विज्ञापन समूह कैसे काम करते हैं

विज्ञापन समूह में एक या ज़्यादा विज्ञापन होते हैं. इनके लक्ष्य भी एक जैसे होते हैं. आप एक बोली या कीमत सेट करते हैं. इसका इस्तेमाल तब किया जाता है जब किसी विज्ञापन समूह के कीवर्ड विज्ञापन को दिखाने के लिए ट्रिगर करते हैं. इसे हर क्लिक की लागत (सीपीसी) वाली बोली कहा जाता है. आप विज्ञापन समूह में मौजूदा हर कीवर्ड की अलग कीमत भी सेट कर सकते हैं. विज्ञापन समूहों का इस्तेमाल करके अपने विज्ञापनों को एक आम थीम के मुताबिक व्यवस्थित करें. उदाहरण के लिए, आप जिन उत्पादों या सेवाओं का विज्ञापन करना चाहते हैं उनके प्रकार के अनुसार.

विज्ञापन समूहों को मिलती-जुलती थीम के मुताबिक समूह में बांटें

विज्ञापन देने वाले ज़्यादातर लोगों को यह सुविधा फ़ायदेमंद लगती है कि विज्ञापन समूहों को उन सेक्शन या श्रेणियों के अनुसार बनाया जाए जो उनकी वेबसाइट पर दिखाई देती हैं. उदाहरण के लिए, मान लें कि आप अपनी वेबसाइट पर मिठाइयां, पेय और स्नैक्स बेचते हैं.

उदाहरण के लिए, नीचे दी गई तालिका के हर विज्ञापन समूह में एक कीवर्ड सूची दी गई है. इस सूची में वे उत्पाद शामिल किए गए जिन्हें आप बेचते हैं. हर विज्ञापन समूह की कीवर्ड सूची हमारे सिस्टम को बताती है कि इन उत्पादों के विज्ञापन सिर्फ़ उन वेबसाइटों पर दिखाए जाएं जो उनसे संबंधित हैं.

विज्ञापन समूह: मिठाइयां विज्ञापन समूह: पेय विज्ञापन समूह: स्नैक्स
कपकेक सोडा आलू के चिप्स
कलाकंद कॉफ़ी केले के चिप्स
रबड़ी आइस कॉफ़ी सेव
चॉकलेट केक आइस टी नमकीन मूंगफली
आइसक्रीम गुलाब का शरबत मेवे
कुकी संतरे का रस चकली

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13725451163028565572
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false