पता और संपर्क सेटिंग में बदलाव करना

 

आप Google Ads खाते में जाकर, जब चाहें बिलिंग की संपर्क जानकारी में बदलाव कर सकते हैं.

आप कौनसी संपर्क जानकारी बदल सकते हैं और उसे बदलने का तरीका, आपकी बिलिंग पेमेंट सेटिंग से तय होता है: पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा, मैन्युअल पेमेंट या महीने का इनवॉइस.

विज्ञापन देने वाले ऐसे लोग जो पेमेंट अपने-आप होने या मैन्युअल पेमेंट की सुविधा का इस्तेमाल करते हैं

Google Ads का इस्तेमाल करके, अपने विज्ञापनों को दिखाने से पहले (मैन्युअल पेमेंट) या उनके दिखने के बाद (पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा) पेमेंट किया जा सकता है.

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
अपने कारोबार का पता या फ़ोन नंबर अपडेट करें

अपनी संपर्क जानकारी बदलने से पहले, इन बातों का ध्यान रखें:

  • Google Ads खाता बनाते समय दिया गया कंपनी का पता कारोबार का पता होता हैं. यह आपके खाते के इनवॉइस पर मौजूद होता है. एक Google Ads खाते में सिर्फ़ एक कारोबार का पता हो सकता है.
  • आपने क्रेडिट कार्ड कंपनी या बैंक के दस्तावेज़ों में जो पता दिया है उसे बिलिंग पता कहते है. इसका इस्तेमाल हम आपकी क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी की पुष्टि करने के लिए करते हैं. ज़रूरत पड़ने पर आप पैसे चुकाने के हर तरीके के लिए एक अलग बिलिंग पता डाल सकते हैं, क्योंकि यह ज़रूरी नहीं है कि आपका बिलिंग पता आपके कंपनी के पते से मेल खाए.
  • इनवॉइस में अपनी जानकारी अपडेट रखें. हम पहले जनरेट हो चुके इनवॉइस में बदलाव नहीं कर सकते, भले ही उनमें दिया गया पता गलत हो.

नीचे दिए तरीके से अपने कारोबार का पता या फ़ोन नंबर अपडेट करें:

  1. Google Ads खाते में, बिलिंग आइकॉन बिलिंग का आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेटिंग पर क्लिक करें. अब पेज पर जाएं
  3. "पेमेंट्स प्रोफ़ाइल" सेक्शन में जाकर, "कारोबार का नाम और पता" खोजें.
  4. पेंसिल आइकॉन बदलाव करें पर क्लिक करके, अपनी जानकारी अपडेट करें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: अगर आप अपने खाते के लिए बिलिंग देश बदलना चाहते हैं, तो कृपया Google Ads सहायता टीम से संपर्क करें.
ईमेल की सेटिंग बदलना (बिलिंग सूचना)

ईमेल की सेटिंग से यह तय होता है कि आपके खाते में दिए गए पेमेंट्स कॉन्टैक्ट को कौनसे ईमेल भेजे जाएंगे. सेटिंग इस तरह की रखी जा सकती है कि संपर्क को सभी ईमेल मिलें, सिर्फ़ एडमिन वाले ईमेल मिलें या कोई ईमेल न मिले.

यहां अपनी बिलिंग की सूचना की जानकारी अपडेट करने का तरीका देखें:

  1.  Google Ads खाते में, बिलिंग आइकॉन बिलिंग का आइकॉनपर क्लिक करें.
  2. सेटिंग पर क्लिक करें. अब पेज पर जाएं
  3. "पेमेंट्स कॉन्टैक्ट" सेक्शन में मौजूदा संपर्क को अपडेट करने के लिए, पेंसिल आइकॉन बदलाव करें पर क्लिक करें या किसी नए ईमेल पते पर सूचनाएं पाने के लिए, नया संपर्क जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. सेव करें पर क्लिक करें.

