सभी खातों के लिए एक बिल ऐसी एजेंसियों, दोबारा बेचने वालों, और बड़े विज्ञापन देने वालों की पसंद है जो कई Google Ads खातों के साथ काम करते हैं. साथ ही, जो सिर्फ़ महीने का एक इनवॉइस पाकर अपनी बिलिंग को व्यवस्थित रखना चाहते हैं. इस सुविधा का इस्तेमाल करके, हमसे संपर्क किए बिना, खातों के लिए महीने के इनवॉइस का तरीका चुना जा सकता है और इनवॉइस के एक तरीके से दूसरे तरीके पर जाया जा सकता है. इस लेख में यह पता लगाने का तरीका बताया गया है कि सभी खातों के लिए एक बिल का इस्तेमाल किया जा सकता है या नहीं, और यह सुविधा कैसे काम करती है.
सभी खातों के लिए एक बिल की ज़रूरतें
- अगर आपको सभी खातों के लिए एक बिल का इस्तेमाल करना है, तो आपके पास मैनेजर खाता होना चाहिए. इसके अलावा, आपको मैनेजर खाता बनाना होगा.
- एक ही इनवॉइस में दिखने वाले सभी खातों को एक समान मैनेजर खाते से जोड़ा जाना चाहिए. इस मैनेजर खाते को पैसे चुकाने वाले मैनेजर खाते के नाम से भी जाना जाता है.
- विज्ञापन की लागतों का पेमेंट करने के लिए, महीने के इनवॉइस वाली पेमेंट सेटिंग का इस्तेमाल करें. इसका मतलब, Google आपको क्रेडिट देता है और आपको लागतों का पेमेंट, सहमति वाले नियमों और शर्तों के हिसाब से करना होता है. अगर आपके लिए महीने का इनवॉइस इस्तेमाल करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है, तो हो सकता है आपके पास आवेदन करने का विकल्प मौजूद हो.
- किसी इनवॉइस को शेयर करने वाले सभी खातों को एक ही मुद्रा का इस्तेमाल करना होगा. अगर खातों के लिए एक से ज़्यादा मुद्रा का इस्तेमाल किया जाता है, तो आपको हर मुद्रा के लिए सभी को शामिल करने वाला एक इनवॉइस मिलेगा.
यह कैसे काम करता है
जैसा कि आपको पता होगा, Google Ads में 'Google Ads खाते' और 'इनवॉइस सेटअप' में फ़र्क़ होता है.
Google Ads खाता |
बिलिंग सेट अप |
साइन इन करने पर इस खाते को ऐक्सेस किया जाता है. इस खाते का इस्तेमाल विज्ञापन कैंपेन बनाने के लिए किया जाता है. Google Ads खाता सिंगल इनवॉइस सेट अप से जुड़ा होता है. |
इसका इस्तेमाल प्रॉडक्ट और सेवाओं के पेमेंट के लिए किया जाता है. 'इनवॉइस सेटअप' का इस्तेमाल करके कई 'Google Ads खातों' के लिए भुगतान किया जा सकता है. |
एक से ज़्यादा Google Ads खातों के लिए पेमेंट करने पर, आपको हर खाते का अलग इनवॉइस मिलेगा. हालांकि, उन Google Ads खातों को, सभी खातों के लिए एक बिल पर करने से आपको सिर्फ़ महीने का एक इनवॉइस मिलेगा. इनवॉइस में आपको हर Google Ads खाते के लिए खर्च की गई रकम, परचेज़ ऑर्डर (पीओ) संख्या और कुल बकाया रकम दिखाई देगी. अपनी सभी लागतों के पेमेंट के लिए आपको सिर्फ़ एक इनवॉइस बनाना होगा.
यहां स्टैंडर्ड बिलिंग और सभी खातों के लिए एक बिल की तुलना की गई है:
स्टैंडर्ड बिलिंग:
एक Google Ads खाता |
एक खाते के लिए बनाया गया इनवॉइस |
इनवॉइस डिलीवर हुए |
सभी खातों के लिए एक बिल:
कई Google Ads खाते |
सभी खातों के लिए एक में इकट्ठे इनवॉइस |
इनवॉइस डिलीवर हुए |
अगर आपको हर Google Ads कैंपेन की लागतों के बारे में ज़्यादा जानकारी चाहिए तो आपके पास स्प्रेडशीट (.CSV फ़ॉर्मैट में) डाउनलोड करने का विकल्प है. उदाहरण के लिए, क्लिक, इंप्रेशन, अडजस्टमेंट या क्रेडिट के बारे में जानकारी. हम एक .ZIP फ़ाइल भी उपलब्ध कराते हैं, जिसमें महीने की लागत रिपोर्ट होती है. इसमें सभी Google Ads खातों की गतिविधियां दर्ज होती हैं. इससे, आपके मैनेज किए जाने वाले हर खाते की विज्ञापन से जुड़ी लागत की रिपोर्ट बनाना आपके लिए आसान हो जाता है.