इनवॉइस, स्टेटमेंट या पैसे चुकाए जाने की रसीद पाना

 

आप कुछ आसान तरीके अपनाकर, अपना Google Ads इनवॉइस पा सकते हैं. अपने खाते के लिए ज़रूरी कदमों को देखने के लिए, पहले ऊपर से अपना देश और फिर बिल के भुगतान की सेटिंग चुनें.

OOO Google (Google Russia) filed for bankruptcy in Russia in June 2022 and is no longer operating. On 18 October 2023, the bankruptcy court announced the start of the liquidation phase of Google Russia’s bankruptcy proceedings. During this phase, a court-appointed liquidator will manage Google Russia and its liquidation.

These insolvency proceedings are governed by the Insolvency Law of the Russian Federation. More information about these proceedings is available on the court’s website (link) and the official bankruptcy register (link).

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


 

चीन और ताइवान के विज्ञापन देने वाले लोगों या एजेंसियों को अमान्य गतिविधि, ओवर डिलीवरी, और प्रमोशन कोड क्रेडिट के लिए क्रेडिट मेमो नहीं मिलेंगे. इसके बजाय, उन्हें आपके विज्ञापन खर्च में क्रेडिट अडजस्टमेंट के तौर पर, सबसे नए इनवॉइस में दिखाया जाएगा. आपको Google इनवॉइस और लोकल इनवॉइस मिलते रहेंगे जिनमें बकाया रकम एक जैसी होगी.

हर लोकल इनवॉइस की रकम की सीमा तय होती है. इसके तहत हम हर Fapiao पर ज़्यादा से ज़्यादा 99,000 चीनी युआन रेन्मिन्बी का बिल भेज सकते हैं. इसलिए, Google और लोकल इनवॉइस के बीच वन-टू-वन मिलान करने के लिए, हम 99,000 चीनी युआन रेन्मिन्बी से बड़े Google इनवॉइस को छोटे इनवॉइस और डेबिट मेमो में बांट देंगे. इसके उदाहरण नीचे दिए गए हैं. 

विज्ञापन पर खर्च Google इनवॉइस लोकल इनवॉइस
101,000 चीनी युआन रेन्मिन्बी
  • इनवॉइस 1: 99,000 चीनी युआन रेन्मिन्बी
  • डेबिट मेमो 1: 2,000 चीनी युआन रेन्मिन्बी
  • Fapiao 1: 99,000 चीनी युआन रेन्मिन्बी
  • Fapiao 2: 2,000 चीनी युआन रेन्मिन्बी


 
कृपया Google इनवॉइस में बांटे गए लाइन आइटम के इन ब्यौरों पर ध्यान दें:

  • क्रेडिट अडजस्टमेंट - "Fapiao कोटा सीमित होने की वजह से, पूरी रकम का एक हिस्सा किसी दूसरे इनवॉइस में ट्रांसफ़र किया गया है"
  • डेबिट मेमो - "Fapiao कोटा सीमित होने की वजह से, मूल इनवॉइस से पूरी रकम का एक हिस्सा ट्रांसफ़र किया गया है"

पैसे चुकाने की सेटिंग चुनें:

मैन्युअल पेमेंट या अपने-आप पेमेंट की सुविधा (ज़्यादातर विज्ञापन देने वालों पर लागू होती है)
ध्यान रखें: Google Ads ज़्यादातर देशों में लोकल टैक्स इनवॉइस, स्टेटमेंट या पेमेंट रसीद जैसे कुछ दस्तावेज़, डाक या ईमेल से नहीं भेजता. हालांकि, अगर आपके देश में ये दस्तावेज़ उपलब्ध हैं, तो इन्हें अपने खाते से हासिल किया जा सकता है. इस बारे में जानने के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
आपके स्टेटमेंट में मौजूद शब्दों की परिभाषा

स्टेटमेंट, बिल नहीं होते. यह दस्तावेज़ ऊपर बताई गई समयावधि में हुई बिलिंग गतिविधि की खास जानकारी देता है. अपने Google Ads खाते के स्टेटमेंट को बेहतर ढंग से समझने के लिए, इसमें आम तौर पर इस्तेमाल होने वाले कुछ शब्दों की परिभाषाएं यहां देखें.

शब्द परिभाषा
शुरुआती बैलेंस पिछले महीने का बचा हुआ बैलेंस, जिसे स्टेटमेंट में शामिल किया गया है
कुल नई गतिविधि (वैट समेत, जहां लागू हो) आखिरी स्टेटमेंट के बाद से मिली नई लागतें. इसमें टैक्स (जहां लागू हो) भी शामिल होते हैं
कुल एडजस्टमेंट (वैट समेत, जहां लागू हो) आपको Google Ads के बाकी बैलेंस में समय-समय पर एडजस्टमेंट करने की ज़रूरत पड़ सकती है. ज़्यादातर मामलों में ये एडजस्टमेंट, ओवर डिलीवरी की वजह से क्रेडिट के रूप में होते हैं.
आपको मिला कुल पेमेंट मैन्युअल या अपने-आप पेमेंट होने की सुविधा से आपके खाते में पहुंचे पेमेंट
आखिर में बाकी बैलेंस

मैन्युअल पेमेंट की रणनीति: खर्च करने के लिए, आपके Google Ads खाते में बाकी बैलेंस

अपने-आप होने वाले पेमेंट की रणनीति: महीने भर की सेवा के लिए आपके Google Ads खाते में जमा बैलेंस

टैक्स आपके कारोबार की जगह के आधार पर टैक्स या मूल्य वर्धित कर (वैट) लागू हो सकता है. टैक्स का रेट आपकी स्थानीय सरकार तय करती है.
मौजूदा और पिछले स्थानीय टैक्स इनवॉइस या स्टेटमेंट खोजना और प्रिंट करना
  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें. इसके बाद, "बिलिंग" सेक्शन में दस्तावेज़ चुनें.
    अब पेज पर जाएं
  3. सबसे ऊपर मौजूद बार में, सभी टैक्स और कानूनी दस्तावेज़ चुनें.  
  4. टेबल में, उन इनवॉइस की बाईं ओर मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं जिन्हें आपको डाउनलोड करना है. टेबल में दिखने वाले सभी दस्तावेज़ों को चुनने के लिए, टेबल के सबसे ऊपर बाईं ओर मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
  5. डाउनलोड पर क्लिक करें.
  6. वह फ़ॉर्मैट चुनें जिसमें इनवॉइस डाउनलोड करने हैं.
    • मौजूदा महीने के लोकल टैक्स इनवॉइस और स्टेटमेंट का लिंक, महीना खत्म होने से पहले नहीं दिखेगा.
    • मौजूदा महीने का लोकल टैक्स इनवॉइस और स्टेटमेंट, आने वाले महीने के पांचवें कामकाजी दिन तक बन जाते हैं. उदाहरण के लिए, आपके सितंबर महीने के लोकल टैक्स इनवॉइस और स्टेटमेंट 5 अक्टूबर तक तैयार होंगे. कृपया ध्यान दें कि शनिवार, रविवार या बैंक की छुट्टियों के दौरान लोकल टैक्स इनवॉइस जनरेट नहीं होते. इसलिए, इस दौरान आपको इनवॉइस मिलने में थोड़ी देर हो सकती है. हालांकि, खास जानकारी वाले पेज से हर पेमेंट के बाद रसीद प्रिंट की जा सकती है या बिलिंग गतिविधि पेज से, पिछले महीने की गतिविधि डाउनलोड की जा सकती है.
    • इनवॉइस, किसी महीने में किए गए पेमेंट के आधार पर नहीं, बल्कि आपको मिले क्लिक की लागत के हिसाब से जनरेट होते हैं. अगर किसी महीने आपके खाते में, क्लिक मिलने से जुड़ी कोई लागत नहीं आती, तो उस महीने के लिए या तो इनवॉइस जनरेट नहीं होता या फिर खाली इनवॉइस जनरेट होता है.
    • अगर आपने लोकल टैक्स इनवॉइस पाने की ज़रूरी शर्तों को पूरा किया है, तो ध्यान दें कि आम तौर पर, स्टेटमेंट पहले जनरेट होते हैं और लोकल टैक्स इनवॉइस बाद में जारी होते हैं.
  7. लोकल टैक्स इनवॉइस और स्टेटमेंट आपके कंप्यूटर पर PDF फ़ॉर्मैट में अपने-आप डाउनलोड हो जाएंगे, ताकि इन्हें देखा या प्रिंट किया जा सके.

 

ज़रूरी जानकारी

पक्का करें कि आपकी ब्राउज़र सेटिंग में पॉप-अप ब्लॉक नहीं किए गए हैं. पॉप-अप ब्लॉक होने पर, लोकल टैक्स इनवॉइस और स्टेटमेंट डाउनलोड नहीं किए जा सकेंगे. 

पिछले या मौजूदा महीने की गतिविधि देखना या डाउनलोड करना
आपके लोकल टैक्स इनवॉइस या स्टेटमेंट अगले महीने के पांचवें कामकाजी दिन से पहले जनरेट नहीं होते. हालांकि, आपके पास अपने रिकॉर्ड के लिए, पिछले महीने की गतिविधि को देखने, प्रिंट करने, और डाउनलोड करने का विकल्प होता है.
  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. “टूल और सेटिंग” आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें. इसके बाद, "बिलिंग" सेक्शन में खास जानकारी चुनें. अब पेज पर जाएं
  3. बाईं ओर के नेविगेशन पैनल में बिलिंग गतिविधि चुनें.
  4. सबसे ऊपर दाएं कोने में, टेबल की तारीख की सीमा को पिछले महीने पर सेट करें.
  5. टेबल के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद डाउनलोड आइकॉन Google Ads और Merchant Center के लिए डाउनलोड आइकॉन की तस्वीर पर क्लिक करें. इसके बाद, वह फ़ॉर्मैट चुनें जिसका इस्तेमाल करके फ़ाइल को डाउनलोड करना है. आगे के महीनों के लिए भी डाउनलोड शेड्यूल किया जा सकता है.
पेमेंट रसीद देखना या उसे प्रिंट करना

महीने के दौरान लिए गए शुल्क की रसीद प्रिंट जा सकती है. आपके लोकल टैक्स इनवॉइस या स्टेटमेंट अगले महीने के पांचवें कामकाजी दिन से पहले जनरेट नहीं होते. इसलिए, आपको अपने रिकॉर्ड के लिए पेमेंट रसीद को प्रिंट कर लेना चाहिए. यहां तरीका देखें:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल और सेटिंग आइकॉन सेटिंग में बदलाव करना, पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, "बिलिंग" सेक्शन में खास जानकारी चुनें. अब पेज पर जाएं
  3. पिछली गतिविधि टेबल में, नीचे की ओर स्क्रोल करके, सेवा का महीना चुनें.
  4. डिफ़ॉल्ट रूप से, पिछली गतिविधि की टेबल पिछले 12 महीनों पर सेट होती है, लेकिन इसे पिछले साल पर भी सेट किया जा सकता है.
  5. पिछले महीने का कार्ड खोलें. इसके बाद, नीचे की ओर स्क्रोल करके पेमेंट सेक्शन पर जाएं. 
  6. सही पेमेंट लिंक पर क्लिक करें. एक नई ब्राउज़र विंडो या टैब में रसीद दिखेगी. इसे प्रिंट किया जा सकता है.
  7. रसीद प्रिंट करने के लिए, ब्राउज़र मेन्यू में जाकर फ़ाइल चुनें. इसके बाद, प्रिंट करें चुनें. 
  8. अगर रसीद की कॉपी को डाउनलोड करके, कंप्यूटर पर सेव करना है, तो उस पर दायां क्लिक करके इस फ़ॉर्मैट में सेव करें चुनें.
लोकल टैक्स इनवॉइस और स्टेटमेंट ढूंढने में परेशानी
किसी लोकल टैक्स इनवॉइस या स्टेटमेंट को न ढूंढ पाने की कुछ वजहें यहां दी गई हैं:
  • लोकल टैक्स इनवॉइस और स्टेटमेंट हर महीने जनरेट होते हैं, जबकि शुल्क पूरे महीने लगते हैं. अपने रिकॉर्ड के लिए हर पेमेंट की रसीद प्रिंट की जा सकती है. मौजूदा महीने का लोकल टैक्स इनवॉइस या स्टेटमेंट, अगले महीने के पांचवें कामकाजी दिन तक मिल जाता है. उदाहरण के लिए, अप्रैल महीने का लोकल टैक्स इनवॉइस या स्टेटमेंट, 5 मई से पहले तैयार हो जाएगा. यहां यह माना जा रहा है कि 1 से 5 मई के बीच शनिवार-रविवार नहीं है.
  • अगर आपने लोकल टैक्स इनवॉइस पाने की ज़रूरी शर्तें पूरी की हैं, तो ध्यान दें कि आम तौर पर स्टेटमेंट पहले जनरेट होते हैं और कुछ समय बाद लोकल टैक्स इनवॉइस जारी होता है.

सलाह

अगर महीने के इनवॉइस (क्रेडिट शर्तें) की पेमेंट सेटिंग का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, तो Google अपने-आप या मैन्युअल तरीके से किए गए पेमेंट के लोकल टैक्स इनवॉइस या स्टेटमेंट, डाक या ईमेल से नहीं भेजेगा.

स्थानीय टैक्स इनवॉइस और स्टेटमेंट बदलना

लोकल टैक्स इनवॉइस और स्टेटमेंट जारी होने के बाद, हम उनमें किसी तरह का बदलाव नहीं कर सकते. तब भी, जब आपने गलती से गलत बिलिंग जानकारी डाली हो. हालांकि, किसी भी समय अपनी बिलिंग जानकारी में बदलाव किया जा सकता है. बदलाव, आपके अगले लोकल टैक्स इनवॉइस और स्टेटमेंट में नज़र आएंगे.

हर कैंपेन के लिए अलग-अलग लोकल टैक्स इनवॉइस या स्टेटमेंट पाना भी मुमकिन नहीं है.

बिलिंग जानकारी उपलब्ध न होना

अगर अब आपके पास बिलिंग की खास जानकारी का ऐक्सेस नहीं है और आपको बिलिंग जानकारी फिर से डालने को कहा जाता है और आपको ऐसा करने में दिलचस्पी नहीं है, तो कृपया अपनी बिलिंग की पिछली जानकारी पाने के लिए हमसे संपर्क करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक:

पेमेंट सेटिंग चुनें:

मैन्युअल पेमेंट या अपने-आप पेमेंट की सुविधा (ज़्यादातर विज्ञापन देने वालों पर लागू होती है)
ध्यान रखें: Google Ads ज़्यादातर देशों में लोकल टैक्स इनवॉइस, स्टेटमेंट या पेमेंट रसीद जैसे कुछ दस्तावेज़, डाक या ईमेल से नहीं भेजता. हालांकि, अगर आपके देश में इन दस्तावेज़ों को पाने की सुविधा उपलब्ध है, तो इन्हें अपने खाते से डाउनलोड किया जा सकता है. इस बारे में जानने के लिए, यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
आपके स्टेटमेंट में मौजूद शब्दों की परिभाषा

स्टेटमेंट, बिल नहीं होते. यह दस्तावेज़ ऊपर बताई समयावधि में हुई बिलिंग की खास जानकारी देता है. अपने Google Ads खाते के स्टेटमेंट को बेहतर ढंग से समझने के लिए, इसमें आम तौर पर इस्तेमाल होने वाले कुछ शब्दों की परिभाषाएं यहां देखें.

शब्द परिभाषा
शुरुआती बैलेंस पिछले महीने का बचा हुआ बैलेंस, जिसे स्टेटमेंट में शामिल किया गया है
सभी नए खर्च (वैट के साथ, जहां भी लागू हो) आखिरी स्टेटमेंट जारी होने के बाद दर्ज हुई नई लागतें. इनमें टैक्स (जहां लागू हो) भी शामिल होते हैं
वैट (जहां लागू हो) समेत कुल अडजस्टमेंट आपके Google Ads के बाकी बैलेंस में, समय-समय पर अडजस्टमेंट करने की ज़रूरत पड़ सकती है. ज़्यादातर मामलों में ये अडजस्टमेंट, ओवर डिलीवरी की वजह से क्रेडिट के रूप में होते हैं.
किया गया कुल पेमेंट आपके खाते से मैन्युअल तौर पर या अपने-आप पेमेंट होने की सुविधा की मदद से हुए पेमेंट
आखिर में बाकी बैलेंस

मैन्युअल पेमेंट की रणनीति: खर्च करने के लिए, आपके Google Ads खाते में बाकी बैलेंस

अपने-आप होने वाले पेमेंट की रणनीति: सेवा के महीने के लिए, आपके Google Ads खाते में बाकी बैलेंस

टैक्स आपके कारोबार की जगह के आधार पर टैक्स या वैल्यू ऐडेड टैक्स (वैट) लागू हो सकता है. टैक्स का रेट आपकी स्थानीय सरकार तय करती है.
मौजूदा और पिछले स्थानीय टैक्स इनवॉइस या स्टेटमेंट खोजना और प्रिंट करना
  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें. इसके बाद, "बिलिंग" सेक्शन में दस्तावेज़ चुनें.
    अब पेज पर जाएं
  3. सबसे ऊपर मौजूद बार में, सभी टैक्स और कानूनी दस्तावेज़ चुनें.  
  4. टेबल में, उन इनवॉइस की बाईं ओर मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं जिन्हें आपको डाउनलोड करना है. टेबल में दिखने वाले सभी दस्तावेज़ों को चुनने के लिए, टेबल के सबसे ऊपर बाईं ओर मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
  5. डाउनलोड पर क्लिक करें.
  6. वह फ़ॉर्मैट चुनें जिसमें इनवॉइस डाउनलोड करने हैं.
    • मौजूदा महीने के लोकल टैक्स इनवॉइस और स्टेटमेंट का लिंक, महीना खत्म होने से पहले नहीं दिखेगा.
    • मौजूदा महीने का लोकल टैक्स इनवॉइस और स्टेटमेंट, आने वाले महीने के पांचवें कामकाजी दिन तक बन जाते हैं. उदाहरण के लिए, आपके सितंबर महीने के लोकल टैक्स इनवॉइस और स्टेटमेंट 5 अक्टूबर तक तैयार होंगे. कृपया ध्यान दें कि शनिवार, रविवार या बैंक की छुट्टियों के दौरान लोकल टैक्स इनवॉइस जनरेट नहीं होते. इसलिए, इस दौरान आपको इनवॉइस मिलने में थोड़ी देर हो सकती है. हालांकि, खास जानकारी वाले पेज पर हर पेमेंट के बाद रसीद प्रिंट करने की सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा, 'बिलिंग गतिविधि' पेज से पिछले महीने की गतिविधि डाउनलोड की जा सकती है.
    • पहले पैसे चुकाने पर, हर बार इनवॉइस जनरेट होता है. आपको महीने के आखिर में एक इनवॉइस भी मिल सकता है, जिसमें आपके कैंपेन की लागत और महीने के दौरान किए गए सभी अडजस्टमेंट दिखेंगे.
    • अगर आपने लोकल टैक्स इनवॉइस पाने की ज़रूरी शर्तों को पूरा किया है, तो ध्यान दें कि आम तौर पर स्टेटमेंट पहले जनरेट होते हैं. इसके बाद, लोकल टैक्स इनवॉइस जारी होते हैं.
  7. लोकल टैक्स इनवॉइस और स्टेटमेंट आपके कंप्यूटर पर PDF फ़ॉर्मैट में अपने-आप डाउनलोड हो जाएंगे, ताकि इन्हें देखा या प्रिंट किया जा सके.

 

अहम जानकारी

पक्का करें कि आपकी ब्राउज़र सेटिंग में पॉप-अप ब्लॉक नहीं किए गए हैं. पॉप-अप ब्लॉक होने पर, लोकल टैक्स इनवॉइस और स्टेटमेंट डाउनलोड नहीं किए जा सकेंगे. 

पिछले या मौजूदा महीने की गतिविधि देखना या डाउनलोड करना
आपके लोकल टैक्स इनवॉइस या स्टेटमेंट अगले महीने के पांचवें कामकाजी दिन से पहले जनरेट नहीं होते. हालांकि, आपके पास अपने रिकॉर्ड के लिए, पिछले महीने की गतिविधि को देखने, प्रिंट करने, और डाउनलोड करने का विकल्प होता है.
  1. अपने Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. “टूल और सेटिंग” आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें. इसके बाद, "बिलिंग" सेक्शन में खास जानकारी चुनें. अब पेज पर जाएं
  3. बाईं ओर के नेविगेशन पैनल में बिलिंग गतिविधि चुनें.
  4. सबसे ऊपर दाएं कोने में, टेबल की तारीख की सीमा को पिछले महीने पर सेट करें.
  5. टेबल के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, डाउनलोड आइकॉन Google Ads और Merchant Center के लिए डाउनलोड आइकॉन की तस्वीर पर क्लिक करें. इसके बाद, वह फ़ॉर्मैट चुनें जिसमें फ़ाइल को डाउनलोड करना है. आगे के महीनों के लिए भी डाउनलोड को शेड्यूल किया जा सकता है.
पेमेंट रसीद देखना या उसे प्रिंट करना

महीने के दौरान लिए गए शुल्क की रसीद प्रिंट की जा सकती है. आपके लोकल टैक्स इनवॉइस या स्टेटमेंट अगले महीने के पांचवें कामकाजी दिन से पहले जनरेट नहीं होते. इसलिए, आपको अपने रिकॉर्ड के लिए पेमेंट रसीद को प्रिंट कर लेना चाहिए. यहां तरीका देखें:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल और सेटिंग आइकॉन सेटिंग में बदलाव करना, पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, "बिलिंग" सेक्शन में खास जानकारी चुनें. पेज पर अभी जाएं
  3. पिछली गतिविधि टेबल में, नीचे की ओर स्क्रोल करके सेवा का महीना चुनें.
  4. डिफ़ॉल्ट रूप से, पिछली गतिविधि की टेबल पिछले 12 महीनों पर सेट होती है, लेकिन इसे पिछले साल पर भी सेट किया जा सकता है.
  5. पिछले महीने का कार्ड खोलें. इसके बाद, नीचे की ओर स्क्रोल करके पेमेंट सेक्शन पर जाएं. 
  6. सही पेमेंट लिंक पर क्लिक करें. एक नई ब्राउज़र विंडो या टैब में रसीद दिखेगी. इसे प्रिंट किया जा सकता है.
  7. रसीद प्रिंट करने के लिए, ब्राउज़र मेन्यू में जाकर फ़ाइल चुनें. इसके बाद, प्रिंट करें चुनें. 
  8. अगर रसीद की कॉपी को डाउनलोड करके, कंप्यूटर पर सेव करना है, तो उस पर राइट क्लिक करें. इसके बाद, इस फ़ॉर्मैट में सेव करें चुनें.
लोकल टैक्स इनवॉइस और स्टेटमेंट ढूंढने में परेशानी
किसी लोकल टैक्स इनवॉइस या स्टेटमेंट को न ढूंढ पाने की कुछ वजहें यहां दी गई हैं:
  • लोकल टैक्स इनवॉइस और स्टेटमेंट हर महीने जनरेट होते हैं, जबकि शुल्क पूरे महीने लगते हैं. अपने रिकॉर्ड के लिए हर पेमेंट की रसीद प्रिंट की जा सकती है. मौजूदा महीने का लोकल टैक्स इनवॉइस या स्टेटमेंट, अगले महीने के पांचवें कामकाजी दिन तक उपलब्ध हो जाता है. उदाहरण के लिए, अप्रैल महीने का लोकल टैक्स इनवॉइस या स्टेटमेंट, 5 मई से पहले तैयार हो जाएगा. यहां यह माना जा रहा है कि 1 से 5 मई के बीच शनिवार-रविवार शामिल नहीं हैं.
  • अगर आपने लोकल टैक्स इनवॉइस पाने की ज़रूरी शर्तों को पूरा किया है, तो ध्यान दें कि आम तौर पर स्टेटमेंट पहले जनरेट होते हैं. इसके कुछ समय बाद, लोकल टैक्स इनवॉइस जारी होता है.