ऐसे विज्ञापन देने वाले जो महीने के इनवॉइस के हिसाब से पैसे चुकाने की सेटिंग का इस्तेमाल करते हैं

महीने का इनवॉइस एक पेमेंट सेटिंग है. इसके तहत, Google आपके विज्ञापन की लागतों के लिए क्रेडिट की सीमा तय करता है और हर महीने उसका इनवॉइस भेजता है जिसका पेमेंट आपको चेक या वायर ट्रांसफ़र से करना पड़ता है. अगर आपके खाते में 'महीने का इनवॉइस' सेटिंग का इस्तेमाल होता है और आपको अपनी बिलिंग जानकारी में बदलाव करना है, तो यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

शुरू करने से पहले

बिलिंग सेटिंग मैनेज करने के लिए, एडमिन, स्टैंडर्ड या सिर्फ़ बिल की जानकारी मैनेज करने की अनुमति के साथ, पैसे चुकाने वाले मैनेजर खाते में लॉग इन करें. इसके बाद, क्लाइंट खाते पर जाएं.

ध्यान रखें: 'महीने का इनवॉइस' सेटिंग का इस्तेमाल कर रहे विज्ञापन देने वाले, "पेमेंट्स प्रोफ़ाइल" सेक्शन में बदलाव नहीं कर सकते. अगर आपने 'महीने का इनवॉइस' सेटिंग का इस्तेमाल किया है और आपको अपने कारोबार के पते या फ़ोन नंबर में बदलाव करना है, तो कृपया हमसे संपर्क करें.
ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
आपके इनवॉइस पर मौजूद बिल पाने वाले का पता अपडेट करना

डिफ़ॉल्ट रूप से, इनवॉइस पर आपके रजिस्टर्ड कारोबार का पता मौजूद होता है. अगर आप दिए गए पते को बदलना चाहते हैं, तो महीने के खत्म होने के कम से कम 15 दिन पहले ये कदम उठाएं:

  1.  Google Ads खाते में, बिलिंग आइकॉन बिलिंग का आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेटिंग पर क्लिक करें. अब पेज पर जाएं
  3. "पेमेंट्स खाता" सेक्शन में जाकर, "बिल भेजने का पता" खोजें.
  4. पेंसिल आइकॉन बदलाव करें पर क्लिक करें और कोई मौजूदा पता चुनें या नया पता जोड़ें पर क्लिक करें.
  5. अपनी जानकारी डालकर, सेव करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: अगर आप अपने खाते के लिए बिलिंग देश बदलना चाहते हैं, तो कृपया Google Ads सहायता टीम से संपर्क करें.
उस पते को अपडेट करना जिस पर आपको डाक या ईमेल से इनवॉइस भेजा जाता है

अगर आप इनवॉइस पर दिया गया डाक या ईमेल पता बदलना चाहते हैं, तो महीने की 25 तारीख तक बदल लें, ताकि ये अगले महीने से लागू हो जाएं.

  1.  Google Ads खाते में, बिलिंग आइकॉन बिलिंग का आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेटिंग पर क्लिक करें. अब पेज पर जाएं
  3. "पेमेंट्स खाता" सेक्शन में जाकर, "ईमेल से इनवॉइस डिलीवरी" या "डाक से इनवॉइस डिलीवरी" देखें. इसके बाद, पता जोड़ने या मिटाने के लिए, पेंसिल आइकॉन बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. सेव करें पर क्लिक करें.
  5. अगर आप किए गए बदलाव के आधार पर नया इनवॉइस पाना चाहते हैं, तो पेज पर एक ओर दिए इनवॉइस पर क्लिक करें, फिर टेबल में दिए गए इनवॉइस नंबर पर क्लिक करें.
  6. इनवॉइस दिखने पर, पेज पर सबसे ऊपर मौजूद अपडेट की गई जानकारी के साथ इनवॉइस फिर से जनरेट करें पर क्लिक करें.
इनवॉइस भेजे जाने के लिए रिकॉर्ड में जो ईमेल पते मौजूद हैं उनकी पुष्टि की जानी ज़रूरी है.
ईमेल की सेटिंग बदलना (बिलिंग सूचना)

