मौजूदा कैंपेन के विज्ञापन समूह प्रबंधित करना

आप Google Ads के कैंपेन के ज़रिए, विज्ञापन समूह से अपने विज्ञापन व्यवस्थित और टारगेट कर सकते हैं. आप विज्ञापन समूह स्तर पर बोलियां लगा सकते हैं और कीवर्ड व्यवस्थित कर सकते हैं. इस लेख में विज्ञापन समूह बनाने या उसमें बदलाव करने का तरीका बताया गया है. इस वीडियो में छोटी सी झलक भी देख सकते हैं:

शुरू करने से पहले

हालांकि, इस लेख में मौजूदा कैंपेन के विज्ञापन समूहों के बारे में बताया गया है, लेकिन आप कैंपेन बनाते समय विज्ञापन समूह भी बना सकते हैं. कैंपेन बनाने के बारे में ज़्यादा जानें

निर्देश

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

एक नया विज्ञापन समूह कैसे बनाएं

नया विज्ञापन समूह बनाने के लिए इन चरणों का पालन करें:

  1. अपने Google Ads खाते साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद पेज मेन्यू से विज्ञापन समूह पर क्लिक करें.
  3. नया विज्ञापन समूह बनाने के लिए प्लस बटन पर क्लिक करें.

विज्ञापन समूह में बदलाव करने का तरीका

  1. अपने Google Ads खाते साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद पेज मेन्यू से विज्ञापन समूह पर क्लिक करें.
  3. अपने विज्ञापन समूह में बदलाव करने के लिए उस सेटिंग के बगल में मौजूद पेंसिल आइकॉन बदलाव करें पर अपना माउस घुमाकर क्लिक करें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Google Ads की मदद से अपने मार्केटिंग लक्ष्यों को पूरा करना

Google Ads, ऐसे टूल मुहैया करता है जिनसे आपको ऑनलाइन मार्केटिंग का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा लेने में मदद मिलती है. सफलता की कहानियां पढ़ें और जानें कि अपने लक्ष्यों के लिए सही कैंपेन का इस्तेमाल करके, लोग कितने कामयाब हुए हैं.

शुरू करें

या शुरू करने के लिए 1-855-500-2754 पर कॉल करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16109756627562029262
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false