अहम जानकारी

अगर महीने के इनवॉइस (क्रेडिट शर्तें) की पेमेंट सेटिंग का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, तो Google अपने-आप या मैन्युअल तरीके से किए गए पेमेंट के लोकल टैक्स इनवॉइस या स्टेटमेंट, डाक या ईमेल से नहीं भेजेगा.

स्थानीय टैक्स इनवॉइस और स्टेटमेंट बदलना

लोकल टैक्स इनवॉइस और स्टेटमेंट जारी होने के बाद, हम उनमें किसी तरह का बदलाव नहीं कर सकते. अगर आपने गलती से बिलिंग की गलत जानकारी डाली है, तो भी बदलाव नहीं किए जा सकेंगे. बिलिंग जानकारी में बदलाव किसी भी समय किया जा सकता है. हालांकि, ये बदलाव आपके अगले लोकल टैक्स इनवॉइस और स्टेटमेंट में नज़र आएंगे.

बिलिंग की जानकारी में नाम या पता अपडेट करने जैसे मामूली बदलाव करने पर, जनवरी 2022 से कुछ इनवॉइस फिर से जनरेट हो सकते हैं. इनवॉइस पर मौजूद अन्य जानकारी जैसे कि वैट आईडी में बदलाव नहीं किया जा सकता. 

अपने इनवॉइस को अपडेट की गई जानकारी के साथ फिर से जनरेट करने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं: 

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें. इसके बाद, "बिलिंग" सेक्शन में दस्तावेज़ चुनें.
  3. सबसे ऊपर मौजूद बार में, टैक्स और कानूनी दस्तावेज़ चुनें.  
  4. टेबल में, उस इनवॉइस वाली लाइन पर क्लिक करें जिसे फिर से जनरेट करना है. 
  5. आपको दस्तावेज़ की जानकारी के साथ बाईं ओर एक पैनल दिखेगा. सबसे ऊपर दाएं कोने में “कार्रवाइयां” पर जाकर अपडेट की गई जानकारी के साथ इनवॉइस फिर से जनरेट करें चुनें. 

करीब 24 घंटों में इनवॉइस अपडेट हो जाएगा. इसके बाद, खाते से इनवॉइस की एक नई कॉपी डाउनलोड की जा सकती है. इनवॉइस नंबर में कोई बदलाव नहीं होगा. सिर्फ़ इनवॉइस में मौजूद जानकारी बदलेगी. 

ध्यान दें, हर कैंपेन के लिए अलग-अलग लोकल टैक्स इनवॉइस या स्टेटमेंट पाना मुमकिन नहीं है.

बिलिंग जानकारी मौजूद न होना

अगर आपके पास अब बिलिंग की खास जानकारी का ऐक्सेस नहीं है और आपको बिलिंग की जानकारी दोबारा डालने को कहा जाता है, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है, तो कृपया बिलिंग की पिछली जानकारी पाने के लिए हमसे संपर्क करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक:

पेमेंट सेटिंग चुनें:

मैन्युअल पेमेंट या अपने-आप पेमेंट की सुविधा (ज़्यादातर विज्ञापन देने वालों पर लागू होती है)
ध्यान रखें: स्थानीय दस्तावेज़ (“ई-फ़ैपियाओ”) इलेक्ट्रॉनिक फ़ॉर्मैट में सिर्फ़ तभी उपलब्ध होते हैं जब आपने टैक्स की सही जानकारी दी हो. इसे अगले महीने के 15वें कामकाजी दिन के अंदर आपकी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में दिए गए प्राइमरी कॉन्टैक्ट पर भेज दिया जाता है. कृपया ध्यान दें कि फ़िलहाल ई-फ़ैपियाओ, Google Ads खाते में डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है.
पिछले या मौजूदा महीने की गतिविधि देखना या डाउनलोड करना
आपके लोकल टैक्स इनवॉइस अगले महीने के 15वें कामकाजी दिन से पहले जनरेट नहीं होते. हालांकि, आपके पास अपने रिकॉर्ड के लिए, पिछले महीने के इनवॉइस देखने, प्रिंट करने, और डाउनलोड करने का विकल्प होता है.
  1. Google Ads खाते में, बिलिंग आइकॉन बिलिंग का आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. बिलिंग की गतिविधि पर क्लिक करें.
  3. सबसे ऊपर दाएं कोने में, टेबल की तारीख की सीमा को पिछले महीने पर सेट करें.
  4. टेबल के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, डाउनलोड आइकॉन Google Ads और Merchant Center के लिए डाउनलोड आइकॉन की तस्वीर पर क्लिक करें. इसके बाद, वह फ़ॉर्मैट चुनें जिसमें फ़ाइल को डाउनलोड करना है. आगे के महीनों के लिए भी डाउनलोड को शेड्यूल किया जा सकता है.
पेमेंट रसीद देखना या उसे प्रिंट करना

महीने के दौरान लिए गए शुल्क की रसीद प्रिंट की जा सकती है. आपके लोकल टैक्स इनवॉइस अगले महीने के 15वें कामकाजी दिन से पहले जनरेट नहीं होते. ऐसे में अपने रिकॉर्ड के लिए पेमेंट रसीद प्रिंट की जा सकती है. इसके लिए यह तरीका अपनाएं:

  1. Google Ads खाते में, बिलिंग आइकॉन बिलिंग का आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. खास जानकारी पर क्लिक करें.
  3. "पिछली गतिविधि" टेबल में, नीचे की ओर स्क्रोल करके सेवा का महीना चुनें.
  4. डिफ़ॉल्ट रूप से, पिछली गतिविधि की टेबल पिछले 12 महीनों पर सेट होती है, लेकिन इसे पिछले साल पर भी सेट किया जा सकता है.
  5. पिछले महीने का कार्ड खोलें. इसके बाद, नीचे की ओर स्क्रोल करके "पेमेंट" सेक्शन पर जाएं.
  6. सही पेमेंट लिंक पर क्लिक करें. एक नई ब्राउज़र विंडो या टैब में रसीद दिखेगी. इसे प्रिंट किया जा सकता है.
  7. रसीद प्रिंट करने के लिए, ब्राउज़र मेन्यू में जाकर फ़ाइल चुनें. इसके बाद, प्रिंट करें चुनें.
  8. अगर आपको रसीद की कॉपी को डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर पर सेव करना है, तो उस पर राइट क्लिक करें. इसके बाद, इस फ़ॉर्मैट में सेव करें चुनें.
लोकल टैक्स इनवॉइस खोजने में होने वाली परेशानी
किसी लोकल टैक्स इनवॉइस को न ढूंढ पाने के पीछे की कुछ संभावित वजहों के बारे में यहां बताया गया है:
  • लोकल टैक्स इनवॉइस हर महीने जनरेट होते हैं, जबकि शुल्क पूरे महीने लगते हैं. अपने रिकॉर्ड के लिए हर पेमेंट की रसीद प्रिंट की जा सकती है. मौजूदा महीने का लोकल टैक्स इनवॉइस अगले महीने के 15वें कामकाजी दिन तक उपलब्ध हो जाता है. उदाहरण के लिए, अप्रैल का लोकल टैक्स इनवॉइस 15 मई से पहले तैयार हो जाएगा, लेकिन यह मानते हुए कि 1 से 15 मई में छुट्टियां शामिल नहीं हैं.
  • लोकल टैक्स इनवॉइस (“ई-फ़ैपियाओ”) इलेक्ट्रॉनिक फ़ॉर्मैट में सिर्फ़ तभी उपलब्ध होता है जब आपने टैक्स की जानकारी सही दी हो. इसे आपकी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल के प्राइमरी कॉन्टैक्ट पर भेजा जाता है.
  • अगर आपको उस प्राइमरी कॉन्टैक्ट को अपडेट करना है जिसे ई-फ़ैपियाओ मिलेगा, तो महीने के खत्म होने से पहले ऐसा कर लें. उदाहरण के लिए, अगर आपको अप्रैल के लेन-देन के लिए ई-फ़ैपियाओ मई में नए प्राइमरी कॉन्टैक्ट पर चाहिए, तो आपको अप्रैल खत्म होने से कम से कम तीन कामकाजी दिन पहले हमसे संपर्क करना होगा.
अपने लोकल टैक्स इनवॉइस में बदलाव करना

लोकल टैक्स इनवॉइस जारी होने के बाद, हम उनमें किसी तरह का बदलाव नहीं कर सकते. अगर आपने गलती से बिलिंग की गलत जानकारी डाली है, तो भी बदलाव नहीं किए जा सकेंगे. हालांकि, किसी भी समय अपनी बिलिंग जानकारी में बदलाव किया जा सकता है. बदलाव, आपके अगले लोकल टैक्स इनवॉइस में नज़र आएंगे.

हर कैंपेन के लिए अलग-अलग लोकल टैक्स इनवॉइस पाना भी मुमकिन नहीं है.

पेमेंट सेटिंग चुनें:

मैन्युअल पेमेंट या अपने-आप पेमेंट की सुविधा (ज़्यादातर विज्ञापन देने वालों पर लागू होती है)
ध्यान रखें: Google Ads ज़्यादातर देशों में लोकल टैक्स इनवॉइस, स्टेटमेंट या पेमेंट रसीद जैसे कुछ दस्तावेज़, डाक या ईमेल से नहीं भेजता. हालांकि, अगर आपके देश में इन दस्तावेज़ों को पाने की सुविधा उपलब्ध है, तो इन्हें अपने खाते से डाउनलोड किया जा सकता है. इस बारे में जानने के लिए, यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
आपके स्टेटमेंट में मौजूद शब्दों की परिभाषा

स्टेटमेंट, बिल नहीं होते. यह दस्तावेज़ ऊपर बताई समयावधि में हुई बिलिंग की खास जानकारी देता है. अपने Google Ads खाते के स्टेटमेंट को बेहतर ढंग से समझने के लिए, इसमें आम तौर पर इस्तेमाल होने वाले कुछ शब्दों की परिभाषाएं यहां देखें.

शब्द परिभाषा
शुरुआती बैलेंस पिछले महीने का बचा हुआ बैलेंस, जिसे स्टेटमेंट में शामिल किया गया है
सभी नए खर्च (वैट के साथ, जहां भी लागू हो) आखिरी स्टेटमेंट जारी होने के बाद दर्ज हुई नई लागतें. इनमें टैक्स (जहां लागू हो) भी शामिल होते हैं
वैट (जहां लागू हो) समेत कुल अडजस्टमेंट आपके Google Ads के बाकी बैलेंस में, समय-समय पर अडजस्टमेंट करने की ज़रूरत पड़ सकती है. ज़्यादातर मामलों में ये अडजस्टमेंट, ओवर डिलीवरी की वजह से क्रेडिट के रूप में होते हैं.
किया गया कुल पेमेंट आपके खाते से मैन्युअल तौर पर या अपने-आप पेमेंट होने की सुविधा की मदद से हुए पेमेंट
आखिर में बाकी बैलेंस

मैन्युअल पेमेंट की रणनीति: खर्च करने के लिए, आपके Google Ads खाते में बाकी बैलेंस

अपने-आप होने वाले पेमेंट की रणनीति: महीने भर की सेवा के लिए, आपके Google Ads खाते पर बकाया बैलेंस

टैक्स आपके कारोबार की जगह के आधार पर टैक्स या वैल्यू ऐडेड टैक्स (वैट) लागू हो सकता है. टैक्स का रेट आपकी स्थानीय सरकार तय करती है.
मौजूदा और पिछले स्थानीय टैक्स इनवॉइस या स्टेटमेंट खोजना और प्रिंट करना
  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें. इसके बाद, "बिलिंग" सेक्शन में दस्तावेज़ चुनें.
    अब पेज पर जाएं
  3. सबसे ऊपर मौजूद बार में, सभी टैक्स और कानूनी दस्तावेज़ चुनें.  
  4. टेबल में, उन इनवॉइस की बाईं ओर मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं जिन्हें आपको डाउनलोड करना है. टेबल में दिखने वाले सभी दस्तावेज़ों को चुनने के लिए, टेबल के सबसे ऊपर बाईं ओर मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
  5. डाउनलोड पर क्लिक करें.
  6. इनवॉइस डाउनलोड करने के लिए, अपनी पसंद का फ़ॉर्मैट चुनें.
    • मौजूदा महीने के लोकल टैक्स इनवॉइस और स्टेटमेंट का लिंक, महीना खत्म होने से पहले नहीं दिखेगा.
    • मौजूदा महीने का लोकल टैक्स इनवॉइस और स्टेटमेंट, अगले महीने के पांचवें कामकाजी दिन तक उपलब्ध हो जाता है. उदाहरण के लिए, आपके सितंबर महीने के लोकल टैक्स इनवॉइस और स्टेटमेंट 5 अक्टूबर तक तैयार होंगे. कृपया ध्यान दें कि शनिवार, रविवार या बैंक की छुट्टियों के दौरान लोकल टैक्स इनवॉइस जनरेट नहीं होते. इसलिए, इस दौरान आपको इनवॉइस मिलने में थोड़ी देर हो सकती है. हालांकि, खास जानकारी वाले पेज पर हर पेमेंट के बाद रसीद प्रिंट करने की सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा, 'बिलिंग गतिविधि' पेज से पिछले महीने की गतिविधि डाउनलोड की जा सकती है.
    • पहले पैसे चुकाने पर, हर बार इनवॉइस जनरेट होता है. आपको महीने के आखिर में एक इनवॉइस भी मिल सकता है, जिसमें आपके कैंपेन की लागत और महीने के दौरान किए गए सभी अडजस्टमेंट दिखेंगे.
    • अगर आपने लोकल टैक्स इनवॉइस पाने की ज़रूरी शर्तें पूरी की हैं, तो ध्यान दें कि आम तौर पर स्टेटमेंट पहले जनरेट होते हैं. इसके बाद, लोकल टैक्स इनवॉइस जारी होते हैं.
  7. लोकल टैक्स इनवॉइस और स्टेटमेंट आपके कंप्यूटर पर PDF फ़ॉर्मैट में अपने-आप डाउनलोड हो जाएंगे, ताकि इन्हें देखा या प्रिंट किया जा सके.

 

ज़रूरी जानकारी

पक्का करें कि आपकी ब्राउज़र सेटिंग में पॉप-अप ब्लॉक नहीं किए गए हैं. पॉप-अप ब्लॉक होने पर, लोकल टैक्स इनवॉइस और स्टेटमेंट डाउनलोड नहीं किए जा सकेंगे. 

पिछले या मौजूदा महीने की गतिविधि देखना या डाउनलोड करना
आपके लोकल टैक्स इनवॉइस या स्टेटमेंट अगले महीने के पांचवें कामकाजी दिन से पहले जनरेट नहीं होते. हालांकि, आपके पास अपने रिकॉर्ड के लिए, पिछले महीने की गतिविधि को देखने, प्रिंट करने, और डाउनलोड करने का विकल्प होता है.
  1. अपने Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. “टूल और सेटिंग” आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें. इसके बाद, "बिलिंग" सेक्शन में खास जानकारी चुनें. अब पेज पर जाएं
  3. बाईं ओर के नेविगेशन पैनल में बिलिंग गतिविधि चुनें.
  4. सबसे ऊपर दाएं कोने में, टेबल की तारीख की सीमा को पिछले महीने पर सेट करें.
  5. टेबल के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, डाउनलोड आइकॉन Google Ads और Merchant Center के लिए डाउनलोड आइकॉन की तस्वीर पर क्लिक करें. इसके बाद, वह फ़ॉर्मैट चुनें जिसमें फ़ाइल को डाउनलोड करना है. आगे के महीनों के लिए भी डाउनलोड को शेड्यूल किया जा सकता है.
पेमेंट रसीद देखना या उसे प्रिंट करना

महीने के दौरान लिए गए शुल्क की रसीद प्रिंट की जा सकती है. आपके लोकल टैक्स इनवॉइस या स्टेटमेंट अगले महीने के पांचवें कामकाजी दिन से पहले जनरेट नहीं होते. इसलिए, आपको अपने रिकॉर्ड के लिए पेमेंट रसीद को प्रिंट कर लेना चाहिए. यहां तरीका देखें:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल और सेटिंग आइकॉन सेटिंग में बदलाव करना, पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, "बिलिंग" सेक्शन में खास जानकारी चुनें. पेज पर अभी जाएं
  3. पिछली गतिविधि टेबल में, नीचे की ओर स्क्रोल करके सेवा का महीना चुनें.
  4. डिफ़ॉल्ट रूप से, पिछली गतिविधि की टेबल पिछले 12 महीनों पर सेट होती है, लेकिन इसे पिछले साल पर भी सेट किया जा सकता है.
  5. पिछले महीने का कार्ड खोलें. इसके बाद, नीचे की ओर स्क्रोल करके पेमेंट सेक्शन पर जाएं. 
  6. सही पेमेंट लिंक पर क्लिक करें. एक नई ब्राउज़र विंडो या टैब में रसीद दिखेगी. इसे प्रिंट किया जा सकता है.
  7. रसीद प्रिंट करने के लिए, ब्राउज़र मेन्यू में जाकर फ़ाइल चुनें. इसके बाद, प्रिंट करें चुनें. 
  8. अगर आपको रसीद की कॉपी को डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर पर सेव करना है, तो उस पर राइट क्लिक करें. इसके बाद, इस फ़ॉर्मैट में सेव करें चुनें.
लोकल टैक्स इनवॉइस और स्टेटमेंट ढूंढने में परेशानी
किसी लोकल टैक्स इनवॉइस या स्टेटमेंट को न ढूंढ पाने की कुछ वजहें यहां दी गई हैं:
  • लोकल टैक्स इनवॉइस और स्टेटमेंट हर महीने जनरेट होते हैं, जबकि शुल्क पूरे महीने लगते हैं. अपने रिकॉर्ड के लिए हर पेमेंट की रसीद प्रिंट की जा सकती है. मौजूदा महीने का लोकल टैक्स इनवॉइस या स्टेटमेंट, अगले महीने के पांचवें कामकाजी दिन तक उपलब्ध हो जाता है. उदाहरण के लिए, अप्रैल महीने का लोकल टैक्स इनवॉइस या स्टेटमेंट, 5 मई से पहले तैयार हो जाएगा. यहां यह माना जा रहा है कि 1 से 5 मई के बीच शनिवार-रविवार शामिल नहीं हैं.
  • अगर आपने लोकल टैक्स इनवॉइस पाने की ज़रूरी शर्तों को पूरा किया है, तो ध्यान दें कि आम तौर पर स्टेटमेंट पहले जनरेट होते हैं. इसके कुछ समय बाद, लोकल टैक्स इनवॉइस जारी होता है.

अहम जानकारी

अगर महीने के इनवॉइस (क्रेडिट शर्तें) की पेमेंट सेटिंग का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, तो Google अपने-आप या मैन्युअल तरीके से किए गए पेमेंट के लोकल टैक्स इनवॉइस या स्टेटमेंट, डाक या ईमेल से नहीं भेजेगा.

स्थानीय टैक्स इनवॉइस और स्टेटमेंट बदलना

लोकल टैक्स इनवॉइस और स्टेटमेंट जारी होने के बाद, हम उनमें किसी तरह का बदलाव नहीं कर सकते. अगर आपने गलती से बिलिंग की गलत जानकारी डाली है, तो भी बदलाव नहीं किए जा सकेंगे. बिलिंग जानकारी में बदलाव किसी भी समय किया जा सकता है. हालांकि, ये बदलाव आपके अगले लोकल टैक्स इनवॉइस और स्टेटमेंट में नज़र आएंगे.

बिलिंग की जानकारी में नाम या पता अपडेट करने जैसे मामूली बदलाव करने पर, जनवरी 2022 से कुछ इनवॉइस फिर से जनरेट हो सकते हैं. इनवॉइस पर मौजूद अन्य जानकारी जैसे कि वैट आईडी में बदलाव नहीं किया जा सकता. 

अपने इनवॉइस को अपडेट की गई जानकारी के साथ फिर से जनरेट करने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं: 

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें. इसके बाद, "बिलिंग" सेक्शन में दस्तावेज़ चुनें.
  3. सबसे ऊपर मौजूद बार में, टैक्स और कानूनी दस्तावेज़ चुनें.  
  4. टेबल में, उस इनवॉइस वाली लाइन पर क्लिक करें जिसे फिर से जनरेट करना है. 
  5. आपको दस्तावेज़ की जानकारी के साथ बाईं ओर एक पैनल दिखेगा. सबसे ऊपर दाएं कोने में “कार्रवाइयां” पर जाकर अपडेट की गई जानकारी के साथ इनवॉइस फिर से जनरेट करें चुनें. 

करीब 24 घंटों में इनवॉइस अपडेट हो जाएगा. इसके बाद, खाते से इनवॉइस की एक नई कॉपी डाउनलोड की जा सकती है. इनवॉइस नंबर में कोई बदलाव नहीं होगा. सिर्फ़ इनवॉइस में मौजूद जानकारी बदलेगी. 

ध्यान दें, हर कैंपेन के लिए अलग-अलग लोकल टैक्स इनवॉइस या स्टेटमेंट पाना मुमकिन नहीं है.

बिलिंग जानकारी मौजूद न होना

अगर आपके पास अब बिलिंग की खास जानकारी का ऐक्सेस नहीं है और आपको बिलिंग की जानकारी दोबारा डालने को कहा जाता है, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है, तो कृपया बिलिंग की पिछली जानकारी पाने के लिए हमसे संपर्क करें.

ध्यान दें: इज़रायल के ग्राहकों को अपने ट्रांज़ैक्शन के महीने के स्टेटमेंट और पेमेंट की रसीदें मिल सकती हैं. इन दस्तावेज़ों को ढूंढने, डाउनलोड करने, और प्रिंट करने का तरीका जानने के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर जाएं.