ईमेल की सेटिंग यह तय करती हैं कि हम आपके खाते में दिए गए पेमेंट्स कॉन्टैक्ट को कौनसा ईमेल भेजें. यहां हर एक लेवल का मतलब बताया गया है:

  • पेमेंट्स से जुड़े सभी ईमेल: इसमें खातों से जुड़े सभी ईमेल होते हैं जिनमें पैसे चुकाने और इनवॉइस से जुड़ी जानकारी शामिल होती है
  • सिर्फ़ एडमिन पेमेंट्स से जुड़े ईमेल: इसमें ज़रूरी ईमेल, जैसे कि संभावित खाता निलंबन या नए प्रॉडक्ट खातों की मंज़ूरी के लिए अनुरोध शामिल होते हैं.
  • पेमेंट्स से जुड़ा कोई ईमेल नहीं: इसमें संपर्क को बिलिंग और पैसे चुकाने से जुड़े ईमेल नहीं मिलेंगे.

बिलिंग से जुड़े सभी ईमेल पाने वालों की सूची में और संपर्क जोड़ने के लिए, अपने सेल्स रेप्रज़ेंटेटिव या सहायता टीम से संपर्क करें.

सलाह

  • बिलिंग से जुड़े कुछ ईमेल (ईमेल पते की पुष्टि करने या सूचना पाने वालों की लिस्ट से ऑप्ट-आउट करने के लिए) में तय समयसीमा वाले लिंक होते हैं. इससे खातों का गलत इस्तेमाल नहीं होता. अगर आपके लिंक की समयसीमा खत्म हो चुकी है और आपको नया लिंक चाहिए, तो हाल ही के ईमेल में मिले लिंक का इस्तेमाल करें या खाते के एडमिन को फिर से लिंक भेजने के लिए कहें.

ऐसे विज्ञापन देने वाले जो महीने के इनवॉइस के हिसाब से पैसे चुकाने की सेटिंग का इस्तेमाल करते हैं

महीने का इनवॉइस एक पेमेंट सेटिंग है. इसके तहत, Google आपके विज्ञापन की लागतों के लिए क्रेडिट की सीमा तय करता है और हर महीने उसका इनवॉइस भेजता है जिसका पेमेंट आपको चेक या वायर ट्रांसफ़र से करना पड़ता है. अगर आपके खाते में 'महीने का इनवॉइस' सेटिंग का इस्तेमाल होता है और आपको अपनी बिलिंग जानकारी में बदलाव करना है, तो यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

शुरू करने से पहले

बिलिंग सेटिंग मैनेज करने के लिए, एडमिन, स्टैंडर्ड या सिर्फ़ बिल की जानकारी मैनेज करने की अनुमति के साथ, पैसे चुकाने वाले मैनेजर खाते में लॉग इन करें. इसके बाद, क्लाइंट खाते पर जाएं.

ध्यान रखें: 'महीने का इनवॉइस' सेटिंग का इस्तेमाल कर रहे विज्ञापन देने वाले, "पेमेंट्स प्रोफ़ाइल" सेक्शन में बदलाव नहीं कर सकते. अगर आपने 'महीने का इनवॉइस' सेटिंग का इस्तेमाल किया है और आपको अपने कारोबार के पते या फ़ोन नंबर में बदलाव करना है, तो कृपया हमसे संपर्क करें.
ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
आपके इनवॉइस पर मौजूद बिल पाने वाले का पता अपडेट करना

डिफ़ॉल्ट रूप से, इनवॉइस पर आपके रजिस्टर्ड कारोबार का पता मौजूद होता है. अगर आपको यह पता बदलना है, तो हमसे संपर्क करें.

उस ईमेल पते को अपडेट करना जिस पर आपको इनवॉइस भेजा जाता है

आपका टैक्स इनवॉइस आपके खाते के प्राइमरी बिलिंग संपर्क पर भेजा जाता है. अगर आपको इसे बदलना है, तो हमसे संपर्क करें.

