इस लेख में विज्ञापन ग्रुप को रोकने, चालू करने या हटाने का तरीका बताया गया है.
शुरू करने से पहले
ऐसे डिसप्ले और वीडियो विज्ञापन ग्रुप जिनके पास टारगेट करने का कोई तरीका नहीं है, 18 जनवरी, 2017 से उन्हें भी Google Display Network और YouTube पर विज्ञापन दिखाने की मंज़ूरी मिल जाएगी. बिना टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) वाले मौजूदा विज्ञापन ग्रुप, 18 जनवरी, 2017 से अपने-आप रोक दिए जाएंगे. इससे यह पक्का हो पाएगा कि आप जिन विज्ञापनों को नहीं दिखाना चाहते वे न दिखाए जाएं. हालांकि, यह अपवाद है और ऐसा सिर्फ़ एक ही बार किया जाएगा. ऐसे विज्ञापन ग्रुप को मैन्युअल तौर पर रोकना न भूलें जो विज्ञापन दिखाने के लिए तैयार नहीं हैं.Display Network पर टारगेटिंग सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें
निर्देश
विज्ञापन ग्रुप को रोकने, चालू करने या हटाने का तरीका
- Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- विज्ञापन ग्रुप पर क्लिक करें.
- हर विज्ञापन ग्रुप की मौजूदा स्थिति देखने के लिए, उसे "स्थिति" कॉलम में खोजें.
- आप जिस विज्ञापन ग्रुप या जिन विज्ञापन ग्रुप में बदलाव करना चाहते हैं उनके बगल में मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
- विज्ञापन ग्रुप के ऊपर मौजूद, "बदलाव करें" ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करें. इसके बाद, चालू करें, रोकें या हटाएं चुनें.
हटाए गए विज्ञापन ग्रुप को खोजने का तरीका
- Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- विज्ञापन ग्रुप पर क्लिक करें.
- टेबल टूलबार में सबसे ऊपर मौजूद स्टेटस बार में, विज्ञापन ग्रुप स्टेटस पर क्लिक करें.
- सभी पर क्लिक करें.
- हटाए गए विज्ञापन ग्रुप और हटाए गए कैंपेन में मौजूद विज्ञापन ग्रुप को देखने के लिए "स्थिति" कॉलम देखें.
एक साथ कई कैंपेन, विज्ञापनों या विज्ञापन ग्रुप में बदलाव करने का तरीका
अगर आप एक से ज़्यादा कैंपेन, विज्ञापनों, विज्ञापन ग्रुप में एक साथ बदलाव करना चाहते हैं, तो एक साथ कई फ़ाइलें अपलोड करने की सुविधा का इस्तेमाल करें. एक साथ कई फ़ाइलें अपलोड करने की सुविधा की मदद से आप एक स्प्रेडशीट डाउनलोड कर सकते हैं और उसमें ऑफ़लाइन बदलाव करने के बाद फिर उसे अपलोड करके बदलावों को उसी समय लागू कर सकते हैं.
सलाह
- आप किसी विज्ञापन ग्रुप के स्थिति आइकॉन पर क्लिक करके उसे रोक सकते हैं या दोबारा चला सकते हैं.
- पक्का करें कि आपके विज्ञापन ग्रुप में कम से कम तीन विज्ञापन हों, ताकि Google Ads यह ऑप्टिमाइज़ कर सके कि आपके संभावित ग्राहकों के लिए किस तरह का मैसेज सबसे अच्छा रहेगा.
विज्ञापन ग्रुप, Google Ads के दूसरे लेवल पर कैसे काम करते हैं
- विज्ञापन ग्रुप, कैंपेन पर निर्भर करते हैं: अगर आपका विज्ञापन ग्रुप किसी रोके या हटाए गए कैंपेन में मौजूद है, तो आपके विज्ञापन ग्रुप के विज्ञापन नहीं दिखेंगे. इसी तरह, अगर विज्ञापन ग्रुप किसी 'चालू' कैंपेन में है, तो आपके विज्ञापन ग्रुप के विज्ञापन चल सकते हैं (हालांकि, आपके पास उन्हें रोकने या हटाने का विकल्प होता है).
- विज्ञापन, विज्ञापन ग्रुप पर निर्भर करते हैं: अगर आपके विज्ञापन ग्रुप को रोका या हटाया गया है, तो उस विज्ञापन ग्रुप के विज्ञापन नहीं दिखेंगे. इसी तरह, अगर आपका विज्ञापन ग्रुप चालू है, तो उसके विज्ञापन चल सकते हैं (हालांकि, आपके पास उन्हें रोकने या हटाने का विकल्प होता है).