- बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों में 30 जून, 2022 से, बदलाव नहीं किए जा सकेंगे. इसके अलावा, बड़े किए गए नए टेक्स्ट विज्ञापन बनाए भी नहीं जा सकेंगे.
- हालांकि, बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापन दिखते रहेंगे. साथ ही, आपको उनकी परफ़ॉर्मेंस की रिपोर्ट आगे भी दिखती रहेंगी.
- आपके पास अब भी अपने बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों को रोकने और फिर से शुरू करने के विकल्प होंगे. साथ ही, ज़रूरत पड़ने पर उन्हें हटाया भी जा सकेगा.
- हम आपको रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन (सर्च क्वेरी के हिसाब से ढल जाने वाले विज्ञापन) इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं.
- बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों से जुड़े इस बदलाव के बारे में ज़्यादा जानें
इस लेख में आपको टेक्स्ट विज्ञापनों में एक बार में एक या एक साथ कई बदलाव करने का तरीका बताया गया है. भले ही, आपको टाइपिंग की गड़बड़ी को ठीक करना हो, अपना फ़ाइनल यूआरएल (लैंडिंग पेज) अपडेट करना हो या अपनी ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानने के बाद कॉन्टेंट में बदलाव करना हो.
चेतावनी: पक्का करें कि आपके पास Google Ads Editor 12.4 या इसके बाद वाला वर्शन हो. पुराने वर्शन का इस्तेमाल करने से, आपके कुछ पिछले यूआरएल और पैरलल ट्रैकिंग बदलाव मिट सकते हैं. आप कौनसा वर्शन इस्तेमाल कर रहे हैं, यह पता लगाने का तरीका जानें
टेक्स्ट विज्ञापनों में बदलाव करने से पहले कुछ ज़रूरी जानकारी
यह समझना ज़रूरी है कि किसी विज्ञापन में बदलाव करने पर क्या होता है:
- विज्ञापन में बदलाव करने के बाद उसे सेव करने पर, विज्ञापन का एक नया वर्शन बनता है.
- विज्ञापन के इस नए वर्शन को, सामान्य तौर पर होने वाली मंज़ूरी प्रक्रिया से गुज़रना पड़ता है. इसमें एक कामकाजी दिन लग सकता है. ध्यान दें कि Google, समीक्षाओं को प्राथमिकता देने का अधिकार अपने पास सुरक्षित रखता है, ताकि सिस्टम की कार्रवाइयां अच्छी तरह से चलती रहें.
- इसके बाद, अपने विज्ञापन का मूल वर्शन इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. अगर आपको मूल टेक्स्ट का इस्तेमाल करना है, तो आपको नया विज्ञापन बनाना होगा या अपने विज्ञापन में फिर से बदलाव करना होगा.
सलाह
अपने विज्ञापन में बदलाव करने के बजाय, नए विज्ञापन बनाएं. इससे आपको यह पता चल सकता है कि आपके विज्ञापन के अलग-अलग वर्शन कैसा परफ़ॉर्म करते हैं. इस तरह से, नए वर्शन की परफ़ॉर्मेंस देखने के दौरान, आपका विज्ञापन चलता रहेगा. Google Ads, बेहतर परफ़ॉर्म करने वाले विज्ञापनों को डिफ़ॉल्ट रूप से ज़्यादा बार दिखाता है.
निर्देश
- अपने Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- विज्ञापन पर क्लिक करें.
- वह विज्ञापन ढूंढें जिसमें बदलाव करना है.
- विज्ञापन के नाम पर कर्सर घुमाएं और पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करें.
- बदलाव करें चुनें.
- अपने विज्ञापन टेक्स्ट में बदलाव करें और नया वर्शन सेव करें पर क्लिक करें.
- आपके नए विज्ञापन की समीक्षा की जाएगी. इसमें आम तौर पर एक कामकाजी दिन लगता है.
विज्ञापन टेक्स्ट में बदलाव करना
- अपने Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- विज्ञापन ग्रुप पर क्लिक करें.
- उस विज्ञापन ग्रुप को ढूंढें जिसमें बदलाव करना है और उस पर कर्सर घुमाएं.
- डायलॉग बॉक्स में जाकर, इनमें बदलाव किया जा सकता है:
- फ़ाइनल यूआरएल (लैंडिंग पेज)
- हेडलाइन
- डिसप्ले पथ
- ब्यौरा
- नया वर्शन सेव करें पर क्लिक करें. किसी विज्ञापन को सेव करने से वह नए वर्शन में अपडेट हो जाता है और समीक्षा के लिए चला जाता है. पुराने वर्शन की मेट्रिक अब भी दिखती रहेंगी.
विज्ञापन टेक्स्ट में एक साथ बदलाव करना
कई विज्ञापनों के टेक्स्ट में एक साथ बदलाव करने के लिए, इन निर्देशों का पालन करें:
- अपने Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- विज्ञापन पर क्लिक करें.
- जिन विज्ञापनों में बदलाव करना है उनके बगल में दिए गए बॉक्स पर सही का निशान लगाएं. आपके पास, मेन्यू बार में दिए गए बॉक्स में सही का निशान लगाकर सभी विज्ञापनों को चुनने का भी विकल्प होता है.
- बदलाव करें पर क्लिक करें. इसके बाद, टेक्स्ट विज्ञापनों में बदलाव करें को चुनें.
- अब “बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों” और “बड़े किए गए डाइनैमिक खोज विज्ञापनों” में बदलाव किया जा सकता है:
- बदलाव करें: ब्यौरा, हेडलाइन, डिसप्ले पाथ या फ़ाइनल यूआरएल (लैंडिंग पेज) बदलें.
- खोजें और बदलें: कुछ शब्द या वाक्यांश खोजें और उन्हें दूसरे शब्द या वाक्यांश से बदलें.
- टेक्स्ट में जोड़ें: मौजूदा टेक्स्ट के पहले या बाद में टेक्स्ट जोड़ें.
- अंग्रेज़ी के बड़े या छोटे अक्षरों को बदलें: कैपिटल लेटर को टाइटल, वाक्य या छोटे अक्षरों में बदलें.
- झलक पर क्लिक करके देखें कि आपके बदलाव कैसे दिखेंगे या अपने चुने हुए विज्ञापनों में बदलाव करने के लिए लागू करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें
विज्ञापन में बदलाव करके उसे सेव करने पर, विज्ञापन का नया वर्शन बन जाता है. हालांकि, आपके पिछले वर्शन की परफ़ॉर्मेंस और डेटा अब भी दिखते रहेंगे. वर्शन इतिहास के बारे में ज़्यादा जानें