अगर आपको Google Ads इनवॉइस पर दिया गया ईमेल पता बदलना है, तो महीने की 25 तारीख तक बदल लें, ताकि यह अगले महीने से लागू हो सके. यहां तरीका देखें:

  1.   Google Ads खाते में, बिलिंग आइकॉन बिलिंग का आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेटिंग पर क्लिक करें. अब पेज पर जाएं
  3. "पेमेंट्स खाता" सेक्शन में जाकर, "ईमेल से इनवॉइस डिलीवरी" देखें. इसके बाद, बदलाव करने के लिए पेंसिल आइकॉन बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. नया ईमेल पता जोड़ें पर क्लिक करके अपनी जानकारी डालें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.
  6. अगर आप किए गए बदलाव के आधार पर नया इनवॉइस पाना चाहते हैं, तो पेज पर एक ओर दिए इनवॉइस पर क्लिक करें, फिर टेबल में दिए गए इनवॉइस नंबर पर क्लिक करें.
  7. इनवॉइस दिखने पर, पेज पर सबसे ऊपर मौजूद अपडेट की गई जानकारी के साथ इनवॉइस फिर से जनरेट करें पर क्लिक करें.
इनवॉइस भेजे जाने के लिए रिकॉर्ड में जो ईमेल पते मौजूद हैं उनकी पुष्टि की जानी ज़रूरी है.
ईमेल की सेटिंग बदलना (बिलिंग सूचना)

ईमेल की सेटिंग यह तय करती हैं कि हम आपके खाते में दिए गए पेमेंट्स कॉन्टैक्ट को कौनसा ईमेल भेजें. यहां हर एक लेवल का मतलब बताया गया है:

  • पेमेंट्स से जुड़े सभी ईमेल: इसमें खातों से जुड़े सभी ईमेल होते हैं जिनमें पैसे चुकाने और इनवॉइस से जुड़ी जानकारी शामिल होती है
  • सिर्फ़ एडमिन पेमेंट्स से जुड़े ईमेल: इसमें ज़रूरी ईमेल, जैसे कि संभावित खाता निलंबन या नए प्रॉडक्ट खातों की मंज़ूरी के लिए अनुरोध शामिल होते हैं.
  • पेमेंट्स से जुड़ा कोई ईमेल नहीं: इसमें संपर्क को बिलिंग और पैसे चुकाने से जुड़े ईमेल नहीं मिलेंगे.

बिलिंग से जुड़े सभी ईमेल पाने वालों की सूची में और संपर्क जोड़ने के लिए, अपने सेल्स रेप्रज़ेंटेटिव या सहायता टीम से संपर्क करें.

सलाह

  • बिलिंग से जुड़े कुछ ईमेल (ईमेल पते की पुष्टि करने या सूचना पाने वालों की लिस्ट से ऑप्ट-आउट करने के लिए) में तय समयसीमा वाले लिंक होते हैं. इससे खातों का गलत इस्तेमाल नहीं होता. अगर आपके लिंक की समयसीमा खत्म हो चुकी है और आपको नया लिंक चाहिए, तो हाल ही के ईमेल में मिले लिंक का इस्तेमाल करें या खाते के एडमिन को फिर से लिंक भेजने के लिए कहें.

ऐसे विज्ञापन देने वाले जो महीने के इनवॉइस के हिसाब से पैसे चुकाने की सेटिंग का इस्तेमाल करते हैं

महीने का इनवॉइस एक भुगतान सेटिंग है. इसके तहत Google आपके विज्ञापन की लागतों के लिए क्रेडिट की सीमा तय करता है और हर महीने उसका इनवॉइस भेजता है जिसका भुगतान आप बैंक ट्रांसफ़र से करते हैं. अगर आपके खाते में 'महीने का इनवॉइस' सेटिंग का इस्तेमाल होता है और आपको अपनी बिलिंग जानकारी में बदलाव करना है, तो यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

ध्यान रखें: 'महीने का इनवॉइस' सेटिंग का इस्तेमाल कर रहे विज्ञापन देने वाले, "पेमेंट्स प्रोफ़ाइल" सेक्शन में बदलाव नहीं कर सकते. अगर आपने 'महीने का इनवॉइस' सेटिंग का इस्तेमाल किया है और आपको अपने कारोबार के पते या फ़ोन नंबर में बदलाव करना है, तो कृपया हमसे संपर्क करें.
ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
उस ईमेल पते को अपडेट करना जिस पर आपको इनवॉइस भेजा जाता है

अगर आप इनवॉइस पर दिया गया ईमेल पता बदलना चाहते हैं, तो महीने की 25 तारीख तक बदल लें, ताकि ये अगले महीने से लागू हो जाएं.

