साइटलिंक ऐसेट बनाना और उनमें बदलाव करना

अपने विज्ञापनों में ज़्यादा लिंक जोड़ने के लिए, साइटलिंक बनाए जा सकते हैं. साइटलिंक, लोगों को आपकी साइट के अलग-अलग पेजों पर ले जाते हैं. जैसे, किसी प्रॉडक्ट के बारे में या स्टोर खुलने के समय की जानकारी देने वाले पेज पर. इस लेख में यह बताया गया है कि साइटलिंक कैसे काम करते हैं और इनके इस्तेमाल की मंज़ूरी पा चुके कैंपेन में इनका इस्तेमाल कैसे किया जाता है.

फ़ायदे

  • आसानी से अपडेट करें: जब चाहें, तब लिंक वाला टेक्स्ट और यूआरएल बदलकर, अपने विज्ञापनों को बिक्री और खास ऑफ़र के हिसाब से अप-टू-डेट रखें. विज्ञापनों में साइटलिंक जोड़ने के लिए, आपको नए विज्ञापन बनाने या उनमें बदलाव करने की ज़रूरत नहीं होती.
  • अपने विज्ञापनों को मिले क्लिक से जुड़ा पूरा डेटा देखें: जानें कि साइटलिंक दिखने के बाद आपके विज्ञापन को कितने क्लिक मिले. कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप या विज्ञापन के आधार पर आंकड़ों को बांटें. आंकड़ों को बांटकर, यह पता लगाएं कि किसी साइटलिंक पर हुए क्लिक की तुलना में विज्ञापन के बाकी हिस्सों, जैसे कि हेडलाइन, अन्य साइटलिंक या अन्य ऐसेट के ज़रिए कितने क्लिक मिले.
  • लैंडिंग पेजों के लिए कन्वर्ज़न ट्रैकिंग का इस्तेमाल करें: विज्ञापन के नीचे मौजूद साइटलिंक पर क्लिक करने से, लोग जिन लैंडिंग पेजों पर पहुंचते हैं उनके लिए कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करें. आपको "लाइट" कन्वर्ज़न इवेंट के लिए, अपने लैंडिंग पेज ऑप्टिमाइज़ करने चाहिए. उदाहरण के लिए, वेबसाइट पर आने या "कार्ट में जोड़ें" जैसे इवेंट.
  • डेटा खोए बिना अपने साइटलिंक में बदलाव करें: अपने साइटलिंक की परफ़ॉर्मेंस के आंकड़े रीसेट किए बिना उनमें बदलाव करें.
  • शुरू और खत्म होने की तारीख शेड्यूल करें: साइटलिंक दिखाए जाने की तारीख, दिन या समय डालें.

शुरू करने से पहले

साइटलिंक, YouTube और AdSense for Search पर, सर्च कैंपेन और वीडियो कैंपेन के साथ काम करते हैं. साइटलिंक सेट अप करते समय, इन सबसे सही तरीकों को ध्यान में रखें:

  • सबसे पहले खाता लेवल पर साइटलिंक बनाएं: खाता लेवल पर साइटलिंक जोड़ने से, साइटलिंक कवरेज को जल्द से जल्द बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है. हालांकि, यह पक्का करना ज़रूरी है कि साइटलिंक, आपके सभी कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप के काम के हों.
  • लिंक का टेक्स्ट छोटा रखें: लिंक का टेक्स्ट जितना छोटा होगा उतने ज़्यादा लिंक दिखाए जा सकेंगे, इसलिए टेक्स्ट को तय सीमा में रखें. ज़्यादातर भाषाओं में साइटलिंक का टेक्स्ट, 25 वर्णों से ज़्यादा का नहीं होना चाहिए. वहीं, डबल-विथ वाली भाषाओं, जैसे कि चाइनीज़, जैपनीज़, और कोरियन में यह टेक्स्ट ज़्यादा से ज़्यादा 12 वर्णों का हो सकता है.
  • अपनी साइट दिखाने वाले लिंक बनाएं: साइटलिंक से जुड़े आसान आइडिया के लिए, अपनी वेबसाइट के नेविगेशन बार देखें.
  • जानकारी जोड़ें: आपके विज्ञापन देखने वाले लोगों के लिए हर लिंक की जानकारी, आपके विज्ञापन को ज़्यादा काम का बनाती है. साथ ही, इस जानकारी की मदद से, ऐसे विज्ञापन फ़ॉर्मैट अनलॉक होते हैं जो आपके विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए दिखाए जाते हैं. जानकारी की वजह से, दिखाए जा सकने वाले लिंक की संख्या कम नहीं होती.
  • पक्का करें कि डाइनैमिक साइटलिंक चालू हों: डाइनैमिक साइटलिंक चालू रखने से, आपके विज्ञापनों में ऐसेट ज़्यादा बार दिखाई जा सकती हैं. इन साइटलिंक से आपके विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस बेहतर हो सकती है. साथ ही, ये मैन्युअल रूप से बनाए गए साइटलिंक की जगह पर या फिर उनके साथ भी दिखाए जा सकते हैं. अगर आपको अब अपने विज्ञापनों के साथ, अपने-आप बनी कोई ऐसेट नहीं दिखानी है, तो उसे रोका या हटाया जा सकता है.
ध्यान दें: अगर आपके पास साइटलिंक की जानकारी लिखने का समय नहीं है, तो Google Ads की मदद से यह अपने-आप जनरेट हो सकती है. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि आपने डाइनैमिक साइटलिंक चुने हों.