अपनी पेमेंट सेटिंग चुनें:

मैन्युअल पेमेंट या अपने-आप पेमेंट की सुविधा (विज्ञापन देने वाले ज़्यादातर लोगों पर लागू होती है)
ध्यान रखें: Google Ads ज़्यादातर देशों में स्टेटमेंट या पेमेंट रसीद जैसे कुछ दस्तावेज़, डाक या ईमेल से नहीं भेजता. हालांकि, अगर आपके देश में इन दस्तावेज़ों को पाने की सुविधा उपलब्ध है, तो इन्हें अपने खाते से डाउनलोड किया जा सकता है. इस बारे में जानने के लिए, यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
आपके स्टेटमेंट में मौजूद शब्दों की परिभाषा

स्टेटमेंट, बिल नहीं होते. यह दस्तावेज़ ऊपर बताई समयावधि में हुई बिलिंग की खास जानकारी देता है. अपने Google Ads खाते के स्टेटमेंट को बेहतर ढंग से समझने के लिए, इसमें आम तौर पर इस्तेमाल होने वाले कुछ शब्दों की परिभाषाएं यहां देखें.

शब्द परिभाषा
शुरुआती बैलेंस पिछले महीने का बचा हुआ बैलेंस, जिसे स्टेटमेंट में शामिल किया गया है
सभी नए खर्च (वैट के साथ, जहां भी लागू हो) आखिरी स्टेटमेंट जारी होने के बाद दर्ज हुई नई लागतें. इनमें टैक्स (जहां लागू हो) भी शामिल होते हैं
वैट (जहां लागू हो) समेत कुल अडजस्टमेंट आपके Google Ads के बाकी बैलेंस में, समय-समय पर अडजस्टमेंट करने की ज़रूरत पड़ सकती है. ज़्यादातर मामलों में ये अडजस्टमेंट, ओवर डिलीवरी की वजह से क्रेडिट के रूप में होते हैं.
किया गया कुल पेमेंट आपके खाते से मैन्युअल तौर पर या अपने-आप पेमेंट होने की सुविधा की मदद से हुए पेमेंट
आखिर में बाकी बैलेंस

मैन्युअल पेमेंट की रणनीति: खर्च करने के लिए, आपके Google Ads खाते में बाकी बैलेंस

अपने-आप होने वाले पेमेंट की रणनीति: महीने भर की सेवा के लिए, आपके Google Ads खाते पर बकाया बैलेंस

टैक्स आपके कारोबार की जगह के आधार पर टैक्स या वैल्यू ऐडेड टैक्स (वैट) लागू हो सकता है. टैक्स का रेट आपकी स्थानीय सरकार तय करती है.
मौजूदा और पिछले स्टेटमेंट खोजना और प्रिंट करना
  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें. इसके बाद, "बिलिंग" सेक्शन में दस्तावेज़ चुनें.
    अब पेज पर जाएं
  3. सबसे ऊपर मौजूद बार में, सभी टैक्स और कानूनी दस्तावेज़ चुनें.  
  4. टेबल में, उन इनवॉइस की बाईं ओर मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं जिन्हें आपको डाउनलोड करना है. टेबल में दिखने वाले सभी दस्तावेज़ों को चुनने के लिए, टेबल के सबसे ऊपर बाईं ओर मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
  5. डाउनलोड पर क्लिक करें.
  6. इनवॉइस डाउनलोड करने के लिए, अपनी पसंद का फ़ॉर्मैट चुनें.
    • मौजूदा महीने के स्टेटमेंट का लिंक, मौजूदा महीने के खत्म होने से पहले नहीं दिखेगा.
    • मौजूदा महीने का लोकल टैक्स इनवॉइस और स्टेटमेंट, अगले महीने के पांचवें कामकाजी दिन तक उपलब्ध हो जाता है. उदाहरण के लिए, सितंबर के स्टेटमेंट 5 अक्टूबर तक तैयार हो जाएंगे. शनिवार, रविवार या बैंक की छुट्टियों के दौरान, स्टेटमेंट जनरेट नहीं होते हैं. इसलिए, इस दौरान आपको दस्तावेज़ मिलने में थोड़ी देर हो सकती है. हालांकि, खास जानकारी वाले पेज पर हर पेमेंट के बाद रसीद प्रिंट करने की सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा, 'बिलिंग गतिविधि' पेज से पिछले महीने की गतिविधि डाउनलोड की जा सकती है.
    • पहले पैसे चुकाने पर, हर बार इनवॉइस जनरेट होता है. आपको महीने के आखिर में एक इनवॉइस भी मिल सकता है, जिसमें आपके कैंपेन की लागत और महीने के दौरान किए गए सभी अडजस्टमेंट दिखेंगे.
    • अगर आपने स्टेटमेंट पाने की ज़रूरी शर्तों को पूरा किया है, तो ध्यान रखें कि आम तौर पर स्टेटमेंट पहले जनरेट होते हैं. इसके बाद, लोकल टैक्स इनवॉइस जारी होता है.
  7. स्टेटमेंट आपके कंप्यूटर पर PDF फ़ॉर्मैट में अपने-आप डाउनलोड हो जाएंगे, ताकि इन्हें देखा या प्रिंट किया जा सके.

 

सलाह

पक्का करें कि आपके ब्राउज़र की सेटिंग में पॉप-अप ब्लॉक नहीं किए गए हों, क्योंकि ऐसा होने पर स्टेटमेंट डाउनलोड नहीं किए जा सकेंगे. 

पिछले या मौजूदा महीने की गतिविधि देखना या डाउनलोड करना
आपके स्टेटमेंट अगले महीने के पांचवें कामकाजी दिन से पहले जनरेट नहीं होते. हालांकि, आपके पास अपने रिकॉर्ड के लिए, पिछले महीने की गतिविधि को देखने, प्रिंट करने, और डाउनलोड करने का विकल्प होता है.
  1. अपने Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. “टूल और सेटिंग” आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें. इसके बाद, "बिलिंग" सेक्शन में खास जानकारी चुनें. अब पेज पर जाएं
  3. बाईं ओर के नेविगेशन पैनल में बिलिंग गतिविधि चुनें.
  4. सबसे ऊपर दाएं कोने में, टेबल की तारीख की सीमा को पिछले महीने पर सेट करें.
  5. टेबल के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, डाउनलोड आइकॉन Google Ads और Merchant Center के लिए डाउनलोड आइकॉन की तस्वीर पर क्लिक करें. इसके बाद, वह फ़ॉर्मैट चुनें जिसमें फ़ाइल को डाउनलोड करना है. आगे के महीनों के लिए भी डाउनलोड को शेड्यूल किया जा सकता है.
पेमेंट रसीद देखना या उसे प्रिंट करना

महीने के दौरान लिए गए शुल्क की रसीद प्रिंट की जा सकती है. आपके स्टेटमेंट अगले महीने के पांचवें कामकाजी दिन से पहले जनरेट नहीं होते, इसलिए आपके पास अपने रिकॉर्ड के लिए, पेमेंट रसीद प्रिंट करने का विकल्प होगा. यहां इसका तरीका बताया गया है:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल और सेटिंग आइकॉन सेटिंग में बदलाव करना, पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, "बिलिंग" सेक्शन में खास जानकारी चुनें. पेज पर अभी जाएं
  3. पिछली गतिविधि टेबल में, नीचे की ओर स्क्रोल करके सेवा का महीना चुनें.
  4. डिफ़ॉल्ट रूप से, पिछली गतिविधि की टेबल पिछले 12 महीनों पर सेट होती है, लेकिन इसे पिछले साल पर भी सेट किया जा सकता है.
  5. पिछले महीने का कार्ड खोलें. इसके बाद, नीचे की ओर स्क्रोल करके पेमेंट सेक्शन पर जाएं. 
  6. सही पेमेंट लिंक पर क्लिक करें. एक नई ब्राउज़र विंडो या टैब में रसीद दिखेगी. इसे प्रिंट किया जा सकता है.
  7. रसीद प्रिंट करने के लिए, ब्राउज़र मेन्यू में जाकर फ़ाइल चुनें. इसके बाद, प्रिंट करें चुनें. 
  8. अगर आपको रसीद की कॉपी को डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर पर सेव करना है, तो उस पर राइट क्लिक करें. इसके बाद, इस फ़ॉर्मैट में सेव करें चुनें.
स्टेटमेंट खोजने में होने वाली परेशानी
अगर कोई स्टेटमेंट नहीं मिल पा रहा है, तो इसकी ये वजहें हो सकती हैं:
  • स्टेटमेंट महीने के हिसाब से जनरेट होते हैं, जबकि शुल्क पूरे महीने लगते रहते हैं. हालांकि, अपने रिकॉर्ड के लिए हर पेमेंट की रसीद को प्रिंट किया जा सकता है. मौजूदा महीने का लोकल टैक्स इनवॉइस या स्टेटमेंट, अगले महीने के पांचवें कामकाजी दिन तक मिल जाता है. उदाहरण के लिए, अप्रैल महीने का लोकल टैक्स इनवॉइस या स्टेटमेंट, 5 मई से पहले तैयार हो जाएगा. यहां यह माना जा रहा है कि 1 से 5 मई के बीच शनिवार-रविवार शामिल नहीं हैं.
  • अगर आपने स्टेटमेंट पाने की ज़रूरी शर्तों को पूरा किया है, तो ध्यान रखें कि आम तौर पर स्टेटमेंट पहले जनरेट होते हैं. इसके बाद, लोकल टैक्स इनवॉइस जारी होता है.

सलाह

अगर आपने महीने का इनवॉइस (क्रेडिट की शर्तें) पेमेंट सेटिंग का इस्तेमाल नहीं किया है, तो Google अपने-आप या मैन्युअल पेमेंट के स्टेटमेंट डाक या ईमेल से नहीं भेजेगा.

स्टेटमेंट बदलना

लोकल टैक्स इनवॉइस और स्टेटमेंट जारी होने के बाद, हम उनमें किसी तरह का बदलाव नहीं कर सकते. अगर आपने गलती से बिलिंग की गलत जानकारी डाली है, तो भी बदलाव नहीं किए जा सकेंगे. बिलिंग जानकारी में बदलाव किसी भी समय किया जा सकता है. हालांकि, ये बदलाव आपके अगले लोकल टैक्स इनवॉइस और स्टेटमेंट में नज़र आएंगे.

बिलिंग की जानकारी में नाम या पता अपडेट करने जैसे मामूली बदलाव करने पर, जनवरी 2022 से कुछ इनवॉइस फिर से जनरेट हो सकते हैं. इनवॉइस पर मौजूद अन्य जानकारी जैसे कि वैट आईडी में बदलाव नहीं किया जा सकता. 

अपने इनवॉइस को अपडेट की गई जानकारी के साथ फिर से जनरेट करने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं: 

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें. इसके बाद, "बिलिंग" सेक्शन में दस्तावेज़ चुनें.
  3. सबसे ऊपर मौजूद बार में, टैक्स और कानूनी दस्तावेज़ चुनें.  
  4. टेबल में, उस इनवॉइस वाली लाइन पर क्लिक करें जिसे फिर से जनरेट करना है. 
  5. आपको दस्तावेज़ की जानकारी के साथ बाईं ओर एक पैनल दिखेगा. सबसे ऊपर दाएं कोने में “कार्रवाइयां” पर जाकर अपडेट की गई जानकारी के साथ इनवॉइस फिर से जनरेट करें चुनें. 

करीब 24 घंटों में इनवॉइस अपडेट हो जाएगा. इसके बाद, खाते से इनवॉइस की एक नई कॉपी डाउनलोड की जा सकती है. इनवॉइस नंबर में कोई बदलाव नहीं होगा. सिर्फ़ इनवॉइस में मौजूद जानकारी बदलेगी. 

ध्यान दें, हर कैंपेन के लिए अलग-अलग लोकल टैक्स इनवॉइस या स्टेटमेंट पाना मुमकिन नहीं है.

बिलिंग जानकारी मौजूद न होना

अगर आपके पास अब बिलिंग की खास जानकारी का ऐक्सेस नहीं है और आपको बिलिंग की जानकारी दोबारा डालने को कहा जाता है, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है, तो कृपया बिलिंग की पिछली जानकारी पाने के लिए हमसे संपर्क करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक:

मैन्युअल भुगतान या अपने-आप भुगतान की सुविधा (ज़्यादातर विज्ञापन देने वालों पर लागू होती है)

ध्यान रखें: Google Ads ज़्यादातर देशों में लोकल टैक्स इनवॉइस, स्टेटमेंट या पैसे चुकाने की रसीद जैसे कुछ दस्तावेज़, डाक या ईमेल से नहीं भेजता. हालांकि, अगर आपके देश में ये दस्तावेज़ उपलब्ध हैं, तो आप इन्हें अपने खाते से हासिल कर सकते हैं. इसका तरीका देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें. 

जनवरी से लेकर अप्रैल 2015 तक के महीनों के लिए, भुगतान और वैट के स्टेटमेंट अलग-अलग दस्तावेज़ों में बांट दिए गए थे. अगर आप इन महीनों की वैट जानकारी देख रहे हैं, तो अलग वैट इनवॉइस देखना न भूलें.

आपके स्टेटमेंट में मौजूद शब्दों की परिभाषा

स्टेटमेंट, बिल नहीं होते. यह दस्तावेज़ ऊपर बताई गई समयावधि में हुई बिलिंग गतिविधि की खास जानकारी देता है. अपने Google Ads खाते के स्टेटमेंट को बेहतर ढंग से समझने के लिए, इसमें आम तौर पर इस्तेमाल होने वाले कुछ शब्दों की परिभाषाएं नीचे देखें.

शब्द परिभाषा
शुरुआती रकम पिछले महीने की बची हुई रकम, जिसे स्टेटमेंट में शामिल किया गया है
कुल नई गतिविधि (वैट समेत, जहां लागू हो) आखिरी स्टेटमेंट के बाद से मिली नई लागतें. इसमें आकलन किए टैक्स (जहां लागू हो) भी शामिल होते हैं
कुल अडजस्टमेंट (वैट सहित, जहां लागू हो) आपके Google Ads खाते में बची हुई रकम के लिए, समय-समय पर अडजस्टमेंट की ज़रूरत हो सकती है. ज़्यादातर मामलों में ये अडजस्टमेंट, ओवर डिलीवरी की वजह से क्रेडिट के रूप में होते हैं.  अपने खाते में कई तरह के क्रेडिट और अडजस्टमेंट के बारे में ज़्यादा जानें.
आपको मिले कुल भुगतान मैन्युअल भुगतान या अपने-आप भुगतान के तरीके से आपके खाते में पहुंची रकम
आखिर में बची रकम

मैन्युअल भुगतान की रणनीति: खर्च करने के लिए, आपके Google Ads खाते में बाकी रकम

अपने-आप होने वाले भुगतान की रणनीति: महीने भर की सेवा के लिए आपके Google Ads खाते में जमा बाकी रकम

टैक्स आपके कारोबार की जगह के आधार पर टैक्स या वैल्यू ऐडेड टैक्स (वैट) लागू हो सकते हैं. टैक्स शुल्क की दरें आपकी स्थानीय सरकार तय करती है.
मौजूदा और पिछले इनवॉइस खोजना और प्रिंट करना
  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें और "बिलिंग" सेक्शन में जाकर बिलिंग की खास जानकारी को चुनें. बिलिंग पर जाएं
  3. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में, लेन-देन पर क्लिक करें या पेज के बीच में मौजूद "लेन-देन" कार्ड में लेन-देन देखें पर क्लिक करें.
  4. आप जिन इनवॉइस को देखना चाहते हैं उन्हें शामिल करने के लिए टेबल के ऊपर तारीख की सीमा सेट करें.
    • डिफ़ॉल्ट व्यू "पिछले तीन महीने" पर सेट होता है. इसकी मदद से आप अपने हाल ही के डेबिट, क्रेडिट, और इनवॉइस देख सकते हैं.
    • पिछले इनवॉइस देखने के लिए ड्रॉप-डाउन से तारीख की सीमा एडजस्ट करें. उदाहरण के लिए, अगर आप इस कैलेंडर साल के इनवॉइस देखना चाहते हैं, तो यह साल चुनें.
  5. टेबल में उस महीने के नीचे मौजूद दस्तावेज़ पर क्लिक करें जिसका इनवॉइस देखना चाहते हैं.
  6. महीने का इनवॉइस ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें. अगर आप जनवरी से लेकर अप्रैल 2015 तक के इनवॉइस ढूंढ रहे हैं, तो आपको अलग वैट इनवॉइस देखने के लिए ईयू (यूरोपीय संघ) के वैट इनवॉइस वाले ड्रॉप-डाउन पर भी क्लिक करना होगा.
  7. इनवॉइस की संख्या पर क्लिक करें.
    • मौजूदा महीने के इनवॉइस का लिंक, महीना खत्म होने से पहले नहीं दिखेगा. लिंक के बजाय "इनवॉइस तैयार नहीं है" दिखेगा.
    • किसी महीने का इनवॉइस उसके अगले महीने के पांचवें कामकाजी दिन से मिलता है. उदाहरण के लिए, आपका सितंबर का इनवॉइस 5 अक्टूबर तक तैयार हो जाएगा. हफ़्ते के आखिर में या बैंक की छुट्टियों के दौरान इनवॉइस जनरेट नहीं होते, इसलिए कृपया ध्यान दें कि इस अवधि में आपको अपना इनवॉइस देर से मिलेगा. हालांकि, आप किसी भी पेमेंट की हर रसीद को कभी भी प्रिंट कर सकते हैं.
    • इनवॉइस, किसी महीने में किए गए पेमेंट के आधार पर नहीं, बल्कि आपको मिले क्लिक की लागत के हिसाब से जनरेट होते हैं. अगर किसी महीने आपके खाते में, क्लिक करने की कोई लागत नहीं आती, तो उस महीने के लिए या तो इनवॉइस जनरेट नहीं होता या फिर खाली इनवॉइस जनरेट होता है.
  8. इनवॉइस, ब्राउज़र की नई विंडो में खुलेगा. इनवॉइस प्रिंट करने के लिए फ़ाइल चुनें और फिर ब्राउज़र मेन्यू से प्रिंट करें चुनें. या इनवॉइस पर राइट क्लिक करके प्रिंट करें पर क्लिक करें. अगर आप इनवॉइस की कॉपी डाउनलोड करके कंप्यूटर पर सेव करना चाहते हैं, तो राइट क्लिक करके इस रूप में सेव करें चुनें.

सलाह

पक्का करें कि आपकी ब्राउज़र सेटिंग में पॉप-अप को ब्लॉक नहीं किया गया है, क्योंकि ऐसा होने से इनवॉइस का डाउनलोड रुक सकता है.

पैसे चुकाए जाने की रसीद देखना या प्रिंट करना

आप महीने के दौरान लिए गए शुल्क की रसीद प्रिंट कर सकते हैं. आपका स्टेटमेंट अगले महीने के पांचवें कामकाजी दिन से पहले जनरेट नहीं होता, इसलिए आप अपने रिकॉर्ड के लिए पैसे चुकाए जाने की रसीद प्रिंट कर सकते हैं. यहां तरीका देखें:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें और "बिलिंग" सेक्शन में जाकर बिलिंग की खास जानकारी को चुनें. बिलिंग पर जाएं
  3. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में, लेन-देन पर क्लिक करें या पेज के बीच में मौजूद "लेन-देन" कार्ड में लेन-देन देखें पर क्लिक करें.
  4. टेबल पर सही तारीख की सीमा सेट करें.
  5. पक्का करें कि टेबल के ऊपर खास जानकारी व्यू के बजाय लेन-देन का पूरा ब्यौरा व्यू चुना गया है.
  6. ब्यौरा कॉलम में पैसे चुकाने के सही लिंक पर क्लिक करें. एक नई ब्राउज़र विंडो में रसीद दिखाई देगी. इसे आप प्रिंट कर सकते हैं.
  7. रसीद प्रिंट करने के लिए ब्राउज़र मेन्यू से, पहले फ़ाइल और फिर प्रिंट करें चुनें. अगर आप रसीद की कॉपी डाउनलोड करके, कंप्यूटर पर सेव करना चाहते हैं, तो उस पर राइट क्लिक करके इस रूप में सेव करें चुनें.
इनवॉइस खोजने में होने वाली परेशानी
शायद आप इन वजहों से कोई खास इनवॉइस नहीं खोज पा रहे हैं:
  • लोकल टैक्स इनवॉइस और स्टेटमेंट हर महीने जनरेट होते हैं, जबकि शुल्क पूरे महीने लगते रहते हैं (अपने रिकॉर्ड के लिए आप हर पेमेंट की रसीद प्रिंट कर सकते हैं). किसी महीने का लोकल टैक्स इनवॉइस या स्टेटमेंट अगले महीने के पांचवें कामकाजी दिन तक मिल जाता है. उदाहरण के लिए, अप्रैल महीने का आपका लोकल टैक्स इनवॉइस या स्टेटमेंट, 5 मई से पहले तैयार हो जाएगा (यहां माना जा रहा है कि 1 से 5 मई के बीच शनिवार-रविवार शामिल नहीं हैं).
  • हो सकता है कि आप अपने लेन-देन के इतिहास की टेबल पर तारीख की सीमा अडजस्ट करना भूल गए हों. आप जिन इनवॉइस को देखना चाहते हैं उन्हें शामिल करने के लिए टेबल के ऊपर तारीख की सीमा सेट करना न भूलें.

सलाह

अगर आप महीने का इनवॉइस (क्रेडिट की शर्तें) पैसे चुकाने की सेटिंग का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो Google अपने-आप या मैन्युअल तरीके से भुगतानों के इनवॉइस डाक या ईमेल से नहीं भेजेगा.

इनवॉइस बदलना

अगर आपकी बिलिंग जानकारी बदल गई है, तो ध्यान रखें कि आपके इनवॉइस पर क्या-क्या दिखेगा:

  • मौजूदा महीने के लेन-देन के लिए इनवॉइस आम तौर पर अगले महीने के पांचवें कामकाजी दिन को जारी किए जाते हैं. अगर आप मौजूदा महीने में या अगले महीने के पांचवें कामकाजी दिन से पहले अपनी बिलिंग जानकारी अपडेट करते हैं, तो वह अगले इनवॉइस में दिखनी चाहिए. अगर आप महीने के पांचवें कामकाजी दिन के बाद, यानी पिछले महीने के लेन-देन के लिए इनवॉइस जारी हो जाने पर अपनी बिलिंग जानकारी में किसी तरह का बदलाव करते हैं, तो वे अगले महीने के इनवॉइस में दिखाई देंगे.
  • उदाहरण के लिए, मान लीजिए कि यह मई का महीना है और आपकी बिलिंग जानकारी बदल गई है. अगर आप अपनी बिलिंग की जानकारी जून के पांचवें कामकाजी दिन से पहले Google Ads में अपडेट करते हैं, तो अगले इनवॉइस (जून के पांचवें कामकाजी दिन पर जारी हुआ) में अपडेट की गई बिलिंग जानकारी दिखनी चाहिए. मान लीजिए, अगर आप अपनी बिलिंग जानकारी जून के छठे कामकाजी दिन में अपडेट करते हैं, तो वह बदलाव पहले से जारी किए गए इनवॉइस (जून के पांचवें कामकाजी दिन जारी किए गए) में नहीं दिखेगा. हालांकि, अगले इनवॉइस (जुलाई के पांचवें कामकाजी दिन में जारी किया जाना है) में आपकी अपडेट की गई बिलिंग जानकारी दिखाई देगी.
इसमें शायद वैट शामिल न हो

Google का यूरोपीय मुख्यालय डबलिन में है (Google Ireland Ltd.). इसलिए, यूरोपीय संघ (ईयू) के बिलिंग पते वाले Google के विज्ञापन देने वालों को, Google Ireland Ltd के मुताबिक बिल भेजा जाता है और सेवा दी जाती है. अगर आपका कारोबारी पता आयरलैंड के बाहर, लेकिन यूरोपीय संघ के अंदर है, तो आपकी Google Ads लागतों में वैट शामिल नहीं किया जाएगा. इसके बजाय, आप अपने यूरोपीय संघ के सदस्य देश की स्थानीय दरों के अनुसार अपने वैट का आकलन खुद कर सकते हैं और इनवॉइस में लागू वैट लागतों की एक अलग टेबल शामिल कर दी जाती है. जनवरी से अप्रैल 2015 तक के इनवॉइस के लिए, वैट इनवॉइस महीने के भुगतान के इनवॉइस से अलग जारी किया गया था.