  1.   Google Ads खाते में, बिलिंग आइकॉन बिलिंग का आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेटिंग पर क्लिक करें. अब पेज पर जाएं
  3. "पेमेंट्स खाता" सेक्शन में जाकर, "ईमेल से इनवॉइस डिलीवरी" देखें. इसके बाद, बदलाव करने के लिए पेंसिल आइकॉन बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. नया ईमेल पता जोड़ें पर क्लिक करके अपनी जानकारी डालें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.
इनवॉइस भेजे जाने के लिए रिकॉर्ड में जो ईमेल पते मौजूद हैं उनकी पुष्टि की जानी ज़रूरी है.
ईमेल की सेटिंग बदलना (बिलिंग सूचना)

ईमेल की सेटिंग यह तय करती हैं कि हम आपके खाते में दिए गए पेमेंट्स कॉन्टैक्ट को कौनसा ईमेल भेजें. यहां हर एक लेवल का मतलब बताया गया है:

  • पेमेंट्स से जुड़े सभी ईमेल: इसमें खातों से जुड़े सभी ईमेल होते हैं जिनमें पैसे चुकाने और इनवॉइस से जुड़ी जानकारी शामिल होती है
  • सिर्फ़ एडमिन पेमेंट्स से जुड़े ईमेल: इसमें ज़रूरी ईमेल, जैसे कि संभावित खाता निलंबन या नए प्रॉडक्ट खातों की मंज़ूरी के लिए अनुरोध शामिल होते हैं.
  • पेमेंट्स से जुड़ा कोई ईमेल नहीं: इसमें संपर्क को बिलिंग और पैसे चुकाने से जुड़े ईमेल नहीं मिलेंगे.

बिलिंग से जुड़े सभी ईमेल पाने वालों की सूची में और संपर्क जोड़ने के लिए, अपने सेल्स रेप्रज़ेंटेटिव या सहायता टीम से संपर्क करें.

सलाह

  • बिलिंग से जुड़े कुछ ईमेल (ईमेल पते की पुष्टि करने या सूचना पाने वालों की लिस्ट से ऑप्ट-आउट करने के लिए) में तय समयसीमा वाले लिंक होते हैं. इससे खातों का गलत इस्तेमाल नहीं होता. अगर आपके लिंक की समयसीमा खत्म हो चुकी है और आपको नया लिंक चाहिए, तो हाल ही के ईमेल में मिले लिंक का इस्तेमाल करें या खाते के एडमिन को फिर से लिंक भेजने के लिए कहें.

Google Ads खाते में जाकर, जब चाहे बिलिंग की संपर्क जानकारी में बदलाव किया जा सकता है.

कौनसी संपर्क जानकारी बदली जा सकती है और कैसे, यह आपकी बिलिंग पेमेंट सेटिंग से तय होता है: पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा, मैन्युअल पेमेंट या महीने का इनवॉइस.

विज्ञापन देने वाले ऐसे लोग जो पेमेंट अपने-आप होने या मैन्युअल पेमेंट की सुविधा का इस्तेमाल करते हैं

Google Ads का इस्तेमाल करके, अपने विज्ञापनों को दिखाने से पहले (मैन्युअल पेमेंट) या उनके दिखने के बाद (पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा) पेमेंट किया जा सकता है.

