सर्च और डिसप्ले के लिए कैंपेन ड्राफ़्ट के बारे में जानकारी

ड्राफ़्ट से, आपको अपने मौजूदा सर्च और डिसप्ले कैंपेन में बदलावों का सुझाव देने में मदद मिलती है और उन बदलावों को एक नया कैंपेन बनाने के लिए लागू किया जा सकता है. किसी कैंपेन में बदलाव करने के लिए, ड्राफ़्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है. वहां से आप चाहें, तो अपने ड्राफ़्ट के बदलावों को वापस अपने ओरिजनल कैंपेन में लागू करें या एक नया कैंपेन बनाएं.

इस लेख में बताया गया है कि कैंपेन ड्राफ़्ट कैसे काम करते हैं और वे आपकी विज्ञापन रणनीति को कैसे फ़ायदा पहुंचा सकते हैं. जब आप तैयार हों, तब कैंपेन ड्राफ़्ट सेट अप करें.

उदाहरण:

अनुज अपनी कंपनी के विज्ञापन चलाने में मदद करता है और उसके बॉस ने उसे Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों के लिए रणनीति में बदलाव करने के लिए कहा है. अनुज मौजूदा कैंपेन से एक ड्राफ़्ट बनाता है और अपने बॉस को यह बता पाता है कि कैंपेन कैसे बदला जाएगा. वह अनुमति ले लेता है और ड्राफ़्ट को वापस ओरिजनल कैंपेन में लागू कर देता है.

कैंपेन ड्राफ़्ट कैसे काम करते हैं

ड्राफ़्ट की मदद से नए कैंपेन बनाए जा सकते हैं या किसी मौजूदा कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस पर असर डाले बिना, उसमें कई बदलाव किए जा सकते हैं. कोई ड्राफ़्ट बनाकर, कैंपेन के सेट अप का डुप्लीकेट कॉन्टेंट (मिररिंग) बनाया जा सकता है. वहां से, अपने ड्राफ़्ट में ठीक उसी तरह अपडेट किए जा सकते हैं, जिस तरह आप किसी सामान्य कैंपेन में किए जाते हैं. आप जब चाहें इसे छोड़कर, अपने ड्राफ़्ट पर वापस आएं और उसमें और बदलाव करें या ड्राफ़्ट को पूरी तरह खारिज करें.

कुछ हद तक पूरे किए गए नए कैंपेन से बनाए गए ड्राफ़्ट के लिए, कैंपेन पेज पर जाकर अपने ड्राफ़्ट को मिटाया जा सकता है या एक नया कैंपेन बनाकर और कैंपेन ड्राफ़्ट फिर से शुरू करें चुनकर उसे चालू किया जा सकता है. अपने कैंपेन के ड्राफ़्ट ढूंढने और उनमें बदलाव करने का तरीका जानें.

किसी मौजूदा कैंपेन में बदलाव करने के लिए बनाए गए ड्राफ़्ट के लिए, अपने ड्राफ़्ट को ओरिजनल कैंपेन में लागू किया जा सकता है.

ध्यान दें: ऐसे क्रिएटिव जो कैंपन में ड्राफ़्ट की स्थिति में हैं उनकी समीक्षा नहीं की जाएगी. इस वजह से, क्रिएटिव की स्थिति तब तक “समीक्षा में है” बनी रहेगी, जब तक ड्राफ़्ट को मूल कैंपेन पर लागू नहीं किया जाता.

कैंपेन ड्राफ़्ट की स्थितियों के बारे में जानकारी

जिन मौजूदा कैंपेन में बदलाव करने के लिए ड्राफ़्ट तैयार किया जाता है उसकी ड्राफ़्ट स्थिति की मदद से पता चलता है कि ड्राफ़्ट कैंपेन पर लागू हुए हैं या नहीं. साथ ही, यह भी पता चलता है कि ड्राफ़्ट लागू करने में कोई समस्या हुई या नहीं.

अपने ड्राफ़्ट की टेबल देखने के लिए, बाईं ओर मौजूद पेज मेन्यू में, ड्राफ़्ट पर क्लिक करें. टेबल में हर ड्राफ़्ट के साथ उसकी स्थिति अटैच होनी चाहिए. इसे “स्थिति” कॉलम में देखा जा सकता है.

यहां हर स्थिति का मतलब बताया गया है:

  • ड्राफ़्ट किया गया: आपका ड्राफ़्ट बन गया है.
  • लागू किया जा रहा है: आपके ड्राफ़्ट को ओरिजनल कैंपेन में लागू किया जा रहा है.
  • लागू किया गया: आपके ड्राफ़्ट को ओरिजनल कैंपेन में लागू कर दिया गया है.
  • लागू नहीं किया जा सकता: आपके ड्राफ़्ट को ओरिजनल कैंपेन में लागू नहीं किया जा सकता. ड्राफ़्ट के बदलावों के लागू न होने की वजह जानने और उन्हें फिर से लागू करने के लिए, इस स्थिति पर क्लिक करें.
  • हटाया गया: आपके ड्राफ़्ट को हटा दिया गया है और अब इसे कैंपेन में लागू नहीं किया जा सकता.

ध्यान रखें

ड्राफ़्ट की सुविधा, सिर्फ़ सर्च और डिसप्ले कैंपेन के लिए उपलब्ध हैं. वीडियो, ऐप्लिकेशन या शॉपिंग कैंपेन के लिए ड्राफ़्ट नहीं बनाए जा सकते.

वे सुविधाएं और रिपोर्ट जो ड्राफ़्ट के लिए उपलब्ध नहीं हैं

  • विज्ञापन शेड्यूल करने की रिपोर्ट
  • कैटगरी और खोज के लिए शब्द
  • नीलामी से जुड़ी अहम जानकारी
  • डिसप्ले प्लेसमेंट रिपोर्ट
  • शेड्यूल की गई ईमेल की जा सकने वाली रिपोर्ट
  • बिड लैंडस्केप (बोली की परफ़ॉर्मेंस की जानकारी)
  • "टारगेट कैंपेन" या "टारगेट किया गया विज्ञापन ग्रुप" का इस्तेमाल करने वाले विज्ञापन कस्टमाइज़र
  • कीवर्ड विश्लेषण
  • शेयर किया गया बजट

कस्टम एक्सपेरिमेंट के बारे में ध्यान रखने वाली बातों के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17472011332585285615
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false