ट दिनों और समय हेतु अपनी बोलियां बढ़ाने या घटाने के लिए बोली समायोजन सेट कर सकते हैं.

डिफ़ॉल्ट रूप से, आपके Google Ads अभियान "सभी दिन" विज्ञापन दिखाएं पर सेट होते हैं. यानी आपके विज्ञापन प्रत्येक कैलेंडर दिवस के दौरान हर समय दिखाए जा सकते हैं. ध्यान रखें कि यदि कोई भी व्यक्ति आपके द्वारा शेड्यूल किए गए समय या दिन पर आपके कीवर्ड की खोज नहीं करता है, तो आपके विज्ञापन प्रदर्शित नहीं होंगे. 

उदाहरण

मान लें कि आप अलास्का में डॉग-स्लेज टूरिंग व्यवसाय चलाते हैं. विज्ञापन शेड्यूल पृष्ठ पर अपना "दिन और समय" का प्रदर्शन देखकर आपको पता चला कि आपके विज्ञापनों को मंगलवार सुबह 8 से 11 बजे के बीच उस समय सबसे अच्छे परिणाम मिलते हैं, जब टेलीविज़न पर Extremely Cold Places नामक कार्यक्रम चल रहा होता है. आप अपना विज्ञापन शेड्यूल समायोजित करने का निश्चय करते हैं, ताकि मंगलवार को आपके विज्ञापन केवल उसी दौरान दिखाई दें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13075535639259596130
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false