 

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
अपने कारोबार का पता या फ़ोन नंबर अपडेट करें

अपनी संपर्क जानकारी बदलने से पहले, इन बातों का ध्यान रखें:

  • Google Ads खाता सेट करते समय दिया गया कंपनी का पता कारोबार का पता होता है. यह आपके खाते के इनवॉइस पर मौजूद होता है. एक Google Ads खाते में सिर्फ़ एक कारोबार का पता हो सकता है.
    • सीयूआईटी (कारोबार के तौर पर) का इस्तेमाल करके Google Ads खाता बनाने पर, कारोबार का पता नहीं बदला जा सकता, क्योंकि यह आपके टैक्स आईडी से जुड़ा है.
    • डीएनआई (व्यक्तिगत तौर पर) का इस्तेमाल करके Google Ads खाता बनाने पर, किसी भी समय अपने कारोबार का पता बदला जा सकता है.
  • आपने क्रेडिट कार्ड कंपनी या बैंक के दस्तावेज़ों में जो पता दिया है उसे बिलिंग पता कहते है. इसका इस्तेमाल हम आपकी क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी की पुष्टि करने के लिए करते हैं. ज़रूरत पड़ने पर, पैसे चुकाने के हर तरीके के लिए एक अलग बिलिंग पता डाला जा सकता है, क्योंकि यह ज़रूरी नहीं है कि आपका बिलिंग पता आपकी कंपनी के पते से मेल खाए.

नीचे दिए तरीके से अपने कारोबार का पता या फ़ोन नंबर अपडेट करें:

  1.   Google Ads खाते में, बिलिंग आइकॉन बिलिंग का आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेटिंग पर क्लिक करें. अब पेज पर जाएं
  3. "पेमेंट्स प्रोफ़ाइल" सेक्शन में जाकर, "कारोबार का नाम और पता" खोजें.
  4. पेंसिल आइकॉन बदलाव करें पर क्लिक करके, अपनी जानकारी अपडेट करें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

ज़रूरी जानकारी

  • अपना सीयूआईटी नंबर बदले बिना, कारोबार का पता बदलवाने के लिए, सहायता केंद्र से संपर्क करें. अगर आपको सीयूआईटी नंबर (या सीयूआईटी नंबर या पता) बदलना है, तो यह पक्का करें कि आपके पास बाकी बचे पैसे नहीं हैं और फिर हमसे संपर्क करें. पता बदलने के लिए हमें उस कानूनी दस्तावेज़ की ज़रूरत होगी जिससे यह जानकारी मिले कि पता बदला गया है.
  • अपने खाते के लिए बिलिंग देश को बदलने के लिए, कृपया Google Ads सहायता टीम से संपर्क करें.
ईमेल की सेटिंग बदलना (बिलिंग सूचना)

ईमेल की सेटिंग यह तय करती है कि हम आपके खाते में दिए गए पेमेंट्स कॉन्टैक्ट को कौनसा ईमेल भेजें. संपर्क को इस तरह से सेट किया जा सकता है कि उसको सभी ईमेल मिले, सिर्फ़ एडमिन वाले ईमेल मिले या कोई ईमेल न मिले.

यहां अपनी बिलिंग सूचनाओं को अपडेट करने का तरीका देखें:

  1.   Google Ads खाते में, बिलिंग आइकॉन बिलिंग का आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेटिंग पर क्लिक करें. अब पेज पर जाएं
  3. "पेमेंट्स कॉन्टैक्ट" सेक्शन में मौजूदा संपर्क को अपडेट करने के लिए, पेंसिल आइकॉन बदलाव करें पर क्लिक करें या किसी नए ईमेल पते पर सूचनाएं पाने के लिए, नया संपर्क जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. सेव करें पर क्लिक करें.

ऐसे विज्ञापन देने वाले जो महीने के इनवॉइस के हिसाब से पैसे चुकाने की सेटिंग का इस्तेमाल करते हैं

महीने का इनवॉइस एक पेमेंट सेटिंग है. इसके तहत, Google आपके विज्ञापन की लागतों के लिए क्रेडिट की सीमा तय करता है और हर महीने उसका इनवॉइस भेजता है जिसका पेमेंट आपको चेक या वायर ट्रांसफ़र से करना पड़ता है. अगर आपके खाते में 'महीने का इनवॉइस' सेटिंग का इस्तेमाल होता है और आपको अपनी बिलिंग जानकारी में बदलाव करना है, तो यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

शुरू करने से पहले

बिलिंग सेटिंग मैनेज करने के लिए, एडमिन, स्टैंडर्ड या सिर्फ़ बिल की जानकारी मैनेज करने की अनुमति के साथ, पैसे चुकाने वाले मैनेजर खाते में लॉग इन करें. इसके बाद, क्लाइंट खाते पर जाएं.