टैक्स के बारे में ज़्यादा जानने के लिए हमारा लेख देखें.

बिलिंग की जानकारी मौजूद न होना

हमने अपने बिलिंग सिस्टम को बेहतर बना लिया है. इससे बिलिंग की जानकारी दिखाने का तरीका बदल गया है. अब इस पेज पर पिछली बिलिंग जानकारी उपलब्ध नहीं है. मौजूदा लेन-देन इतिहास की टेबल के ऊपर दिखाए गए पुराने बिलिंग सिस्टम से खाता गतिविधि देखें पर क्लिक करें. आप एक ऐसे पेज पर पहुंच जाएंगे जहां से पिछली सभी बिलिंग की खास जानकारी और इनवॉइस डाउनलोड कर सकते हैं.

अगर अब आप बिलिंग की खास जानकारी ऐक्सेस नहीं कर पा रहे हैं और आपको बिलिंग जानकारी दोबारा डालने को कहा जाता है जो कि आप नहीं करना चाहते, तो कृपया अपनी पिछली बिलिंग जानकारी पाने के लिए हमसे संपर्क करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक:

भारत के उन ग्राहकों के लिए इनवॉइस में बदलाव जो जीएसटी के दायरे में नहीं आते

भारत के जीएसटी कानून में हुए बदलावों के हिसाब से, हम उन ग्राहकों के लिए इनवॉइस में बदलाव करेंगे जीएसटी के दायरे में नहीं आते हैं.

अगर आप पर कोई बैलेंस बाकी बचा है, तो 1 जुलाई, 2021 से आपको अपने इनवॉइस के पहले पेज पर एक डाइनैमिक UPI क्यूआर कोड दिखेगा. पेमेंट के मौजूदा तरीकों के साथ-साथ, आप इस क्यूआर कोड को UPI की सुविधा वाले किसी भी ऐप्लिकेशन से स्कैन करके, इनवॉइस का पेमेंट कर सकते हैं.

अगर आपने इस बिलिंग साइकल में अन्य पेमेंट किए हैं, तो इन पेमेंट की एक सूची आपके इनवॉइस पर दिखेगी. इसमें पेमेंट की तारीख और समय, रकम, लेन-देन आईडी, और पेमेंट के तरीकों की जानकारी दिखेगी.

पेमेंट सेटिंग चुनें:

मैन्युअल पेमेंट या अपने-आप पेमेंट की सुविधा (ज़्यादातर विज्ञापन देने वालों पर लागू होती है)
ध्यान रखें: Google Ads ज़्यादातर देशों में लोकल टैक्स इनवॉइस, स्टेटमेंट या पेमेंट रसीद जैसे कुछ दस्तावेज़, डाक या ईमेल से नहीं भेजता. हालांकि, अगर आपके देश में ये दस्तावेज़ डाक या ईमेल से पाने की सुविधा है, तो आपके पास इन्हें अपने खाते से डाउनलोड करने का विकल्प है. इस बारे में जानने के लिए, यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
मौजूदा और पिछले इनवॉइस ढूंढना और प्रिंट करना
  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें और "बिलिंग" सेक्शन में जाकर बिलिंग की खास जानकारी को चुनें. .
    अब बिलिंग की खास जानकारी वाले पेज पर जाएं
  3. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में, लेन-देन पर क्लिक करें या पेज के बीच में मौजूद "लेन-देन" कार्ड में लेन-देन देखें पर क्लिक करें.
  4. आप जिन इनवॉइस को देखना चाहते हैं उन्हें शामिल करने के लिए टेबल के ऊपर तारीख की सीमा सेट करें.
    • डिफ़ॉल्ट व्यू "पिछले तीन महीने" पर सेट होता है. इसकी मदद से आप अपने हाल ही के डेबिट, क्रेडिट, और इनवॉइस देख सकते हैं.
    • पिछले टैक्स इनवॉइस या स्टेटमेंट देखने के लिए, ड्रॉप-डाउन का इस्तेमाल करके तारीख की सीमा एडजस्ट करें. उदाहरण के लिए, अगर आप इस कैलेंडर साल के इनवॉइस देखना चाहते हैं, तो यह साल चुनें.
  5. दस्तावेज़ पर क्लिक करके, तारीख की जो सीमा आपने चुनी है उस दौरान "भारत में जारी हुए टैक्स इनवॉइस" देखें.
  6. जिस इनवॉइस को आप देखना चाहते हैं उसके नंबर पर क्लिक करें. इसके बाद, डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
    • मौजूदा महीने के इनवॉइस का लिंक, महीना खत्म होने से पहले नहीं दिखेगा. लिंक के बजाय "इनवॉइस तैयार नहीं है" दिखेगा.
    • किसी महीने का इनवॉइस उसके अगले महीने के सातवें कामकाजी दिन से उपलब्ध होता है. उदाहरण के लिए, आपका सितंबर का इनवॉइस, 7 अक्टूबर तक तैयार हो जाएगा. कृपया ध्यान दें कि शनिवार, रविवार या बैंक की छुट्टियों के दौरान इनवॉइस जनरेट नहीं होते. इसलिए, इस अवधि में आपको इनवॉइस मिलने में थोड़ी देर हो सकती है. हालांकि, हर पेमेंट की रसीद को प्रिंट किया जा सकता है.
    • हर बार पेमेंट करने पर इनवॉइस जनरेट होता है. आपको महीने के आखिर में एक इनवॉइस भी मिल सकता है, जिसमें आपके कैंपेन की लागत और महीने के दौरान किए गए सभी अडजस्टमेंट दिखेंगे.
  7. इनवॉइस, आपके कंप्यूटर में अपने-आप डाउनलोड हो जाएगा. इसके बाद, उसे देखें या प्रिंट करें.

सलाह

पक्का करें कि आपके ब्राउज़र की सेटिंग में पॉप-अप को ब्लॉक नहीं किया गया है, क्योंकि ऐसा होने पर इनवॉइस को डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा.

पेमेंट रसीद देखना या उसे प्रिंट करना

आप महीने के दौरान लिए गए शुल्क की रसीद प्रिंट कर सकते हैं. आपका स्टेटमेंट अगले महीने के सातवें कामकाजी दिन से पहले जनरेट नहीं होता है. इसलिए, आप अपने रिकॉर्ड के लिए पेमेंट रसीद प्रिंट कर सकते हैं. इसके लिए यह तरीका अपनाएं:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें और "बिलिंग" सेक्शन में जाकर बिलिंग की खास जानकारी को चुनें. अब पेज पर जाएं
  3. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में, लेन-देन पर क्लिक करें या पेज के बीच में मौजूद "लेन-देन" कार्ड में लेन-देन देखें पर क्लिक करें.
  4. टेबल पर सही 'तारीख की सीमा' सेट करें.
  5. पक्का करें कि टेबल के ऊपर खास जानकारी व्यू के बजाय लेन-देन का पूरा ब्यौरा व्यू चुना गया है.
  6. ब्यौरा कॉलम में सहीपेमेंट लिंक पर क्लिक करें. एक नई ब्राउज़र विंडो या टैब में रसीद दिखेगी. इसे प्रिंट किया जा सकता है.
  7. रसीद प्रिंट करने के लिए ब्राउज़र मेन्यू से, पहले फ़ाइल और फिर प्रिंट करें चुनें. अगर आपको रसीद की कॉपी अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड करनी है, तो उस पर दायां क्लिक करके, इस फ़ॉर्मैट में सेव करें चुनें.
इनवॉइस खोजने में होने वाली परेशानी
कोई खास इनवॉइस ना खोज पाने के पीछे ये वजहें हो सकती हैं:
  • लोकल टैक्स इनवॉइस और स्टेटमेंट महीने के हिसाब से जनरेट होते हैं, जबकि शुल्क पूरे महीने लगते रहते हैं. हालांकि, अपने रिकॉर्ड के लिए हर पेमेंट की रसीद को प्रिंट किया जा सकता है. मौजूदा महीने का लोकल टैक्स इनवॉइस या स्टेटमेंट, अगले महीने के पांचवें कामकाजी दिन तक उपलब्ध हो जाता है. उदाहरण के लिए, अप्रैल महीने का लोकल टैक्स इनवॉइस या स्टेटमेंट, 5 मई से पहले तैयार हो जाएगा (यहां यह माना जा रहा है कि 1 से 5 मई के बीच शनिवार-रविवार शामिल नहीं हैं).
  • ऐसा हो सकता है लेन-देन के इतिहास वाली टेबल पर, तारीख की सीमा अडजस्ट नहीं की गई हो. अपनी ज़रूरत के हिसाब से इनवॉइस देखने के लिए, टेबल के ऊपर तारीख की सीमा सेट करें.

सलाह

अगर महीने का इनवॉइस (क्रेडिट की शर्तें) पेमेंट सेटिंग का इस्तेमाल नहीं किया जाता, तो Google मैन्युअल या अपने-आप होने वाले पेमेंट के इनवॉइस डाक या ईमेल से नहीं भेजता.

इनवॉइस में बदलाव करना

लोकल टैक्स इनवॉइस और स्टेटमेंट जारी होने के बाद, हम उनमें किसी तरह का बदलाव नहीं कर सकते. अगर आपने गलत बिलिंग जानकारी डाली है, तो भी बदलाव नहीं किया जा सकेगा. हालांकि, किसी भी समय अपनी बिलिंग जानकारी में बदलाव किया जा सकता है. बदलाव, आपके अगले लोकल टैक्स इनवॉइस और स्टेटमेंट में दिखेंगे.

बिलिंग की जानकारी में नाम या पता अपडेट करने जैसे मामूली बदलाव करने पर, जनवरी 2022 से कुछ इनवॉइस को फिर से जनरेट किया जा सकता है. हालांकि, पुराने इनवॉइस पर लागू वैट आईडी जैसी जानकारी में बदलाव नहीं किया जा सकता. 

अपडेट की गई जानकारी के साथ अपना इनवॉइस फिर से जनरेट करने के लिए यहां दिया गया तरीका अपनाएं: 

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें. इसके बाद, "बिलिंग" सेक्शन में दस्तावेज़ चुनें.
  3. सबसे ऊपर मौजूद बार में, टैक्स और कानूनी दस्तावेज़ चुनें.  
  4. टेबल में, उस इनवॉइस वाली लाइन पर क्लिक करें जिसे फिर से जनरेट करना है. 
  5. दाईं ओर दस्तावेज़ की जानकारी के साथ एक पैनल दिखेगा. सबसे ऊपर दाएं कोने में “कार्रवाइयां” से अपडेट की गई जानकारी के साथ इनवॉइस फिर से जनरेट करें विकल्प चुनें. 

करीब 24 घंटों में, इनवॉइस अपडेट कर दिया जाएगा और अपने खाते से इनवॉइस की एक नई कॉपी डाउनलोड की जा सकती है. इनवॉइस नंबर में कोई बदलाव नहीं होगा. सिर्फ़ इनवॉइस में दी गई जानकारी में बदलाव होगा. 

ध्यान रखें कि हर कैंपेन के लिए अलग-अलग लोकल टैक्स इनवॉइस या स्टेटमेंट पाना भी मुमकिन नहीं है.

बिलिंग जानकारी मौजूद न होना

हमने अपने बिलिंग सिस्टम को अपग्रेड किया है. इससे बिलिंग की जानकारी दिखाने का तरीका बदल गया है. अगर इस पेज पर पिछली बिलिंग जानकारी उपलब्ध नहीं हो, तो मौजूदा लेन-देन इतिहास की टेबल के ऊपर दिखाए गए पुराने बिलिंग सिस्टम से खाता गतिविधि देखें पर क्लिक करें. आपको ऐसे पेज पर रिडायरेक्ट किया जाएगा जहां से पिछली सभी बिलिंग की खास जानकारी और इनवॉइस डाउनलोड किया जा सकता है.

मान लें कि आपके पास बिलिंग की खास जानकारी का ऐक्सेस अब नहीं है. हालांकि, आपको बिलिंग जानकारी फिर से डालने को कहा जाता है, जबकि ऐसा करने में आपकी दिलचस्पी नहीं है. ऐसे में, बिलिंग की पुरानी जानकारी पाने के लिए, कृपया हमसे संपर्क करें.

पेमेंट सेटिंग चुनें:

मैन्युअल या अपने-आप होने वाले पेमेंट की सुविधा (विज्ञापन देने वाले ज़्यादातर लोगों के लिए उपलब्ध है)

ध्यान रखें: Google Ads ज़्यादातर देशों में लोकल टैक्स इनवॉइस, स्टेटमेंट या पेमेंट रसीद जैसे कुछ दस्तावेज़, डाक या ईमेल से नहीं भेजता. हालांकि, अगर आपके देश में इन दस्तावेज़ों को पाने की सुविधा उपलब्ध है, तो इन्हें अपने खाते से डाउनलोड किया जा सकता है. इस बारे में जानने के लिए, यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें. 

जनवरी से लेकर अप्रैल 2015 तक के महीनों के लिए, पेमेंट और वैट के स्टेटमेंट अलग-अलग दस्तावेज़ों में बांट दिए गए थे. अगर आपको इन महीनों की वैट जानकारी देखनी है, तो अलग वैट इनवॉइस देखें.

आपके स्टेटमेंट में मौजूद शब्दों की परिभाषा

स्टेटमेंट, बिल नहीं होते. यह दस्तावेज़ ऊपर बताई गई समयावधि में हुई बिलिंग गतिविधि की खास जानकारी देता है. अपने Google Ads खाते के स्टेटमेंट को बेहतर ढंग से समझने के लिए, इसमें आम तौर पर इस्तेमाल होने वाले कुछ शब्दों की परिभाषाएं यहां देखें.

शब्द परिभाषा
शुरुआती बैलेंस पिछले महीने का बचा हुआ बैलेंस, जिसे स्टेटमेंट में शामिल किया गया है
वैट (जहां लागू हो) समेत कुल नई गतिविधि आखिरी स्टेटमेंट के बाद से आई नई लागतें. इसमें टैक्स (जहां लागू हो) भी शामिल होते हैं
वैट (जहां लागू हो) समेत कुल अडजस्टमेंट Google Ads के बाकी बैलेंस में, समय-समय पर अडजस्टमेंट करने की ज़रूरत पड़ सकती है. ज़्यादातर मामलों में ये अडजस्टमेंट, ओवर डिलीवरी की वजह से क्रेडिट के रूप में होते हैं.
किया गया कुल पेमेंट मैन्युअल या अपने-आप पेमेंट होने की सुविधा के ज़रिए आपके खाते से हुए पेमेंट
आखिर में बाकी बैलेंस

मैन्युअल पेमेंट की रणनीति: खर्च करने के लिए, आपके Google Ads खाते में बाकी बैलेंस

अपने-आप होने वाले पेमेंट की रणनीति: महीने भर की सेवा के लिए, आपके Google Ads खाते पर बकाया बैलेंस

टैक्स आपके कारोबार की जगह के आधार पर टैक्स या वैल्यू ऐडेड टैक्स (वैट) लागू हो सकता है. टैक्स शुल्क की दरें आपकी स्थानीय सरकार तय करती है.
मौजूदा और पिछले इनवॉइस खोजना और प्रिंट करना
  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें और "बिलिंग" सेक्शन में जाकर बिलिंग की खास जानकारी को चुनें. बिलिंग पर जाएं
  3. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में, लेन-देन पर क्लिक करें या पेज के बीच में मौजूद "लेन-देन" कार्ड में लेन-देन देखें पर क्लिक करें.
  4. आपको जो इनवॉइस देखने हैं उन्हें ऐक्सेस करने के लिए टेबल के ऊपर तारीख की सीमा सेट करें.
    • आपको डिफ़ॉल्ट तौर पर "पिछले तीन महीने" वाला विकल्प दिखता है. इसकी मदद से अपने हाल ही के डेबिट, क्रेडिट, और इनवॉइस देखे जा सकते हैं.
    • पिछले इनवॉइस देखने के लिए ड्रॉप-डाउन से तारीख की सीमा अडजस्ट करें. उदाहरण के लिए, अगर आपको इस कैलेंडर साल का इनवॉइस देखना है, तो यह साल चुनें.
  5. टेबल में उस महीने के नीचे मौजूद दस्तावेज़ पर क्लिक करें जिसका इनवॉइस देखना है.
  6. महीने का इनवॉइस ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें. जनवरी से लेकर अप्रैल 2015 तक के इनवॉइस ढूंढने हैं, तो आपको अलग वैट इनवॉइस देखने के लिए ईयू (यूरोपीय संघ) के वैट इनवॉइस वाले ड्रॉप-डाउन पर भी क्लिक करना होगा.
  7. इनवॉइस की संख्या पर क्लिक करें.
    • मौजूदा महीने के इनवॉइस का लिंक, मौजूदा महीना खत्म होने से पहले नहीं दिखेगा. लिंक के बजाय "इनवॉइस तैयार नहीं है" दिखेगा.
    • किसी महीने का इनवॉइस उसके अगले महीने के पांचवें कामकाजी दिन से उपलब्ध हो जाता है. उदाहरण के लिए, आपका सितंबर का इनवॉइस 5 अक्टूबर तक तैयार हो जाएगा. हफ़्ते के आखिर में या बैंक की छुट्टियों के दौरान इनवॉइस जनरेट नहीं होते. इसलिए, आपको इस अवधि में इनवॉइस मिलने में देरी हो सकती है. हालांकि, हर पेमेंट की रसीद को कभी भी प्रिंट किया जा सकता है.
    • पहले पेमेंट करने पर, हर बार इनवॉइस जनरेट होता है. आपको महीने के आखिर में एक इनवॉइस भी मिल सकता है. इसमें आपके कैंपेन की लागत और महीने के दौरान हुए सभी अडजस्टमेंट दिखेंगे.
  8. इनवॉइस, नई ब्राउज़र विंडो में खुलेगा. इनवॉइस प्रिंट करने के लिए फ़ाइल चुनें और फिर ब्राउज़र मेन्यू से प्रिंट करें चुनें. या इनवॉइस पर राइट क्लिक करके प्रिंट करें पर क्लिक करें. इनवॉइस की कॉपी डाउनलोड करके, कंप्यूटर में सेव करने के लिए, राइट क्लिक करके इस रूप में सेव करें चुनें.

सलाह

पक्का करें कि आपके ब्राउज़र की सेटिंग में पॉप-अप ब्लॉक नहीं किए गए हों, क्योंकि ऐसा होने पर इनवॉइस डाउनलोड नहीं किया सकेगा.

पेमेंट रसीद देखना या उसे प्रिंट करना

महीने के दौरान आपसे लिए किसी भी शुल्क की रसीद प्रिंट की जा सकती है. आपका स्टेटमेंट अगले महीने के पांचवें कामकाजी दिन से पहले जनरेट नहीं होता. ऐसे में, अपने रिकॉर्ड के लिए पेमेंट रसीद को प्रिंट किया जा सकता है. यहां तरीका देखें:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें और "बिलिंग" सेक्शन में जाकर बिलिंग की खास जानकारी को चुनें. बिलिंग पर जाएं
  3. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में, लेन-देन पर क्लिक करें या पेज के बीच में मौजूद "लेन-देन" कार्ड में लेन-देन देखें पर क्लिक करें.
  4. टेबल पर तारीख की सही सीमा सेट करें.
  5. पक्का करें कि टेबल के ऊपर खास जानकारी व्यू के बजाय लेन-देन का पूरा ब्यौरा व्यू चुना गया हो.
  6. जानकारी कॉलम में पेमेंट के सही लिंक पर क्लिक करें. एक नई ब्राउज़र विंडो में रसीद दिखेगी. इसे प्रिंट किया जा सकता है.
  7. रसीद प्रिंट करने के लिए ब्राउज़र मेन्यू से, पहले फ़ाइल और फिर प्रिंट करें चुनें. अगर आपको रसीद की कॉपी अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड करनी है, तो उस पर राइट क्लिक करके, इस फ़ॉर्मैट में सेव करें चुनें.
इनवॉइस खोजने में होने वाली परेशानी
कुछ इनवॉइस ना खोज पाने के पीछे ये वजहें हो सकती हैं:
  • लोकल टैक्स इनवॉइस और स्टेटमेंट कोई महीना खत्म होने पर ही जनरेट होते हैं, जबकि शुल्क पूरे महीने के दौरान लगते रहते हैं. ऐसे में अपने रिकॉर्ड के लिए हर पेमेंट की रसीद को प्रिंट किया जा सकता है. मौजूदा महीने का लोकल टैक्स इनवॉइस या स्टेटमेंट, अगले महीने के पांचवें कामकाजी दिन तक उपलब्ध हो जाता है. उदाहरण के लिए, अप्रैल महीने का लोकल टैक्स इनवॉइस या स्टेटमेंट, 5 मई से पहले तैयार हो जाएगा. यहां यह माना जा रहा है कि 1 से 5 मई के बीच शनिवार-रविवार शामिल नहीं हैं.
  • ऐसा हो सकता है कि लेन-देन के इतिहास की टेबल में, तारीख की सीमा अडजस्ट न की गई हो. अपनी ज़रूरत के हिसाब से इनवॉइस देखने के लिए, टेबल के ऊपर तारीख की सीमा सेट करें.

सलाह

अगर पेमेंट के लिए, महीने का इनवॉइस सेटिंग (कुछ शर्तें पूरी करने पर मिलने वाली क्रेडिट सुविधा) का इस्तेमाल नहीं हो रहा है, तो Google मैन्युअल या अपने-आप होने वाले पेमेंट के इनवॉइस डाक या ईमेल से नहीं भेजता.

इनवॉइस में बदलाव करना

लोकल टैक्स इनवॉइस और स्टेटमेंट जारी होने के बाद, हम उनमें किसी तरह का बदलाव नहीं कर सकते. अगर आपने गलत बिलिंग जानकारी डाली है, तो भी बदलाव नहीं किया जा सकेगा. हालांकि, किसी भी समय अपनी बिलिंग जानकारी में बदलाव किया जा सकता है. बदलाव, आपके अगले लोकल टैक्स इनवॉइस और स्टेटमेंट में दिखेंगे.

बिलिंग की जानकारी में नाम या पता अपडेट करने जैसे मामूली बदलाव करने पर, जनवरी 2022 से कुछ इनवॉइस को फिर से जनरेट किया जा सकता है. हालांकि, पुराने इनवॉइस पर लागू वैट आईडी जैसी जानकारी में बदलाव नहीं किया जा सकता. 