साइटलिंक के काम करने का तरीका

आपके पास "खाता", "कैंपेन" या "विज्ञापन ग्रुप" लेवल पर साइटलिंक जोड़ने का विकल्प है. इसकी मदद से, लोगों को दिखाए जाने वाले लिंक टेक्स्ट और पेजों के ऐसे यूआरएल तय किए जा सकते हैं जिन पर वे क्लिक करते हैं.

कुछ मामलों में, Google आपके साइटलिंक के साथ ऐसी जानकारी जोड़कर दिखा सकता है जो आपने उन पेजों के बारे में दी है. यह जानकारी, साइटलिंक बनाते समय या फिर उनमें बदलाव करते समय खुद भी जोड़ी जा सकती है. इसके अलावा, Google आपके खाते में मौजूद अलग-अलग साइटलिंक से जुड़ी जानकारी का इस्तेमाल, अपने-आप कर सकता है. उदाहरण के लिए, आपके खाते के अलग-अलग विज्ञापनों से जुड़ी जानकारी. अपने साइटलिंक के साथ ज़्यादा जानकारी दिखाने से, संभावित ग्राहकों के लिए आपके विज्ञापन ज़्यादा काम के हो सकते हैं.

बेहतर परफ़ॉर्मेंस की संभावना होने पर, खाते के क्रम में ऊपर के लेवल पर बनाए गए साइटलिंक, नीचे के लेवल पर बनाए गए साइटलिंक के साथ दिखाए जा सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आपके पास कैंपेन और खाता लेवल पर साइटलिंक हैं, तो आपके खाता लेवल के साइटलिंक, कैंपेन लेवल पर तय किए गए साइटलिंक के साथ दिखाए जा सकते हैं.

खाता लेवल, कैंपेन लेवल या विज्ञापन ग्रुप लेवल पर साइटलिंक ऐसेट

  • अगर आपके Google Ads खाते में, खाता लेवल पर साइटलिंक ऐसेट मौजूद हैं, तो वे मंज़ूरी वाले सभी कैंपेन में दिख सकती हैं.
  • इसी तरह, अगर आपके पास कैंपेन लेवल पर साइटलिंक ऐसेट मौजूद हैं, तो वे उस कैंपेन में मंज़ूरी वाले सभी विज्ञापन ग्रुप में दिख सकती हैं.
  • विज्ञापन ग्रुप, डिफ़ॉल्ट रूप से उसी कैंपेन और खाते की साइटलिंक ऐसेट का इस्तेमाल करता है जिसका वह हिस्सा होता है.
  • खाते > कैंपेन > विज्ञापन ग्रुप के क्रम की "शाखा" में मौजूद साइटलिंक ही एक साथ दिख सकते हैं. उदाहरण के लिए, एक कैंपेन के साइटलिंक किसी दूसरे कैंपेन में नहीं दिखेंगे.
  • अगर आपको मंज़ूरी वाले कैंपेन में, खाता लेवल पर साइटलिंक एसेट नहीं दिखानी है, तो उसे खाते से हटाया जा सकता है. साथ ही, कैंपेन लेवल या विज्ञापन ग्रुप लेवल पर, अपनी पसंद के मुताबिक दूसरे साइटलिंक एसेट जोड़ी जा सकती हैं.
ध्यान रखें:
  • खाते > कैंपेन > विज्ञापन ग्रुप के क्रम की एक जैसी "शाखा" में सभी लेवल पर मौजूद साइटलिंक, एक साथ दिखाए जा सकते हैं.
  • साइटलिंक, खाते के क्रम में ऐसे लेवल पर बनाए जाने चाहिए जो खाते के सभी हिस्सों के लिए हों.
  • उदाहरण के लिए, अगर कोई साइटलिंक, पूरे खाते के सभी विज्ञापन ग्रुप पर लागू होता है, तो साइटलिंक को खाता लेवल पर जोड़ा जाना चाहिए.
  • अगर कोई साइटलिंक, कैंपेन के किसी खास सबसेट पर ही लागू होता है, तो उसे सिर्फ़ काम के कैंपेन में ही जोड़ा जाना चाहिए.
  • Google, मंज़ूरी वाले साइटलिंक में से सबसे अच्छे साइटलिंक चुनेगा, ताकि आपके विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस बेहतर बनाई जा सके.