ध्यान रखें: 'महीने का इनवॉइस' सेटिंग का इस्तेमाल कर रहे विज्ञापन देने वाले, "पेमेंट्स प्रोफ़ाइल" सेक्शन में बदलाव नहीं कर सकते. अगर आपने 'महीने का इनवॉइस' सेटिंग का इस्तेमाल किया है और आपको अपने कारोबार के पते या फ़ोन नंबर में बदलाव करना है, तो कृपया हमसे संपर्क करें. 
इनवॉइस पाने के लिए ईमेल पता अपडेट करना

अगर आपको इनवॉइस पर दिया गया ईमेल पता बदलना है, तो महीने की 25 तारीख तक बदल लें, ताकि यह अगले महीने से लागू हो जाए.

  1.   Google Ads खाते में, बिलिंग आइकॉन बिलिंग का आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेटिंग पर क्लिक करें. अब पेज पर जाएं
  3. "पेमेंट्स खाता" सेक्शन में, "ईमेल से इनवॉइस डिलीवरी" देखें, उसके बाद पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करें.
  4. किसी पते को हटाने के लिए x पर या नई जानकारी डालने के लिए नया ईमेल पता जोड़ें पर क्लिक करें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.
इनवॉइस भेजे जाने के लिए रिकॉर्ड में जो ईमेल पते मौजूद हैं उनकी पुष्टि की जानी ज़रूरी है.
ईमेल की सेटिंग बदलना (बिलिंग सूचना)

ईमेल की सेटिंग यह तय करती हैं कि हम आपके खाते में दिए गए पेमेंट्स कॉन्टैक्ट को कौनसा ईमेल भेजें. यहां हर एक लेवल का मतलब बताया गया है:

  • पेमेंट्स से जुड़े सभी ईमेल: इसमें खातों से जुड़े सभी ईमेल होते हैं जिनमें पैसे चुकाने और इनवॉइस से जुड़ी जानकारी शामिल होती है
  • सिर्फ़ एडमिन पेमेंट्स से जुड़े ईमेल: इसमें ज़रूरी ईमेल, जैसे कि संभावित खाता निलंबन या नए प्रॉडक्ट खातों की मंज़ूरी के लिए अनुरोध शामिल होते हैं.
  • पेमेंट्स से जुड़ा कोई ईमेल नहीं: इसमें संपर्क को बिलिंग और पैसे चुकाने से जुड़े ईमेल नहीं मिलेंगे.

बिलिंग से जुड़े सभी ईमेल पाने वालों की सूची में और संपर्क जोड़ने के लिए, अपने सेल्स रेप्रज़ेंटेटिव या सहायता टीम से संपर्क करें.

सलाह

  • बिलिंग से जुड़े कुछ ईमेल (ईमेल पते की पुष्टि करने या सूचना पाने वालों की लिस्ट से ऑप्ट-आउट करने के लिए) में तय समयसीमा वाले लिंक होते हैं. इससे खातों का गलत इस्तेमाल नहीं होता. अगर आपके लिंक की समयसीमा खत्म हो चुकी है और आपको नया लिंक चाहिए, तो हाल ही के ईमेल में मिले लिंक का इस्तेमाल करें या खाते के एडमिन को फिर से लिंक भेजने के लिए कहें.

वैट की जानकारी में बदलाव करना

क्या आप वैट (वैल्यू ऐडेड टैक्स) की जानकारी में बदलाव करना चाहते हैं? अगर हां, तो कृपया हमारा वह लेख देखें जिसमें आपके देश में टैक्स से जुड़े कानून के बारे में बताया गया है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4008703527929757602
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false