अपडेट की गई जानकारी के साथ अपना इनवॉइस फिर से जनरेट करने के लिए यहां दिया गया तरीका अपनाएं: 

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें. इसके बाद, "बिलिंग" सेक्शन में दस्तावेज़ चुनें.
  3. सबसे ऊपर मौजूद बार में, टैक्स और कानूनी दस्तावेज़ चुनें.  
  4. टेबल में, उस इनवॉइस वाली लाइन पर क्लिक करें जिसे फिर से जनरेट करना है. 
  5. दाईं ओर दस्तावेज़ की जानकारी के साथ एक पैनल दिखेगा. सबसे ऊपर दाएं कोने में “कार्रवाइयां” से अपडेट की गई जानकारी के साथ इनवॉइस फिर से जनरेट करें विकल्प चुनें. 

करीब 24 घंटों में, इनवॉइस अपडेट कर दिया जाएगा और अपने खाते से इनवॉइस की एक नई कॉपी डाउनलोड की जा सकती है. इनवॉइस नंबर में कोई बदलाव नहीं होगा. सिर्फ़ इनवॉइस में दी गई जानकारी में बदलाव होगा. 

ध्यान रखें कि हर कैंपेन के लिए अलग-अलग लोकल टैक्स इनवॉइस या स्टेटमेंट पाना मुमकिन नहीं है.

इसमें शायद वैट शामिल न हो

Google का यूरोपीय मुख्यालय डबलिन में है (Google Ireland Ltd.). इसलिए, यूरोपीय संघ (ईयू) के बिलिंग पते वाले Google के विज्ञापन देने वालों को, Google Ireland Ltd के मुताबिक बिल भेजा जाता है और सेवा दी जाती है. अगर आपका कारोबारी पता आयरलैंड के बाहर, लेकिन यूरोपीय संघ के अंदर है, तो आपकी Google Ads लागतों में वैट शामिल नहीं किया जाएगा. इसके बजाय, आप अपने यूरोपीय संघ के सदस्य देश की स्थानीय दरों के अनुसार अपने वैट का आकलन खुद कर सकते हैं और इनवॉइस में लागू वैट लागतों की एक अलग टेबल शामिल कर दी जाती है. जनवरी से अप्रैल 2015 तक, वैट इनवॉइस, महीने के पेमेंट के इनवॉइस से अलग जारी किया गया था.

टैक्स के बारे में ज़्यादा जानने के लिए हमारा लेख देखें.

बिलिंग की जानकारी मौजूद न होना

हमने अपने बिलिंग सिस्टम को अपग्रेड किया है. इससे बिलिंग की जानकारी दिखाने का तरीका बदल गया है. अगर इस पेज पर पिछली बिलिंग जानकारी उपलब्ध नहीं हो, तो मौजूदा लेन-देन इतिहास की टेबल के ऊपर दिखाए गए पुराने बिलिंग सिस्टम से खाता गतिविधि देखें पर क्लिक करें. आपको ऐसे पेज पर रिडायरेक्ट किया जाएगा जहां से पिछली सभी बिलिंग की खास जानकारी और इनवॉइस डाउनलोड किया जा सकता है.

मान लें कि आपके पास बिलिंग की खास जानकारी का ऐक्सेस अब नहीं है. हालांकि, आपको बिलिंग जानकारी फिर से डालने को कहा जाता है, जबकि ऐसा करने में आपकी दिलचस्पी नहीं है. ऐसे में, बिलिंग की पुरानी जानकारी पाने के लिए, कृपया हमसे संपर्क करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक:

महीने का इनवॉइस

ध्यान दें

ये तरीके सिर्फ़ उन ग्राहकों के लिए हैं जिन्होंने महीने के इनवॉइस वाली पैसे चुकाने की सेटिंग चुनी है. विज्ञापन देने वाले ज़्यादातर लोग अपने-आप भुगतान की सुविधा या मैन्युअल भुगतान का इस्तेमाल करते हैं. अगर आपने अपने-आप पेमेंट या मैन्युअल पेमेंट की सुविधा का इस्तेमाल किया है, तो ऊपर दिया गया तरीका देखें.

इसके अलावा, "दस्तावेज़" टैब देखने या सेटिंग में कोई बदलाव करने के लिए, एडमिन, स्टैंडर्ड या सिर्फ़ बिल की जानकारी मैनेज करने की अनुमति के साथ, पैसे चुकाने वाले मैनेजर खाते में लॉग इन करें. इसके बाद, क्लाइंट खाते पर जाएं.

अगर आपने 'महीने का इनवॉइस' सेटिंग का इस्तेमाल करके, Google Ads के खर्च के लिए पेमेंट किया है, तो आपको इन दो तरीकों से इनवॉइस मिल सकता है:

  1. ईमेल: हम हर महीने के शुरुआती पांच कामकाजी दिनों के अंदर आपको ईमेल से इनवॉइस भेजेंगे. इसमें आपके पिछले महीने के खर्च की जानकारी शामिल होगी. (ये इनवॉइस पाने के लिए आपके ईमेल पते की पुष्टि होनी चाहिए.)
  2. आपका खाता: अगर आप अपना वित्तीय इनवॉइस देखना, प्रिंट करना या डाउनलोड करना चाहते हैं, तो हम आपके Google Ads खाते में इसका एक इलेक्ट्रॉनिक वर्शन भेज सकते हैं.
खाते में इनवॉइस खोजना

अगर आप महीने के इनवॉइस वाली पैसे चुकाने की सेटिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इनवॉइस पाने का तरीका यहां देखें:

  1. Google Ads खाते के पैसे चुकाने वाले मैनेजर खाते या क्रम में इससे ऊपर मौजूद किसी मैनेजर खाते में लॉग इन करें.
  2. ऊपर दाएं कोने में मौजूद टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करके बिलिंग दस्तावेज़ चुनें.
  3. आप जो इनवॉइस ढूंढ रहे हैं वह "दस्तावेज़ का नंबर" कॉलम में दिखेगा.
  4. डाउनलोड करने के लिए इनवॉइस चुनें और फिर ऊपर दाईं ओर, चुने गए को डाउनलोड करें पर क्लिक करें.

आप अपने इलेक्ट्रॉनिक वित्तीय इनवॉइस और क्रेडिट नोट आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इन्हें डाउनलोड करने के लिए आपको ऊपर बताए गए तरीके से अपना इनवॉइस नंबर ढूंढना होगा और फिर नीचे दिया तरीका अपनाना होगा.

  1. इनवॉइस नंबर पर क्लिक करें.
  2. दस्तावेज़ पर क्लिक करें.
  3. इलेक्ट्रॉनिक इनवॉइस और क्रेडिट नोट पर क्लिक करें.
  4. वित्तीय इलेक्ट्रॉनिक इनवॉइस डाउनलोड करने के लिए उसके नंबर पर क्लिक करें.
महीने की इनवॉइस सुविधा अपनाने से पहले के इनवॉइस खोजना

अगर आप वे इनवॉइस ऐक्सेस करना चाहते हैं जो महीने का इनवॉइस पाने की सुविधा का इस्तेमाल शुरू करने से पहले जनरेट हुए थे, तो यह तरीका अपनाएं:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें और "बिलिंग" सेक्शन में जाकर बिलिंग की खास जानकारी को चुनें. अभी वहां जाएं
  3. पेज के किनारे मौजूद बिलिंग ट्रांसफ़र लिंक पर क्लिक करें.
  4. आप जिस बिलिंग खाते के पुराने इनवॉइस देखना चाहते हैं उस पर क्लिक करें.
  5. इनवॉइस देखने के लिए लेन-देन लिंक पर क्लिक करें.
  6. इनवॉइस देखने के बाद, ऊपर कोने में मौजूदा सेट अप पर वापस जाएं पर क्लिक करें.
बिलिंग जानकारी मौजूद न होना

हमने अपने बिलिंग सिस्टम को बेहतर बना लिया है, इसलिए अब हमारे पास आपकी पिछली बिलिंग की खास जानकारी नहीं है. ऐसे में खर्च देखने के लिए कैंपेन की खास जानकारी का इस्तेमाल किया जा सकता है.

पिछले इनवॉइस पाने के लिए, कृपया हमसे संपर्क करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक:

पेमेंट सेटिंग चुनें:

मैन्युअल या अपने-आप होने वाले पेमेंट की सुविधा (विज्ञापन देने वाले ज़्यादातर लोगों के लिए उपलब्ध है)
ध्यान रखें: Google Ads ज़्यादातर देशों में लोकल टैक्स इनवॉइस, स्टेटमेंट या पेमेंट रसीद जैसे कुछ दस्तावेज़, डाक या ईमेल से नहीं भेजता. हालांकि, अगर आपके देश में इन दस्तावेज़ों को पाने की सुविधा उपलब्ध है, तो इन्हें अपने खाते से डाउनलोड किया जा सकता है. इस बारे में जानने के लिए, यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
मौजूदा और पिछले इनवॉइस ढूंढना और प्रिंट करना
  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें और "बिलिंग" सेक्शन में जाकर बिलिंग की खास जानकारी को चुनें. अब पेज पर जाएं
  3. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में, लेन-देन पर क्लिक करें या पेज के बीच में मौजूद "लेन-देन" कार्ड में लेन-देन देखें पर क्लिक करें.
  4. आपको जो इनवॉइस देखने हैं उन्हें ऐक्सेस करने के लिए टेबल के ऊपर तारीख की सीमा सेट करें.
    • आपको डिफ़ॉल्ट तौर पर "पिछले तीन महीने" वाला विकल्प दिखता है. इसकी मदद से अपने हाल ही के डेबिट, क्रेडिट, और इनवॉइस देखे जा सकते हैं.
    • पिछले इनवॉइस देखने के लिए ड्रॉप-डाउन से तारीख की सीमा अडजस्ट करें. उदाहरण के लिए, अगर आपको इस कैलेंडर साल का इनवॉइस देखना है, तो यह साल चुनें.
  5. टेबल में, जिस महीने का इनवॉइस देखना है उसके नीचे दस्तावेज़ ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  6. महीने का इनवॉइस ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  7. इनवॉइस की संख्या पर क्लिक करें.
    • मौजूदा महीने के इनवॉइस का लिंक, मौजूदा महीना खत्म होने से पहले नहीं दिखेगा. लिंक के बजाय "इनवॉइस तैयार नहीं है" दिखेगा.
    • किसी महीने का इनवॉइस उसके अगले महीने के पांचवें कामकाजी दिन से उपलब्ध हो जाता है. उदाहरण के लिए, आपका सितंबर का इनवॉइस 5 अक्टूबर तक तैयार हो जाएगा. हफ़्ते के आखिर में या बैंक की छुट्टियों के दौरान इनवॉइस जनरेट नहीं होते. इसलिए, आपको इस अवधि में इनवॉइस मिलने में देरी हो सकती है. हालांकि, हर पेमेंट की रसीद को कभी भी प्रिंट किया जा सकता है.
    • पहले पेमेंट करने पर, हर बार इनवॉइस जनरेट होता है. आपको महीने के आखिर में एक इनवॉइस भी मिल सकता है. इसमें आपके कैंपेन की लागत और महीने के दौरान हुए सभी अडजस्टमेंट दिखेंगे.
  8. इनवॉइस, नई ब्राउज़र विंडो में खुलेगा. इनवॉइस प्रिंट करने के लिए फ़ाइल चुनें और फिर ब्राउज़र मेन्यू से प्रिंट करें चुनें. या इनवॉइस पर राइट क्लिक करके प्रिंट करें पर क्लिक करें. इनवॉइस की कॉपी डाउनलोड करके, कंप्यूटर में सेव करने के लिए, राइट क्लिक करके इस रूप में सेव करें चुनें.

सलाह

पक्का करें कि आपके ब्राउज़र की सेटिंग में पॉप-अप ब्लॉक नहीं किए गए हों, क्योंकि ऐसा होने पर इनवॉइस नहीं खुलेगा.

पेमेंट रसीद देखना या उसे प्रिंट करना

महीने के दौरान आपसे लिए किसी भी शुल्क की रसीद प्रिंट की जा सकती है. आपका स्टेटमेंट अगले महीने के पांचवें कामकाजी दिन से पहले जनरेट नहीं होता. ऐसे में, अपने रिकॉर्ड के लिए पेमेंट रसीद को प्रिंट किया जा सकता है. प्रिंट करने के लिए यह तरीका अपनाएं:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें और "बिलिंग" सेक्शन में जाकर बिलिंग की खास जानकारी को चुनें. अब पेज पर जाएं
  3. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में, लेन-देन पर क्लिक करें या पेज के बीच में मौजूद "लेन-देन" कार्ड में लेन-देन देखें पर क्लिक करें.
  4. टेबल पर तारीख की सही सीमा सेट करें.
  5. पक्का करें कि टेबल के ऊपर खास जानकारी व्यू के बजाय लेन-देन का पूरा ब्यौरा व्यू चुना गया हो.
  6. जानकारी कॉलम में पेमेंट के सही लिंक पर क्लिक करें. एक नई ब्राउज़र विंडो में रसीद दिखेगी. इसे प्रिंट किया जा सकता है.
  7. रसीद प्रिंट करने के लिए ब्राउज़र मेन्यू से, पहले फ़ाइल और फिर प्रिंट करें चुनें. अगर आपको रसीद की कॉपी अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड करनी है, तो उस पर राइट क्लिक करके, इस फ़ॉर्मैट में सेव करें चुनें.
इनवॉइस खोजने में होने वाली परेशानी
कुछ इनवॉइस न खोज पाने के पीछे ये वजहें हो सकती हैं:
  • लोकल टैक्स इनवॉइस और स्टेटमेंट कोई महीना खत्म होने पर ही जनरेट होते हैं, जबकि शुल्क पूरे महीने के दौरान लगते रहते हैं. ऐसे में अपने रिकॉर्ड के लिए हर पेमेंट की रसीद को प्रिंट किया जा सकता है. मौजूदा महीने का लोकल टैक्स इनवॉइस या स्टेटमेंट, अगले महीने के पांचवें कामकाजी दिन तक उपलब्ध हो जाता है. उदाहरण के लिए, अप्रैल महीने का लोकल टैक्स इनवॉइस या स्टेटमेंट, 5 मई से पहले तैयार हो जाएगा. यहां यह माना जा रहा है कि 1 से 5 मई के बीच शनिवार-रविवार शामिल नहीं हैं.
  • ऐसा हो सकता है कि लेन-देन के इतिहास की टेबल में, तारीख की सीमा अडजस्ट न की गई हो. अपनी ज़रूरत के हिसाब से इनवॉइस देखने के लिए, टेबल के ऊपर तारीख की सीमा सेट करें.

सलाह

अगर पेमेंट के लिए, महीने का इनवॉइस सेटिंग (कुछ शर्तें पूरी करने पर मिलने वाली क्रेडिट सुविधा) का इस्तेमाल नहीं हो रहा है, तो Google मैन्युअल या अपने-आप होने वाले पेमेंट के इनवॉइस डाक या ईमेल से नहीं भेजता.

पुराने इनवॉइस में बदलाव करना

लोकल टैक्स इनवॉइस और स्टेटमेंट जारी होने के बाद, हम उनमें किसी तरह का बदलाव नहीं कर सकते. अगर आपने गलत बिलिंग जानकारी डाली है, तो भी बदलाव नहीं किया जा सकेगा. हालांकि, किसी भी समय अपनी बिलिंग जानकारी में बदलाव किया जा सकता है. बदलाव, आपके अगले लोकल टैक्स इनवॉइस और स्टेटमेंट में दिखेंगे.

बिलिंग की जानकारी में नाम या पता अपडेट करने जैसे मामूली बदलाव करने पर, जनवरी 2022 से कुछ इनवॉइस को फिर से जनरेट किया जा सकता है. हालांकि, पुराने इनवॉइस पर लागू वैट आईडी जैसी जानकारी में बदलाव नहीं किया जा सकता. 

अपडेट की गई जानकारी के साथ अपना इनवॉइस फिर से जनरेट करने के लिए यहां दिया गया तरीका अपनाएं: 

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें. इसके बाद, "बिलिंग" सेक्शन में दस्तावेज़ चुनें.
  3. सबसे ऊपर मौजूद बार में, टैक्स और कानूनी दस्तावेज़ चुनें.  
  4. टेबल में, उस इनवॉइस वाली लाइन पर क्लिक करें जिसे फिर से जनरेट करना है. 
  5. दाईं ओर दस्तावेज़ की जानकारी के साथ एक पैनल दिखेगा. सबसे ऊपर दाएं कोने में “कार्रवाइयां” से अपडेट की गई जानकारी के साथ इनवॉइस फिर से जनरेट करें विकल्प चुनें. 

करीब 24 घंटों में, इनवॉइस अपडेट कर दिया जाएगा और अपने खाते से इनवॉइस की एक नई कॉपी डाउनलोड की जा सकती है. इनवॉइस नंबर में कोई बदलाव नहीं होगा. सिर्फ़ इनवॉइस में दी गई जानकारी में बदलाव होगा. 

ध्यान रखें कि हर कैंपेन के लिए अलग-अलग लोकल टैक्स इनवॉइस या स्टेटमेंट पाना मुमकिन नहीं है.

बिल पाने वाले का नाम बदलना

किसी भी समय बिल पाने वाले के नाम में बदलाव किया जा सकता है. यह बदलाव आपके अगले इनवॉइस में दिखेगा.

बिल पाने वाले का नाम आपके अगले इनवॉइस में दिखाई दे, यह पक्का करने के लिए आपको अपनी बिलिंग जानकारी में महीना खत्म होने के कम से कम 14 दिन पहले बदलाव करना होगा.

दूसरी जानकारी बदलना

अपने इनवॉइस में बदलाव (बिल पाने वाले के नाम को छोड़कर) करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. Google Ads खाते की बिलिंग जानकारी में बदलाव करें.
  2. नीचे इनवॉइस करेक्शन नोट को भरकर इस फ़ॉर्म को अटैचमेंट के रूप में शामिल करके हमसे संपर्क करें.
  3. जब हम ईमेल भेजकर पुष्टि कर देंगे, तब अकाउंटिंग और वैट का पेमेंट देने के लिए इस दस्तावेज़ के साथ इनवॉइस का इस्तेमाल किया जा सकता है.

ध्यान दें

जनवरी 2013 में पोलिश टैक्स कानून में हुए बदलाव के अनुसार, Google आपको हस्ताक्षर वाला करेक्शन नोट वापस भेजने के लिए जवाबदेह नहीं है. हमारे भेजे गए ईमेल को ही पुष्टि का मान्य फ़ॉर्म समझें.

इसमें शायद वैट शामिल न हो

Google का यूरोपीय मुख्यालय डबलिन में मौजूद है (Google Ireland Ltd.). इसलिए, यूरोपीय संघ (ईयू) के बिलिंग पते वाले Google के विज्ञापन देने वालों को, Google Ireland Ltd. के अनुसार बिल भेजा जाता है और सेवा दी जाती है. अगर आपका कारोबारी पता आयरलैंड के बाहर, लेकिन यूरोपीय संघ के अंदर है, तो आपकी Google Ads लागतों में वैट शामिल नहीं किया जाएगा. इसके बजाय, आपको यूरोपीय संघ के सदस्य देश की स्थानीय दरों के मुताबिक अपने वैट का आकलन खुद करना होगा.

इलेक्ट्रॉनिक इनवॉइस, ईयू (यूरोपीय संघ) के कानूनों का पालन करते हैं

आपके खाते से जिन इलेक्ट्रॉनिक इनवॉइस को प्रिंट किया जाता है, उनमें ये जानकारी होती है:

  • आपके पेमेंट
  • हमारी वैट आईडी
  • आपका वैट आईडी (अगर आपने इसके बारे में अपनी बिलिंग प्रोफ़ाइल में बताया है)

ये इनवॉइस यूरोपीय संघ के वैल्यू ऐडेड टैक्स (वैट) डायरेक्टिव (अनुच्छेद 226, काउंसिल डायरेक्टिव 2006/112/EC) की ज़रूरतों का पालन करते हैं और आपके स्थानीय टैक्स प्राधिकरणों के लिए मान्य हैं. अगर आपको कोई सवाल पूछना है, तो अपने टैक्स सलाहकार या स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें.

बिलिंग जानकारी मौजूद न होना

हमने अपने बिलिंग सिस्टम को अपग्रेड किया है. इससे बिलिंग की जानकारी दिखाने का तरीका बदल गया है. अगर इस पेज पर पिछली बिलिंग जानकारी उपलब्ध नहीं हो, तो मौजूदा लेन-देन इतिहास की टेबल के ऊपर दिखाए गए पुराने बिलिंग सिस्टम से खाता गतिविधि देखें पर क्लिक करें. आपको ऐसे पेज पर रिडायरेक्ट किया जाएगा जहां से पिछली सभी बिलिंग की खास जानकारी और इनवॉइस डाउनलोड किया जा सकता है.

मान लें कि आपके पास बिलिंग की खास जानकारी का ऐक्सेस अब नहीं है. हालांकि, आपको बिलिंग जानकारी फिर से डालने को कहा जाता है, जबकि ऐसा करने में आपकी दिलचस्पी नहीं है. ऐसे में, बिलिंग की पुरानी जानकारी पाने के लिए, कृपया हमसे संपर्क करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक:

कृपया नीचे दिए गए विकल्पों में से पेमेंट सेटिंग चुनें.

मैन्युअल पेमेंट

अगर आप रूस में हैं और Google Ads खाता सेट अप करते समय आपने टैक्स स्टेटस “निजी कारोबारी” या “कारोबार” चुना था, तो आपको Google से अकाउंटिंग दस्तावेज़ मिलेंगे.

Google Ads खाता सेट अप करते समय, आपको इनमें से किसी एक टैक्स स्थिति को चुनना होगा:

  • निजी
  • निजी कारोबारी
  • कारोबार

एक बार विकल्प चुन लेने के बाद उन्हें बदला नहीं जा सकता है. Google से आपको अकाउंटिंग दस्तावेज़ तब ही मिलेगा, जब आपका खाता “निजी कारोबारी” या “कारोबार” के तौर पर सेट अप किया गया होगा.

अगर आपका खाता "व्यक्तिगत" कर स्थिति के लिए सेट अप किया गया है, तो आपको हर बार भुगतान या धनवापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक एकल लेखांकन दस्तावेज़, यानि एक नकद रसीद मिलेगी. इलेक्ट्रॉनिक कॉपी आपके प्राथमिक पेमेंट्स संपर्क से संबंधित सत्यापित ईमेल पते पर स्वचालित रूप से भेजी जाती हैं. सही समय पर वितरण सुनिश्चित करने के लिए, यह सुनिश्चित करें कि आपकी संपर्क जानकारी नवीनतम हो.