ध्यान रखें कि एसेट, किसी भी विज्ञापन ग्रुप, कैंपेन या पूरे खाते के साथ जोड़ी जा सकती हैं. इसका मतलब है कि एक एसेट कई चीज़ों के साथ जुड़ सकती है.

सलाह: विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए, उन सभी विज्ञापन ग्रुप और कैंपेन की जानकारी के साथ कम से कम ऐसे चार साइटलिंक दें जिनका वॉल्यूम ज़्यादा है.

कीमत

साइटलिंक के लिए, आपके कैंपेन टाइप या कैंपेन के फ़ॉर्मैट और लक्ष्य के आधार पर, अलग-अलग तरीके से बिल जनरेट किया जा सकता है. साइटलिंक और कैंपेन से जुड़ी लागतों को समझने के लिए, नीचे दी गई जानकारी देखें.

सर्च कैंपेन

साइटलिंक मुफ़्त जोड़े जा सकते हैं—जब लोग क्लिक करके आपका विज्ञापन देखते हैं, तब आपसे सिर्फ़ उन क्लिक का ही पैसा लिया जाता है. किसी विज्ञापन के साइटलिंक पर होने वाले क्लिक की कीमत और उसकी हेडलाइन पर होने वाले क्लिक की कीमत बराबर होती है. दूसरे शब्दों में, कोई व्यक्ति आपके विज्ञापन के—लैंडिंग पेज या साइटलिंक—में से चाहे किसी भी लिंक पर क्लिक करे, आपको उतने ही पैसे चुकाने होंगे. साइटलिंक आपके ग्राहकों को पूरे विज्ञापन या विज्ञापन में मौजूद किसी खास जानकारी पर क्लिक करने का विकल्प देते हैं. हालांकि, आपसे हर विज्ञापन इंप्रेशन पर दो से ज़्यादा क्लिक का शुल्क नहीं लिया जाएगा. हालांकि, अगर कोई व्यक्ति किसी विज्ञापन को देखते समय, एक से ज़्यादा लिंक पर तेज़ी से क्लिक करता है, तो हम उसे डुप्लीकेट या अमान्य क्लिक मानेंगे और आपसे उसका शुल्क नहीं लिया जाएगा.

वीडियो कैंपेन

कैंपेन के लिए, फ़ॉर्मैट और लक्ष्य के हिसाब से पेमेंट लिया जाएगा. उदाहरण के लिए, TrueView for Action कैंपेन या वीडियो ऐक्शन कैंपेन के लिए, विज्ञापन देखने वाले लोगों के हर हज़ार इंप्रेशन की लागत (सीपीएम) के आधार पर शुल्क लिया जाता है. आपके विज्ञापन को हर 1,000 बार दिखाए जाने पर, आपसे पेमेंट लिया जाता है. अपने वीडियो कैंपेन में साइटलिंक जोड़ने से, आपकी हर कार्रवाई की लागत (सीपीए) घट सकती है.

साइटलिंक कैसे दिखते हैं

साइटलिंक कई तरह से दिखते हैं. यह डिवाइस, विज्ञापनों की पोज़िशन, और दूसरी कई चीज़ों पर निर्भर करता है. साइटलिंक, YouTube पर सर्च कैंपेन और वीडियो कैंपेन के साथ काम करते हैं.

सर्च कैंपेन

  • साइटलिंक, विज्ञापनों में Google खोज के नतीजों के ऊपर और नीचे दिखाई देते हैं.
  • विज्ञापन में साइटलिंक दिखाने के लिए, आपके पास डेस्कटॉप और मोबाइल के लिए कम से कम दो-दो साइटलिंक होना चाहिए. लोगों को दिखने वाले साइटलिंक की संख्या अलग-अलग हो सकती है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि विज्ञापन कहां दिखाए जा रहे हैं:
    • डेस्कटॉप: आपके विज्ञापन में छह साइटलिंक दिख सकते हैं. साइटलिंक, विज्ञापन में ऊपर-नीचे या फिर अगल-बगल रखे जा सकते हैं. साथ ही, इनसे आपके विज्ञापन की एक या दो लाइनें भर सकती हैं.
    • मोबाइल: आपके विज्ञापन में आठ साइटलिंक दिख सकते हैं. ये साइटलिंक, कैरसेल फ़ॉर्मैट में एक लाइन पर साथ-साथ दिखते हैं. लोग कैरसेल पर बाएं या दाएं स्वाइप करके, आपके अलग-अलग साइटलिंक ब्राउज़ कर सकते हैं. अगर आपका विज्ञापन सबसे ऊपर दिखता है, तो हर लाइन में सिर्फ़ एक साइटलिंक प्रमुखता के साथ दिखेगा.

उदाहरण: किसी Search Network में दिखने वाले विज्ञापन में साइटलिंक (कंप्यूटर)

An illustrated example of sitelinks in a search ad.

वीडियो कैंपेन

  • साइटलिंक, उन विज्ञापनों के नीचे दिखते हैं जिन्हें मंज़ूरी मिली हो. ये विज्ञापन, YouTube पर कोई वीडियो शुरू होने से पहले, उसके बीच में या वीडियो के खत्म होने पर दिखते हैं. साइटलिंक, मोबाइल डिवाइसों पर सिर्फ़ मंज़ूरी मिले विज्ञापनों के नीचे दिखते हैं.
  • विज्ञापन में साइटलिंक दिखाने के लिए, आपके पास कम-से-कम दो साइटलिंक होने चाहिए.
  • आपका विज्ञापन ज़्यादा से ज़्यादा चार साइटलिंक दिखा सकता है. लोग विज्ञापन देखते समय, साइटलिंक ब्राउज़ कर सकते हैं और उन्हें चुन सकते हैं.
  • आपके पास, उन वीडियो पर साइटलिंक जोड़ने का विकल्प होता है जो सबके लिए मौजूद नहीं होते.
ध्यान दें: साइटलिंक, Google वीडियो पार्टनर पर चल रहे वीडियो कैंपेन में नहीं दिखते.

उदाहरण: YouTube (मोबाइल) पर किसी वीडियो विज्ञापन में साइटलिंक

सलाह: सर्च और वीडियो कैंपेन, दोनों के लिए टेक्स्ट विज्ञापनों के साथ चार से ज़्यादा साइटलिंक ऐसेट दिखाने की संभावना बनाए रखने के लिए, नीचे दी गई सलाह अपनाएं. साइटलिंक ऐसेट के लिए ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.
  • यूनीक साइटलिंक टेक्स्ट का इस्तेमाल करें: एक जैसे या मिलते-जुलते टेक्स्ट वाली साइटलिंक ऐसेट को किसी विज्ञापन में एक साथ नहीं दिखाया जा सकता. अगर आपके पास एक जैसे या मिलते-जुलते टेक्स्ट वाली दो साइटलिंक ऐसेट हैं, तो उनमें से एक ही ऐसेट दिखेगी.
  • शेड्यूल देखें: पक्का करें कि आपकी साइटलिंक ऐसेट और विज्ञापनों को एक ही समय पर शेड्यूल किया गया हो.
  • नई साइटलिंक ऐसेट जोड़ें: अगर आपकी साइटलिंक ऐसेट को उम्मीद के मुताबिक इंप्रेशन नहीं मिल रहे हैं, तो नई साइटलिंक ऐसेट जोड़ें.

निर्देश

Google Ads में साइटलिंक जोड़ने, उनमें बदलाव करने, शेड्यूल करने या समस्या हल करने के लिए, इन निर्देशों का पालन करें.