टैक्स स्थिति का पता लगाना

यहां अपनी टैक्स स्थिति पता लगाने का तरीका देखें:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करके बिलिंग सेटिंग चुनें. अब पेज पर जाएं
  3. आपकी टैक्स स्थिति, पेज के बीच में "पेमेंट्स प्रोफ़ाइल" में होती है.
टैक्स स्थिति बदलना
अगर आपको अपनी टैक्स स्थिति बदलना या ठीक करना है, तो हमसे संपर्क करें. किसी भी बदलाव का असर पिछले लेन-देन या अकाउंटिग दस्तावेज़ों पर नहीं होगा. बदलाव, सिर्फ़ बदलाव की जाने वाली तारीख से ही लागू होंगे.
ऐसे अकाउंटिंग दस्तावेज़ जो हम उपलब्ध कराते हैं

हम हर Google Ads खाते के अकाउंटिंग दस्तावेज़ देते हैं. अगर आपके पास एक से ज़्यादा खाते हैं, तो हम आपको हर खाते के लिए दस्तावेज़ों का एक अलग सेट देंगे, भले ही वे सभी एक या ज़्यादा मेरा ग्राहक केंद्र (एमसीसी) खातों से जुड़े हुए हों.

कुछ बिलिंग दस्तावेज़, विज्ञापन देने वाले उन सभी लोगों को अपने-आप दिए जाते हैं जिन्हें मंज़ूरी मिल चुकी है. हालांकि, ज़रूरत के मुताबिक कुछ और दस्तावेज़ मांगे जा सकते हैं. आपको हमसे किस-किस तरह के दस्तावेज़ मिल सकते हैं, नीचे उनके बारे में जानकारी दी गई है:

  यह क्या है ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले विज्ञापन देने वालों को अपने-आप दिया जाता है शर्तें पूरी करने वाले विज्ञापन देने वालों को मांगने पर दिया जाता है
वैट इनवॉइस का इस्तेमाल हर महीने भेजा जाता है, जिस पर महीने की आखिरी तारीख दर्ज होती है. यह दस्तावेज़ उस महीने के लिए खाते की वास्तविक लागत दिखाता है.

इलेक्ट्रॉनिक वर्शन: यह हर महीने की 3 और 7 तारीख के बीच खाते में डाउनलोड के लिए उपलब्ध होता है. इसकी मदद से, पिछले अकाउंटिंग महीने के ट्रांजैक्शन की जानकारी पाई जा सकती है.

हार्ड कॉपी: इलेक्ट्रॉनिक वर्शन जनरेट होने के बाद आपके डाक पते पर भेजी जाती है. ध्यान दें कि डाक से इसे मिलने में 10 कामकाजी दिन लग सकते हैं.

पिछली अवधि की डुप्लीकेट हार्ड कॉपी पाने के लिए, अपने खाते के लेन-देन पेज पर अनुरोध करें. लेन-देन पेज पर जाने के लिए, टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें और बिलिंग की खास जानकारी चुनें. इसके बाद, लेन-देन चुनें. "वैट इनवॉइस का इस्तेमाल" के बगल में मौजूद ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करके, दोबारा प्रिंट करें चुनें. इससे मंज़ूरी प्रक्रिया की कॉपी भी जनरेट हो जाएगी.

पिछले महीने के वैट इनवॉइस की डुप्लीकेट कॉपी के लिए, मौजूदा महीने की 20 तारीख के बाद ही अनुरोध करें. उदाहरण के लिए, अगर आपको जनवरी के वैट इनवॉइस की डुप्लीकेट कॉपी चाहिए, तो 20 फ़रवरी के बाद ही उसका अनुरोध करें.

मंज़ूरी प्रक्रिया हर महीने भेजा जाता है, जिस पर महीने की आखिरी तारीख दर्ज होती है. यह दस्तावेज़, उस महीने के लिए खाते की असल लागत दिखाता है.

वैट इनवॉइस में उतने ही दस्तावेज़ होते हैं जितने कि मंज़ूरी प्रक्रिया में होते हैं. साथ ही, इन दोनों के खर्च की जानकारी एक जैसी होती है.
इलेक्ट्रॉनिक वर्शन: यह हर महीने की 3 और 7 तारीख के बीच खाते में डाउनलोड के लिए उपलब्ध होता है. इसकी मदद से, आपको पिछले अकाउंटिंग महीने के ट्रांजैक्शन की जानकारी मिल सकती है.

हार्ड कॉपी: यह इस्तेमाल किए गए वैट इनवॉइस के साथ आपके डाक पते पर भेजी जाती है. ध्यान दें कि डाक से इसे मिलने में 10 कामकाजी दिन लग सकते हैं.
पिछली अवधि की डुप्लीकेट हार्ड कॉपी पाने के लिए, अपने खाते के ट्रांज़ैक्शन पेज पर अनुरोध करें. लेन-देन पेज पर जाने के लिए, टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें. इसके बाद, बिलिंग की खास जानकारी चुनें, फिर लेन-देन चुनें. "वैट इनवॉइस का इस्तेमाल" के बगल में मौजूद, ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करके दोबारा प्रिंट करें चुनें. इससे मंज़ूरी प्रक्रिया की कॉपी भी जनरेट हो जाएगी.

पिछले महीने के अनुरोध, मौजूदा महीने की 20 तारीख के बाद ही किए जाने चाहिए. उदाहरण के लिए, अगर आपको जनवरी की मंज़ूरी प्रक्रिया की डुप्लीकेट कॉपी चाहिए, तो 20 फ़रवरी के बाद ही अनुरोध करें.
ऐडवांस वैट इनवॉइस

इसे आपके पेमेंट मिलने के दिन के अनुसार जनरेट किया जाता है. इस दस्तावेज़ में पेमेंट की पूरी रकम की जानकारी होती है (वैट समेत).

दस्तावेज़ नंबर “A” से शुरू होता है.

इलेक्ट्रॉनिक वर्शन: जब हमें आपका पेमेंट मिल जाता है, तो उसके 48 घंटे बाद अपने खाते से इलेक्ट्रॉनिक वर्शन को डाउनलोड किया जा सकता है.

हार्ड कॉपी: इलेक्ट्रॉनिक वर्शन जनरेट होने के बाद आपके डाक पते पर भेजी जाती है. ध्यान दें कि डाक से मिलने में 10 कामकाजी दिन तक का समय लग सकता है

पिछले पेमेंट की डुप्लीकेट हार्ड कॉपी पाने के लिए, अपने खाते के लेन-देन पेज पर अनुरोध करें. लेन-देन पेज पर जाने के लिए, टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें और बिलिंग की खास जानकारी चुनें. इसके बाद, लेन-देन चुनें.

पिछले पेमेंट की डुप्लीकेट हार्ड कॉपी पाने के लिए, खाते में पैसे आने के 10 कामकाजी दिन के बाद ही अनुरोध करना चाहिए.

समाधान प्रक्रिया इस दस्तावेज़ में आपके खाते और Google के बीच एक खास अवधि में किए गए सभी आपसी समझौते दिखते हैं. इसकी शुरुआत एक जनवरी से होती है और अवधि एक साल से ज़्यादा की नहीं हो सकती है. इलेक्ट्रॉनिक वर्शन: यह हर महीने की 3 और 7 तारीख के बीच खाते में डाउनलोड के लिए उपलब्ध होता है. इसकी मदद से, आपको पिछले अकाउंटिंग महीने के ट्रांजैक्शन की जानकारी मिलती है.

हार्ड कॉपी: साल में एक बार जनवरी में, अपने-आप भेजी जाती है.
पिछली अवधि की हार्ड कॉपी पाने के लिए, अपने खाते के ट्रांज़ैक्शन पेज पर अनुरोध करें. लेन-देन पेज पर जाने के लिए, टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें और बिलिंग की खास जानकारी चुनें. इसके बाद, लेन-देन चुनें.

ध्यान दें कि डाक से हार्ड कॉपी मिलने में 10 कामकाजी दिन लग सकते हैं.
प्रो फ़ॉर्मा इनवॉइस

जब पैसे ट्रांसफ़र करने की सुविधा से, पैसे चुकाने की जानकारी जनरेट की जाती है, तब यह दस्तावेज़ आपके खाते में तैयार हो जाता है.

पैसे ट्रांसफ़र करने की सुविधा से, पैसे चुकाने की जानकारी जनरेट करते समय, अपने खाते में बनने वाले दस्तावेज़ की कॉपी प्रिंट कराई जा सकती है.

इलेक्ट्रॉनिक वर्शन: इसे ट्रांज़ैक्शन इतिहास पेज के "पैसे चुकाएं" बटन पर क्लिक करके जनरेट किया जा सकता है.

हार्ड कॉपी: अपने-आप नहीं भेजी जाती.

स्टैंप और हस्ताक्षर किए गए प्रो फ़ॉर्मा इनवॉइस की हार्ड कॉपी पाने के लिए, लेन-देन पेज पर अनुरोध करें. लेन-देन पेज पर जाने के लिए, टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें और बिलिंग की खास जानकारी चुनें. इसके बाद, लेन-देन चुनें.

ध्यान दें कि डाक से हार्ड कॉपी की डिलीवरी मिलने में 10 कामकाजी दिन लग सकते हैं.

नियम और शर्तें इस दस्तावेज़ में Google Ads के वही नियम और शर्तें शामिल होती हैं जिन्हें अपना खाता सेट अप करते समय आपने स्वीकार किया था. इलेक्ट्रॉनिक वर्शन: बिलिंग प्रोफ़ाइल पेज पर खाता बनने के 48 घंटे के अंदर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होता है. इस पेज पर जाने के लिए, टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें और बिलिंग की खास जानकारी चुनें.

हार्ड कॉपी: अपने-आप नहीं भेजी जाती.
अपने खाते के बिलिंग प्रोफ़ाइल पेज पर हार्ड कॉपी पाने का अनुरोध करें. इसके लिए, टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें और बिलिंग की खास जानकारी चुनें.
डाक पता बदलना

दस्तावेज़ पाने का डाक पता बदलने का तरीका यहां बताया गया है:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करके बिलिंग सेटिंग चुनें. अभी वहां जाएं
  3. अपना डाक पता अपडेट करें.
  4. सेव करें पर क्लिक करें.

आपके दस्तावेज़ नए पते पर भेजने के लिए, महीना खत्म होने से कम से कम 15 दिन पहले अपना डाक पता बदलें. ध्यान दें कि यह फ़ील्ड बदलने से आपके खाते का कारोबारी पता नहीं बदलेगा.

कारोबार का पता बदलना

कारोबार का पता बदलने से आपके दस्तावेज़ों में दर्ज़ पता बदल जाएगा. यहां तरीका देखें:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करके बिलिंग सेटिंग चुनें. अब पेज पर जाएं
  3. आपको "पेमेंट्स प्रोफ़ाइल" में "कारोबार का नाम और पता" दिखेगा
  4. पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करके अपने पते में बदलाव करें.
  5. पता बदलने के बाद सेव करें बटन पर क्लिक करें.

दस्तावेज़ पाने के लिए अनुरोध करना और दस्तावेज़ों में बदलाव करना

नियम और शर्तों का अनुरोध करना

पहली बार अपनी बिलिंग जानकारी डालने के 48 घंटे के अंदर, सेटिंग पेज (बिलिंग सेटिंग चुनने के बाद, टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] के नीचे) नियम और शर्तों का दस्तावेज़ डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो जाता है.

दोबारा प्रिंट करना

नियम और शर्तें सेक्शन पर जाकर और फिर से प्रिंट करें चुनकर, नियम और शर्तों की हार्ड कॉपी का अनुरोध करें.

फिर से प्रिंट करने के अनुरोध 48 घंटों में प्रोसेस हो जाते हैं, लेकिन डाक से हार्ड कॉपी मिलने में 10 कामकाजी दिन लग सकते हैं.

दस्तावेज़ों की हार्ड कॉपी पाने का अनुरोध करना

वैट इनवॉइस, मंज़ूरी प्रक्रिया, और ऐडवांस वैट इनवॉइस की डुप्लीकेट हार्ड कॉपी का अनुरोध किया जा सकता है. साथ ही, समाधान प्रक्रिया और प्रो फ़ॉर्मा इनवॉइस की हार्ड कॉपी का अनुरोध भी किया जा सकता है. यहां तरीका देखें:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करके बिलिंग दस्तावेज़ चुनें. अभी वहां जाएं
  3. ऊपर दाएं कोने में, अपनी पसंद की तारीख की सीमा चुनें.
  4. आप जो दस्तावेज़ चाहते हैं उसके बगल में मौजूद तीर के निशान पर क्लिक करके दोबारा प्रिंट करें चुनें.

इससे चुने गए दस्तावेज़ की हार्ड कॉपी के लिए एक अनुरोध जनरेट होता है. यह दस्तावेज़ आपके डाक पते पर भेज दिया जाएगा. आपको कोई पुष्टि नहीं दिखेगी. बस, इतना जान लें कि आपको ऐसा सिर्फ़ एक बार करना है.

ध्यान दें

  • अगर आपने इलेक्ट्रॉनिक रूप से दस्तावेज़ पाने का विकल्प चुना है, तो हार्ड कॉपी का अनुरोध नहीं कर पाएंगे.
  • हार्ड कॉपी के अनुरोध 48 घंटे में प्रोसेस हो जाते हैं और उन्हें डाक से मिलने में, 10 कामकाजी दिन तक का समय लग सकता है.
हार्ड कॉपी न मिलना या दस्तावेज़ गलत पते पर पहुंचना

अगर आपको हार्ड कॉपी नहीं मिली है या गलत पते पर चली गई है, तो अपने खाते के सेटिंग पेज पर डाक पते की पुष्टि करें. अपना कारोबार पता खोजें. अगर पता गलत है, तो कृपया इस लेख में "अपना डाक पता बदलना" में दिए तरीके से उसे अपडेट करें.

अपना पता अपडेट करने के बाद सिस्टम को सिंक होने के लिए 24 घंटे का समय दें. फिर इस लेख में "दस्तावेज़ों की हार्ड कॉपी का अनुरोध करना" में दिए गए तरीके से ज़रूरी दस्तावेज़ों की डुप्लीकेट हार्ड कॉपी का अनुरोध करें.

बिलिंग जानकारी उपलब्ध न होना

हमने अपने बिलिंग सिस्टम को अपग्रेड किया है. इससे बिलिंग की जानकारी दिखाने का तरीका बदल गया है. अगर इस पेज पर पिछली बिलिंग जानकारी उपलब्ध नहीं हो, तो मौजूदा लेन-देन इतिहास की टेबल के ऊपर दिखाए गए पुराने बिलिंग सिस्टम से खाता गतिविधि देखें पर क्लिक करें. आप एक ऐसे पेज पर पहुंच जाएंगे जहां से पिछली सभी बिलिंग की खास जानकारी और इनवॉइस डाउनलोड कर सकते हैं.

मान लें कि आपके पास बिलिंग की खास जानकारी का ऐक्सेस अब नहीं है. हालांकि, आपको बिलिंग जानकारी फिर से डालने को कहा जाता है, जबकि ऐसा करने में आपकी दिलचस्पी नहीं है. ऐसे में, बिलिंग की पिछली जानकारी पाने के लिए, कृपया हमसे संपर्क करें.

गड़बड़ी वाले दस्तावेज़

वैट इनवॉइस का इस्तेमाल या मंज़ूरी प्रक्रिया

अगर आपके दस्तावेज़ में किसी तरह की गड़बड़ी है, तो सबसे पहले अपने खाते में उस जानकारी को ठीक करना होगा. बदलाव लागू करने में हमारे सिस्टम को 24 घंटे लगते हैं. फिर, अपने खाते से नए दस्तावेज़ों का अनुरोध करें. यहां तरीका देखें:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करके बिलिंग दस्तावेज़ चुनें. अभी वहां जाएं
  3. ऊपर दाएं कोने में, अपनी पसंद की तारीख की सीमा चुनें.
  4. जिस महीने का दस्तावेज़ चाहिए उस महीने में देखें.
  5. आपको जिस दस्तावेज़ का अनुरोध करना है उसके बगल में मौजूद तीर के निशान पर क्लिक करके, बदलाव का अनुरोध करें चुनें.

सिस्टम को आपके खाते में दस्तावेज़ की एक नई इलेक्ट्रॉनिक कॉपी अपलोड करने में 24 घंटे का समय लगेगा और उसकी हार्ड कॉपी 5 से 10 दिनों में आपके डाक पते पर पहुंच जाएंगी. आपको कोई पुष्टि नहीं दिखेगी. बस, इतना जान लें कि आपको ऐसा सिर्फ़ एक बार करना है.

दूसरे दस्तावेज़

अगर किसी दूसरे दस्तावेज़ में गड़बड़ी है, तो सही दस्तावेज़ पाने के लिए हमसे संपर्क करें.

स्कैन किए गए, हस्ताक्षर वाले, और मोहर लगे दस्तावेज़

Google आपको दस्तावेज़ों की स्कैन की गई कॉपी नहीं भेजता. हालांकि, लेन-देन का इतिहास पेज पर जाकर दस्तावेज़ों के पीडीएफ़ वर्शन डाउनलोड किए जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें और "बिलिंग" सेक्शन में जाकर बिलिंग की खास जानकारी को चुनें. इन दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर और मोहर नहीं होगी. इसकी वजह यह है कि बिना हस्ताक्षर और मोहर वाले दस्तावेज़ों के प्रिंटआउट, अकाउंटिंग और टैक्स जैसे कामों के लिए हस्ताक्षर और मोहर वाले दस्तावेज़ों के प्रिंटआउट जैसे ही होते हैं. हालांकि, आपके डाक पते पर मिलने वाली हार्ड कॉपी पर हस्ताक्षर और मोहर होगी.

नोट: यह सेक्शन ऐसे खातों पर लागू नहीं होता जो सर्टिफ़ाइड इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर वाले इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ फ़्लो का इस्तेमाल करते हैं. इन खातों को सिर्फ़ इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ दिए जाएंगे जिनका इस्तेमाल टैक्स से जुड़े कामों में किया जा सकता है (ज़्यादा जानकारी के लिए कृपया नीचे दिया गया अगला सेक्शन देखें).

इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ों का फ़्लो
इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ों के फ़्लो के बारे में जानकारी

जिन दस्तावेज़ों में जानकारी इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल रूप में मौजूद होती है उन्हें इलेक्ट्रॉनिक कहा जाता है (चैप्टर I का लेख 3 FZ RF №1-FZ देखें).

पक्षों के सहमत होने पर किसी सर्टिफ़ाइड इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर से हस्ताक्षर किए हुए इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़, कानूनी रूप से मूल काग़ज़ात जैसे ही होते हैं (FZ RF तारीख 10.01.2002 №1-FZ देखें). दस्तावेज़ों को प्रिंट करके संग्रहित करना ज़रूरी नहीं है. कानून में हुए हाल के संशोधनों के अनुसार, कंपनियों के बीच होने वाले पूरे दस्तावेज़ फ़्लो को इलेक्ट्रॉनिक फ़ॉर्मैट में बदला जा सकता है.

ई-इनवॉइस, 23 मई, 2012 से मूल पेपर का ठोस विकल्प बन चुका है. साथ ही, इसे सरकारी टैक्स विभाग में इलेक्ट्रॉनिक फ़ॉर्मैट में सबमिट किया जा सकता है. इनवॉइस इंटरचेंज प्रोसेस को Minfin के आदेश №50н में साफ़ किया गया है. इसमें बताया गया है कि इसे EDM सप्लायर की मदद से पूरा किया जाना चाहिए. EDM सप्लायर की गतिविधियां, ऑर्डर № ММВ-7-6/253@ से नियंत्रित होती हैं. इसके अलावा, आपको FNS की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड EDM सप्लायर की सूची भी मिल सकती है.

इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ फ़्लो के फ़ायदे:

  • कानूनी ज़रूरतों का पूरी तरह से पालन.
  • इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ जगह नहीं घेरते. दस्तावेज़ों के प्रिंटआउट, मैन्युअल प्रोसेसिंग, और दस्तावेज़ों के संग्रह के रखरखाव का खर्च बचाया जा सकता है.
  • मूल दस्तावेज़ों की डिलीवरी में कुछ ही मिनट लगते हैं. आपको दस्तावेज़ पाने के लिए कई दिनों या हफ़्तों तक इंतज़ार नहीं करना होगा.
साइन अप करने का तरीका

अगर आप इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ फ़्लो में साइन अप करना चाहते हैं, तो आपको Google Ads खाता बनाने से पहले, DiaDoc.ru में खाता बनाना होगा. DiaDoc.ru, अनुमति पाने वाले EDM सप्लायर SKB Kontur की एक सेवा है. यह रूस में वेब सेवाओं के कारोबार का सबसे बड़ा डेवलपर है. यह कंपनी, सरकारी प्राधिकरणों के साथ सहयोग करने और ई-दस्तावेज़ों की कानूनी मान्यता तय करने में काफ़ी अनुभवी है.

Google Ads खाता बनाने से पहले इन निर्देशों का पालन करके, DiaDoc.ru में खाता रजिस्टर करें और एक सर्टिफ़ाइड इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर पाएं. कृपया ध्यान दें कि सर्टिफ़िकेट पर होने वाले खर्च की भरपाई Google नहीं करेगा.

एक बार रजिस्टर होने के बाद, एक Google Ads खाता बनाएं और इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ फ़्लो को चालू करने के लिए सही बॉक्स चुनें.

इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ों के फ़्लो में ऑप्ट-आउट या ऑप्ट-इन करना

ऑप्ट आउट करना

आप किसी भी समय मेल से दस्तावेज़ पाने का विकल्प चुन सकते हैं. हालांकि, ध्यान रखें कि पिछले महीनों के दस्तावेज़ आपको मेल से नहीं भेजे जा सकते. साथ ही, अगर आप ऑप्ट आउट करते हैं, तो आपको ईमेल से दस्तावेज़ नहीं मिलेंगे.

यहां ऑप्ट आउट करने का तरीका बताया गया है:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करके बिलिंग सेटिंग चुनें. अभी वहां जाएं
  3. अपने डाक पते के बगल में मौजूद बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ फ़्लो विकल्प से सही का निशान हटाएं.
  5. 'सेव करें' पर क्लिक करें.

आपको अगले महीने से सिर्फ़ डाक से दस्तावेज़ मिला करेंगे. दस्तावेज़ अब भी आपके लेन-देन इतिहास में डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेंगे.

ऑप्ट इन करना

अगर Google Ads के लिए साइन अप करते समय आप DiaDoc.ru के साथ रजिस्टर नहीं थे, तो आप इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ों के लिए साइन अप नहीं कर पाएंगे.

हालांकि, अगर Google Ads के लिए साइन अप करते समय आपके पास DiaDoc.ru का खाता था, तो आप किसी भी समय इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ फ़्लो चालू कर सकते हैं. यहां तरीका देखें:

  1. https://ads.google.com पर Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करके बिलिंग सेटिंग चुनें. अभी वहां जाएं
  3. अपने डाक पते के बगल में मौजूद, बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ फ़्लो विकल्प के बगल में मौजूद, बॉक्स चुनें.
  5. 'सेव करें' पर क्लिक करें.

आपको अगले महीने से सिर्फ़ इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ मिलेंगे. अब आपको दस्तावेज़ डाक से नहीं भेजे जाएंगे.