साइटलिंक ऐसेट जोड़ना

खाते, कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप के लेवल पर साइटलिंक जोड़ने के लिए, यह तरीका इस्तेमाल करें:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद पेज मेन्यू में, कैंपेन पर क्लिक करें. इसके बाद, ड्रॉपडाउन मेन्यू में जाकर ऐसेट पर क्लिक करें.
  3. अब आपको अपनी सभी ऐसेट वाली एक टेबल दिखेगी. प्लस बटन पर क्लिक करें. इसके बाद, साइटलिंक पर क्लिक करें.
  4. “इसमें जोड़ें” ड्रॉपडाउन मेन्यू में जाकर, वह लेवल चुनें जिसमें साइटलिंक जोड़ना है, जैसे कि "खाता", "कैंपेन" या "विज्ञापन ग्रुप".
  5. "ऐसेट" में जाकर अपनी ऐसेट चुनें.
    • नया साइटलिंक बनाने के लिए, नया बनाएं को चुनें.
    • किसी मौजूदा साइटलिंक का इस्तेमाल करने के लिए, मौजूदा साइटलिंक का इस्तेमाल करें पर क्लिक करके, वे साइटलिंक चुनें जिन्हें जोड़ना है.
  6. इसके बाद, "साइटलिंक टेक्स्ट", "जानकारी", और "यूआरएल" फ़ील्ड भरें.
    • ध्यान दें: "जानकारी" फ़ील्ड में अपने लिंक के बारे में ज़्यादा टेक्स्ट डालना ज़रूरी नहीं है. हालांकि, हमारा सुझाव है कि इस फ़ील्ड में ज़्यादा टेक्स्ट डालना चाहिए. इस फ़ील्ड की दोनों लाइनों में जानकारी भरने पर, उसे आपके साइटलिंक के साथ दिखाया जा सकेगा.
  7. ज़रूरत के मुताबिक छठा चरण दोहराएं. ध्यान दें कि सेव करने से पहले, साइटलिंक जोड़ें पर क्लिक करके ज़्यादा साइटलिंक जोड़े जा सकते हैं.
  8. सेव करें पर क्लिक करें.

सलाह: बेहतर नतीजे पाने के लिए, खाते के लेवल पर कम से कम चार साइटलिंक बनाएं. साथ ही, पक्का करें कि वे आपके सभी कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप के लिए काम के हों. मोबाइल डिवाइस के लिए, आपके पास कम से कम दो साइटलिंक होने चाहिए.

साइटलिंक ऐसेट में बदलाव करना

खाते, कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप के लेवल पर साइटलिंक में बदलाव करने के लिए, यह तरीका इस्तेमाल करें:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद पेज मेन्यू में, कैंपेन पर क्लिक करें. इसके बाद, ड्रॉपडाउन मेन्यू में जाकर ऐसेट पर क्लिक करें
  3. अब आपको अपनी सभी ऐसेट वाली एक टेबल दिखेगी. "टेबल व्यू" ड्रॉपडाउन मेन्यू से, असोसिएशन चुनें.
  4. टेबल टूलबार के ऊपर मौजूद सूची से, साइटलिंक चुनें.
  5. जिस साइटलिंक को अपडेट करना है उसके बगल में मौजूद पेंसिल आइकॉन बदलाव करें पर क्लिक करें. बदलाव करें पर क्लिक करें.
  6. साइटलिंक में बदलाव करें. ध्यान रखें कि साइटलिंक में किए जाने वाले बदलाव, ऐसे सभी विज्ञापन ग्रुप, कैंपेन या खाते में भी लागू हो जाएंगे जहां वह साइटलिंक मौजूद है.
  7. सेव करें पर क्लिक करें.

साइटलिंक ऐसेट शेड्यूल करना

खाते, कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप के लेवल पर साइटलिंक जोड़ने के लिए, यह तरीका इस्तेमाल करें:
  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद पेज मेन्यू में, कैंपेन पर क्लिक करें. इसके बाद, ड्रॉपडाउन मेन्यू में जाकर ऐसेट पर क्लिक करें
  3. अब आपको अपनी सभी ऐसेट वाली एक टेबल दिखेगी. "टेबल व्यू" ड्रॉपडाउन मेन्यू से, असोसिएशन चुनें.
  4. जिस साइटलिंक को अपडेट करना है उसके बगल में मौजूद पेंसिल आइकॉन बदलाव करें पर क्लिक करें. बदलाव करें पर क्लिक करें.
  5. ड्रॉपडाउन मेन्यू खोलने के लिए, बेहतर विकल्प पर क्लिक करें.
  6. अपनी ऐसेट को किसी तय समयसीमा में दिखाने के लिए, शुरू और खत्म होने की तारीख सेट करें.
  7. "ऐसेट शेड्यूलिंग" में जाकर, वे दिन और समय चुनें जिनमें आपको अपनी ऐसेट दिखानी है. अतिरिक्त दिन और समय शेड्यूल करने के लिए, शेड्यूल जोड़ें पर क्लिक करें.
  8. सेव करें पर क्लिक करें.

साइटलिंक ऐसेट रोकना या उन्हें हटाना

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद पेज मेन्यू में, कैंपेन पर क्लिक करें. इसके बाद, ड्रॉपडाउन मेन्यू में जाकर ऐसेट पर क्लिक करें.
  3. अब आपको अपनी सभी ऐसेट वाली एक टेबल दिखेगी. “टेबल व्यू” ड्रॉपडाउन मेन्यू से, असोसिएशन चुनें.
    • एक से ज़्यादा साइटलिंक ऐसेट रोकने या हटाने के लिए:
      1. चेक बॉक्स पर क्लिक करके, ऐसेट चुनें.
      2. सबसे ऊपर मौजूद नीले बार में, रोकें या हटाएं पर क्लिक करें.
    • किसी एक ऐसेट को रोकने या हटाने के लिए:
      1. अलग-अलग रंग के इंंडिकेटर के बगल में मौजूद ड्रॉपडाउन पर क्लिक करके, ऐसेट को चुनें.
      2. रोकें या हटाएं को चुनें.

साइटलिंक एसेट से जुड़ी समस्या हल करना

ध्यान दें: अगर Google Ads की कुछ ज़रूरी शर्तें (जैसे, तीसरे पक्ष या डुप्लीकेट यूआरएल का इस्तेमाल करना) पूरी नहीं होती हैं, तो हो सकता है कि साइटलिंक न दिखें. इसके अलावा, अगर साइटलिंक की परफ़ॉर्मेंस, Google के अनुमान के मुताबिक कम है, तो हो सकता है कि साइटलिंक न दिखें. साइटलिंक ऐसेट के लिए ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.

साइटलिंक ऐसेट के लिए सही लेवल की पुष्टि करना

नीचे दिया तरीका अपनाकर पक्का करें कि आपकी साइटलिंक ऐसेट सही लेवल पर जुड़ी है:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद पेज मेन्यू में, कैंपेन पर क्लिक करें. इसके बाद, ड्रॉपडाउन मेन्यू में जाकर ऐसेट पर क्लिक करें.
  3. अब आपको अपनी सभी ऐसेट वाली एक टेबल दिखेगी. “टेबल व्यू” ड्रॉपडाउन मेन्यू से, असोसिएशन चुनें.
  4. वह लेवल देखें जिससे साइटलिंक जुड़ा है और लेवल में ज़रूरत के हिसाब से बदलाव करने के लिए, पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करें.
  5. कैंपेन लेवल के साइटलिंक के डिफ़ॉल्ट इस्तेमाल को पहले जैसा करने के लिए, विज्ञापन ग्रुप लेवल के साइटलिंक को हटाएं. साइटलिंक के बाईं ओर मौजूद बॉक्स को चुनें. साथ ही, नीले बार में मौजूद हटाएं पर क्लिक करें. आपके कैंपेन लेवल के साइटलिंक दिखने लगेंगे.

कई साइटलिंक इस्तेमाल करने पर, आपके पास उनमें एक साथ कई बदलाव करने के साथ ही उन्हें एक साथ अपलोड करके, अपना समय बचाने की सुविधा है. एक साथ कई ऐसेट में बदलाव करने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं.

साइटलिंक ऐसेट हटाना

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद पेज मेन्यू में, कैंपेन पर क्लिक करें. इसके बाद, ऐसेट पर क्लिक करें.
  3. अब आपको अपनी सभी ऐसेट वाली एक टेबल दिखेगी. "टेबल व्यू" ड्रॉपडाउन मेन्यू से, असोसिएशन चुनें.
  4. टेबल टूलबार के ऊपर मौजूद सूची से, साइटलिंक चुनें.
  5. आपको जिन साइटलिंक में बदलाव करने हैं उनके बगल में मौजूद बॉक्स चुनें.
  6. टेबल के ऊपर नीले बार में, हटाएं पर क्लिक करें.
  7. लागू करें पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7977487934239351359
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false