अक्सर पूछे जाने वाले कुछ और सवाल

वैट इनवॉइस के इस्तेमाल और मंज़ूरी प्रक्रिया के जोड़ को निकालने का तरीका

वैट का हिसाब इस्तेमाल के आधार पर किया जाता है. इस्तेमाल किए गए वैट इनवॉइस और मंज़ूरी प्रक्रिया के दस्तावेज़ में इन दोनों के लिए की गई पेमेंट की जानकारी दिखेगी, जैसा कि इन उदाहरणों में बताया गया है:

इस्तेमाल किए गए वैट इनवॉइस का उदाहरण
Example usage VAT invoice

मंज़ूरी प्रक्रिया का उदाहरण
Example act of acceptance

ऐसे दस्तावेज़ जिनमें कुल जोड़ शून्य हो

हो सकता है कि आपको ऐसा इनवॉइस या मंज़ूरी प्रक्रिया मिले जिसका योग शून्य हो. ऐसा तब होता है, जब आपके खाते में कोई प्रोमो कोड डाला गया था और उसकी वजह से रिपोर्ट की गई अवधि के दौरान, आपके पूरे खर्च की भरपाई प्रमोशनल क्रेडिट की रकम से हो गई हो. प्रमोशनल क्रेडिट खत्म होने के बाद, आपके इनवॉइस में रकम दोबारा दिखने लगेंगी.

"Google" का छोटा नाम OOO

रूस के टैक्स नियमों में इनवॉइस के लिए ज़रूरी प्रॉपर्टी, धारा 169 के अनुच्छेद 5 में दी गई हैं. साथ ही, धारा 169 के अनुच्छेद 5 और 6 में नहीं बताई गई प्रॉपर्टी को, विक्रेता से इनवॉइस न लेने की मान्य वजहों के तौर पर नहीं माना जाता.

रूस के टैक्स नियमों के अनुसार, Google से विक्रेता के छोटे नाम के साथ जारी किया गया इनवॉइस मान्य समझा जाता है.

समाधान प्रक्रिया की गड़बड़ियां

अगर आपको मिलान प्रक्रिया में कुछ लेन-देन शामिल दिखाई नहीं देते, तो हो सकता है कि वे लेन-देन किसी दूसरे Google Ads खाते में हुए हों. उदाहरण के लिए, हो सकता है कि पैसे आपकी कंपनी या किसी दूसरी कंपनी के साथ रजिस्टर उस Google Ads खाते में चुकाए गए हों जिसका खाता प्रबंधित करने की ज़िम्मेदारी आप पर है. यह भी हो सकता है कि पैसे चुकाते समय आपने किसी दूसरे Google Ads खाते का Google बैंक खाता नंबर दिया हो.

हर Google Ads खाते का अपना Google बैंक खाता नंबर होता है. बैंक ट्रांसफ़र करते समय यह नंबर डालना होता है. अगर आपको लगता है कि आपका ट्रांसफ़र किसी गलत खाते में चला गया है, तो अपने मनी ट्रांसफ़र में दिए गए खाता नंबर की, अपने Google Ads खाते के Google बैंक खाता नंबर के साथ जांच करें.

आपके प्रो फ़ॉर्मा इनवॉइस पर मौजूद, Google Ads खाते के Google बैंक खाता नंबर की जांच करने का तरीका यहां बताया गया है:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें और "बिलिंग" सेक्शन में जाकर बिलिंग की खास जानकारी को चुनें. अब वहां जाएं
  3. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में, लेन-देन पर क्लिक करें.
  4. अपने आखिरी पेमेंट वाले महीने पर जाएं और दस्तावेज़ पर क्लिक करें.
  5. प्रो फ़ॉर्मा लिंक पर क्लिक करें.
  6. मनी ट्रांसफ़र अनुरोध पर Google बैंक खाता नंबर की जांच करें.

अगर खाते और आपके पेमेंट के लिए ऑर्डर में दिखने वाले नंबर मेल नहीं खाते हैं, तो इसका मतलब है कि ट्रांसफ़र किसी दूसरे Google Ads खाते में चला गया है. अगर दोनों खाते एक ही कानूनी इकाई के साथ रजिस्टर हैं, तो आपको उस खाते के लिए समाधान प्रक्रिया का अनुरोध करना होगा जिसमें ट्रांसफ़र किया गया है.

महीने का इनवॉइस

अगर आप रूस में हैं और अपना Google Ads खाता सेट अप करते समय आपने अपनी टैक्स स्थिति के रूप में “निजी उद्यमी” या “कारोबार” चुना था, तो आपको Google से अकाउंटिंग दस्तावेज़ मिलेगा.

Google Ads खाता सेट अप करते समय, आपको इनमें से किसी एक टैक्स स्थिति को चुनना होगा:

  • निजी कारोबारी
  • कारोबार
टैक्स स्थिति का पता लगाना

यहां अपनी टैक्स स्थिति पता लगाने का तरीका देखें:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करके बिलिंग सेटिंग चुनें. अभी वहां जाएं
  3. आपकी टैक्स स्थिति, पेज के बीच में "पेमेंट्स प्रोफ़ाइल" में होती है.
टैक्स स्थिति बदलना
अगर आप अपनी टैक्स स्थिति बदलना या ठीक करना चाहते हैं, तो आपको अपना खाता बंद करके नया खाता बनाना होगा.
ऐसे अकाउंटिंग दस्तावेज़ जो हमने दिए हैं

हम हर Google Ads खाते के अकाउंटिंग दस्तावेज़ देते हैं. अगर आपके पास एक से ज़्यादा खाते हैं, तो हम आपको हर खाते के लिए दस्तावेज़ों का एक अलग सेट देंगे, भले ही वे सभी एक या ज़्यादा मेरा ग्राहक केंद्र (एमसीसी) खातों से जुड़े हुए हों.

कुछ बिलिंग दस्तावेज़, विज्ञापन देने वाले उन सभी लोगों को अपने-आप दिए जाते हैं जिन्हें मंज़ूरी मिल चुकी है. हालांकि, ज़रूरत के मुताबिक कुछ और दस्तावेज़ मांगे जा सकते हैं. आपको हमसे किस-किस तरह के दस्तावेज़ मिल सकते हैं, नीचे उनके बारे में जानकारी दी गई है:

  यह क्या है ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले विज्ञापन देने वालों को अपने-आप दिया जाता है शर्तें पूरी करने वाले विज्ञापन देने वालों को मांगने पर दिया जाता है
वैट इनवॉइस का इस्तेमाल हर महीने भेजा जाता है, जिस पर महीने की आखिरी तारीख दर्ज होती है. यह दस्तावेज़ उस महीने के लिए खाते की वास्तविक लागतें दिखाता है.

इलेक्ट्रॉनिक वर्शन: यह हर महीने की 3 और 7 तारीख के बीच खाते में डाउनलोड के लिए उपलब्ध होता है. इसकी मदद से, पिछले अकाउंटिंग महीने के ट्रांजैक्शन की जानकारी पाई जा सकती है.

हार्ड कॉपी: इलेक्ट्रॉनिक वर्शन जनरेट होने के बाद आपके डाक पते पर भेजी जाती है. ध्यान दें कि डाक से इसे मिलने में 10 कामकाजी दिन लग सकते हैं.

पिछली अवधि की डुप्लीकेट हार्ड कॉपी पाने के लिए, अपने खाते के लेन-देन पेज पर अनुरोध करें. लेन-देन पेज पर जाने के लिए टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें और बिलिंग की खास जानकारी चुनें. इसके बाद, लेन-देन देखें चुनें. "वैट इनवॉइस का इस्तेमाल" के बगल में मौजूद ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करके, 'दोबारा प्रिंट करें' चुनें. इससे मंज़ूरी प्रक्रिया की कॉपी भी जनरेट हो जाएगी.

पिछले महीने के वैट इनवॉइस की डुप्लीकेट कॉपी के लिए, मौजूदा महीने की 20 तारीख के बाद ही अनुरोध करें. उदाहरण के लिए, अगर आपको जनवरी के वैट इनवॉइस की डुप्लीकेट कॉपी चाहिए, तो 20 फ़रवरी के बाद ही उसका अनुरोध करें.

मंज़ूरी प्रक्रिया हर महीने भेजा जाता है, जिस पर महीने की आखिरी तारीख दर्ज होती है. यह दस्तावेज़, उस महीने के लिए खाते की असल लागत दिखाता है.

वैट इनवॉइस में उतने ही दस्तावेज़ होते हैं जितने कि मंज़ूरी प्रक्रिया में होते हैं. साथ ही, इन दोनों के खर्च की जानकारी एक जैसी होती है.
इलेक्ट्रॉनिक वर्शन: यह हर महीने की 3 और 7 तारीख के बीच खाते में डाउनलोड के लिए उपलब्ध होता है. इसकी मदद से, आप पिछले अकाउंटिंग महीने के ट्रांजैक्शन की जानकारी पा सकते हैं.

हार्ड कॉपी: यह इस्तेमाल किए गए वैट इनवॉइस के साथ आपके डाक पते पर भेजी जाती है. ध्यान दें कि डाक से इसे मिलने में 10 कामकाजी दिन लग सकते हैं.
पिछली अवधि की डुप्लीकेट हार्ड कॉपी पाने के लिए, अपने खाते के लेन-देन पेज पर अनुरोध करें. "वैट इनवॉइस का इस्तेमाल" के बगल में मौजूद, ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करके दोबारा प्रिंट करें चुनें. इससे मंज़ूरी प्रक्रिया की कॉपी भी जनरेट हो जाएगी.

पिछले महीने के अनुरोध, मौजूदा महीने की 20 तारीख के बाद ही किए जाने चाहिए. उदाहरण के लिए, अगर आपको जनवरी की मंज़ूरी प्रक्रिया की डुप्लीकेट कॉपी चाहिए, तो 20 फ़रवरी के बाद ही अनुरोध करें.
समाधान प्रक्रिया इस दस्तावेज़ में आपके खाते और Google के बीच उस खास अवधि में होने वाले सभी आपसी समझौते दिखते हैं. इसकी शुरुआत एक जनवरी से होती है और यह एक साल से ज़्यादा नहीं हो सकती. इलेक्ट्रॉनिक वर्शन: यह हर महीने की 3 और 7 तारीख के बीच खाते में डाउनलोड के लिए उपलब्ध होता है. इसकी मदद से, आप पिछले अकाउंटिंग महीने के ट्रांजैक्शन की जानकारी पा सकते हैं.

हार्ड कॉपी: साल में एक बार जनवरी में, अपने-आप भेजी जाती है.
पिछली अवधि की हार्ड कॉपी पाने के लिए, अपने खाते के ट्रांज़ैक्शन पेज पर अनुरोध करें.

ध्यान दें कि डाक से हार्ड कॉपी मिलने में 10 कामकाजी दिन लग सकते हैं.
डाक पता बदलना

दस्तावेज़ पाने का डाक पता बदलने का तरीका यहां बताया गया है:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करके बिलिंग सेटिंग चुनें. अभी वहां जाएं
  3. "पेमेंट्स खाता" सेक्शन में मेल इनवॉइस डिलीवरी देखें.
  4. पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करें, फिर अपना डाक पता अपडेट करें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

यह बदलाव महीना खत्म होने से कम से कम 15 दिन पहले करना न भूलें. ऐसा करने से उस महीने के लिए आपके दस्तावेज़ नए पते पर पहुंचेंगे. ध्यान दें कि यह फ़ील्ड बदलने से आपके खाते का कारोबारी पता नहीं बदलेगा.

कारोबार का पता बदलना

कारोबार का पता बदलने से आपके दस्तावेज़ों में दर्ज़ पता बदल जाएगा. अपने कारोबार का पता बदलने के लिए हमसे संपर्क करें.

दस्तावेज़ के जारी अनुरोध और दस्तावेज़ों में बदलाव

दस्तावेज़ों की हार्ड कॉपी पाने का अनुरोध करना

वैट इनवॉइस, मंज़ूरी प्रक्रिया, और ऐडवांस वैट इनवॉइस की डुप्लीकेट हार्ड कॉपी का अनुरोध किया जा सकता है. साथ ही, समाधान प्रक्रिया और प्रो फ़ॉर्मा इनवॉइस की हार्ड कॉपी का अनुरोध भी किया जा सकता है. यहां तरीका देखें:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें और "बिलिंग" सेक्शन में जाकर बिलिंग की खास जानकारी को चुनें. अब वहां जाएं
  3. बाईं और मौजूद मेन्यू में लेन-देन या दस्तावेज़ पर क्लिक करें.
  4. ड्रॉप-डाउन का इस्तेमाल करके अपने हिसाब से तारीख की सीमा चुनें.
  5. आप जो दस्तावेज़ चाहते हैं उसके बगल में मौजूद तीर के निशान पर क्लिक करके दोबारा प्रिंट करें चुनें.

इससे चुने गए दस्तावेज़ की हार्ड कॉपी के लिए एक अनुरोध जनरेट होता है. यह दस्तावेज़ आपके डाक पते पर भेज दिया जाएगा. आपको कोई पुष्टि नहीं दिखेगी. बस, इतना जान लें कि आपको ऐसा सिर्फ़ एक बार करना है.

ध्यान दें

  • अगर आपने इलेक्ट्रॉनिक रूप से दस्तावेज़ पाने का विकल्प चुना है, तो हार्ड कॉपी का अनुरोध नहीं कर पाएंगे.
  • हार्ड कॉपी के अनुरोध 48 घंटे में प्रोसेस हो जाते हैं और उन्हें डाक से मिलने में, 10 कामकाजी दिन तक का समय लग सकता है.
हार्ड कॉपी न मिलना या दस्तावेज़ गलत पते पर पहुंचना

अगर आपको हार्ड कॉपी नहीं मिली है या आपकी कॉपी गलत पते पर चली गई है, तो अपने खाते के "पेमेंट्स खाता" सेक्शन में सेटिंग पेज पर दिए गए पते की पुष्टि करें. अगर पता गलत है, तो कृपया इस लेख में "अपना डाक पता बदलना" में दिए तरीके से उसे अपडेट करें.

अपना पता अपडेट करने के बाद सिस्टम को सिंक होने के लिए 24 घंटे का समय दें. फिर इस लेख में "दस्तावेज़ों की हार्ड कॉपी का अनुरोध करना" में दिए गए तरीके से ज़रूरी दस्तावेज़ों की डुप्लीकेट हार्ड कॉपी का अनुरोध करें.

बिलिंग जानकारी उपलब्ध न होना

हमने अपने बिलिंग सिस्टम को बेहतर बना लिया है, इसलिए अब हमारे पास आपकी पिछली बिलिंग की खास जानकारी नहीं है. ऐसे में खर्च देखने के लिए कैंपेन की खास जानकारी का इस्तेमाल किया जा सकता है.

पिछले इनवॉइस पाने के लिए, कृपया हमसे संपर्क करें.

गड़बड़ी वाले दस्तावेज़

वैट इनवॉइस का इस्तेमाल या मंज़ूरी प्रक्रिया

अगर आपके दस्तावेज़ में किसी तरह की गड़बड़ी है, तो सबसे पहले अपने खाते में उस जानकारी को ठीक करना होगा. बदलाव लागू करने में हमारे सिस्टम को 24 घंटे लगते हैं. फिर, अपने खाते से नए दस्तावेज़ों का अनुरोध करें. यहां तरीका देखें:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें और "बिलिंग" सेक्शन में जाकर बिलिंग की खास जानकारी को चुनें. अब वहां जाएं
  3. बाईं और मौजूद मेन्यू में लेन-देन या दस्तावेज़ पर क्लिक करें.
  4. ड्रॉप-डाउन का इस्तेमाल करके अपने हिसाब से तारीख की सीमा चुनें.
  5. जिस महीने का दस्तावेज़ चाहिए उस महीने में देखें.
  6. आपको जिस दस्तावेज़ का अनुरोध करना है उसके बगल में मौजूद तीर पर क्लिक करके, बदलाव का अनुरोध करें चुनें

सिस्टम को आपके खाते में दस्तावेज़ की एक नई इलेक्ट्रॉनिक कॉपी अपलोड करने में 24 घंटे का समय लगेगा और उसकी हार्ड कॉपी 5 से 10 दिनों में आपके डाक पते पर पहुंच जाएंगी. आपको कोई पुष्टि नहीं दिखेगी. बस, इतना जान लें कि आपको ऐसा सिर्फ़ एक बार करना है.

दूसरे दस्तावेज़

अगर किसी दूसरे दस्तावेज़ में गड़बड़ी है, तो सही दस्तावेज़ पाने के लिए हमसे संपर्क करें.

स्कैन किए गए, हस्ताक्षर वाले, और मोहर लगे दस्तावेज़

Google आपको दस्तावेज़ों की स्कैन की गई कॉपी नहीं भेजता. हालांकि, आप अपने लेन-देन पेज से दस्तावेज़ों के पीडीएफ़ वर्शन डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें और "बिलिंग" सेक्शन में जाकर बिलिंग की खास जानकारी को चुनें. इन दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर और मोहर नहीं होगी. इसकी वजह यह है कि बिना हस्ताक्षर और मोहर वाले दस्तावेज़ों के प्रिंटआउट, अकाउंटिंग और टैक्स जैसे कामों के लिए हस्ताक्षर और मोहर वाले दस्तावेज़ों के प्रिंटआउट जैसे ही होते हैं. हालांकि, आपके डाक पते पर मिलने वाली हार्ड कॉपी पर हस्ताक्षर और मोहर होगी.

नोट: यह सेक्शन ऐसे खातों पर लागू नहीं होता जो सर्टिफ़ाइड इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर वाले इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ फ़्लो का इस्तेमाल करते हैं. इन खातों को सिर्फ़ इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ दिए जाएंगे जिनका इस्तेमाल टैक्स से जुड़े कामों में किया जा सकता है (ज़्यादा जानकारी के लिए कृपया नीचे दिया गया अगला सेक्शन देखें).

इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ों का फ़्लो
इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ों के फ़्लो के बारे में जानकारी

जिन दस्तावेज़ों में जानकारी इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल रूप में मौजूद होती है उन्हें इलेक्ट्रॉनिक कहा जाता है (चैप्टर I का लेख 3 FZ RF №1-FZ देखें).

पक्षों के सहमत होने पर किसी सर्टिफ़ाइड इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर से हस्ताक्षर किए हुए इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़, कानूनी रूप से मूल काग़ज़ात जैसे ही होते हैं (FZ RF तारीख 10.01.2002 №1-FZ देखें). दस्तावेज़ों को प्रिंट करके संग्रहित करना ज़रूरी नहीं है. कानून में हुए हाल के संशोधनों के अनुसार, कंपनियों के बीच होने वाले पूरे दस्तावेज़ फ़्लो को इलेक्ट्रॉनिक फ़ॉर्मैट में बदला जा सकता है.

ई-इनवॉइस, 23 मई, 2012 से मूल पेपर का ठोस विकल्प बन चुका है. साथ ही, इसे सरकारी टैक्स विभाग में इलेक्ट्रॉनिक फ़ॉर्मैट में सबमिट किया जा सकता है. इनवॉइस इंटरचेंज प्रोसेस को Minfin के आदेश №50н में साफ़ किया गया है. इसमें बताया गया है कि इसे EDM सप्लायर की मदद से पूरा किया जाना चाहिए. EDM सप्लायर की गतिविधियां, ऑर्डर № ММВ-7-6/253@ से नियंत्रित होती हैं. इसके अलावा, आपको FNS की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड EDM सप्लायर की सूची भी मिल सकती है.

इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ फ़्लो के फ़ायदे:

  • कानूनी ज़रूरतों का पूरी तरह से पालन.
  • इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ जगह नहीं घेरते. दस्तावेज़ों के प्रिंटआउट, मैन्युअल प्रोसेसिंग, और दस्तावेज़ों के संग्रह के रखरखाव का खर्च बचाया जा सकता है.
  • मूल दस्तावेज़ों की डिलीवरी में कुछ ही मिनट लगते हैं. आपको दस्तावेज़ पाने के लिए कई दिनों या हफ़्तों तक इंतज़ार नहीं करना होगा.
साइन अप करने का तरीका

इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ फ़्लो में साइन अप करने के लिए, आपको DiaDoc.ru में खाता बनाना होगा. DiaDoc.ru, अनुमति पाने वाले EDM सप्लायर SKB Kontur की एक सेवा है. यह रूस में वेब सेवाओं के कारोबार का सबसे बड़ा डेवलपर है. यह कंपनी, सरकारी प्राधिकरणों के साथ सहयोग करने और ई-दस्तावेज़ों की कानूनी मान्यता तय करने में काफ़ी अनुभवी है.

इन निर्देशों का पालन करके DiaDoc.ru में खाता रजिस्टर करें और एक प्रमाणित इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर पाएं. कृपया ध्यान दें कि सर्टिफ़िकेट पर होने वाले खर्च की भरपाई Google नहीं करेगा.

एक बार रजिस्टर होने के बाद, अपने Google Ads खाते में इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ फ़्लो पाने का विकल्प चुनें.

इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ों के फ़्लो में ऑप्ट-आउट या ऑप्ट-इन करना

ऑप्ट आउट करना

आप किसी भी समय मेल से दस्तावेज़ पाने का विकल्प चुन सकते हैं. हालांकि, ध्यान रखें कि पिछले महीनों के दस्तावेज़ आपको मेल से नहीं भेजे जा सकते. साथ ही, अगर आप ऑप्ट आउट करते हैं, तो आपको ईमेल से दस्तावेज़ नहीं मिलेंगे.

यहां ऑप्ट आउट करने का तरीका बताया गया है:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करके बिलिंग सेटिंग चुनें. अभी वहां जाएं
  3. "पेमेंट्स खाता" सेक्शन में, "इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ डिलीवरी" फ़ील्ड में इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ फ़्लो विकल्प में से सही का निशान हटाएं.
  4. सेव करें पर क्लिक करें.

आपको अगले महीने से सिर्फ़ डाक से दस्तावेज़ मिला करेंगे. दस्तावेज़ अब भी आपके लेन-देन इतिहास में डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेंगे.

ऑप्ट इन करना

अगर आप DiaDoc.ru के साथ पहले से रजिस्टर्ड नहीं हैं, तो आप इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ों के लिए साइन अप नहीं कर सकेंगे. हालांकि, अगर आपके पास DiaDoc.ru के साथ कोई खाता है, तो आप किसी भी समय इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ फ़्लो चालू कर सकते हैं. यहां तरीका देखें:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करके बिलिंग सेटिंग चुनें. अभी वहां जाएं
  3. "इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ डिलीवरी" फ़ील्ड के बगल में ज़रूरी शर्तों की जांच करें पर क्लिक करें.
  4. अगर आप DiaDoc के साथ पहले से रजिस्टर्ड हैं, तो "सर्टिफ़ाइड हस्ताक्षर के साथ सिर्फ़ इलेक्ट्रॉनिक फ़ॉर्मैट में अकाउंटिंग दस्तावेज़ पाएं" बॉक्स चुनें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

आपको अगले महीने से सिर्फ़ इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ मिलेंगे. अब आपको दस्तावेज़ डाक से नहीं भेजे जाएंगे.

अगर आपको कोई ऐसा मैसेज दिखता है जिसमें यह लिखा है कि आपको दस्तावेज़ों की इलेक्ट्रॉनिक डिलीवरी नहीं की सकती, तो इसका मतलब है कि अभी आपने DiaDoc के साथ रजिस्ट्रेशन नहीं किया है.

अक्सर पूछे जाने वाले कुछ और सवाल

वैट इनवॉइस के इस्तेमाल और मंज़ूरी प्रक्रिया के जोड़ को निकालने का तरीका

वैट का हिसाब इस्तेमाल के आधार पर किया जाता है. इस्तेमाल किए गए वैट इनवॉइस और मंज़ूरी प्रक्रिया के दस्तावेज़ में इन दोनों के लिए की गई पेमेंट की जानकारी दिखेगी, जैसा कि इन उदाहरणों में बताया गया है:

इस्तेमाल किए गए वैट इनवॉइस का उदाहरण
Example usage VAT invoice

मंज़ूरी प्रक्रिया का उदाहरण
Example act of acceptance

ऐसे दस्तावेज़ जिनमें कुल जोड़ शून्य हो

हो सकता है कि आपको ऐसा इनवॉइस या मंज़ूरी प्रक्रिया मिले जिसका योग शून्य हो. ऐसा तब होता है, जब आपके खाते में कोई प्रोमो कोड डाला गया था और उसकी वजह से रिपोर्ट की गई अवधि के दौरान, आपके पूरे खर्च की भरपाई प्रमोशनल क्रेडिट की रकम से हो गई हो. प्रमोशनल क्रेडिट खत्म होने के बाद, आपके इनवॉइस में रकम दोबारा दिखने लगेंगी.

"Google" का छोटा नाम OOO

रूस के टैक्स नियमों में इनवॉइस के लिए ज़रूरी प्रॉपर्टी, धारा 169 के अनुच्छेद 5 में दी गई हैं. साथ ही, धारा 169 के अनुच्छेद 5 और 6 में नहीं बताई गई प्रॉपर्टी को, विक्रेता से इनवॉइस न लेने की मान्य वजहों के तौर पर नहीं माना जाता.

रूस के टैक्स नियमों के अनुसार, Google से विक्रेता के छोटे नाम के साथ जारी किया गया इनवॉइस मान्य समझा जाता है.

समाधान प्रक्रिया की गड़बड़ियां

अगर आपको मिलान प्रक्रिया में कुछ लेन-देन शामिल दिखाई नहीं देते, तो हो सकता है कि वे लेन-देन किसी दूसरे Google Ads खाते में हुए हों. उदाहरण के लिए, हो सकता है कि पैसे आपकी कंपनी या किसी दूसरी कंपनी के साथ रजिस्टर उस Google Ads खाते में चुकाए गए हों जिसका खाता प्रबंधित करने की ज़िम्मेदारी आप पर है. यह भी हो सकता है कि पैसे चुकाते समय आपने किसी दूसरे Google Ads खाते का Google बैंक खाता नंबर दिया हो.

हर Google Ads खाते का अपना Google बैंक खाता नंबर होता है. बैंक ट्रांसफ़र करते समय यह नंबर डालना होता है. अगर आपको लगता है कि आपका ट्रांसफ़र किसी गलत खाते में चला गया है, तो अपने मनी ट्रांसफ़र में दिए गए खाता नंबर की, अपने Google Ads खाते के Google बैंक खाता नंबर के साथ जांच करें.

आपके प्रो फ़ॉर्मा इनवॉइस पर मौजूद, Google Ads खाते के Google बैंक खाता नंबर की जांच करने का तरीका यहां बताया गया है:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें और "बिलिंग" सेक्शन में जाकर बिलिंग की खास जानकारी को चुनें. अब वहां जाएं
  3. बाईं तरफ़ के मेन्यू में, लेन-देन पर क्लिक करें.
  4. अपने आखिरी पेमेंट वाले महीने पर जाएं और दस्तावेज़ पर क्लिक करें.
  5. प्रो फ़ॉर्मा लिंक पर क्लिक करें.
  6. मनी ट्रांसफ़र अनुरोध पर Google बैंक खाता नंबर की जांच करें.

अगर खाते और आपके पेमेंट के लिए ऑर्डर में दिखने वाले नंबर मेल नहीं खाते हैं, तो इसका मतलब है कि ट्रांसफ़र किसी दूसरे Google Ads खाते में चला गया है. अगर दोनों खाते एक ही कानूनी इकाई के साथ रजिस्टर हैं, तो आपको उस खाते के लिए समाधान प्रक्रिया का अनुरोध करना होगा जिसमें ट्रांसफ़र किया गया है.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक:

महीने का इनवॉइस

ध्यान दें

यहां दिया गया तरीका सिर्फ़ उन ग्राहकों के लिए है जिन्होंने महीने के इनवॉइस वाली पेमेंट सेटिंग चुनी है.

"दस्तावेज़" टैब देखने या सेटिंग में कोई बदलाव करने के लिए, एडमिन, स्टैंडर्ड या सिर्फ़ बिल की जानकारी मैनेज करने की अनुमति के साथ, पैसे चुकाने वाले मैनेजर खाते में लॉग इन करें. इसके बाद, क्लाइंट खाते पर जाएं.

अगर आपने 'महीने का इनवॉइस' सेटिंग का इस्तेमाल करके, Google Ads के खर्च के लिए पेमेंट किया है, तो आपको इन तीन तरीकों से इनवॉइस मिल सकता है:

  1. ईमेल: हम हर महीने के शुरुआती पांच कामकाजी दिनों के अंदर आपको ईमेल से इनवॉइस भेजेंगे. इसमें आपके पिछले महीने के खर्च की जानकारी शामिल होगी. (ये इनवॉइस पाने के लिए आपके ईमेल पते की पुष्टि होनी चाहिए.)
  2. डाक: अगर आपने अपना खाता सेट करते समय हमसे इसका आग्रह किया था, तो हम आपके इनवॉइस की हार्ड कॉपी डाक से भी भेजेंगे. ये सेटिंग बिलिंग सेटिंग पेज पर, ईमेल से इनवॉइस की डिलीवरी या डाक से इनवॉइस की डिलीवरी सेक्शन में होती हैं. आप इनमें बदलाव भी कर सकते हैं.
  3. आपका खाता: हम आपके Google Ads खाते में इनवॉइस का एक इलेक्ट्रॉनिक वर्शन भी उपलब्ध करवाएंगे ताकि अगर आप चाहें तो उसे देख, प्रिंट या डाउनलोड कर सकें.
खाते में इनवॉइस खोजना

अगर आप महीने के इनवॉइस वाली पैसे चुकाने की सेटिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इनवॉइस पाने का तरीका यहां देखें:

  1. Google Ads खाते के पैसे चुकाने वाले मैनेजर खाते या क्रम में इससे ऊपर मौजूद किसी मैनेजर खाते में लॉग इन करें.
  2. ऊपर दाएं कोने में मौजूद टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करके बिलिंग दस्तावेज़ चुनें.
  3. आप जो इनवॉइस ढूंढ रहे हैं वह "दस्तावेज़ का नंबर" कॉलम में दिखेगा.
  4. डाउनलोड करने के लिए इनवॉइस चुनें और फिर ऊपर दाईं ओर, चुने गए को डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
महीने का इनवॉइस पाने की सुविधा का इस्तेमाल शुरू करने से पहले के इनवॉइस खोजें

अगर आप वे इनवॉइस ऐक्सेस करना चाहते हैं जो महीने का इनवॉइस पाने की सुविधा का इस्तेमाल शुरू करने से पहले जनरेट हुए थे, तो यह तरीका अपनाएं:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें और "बिलिंग" सेक्शन में जाकर बिलिंग की खास जानकारी को चुनें. अभी वहां जाएं
  3. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में बिलिंग ट्रांसफ़र पर क्लिक करें.
  4. उस इनवॉइस सेट अप पर क्लिक करें जिसके लिए आप पिछले इनवॉइस देखना चाहते हैं.
  5. बाईं ओर दिए गए लेन-देन लिंक पर क्लिक करके पिछले इनवॉइस ब्राउज़ करें.
  6. इनवॉइस देखने के बाद, ऊपर कोने में मौजूदा सेट अप पर वापस जाएं पर क्लिक करें.
ईमेल से इनवॉइस पाएं

अगर आप महीने के इनवॉइस वाली पैसे चुकाने की सेटिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं और काग़ज़ पर छपे हुए इनवॉइस के बजाय सिर्फ़ ईमेल से इनवॉइस पाना चाहते हैं, तो यह तरीका अपनाएं:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करके बिलिंग सेटिंग चुनें. अभी वहां जाएं
  3. "पेमेंट्स खाता" सेक्शन में, डाक से इनवॉइस डिलीवरी सेक्शन में मौजूद सभी पते हटा दें.
  4. ईमेल इनवॉइस डिलीवरी सेक्शन में एक पता जोड़ें.
बिलिंग जानकारी उपलब्ध न होना

हमने अपने बिलिंग सिस्टम को बेहतर बना लिया है, इसलिए अब हमारे पास आपकी पिछली बिलिंग की खास जानकारी नहीं है. ऐसे में खर्च देखने के लिए कैंपेन की खास जानकारी का इस्तेमाल किया जा सकता है.

पिछले इनवॉइस पाने के लिए, कृपया हमसे संपर्क करें.

इसी विषय से जुड़ा लिंक:

महीने का इनवॉइस
ध्यान रखें: स्थानीय दस्तावेज़ (“ई-फ़ैपियाओ”) इलेक्ट्रॉनिक फ़ॉर्मैट में सिर्फ़ तभी उपलब्ध होते हैं जब आपने टैक्स की सही जानकारी दी हो. इसे अगले महीने के 15वें कामकाजी दिन के अंदर आपकी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में दिए गए प्राइमरी कॉन्टैक्ट पर भेज दिया जाता है. कृपया ध्यान दें कि फ़िलहाल ई-फ़ैपियाओ, Google Ads खाते में डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है.

ध्यान दें यहां दिया गया तरीका सिर्फ़ उन ग्राहकों के लिए है जिन्होंने महीने के इनवॉइस वाली पेमेंट सेटिंग चुनी है.

"दस्तावेज़" टैब देखने या सेटिंग में कोई बदलाव करने के लिए, एडमिन, स्टैंडर्ड या सिर्फ़ बिल की जानकारी मैनेज करने की अनुमति के साथ, पैसे चुकाने वाले मैनेजर खाते में लॉग इन करें. इसके बाद, क्लाइंट खाते पर जाएं.

अगर महीने के इनवॉइस वाली पेमेंट सेटिंग का इस्तेमाल करके, Google Ads के खर्च के लिए पेमेंट किया जाता है, तो आपको इन दो तरीकों से इनवॉइस मिल सकता है:

  1. ईमेल पर: हम हर महीने के शुरुआती 15 कामकाजी दिनों के अंदर, Google का कमर्शियल इनवॉइस आपको ईमेल से भेजेंगे. इसमें आपके पिछले महीने के खर्च की जानकारी शामिल होगी. (ये इनवॉइस पाने के लिए, आपके इनवॉइस डिलीवरी ईमेल की पुष्टि करनी होगी.) हम हर महीने के शुरुआती 15 कामकाजी दिनों के अंदर, आपकी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल के प्राइमरी कॉन्टैक्ट को लोकल टैक्स इनवॉइस (ई-फ़ैपियाओ) का इलेक्ट्रॉनिक वर्शन भी ईमेल से भेजेंगे.
    • अगर आपको ई-फ़ैपियाओ पाने वाले प्राइमरी कॉन्टैक्ट को बदलना है, तो अपने प्राइमरी कॉन्टैक्ट का ईमेल पता अपडेट कराने के लिए, महीना खत्म होने से कम से कम तीन कामकाजी दिन पहले हमसे संपर्क करें. उदाहरण के लिए, अगर आपको अप्रैल के लेन-देन के लिए ई-फ़ैपियाओ मई में नए प्राइमरी कॉन्टैक्ट पर चाहिए, तो आपको अप्रैल खत्म होने से कम से कम तीन कामकाजी दिन पहले हमसे संपर्क करना होगा.
  2. खाते में: अगर आपको अपना कमर्शियल इनवॉइस देखना, प्रिंट करना या डाउनलोड करना है, तो हम आपके Google Ads खाते में इसका एक इलेक्ट्रॉनिक वर्शन भेज सकते हैं. ध्यान दें कि लोकल इनवॉइस (ई-फ़ैपियाओ) इस समय डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध नहीं है.
खाते में इनवॉइस खोजना

अगर आप महीने के इनवॉइस वाली पैसे चुकाने की सेटिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इनवॉइस पाने का तरीका यहां देखें:

  1. Google Ads खाते के पैसे चुकाने वाले मैनेजर खाते या इससे ऊपर के किसी भी मैनेजर खाते में लॉग इन करें. इसके बाद, टूल और सेटिंग आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें.
  2. "बिलिंग" में जाकर, दस्तावेज़ पर क्लिक करें.
  3. आप जो इनवॉइस ढूंढ रहे हैं वह "दस्तावेज़ का नंबर" कॉलम में दिखेगा.
  4. ऐसे इनवॉइस चुनें जिन्हें डाउनलोड करना है और ऊपर दाईं ओर दस्तावेज़ डाउनलोड करें आइकॉन पर क्लिक करें.
महीने की इनवॉइस सुविधा अपनाने से पहले के इनवॉइस खोजना

अगर आप वे इनवॉइस ऐक्सेस करना चाहते हैं जो महीने का इनवॉइस पाने की सुविधा का इस्तेमाल शुरू करने से पहले जनरेट हुए थे, तो यह तरीका अपनाएं:

  1. Google Ads खाते में, बिलिंग आइकॉन बिलिंग का आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. खास जानकारी पर क्लिक करें.
  3. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में बिलिंग ट्रांसफ़र पर क्लिक करें.
  4. उस इनवॉइस सेट अप पर क्लिक करें जिसके लिए आप पिछले इनवॉइस देखना चाहते हैं.
  5. बाईं ओर दिए गए लेन-देन लिंक पर क्लिक करके पिछले इनवॉइस ब्राउज़ करें.
  6. इनवॉइस देखने के बाद, ऊपर कोने में मौजूदा सेट अप पर वापस जाएं पर क्लिक करें.
ईमेल से इनवॉइस पाएं

अगर आप महीने के इनवॉइस वाली पैसे चुकाने की सेटिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं और काग़ज़ पर छपे हुए इनवॉइस के बजाय सिर्फ़ ईमेल से इनवॉइस पाना चाहते हैं, तो यह तरीका अपनाएं:

  1. Google Ads खाते में, बिलिंग आइकॉन बिलिंग का आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. "पेमेंट्स खाता" सेक्शन में, "मेल पर इनवॉइस की डिलीवरी" में मौजूद सभी पते हटा दें.
  4. "ईमेल इनवॉइस डिलीवरी" सेक्शन में एक पता जोड़ें.
महीने का इनवॉइस

ध्यान दें

यहां दिया गया तरीका सिर्फ़ उन ग्राहकों के लिए है जिन्होंने महीने के इनवॉइस वाली पेमेंट सेटिंग चुनी है.

"दस्तावेज़" टैब देखने या सेटिंग में कोई बदलाव करने के लिए, आपको पैसे चुकाने वाले मैनेजर खाते से एडमिन, स्टैंडर्ड या सिर्फ़ बिल की जानकारी मैनेज करने की अनुमति के साथ लॉग इन करना होगा. इसके बाद, क्लाइंट खाते पर जाएं.

'महीने का इनवॉइस' सेटिंग का इस्तेमाल करके, Google Ads के खर्च के लिए पेमेंट किया है, तो आपको इन तीन तरीकों से इनवॉइस मिल सकता है:

  1. ईमेल: हम हर महीने के शुरुआती पांच कामकाजी दिनों के अंदर आपको ईमेल से इनवॉइस भेजेंगे. इसमें आपके पिछले महीने के खर्च की जानकारी शामिल होगी. (ये इनवॉइस पाने के लिए आपके ईमेल पते की पुष्टि होनी चाहिए.)
  2. डाक: अगर आपने अपना खाता सेट करते समय हमसे इसका आग्रह किया था, तो हम आपके इनवॉइस की हार्ड कॉपी डाक से भी भेजेंगे. ये सेटिंग बिलिंग सेटिंग पेज पर, ईमेल से इनवॉइस की डिलीवरी या डाक से इनवॉइस की डिलीवरी सेक्शन में होती हैं. आप इनमें बदलाव भी कर सकते हैं.
  3. आपका खाता: हम आपके Google Ads खाते में इनवॉइस का एक इलेक्ट्रॉनिक वर्शन भी उपलब्ध करवाएंगे ताकि अगर आप चाहें तो उसे देख, प्रिंट या डाउनलोड कर सकें.
खाते में इनवॉइस खोजना

अगर आप महीने के इनवॉइस वाली पैसे चुकाने की सेटिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इनवॉइस पाने का तरीका यहां देखें:

  1. Google Ads खाते के पैसे चुकाने वाले मैनेजर खाते या क्रम में इससे ऊपर मौजूद किसी मैनेजर खाते में लॉग इन करें.
  2. ऊपर दाएं कोने में मौजूद टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करके बिलिंग दस्तावेज़ चुनें.
  3. आप जो इनवॉइस ढूंढ रहे हैं वह "दस्तावेज़ का नंबर" कॉलम में दिखेगा.
  4. डाउनलोड करने के लिए इनवॉइस चुनें और फिर ऊपर दाईं ओर, चुने गए को डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
महीने का इनवॉइस पाने की सुविधा का इस्तेमाल शुरू करने से पहले के इनवॉइस खोजें

अगर आप वे इनवॉइस ऐक्सेस करना चाहते हैं जो महीने का इनवॉइस पाने की सुविधा का इस्तेमाल शुरू करने से पहले जनरेट हुए थे, तो यह तरीका अपनाएं:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें और "बिलिंग" सेक्शन में जाकर बिलिंग की खास जानकारी को चुनें. अभी वहां जाएं
  3. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में बिलिंग ट्रांसफ़र पर क्लिक करें.
  4. उस इनवॉइस सेट अप पर क्लिक करें जिसके लिए आप पिछले इनवॉइस देखना चाहते हैं.
  5. बाईं ओर दिए गए लेन-देन लिंक पर क्लिक करके पिछले इनवॉइस ब्राउज़ करें.
  6. इनवॉइस देखने के बाद, ऊपर कोने में मौजूदा सेट अप पर वापस जाएं पर क्लिक करें.
ईमेल से इनवॉइस पाएं

अगर आप महीने के इनवॉइस वाली पैसे चुकाने की सेटिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं और काग़ज़ पर छपे हुए इनवॉइस के बजाय सिर्फ़ ईमेल से इनवॉइस पाना चाहते हैं, तो यह तरीका अपनाएं:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करके बिलिंग सेटिंग चुनें. अभी वहां जाएं
  3. "पेमेंट्स खाता" सेक्शन में, डाक से इनवॉइस डिलीवरी सेक्शन में मौजूद सभी पते हटा दें.
  4. ईमेल इनवॉइस डिलीवरी सेक्शन में एक पता जोड़ें.
बिलिंग जानकारी उपलब्ध न होना

हमने अपने बिलिंग सिस्टम को बेहतर बना लिया है, इसलिए अब हमारे पास आपकी पिछली बिलिंग की खास जानकारी नहीं है. ऐसे में खर्च देखने के लिए कैंपेन की खास जानकारी का इस्तेमाल किया जा सकता है.

पिछले इनवॉइस पाने के लिए, कृपया हमसे संपर्क करें.

महीने का इनवॉइस

ध्यान दें

यहां दिया गया तरीका सिर्फ़ उन ग्राहकों के लिए है जिन्होंने महीने के इनवॉइस वाली पेमेंट सेटिंग चुनी है.

"दस्तावेज़" टैब देखने या सेटिंग में कोई बदलाव करने के लिए, एडमिन, स्टैंडर्ड या सिर्फ़ बिल की जानकारी मैनेज करने की अनुमति के साथ, पैसे चुकाने वाले मैनेजर खाते में लॉग इन करें. इसके बाद, क्लाइंट खाते पर जाएं.

अगर आपने 'महीने का इनवॉइस' सेटिंग का इस्तेमाल करके, Google Ads के खर्च के लिए पेमेंट किया है, तो आपको इन दो तरीकों से इनवॉइस मिल सकता है:

अप्रैल 2018 से, आपको भारत में प्रिंट किया गया इनवॉइस Blue Dart कुरियर सेवा से नहीं मिलेगा. इस बदलाव का असर सिर्फ़ Google इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से जारी किए गए हार्ड कॉपी इनवॉइस पर पड़ेगा.
  1. ईमेल: हम हर महीने के शुरुआती सात दिनों में ईमेल से इनवॉइस भेजेंगे. इसमें आपके पिछले महीने के खर्च की जानकारी शामिल होगी. (ये इनवॉइस पाने के लिए आपके ईमेल पते की पुष्टि होनी चाहिए.)
  2. आपका खाता: हम आपके Google Ads खाते में इनवॉइस का एक इलेक्ट्रॉनिक वर्शन भी उपलब्ध करवाएंगे ताकि अगर आप चाहें तो उसे देख, प्रिंट या डाउनलोड कर सकें.
खाते में इनवॉइस खोजना

अगर आप महीने के इनवॉइस वाली पैसे चुकाने की सेटिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इनवॉइस पाने का तरीका यहां देखें:

  1. Google Ads खाते के पैसे चुकाने वाले मैनेजर खाते या क्रम में इससे ऊपर मौजूद किसी मैनेजर खाते में लॉग इन करें.
  2. ऊपर दाएं कोने में मौजूद टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करके बिलिंग दस्तावेज़ चुनें.
  3. आप जो इनवॉइस ढूंढ रहे हैं वह "दस्तावेज़ का नंबर" कॉलम में दिखेगा.
  4. डाउनलोड करने के लिए इनवॉइस चुनें और फिर ऊपर दाईं ओर, चुने गए को डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
महीने का इनवॉइस पाने की सुविधा का इस्तेमाल शुरू करने से पहले के इनवॉइस खोजें

अगर आप वे इनवॉइस ऐक्सेस करना चाहते हैं जो महीने का इनवॉइस पाने की सुविधा का इस्तेमाल शुरू करने से पहले जनरेट हुए थे, तो यह तरीका अपनाएं:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें और "बिलिंग" सेक्शन में जाकर बिलिंग की खास जानकारी को चुनें. अभी वहां जाएं
  3. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में बिलिंग ट्रांसफ़र पर क्लिक करें.
  4. उस इनवॉइस सेट अप पर क्लिक करें जिसके लिए आप पिछले इनवॉइस देखना चाहते हैं.
  5. बाईं ओर दिए गए लेन-देन लिंक पर क्लिक करके पिछले इनवॉइस ब्राउज़ करें.
  6. इनवॉइस देखने के बाद, ऊपर कोने में मौजूदा सेट अप पर वापस जाएं पर क्लिक करें.
ईमेल से इनवॉइस पाएं

अगर आप महीने के इनवॉइस वाली पैसे चुकाने की सेटिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं और काग़ज़ पर छपे हुए इनवॉइस के बजाय सिर्फ़ ईमेल से इनवॉइस पाना चाहते हैं, तो यह तरीका अपनाएं:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करके बिलिंग सेटिंग चुनें. अभी वहां जाएं
  3. "पेमेंट्स खाता" सेक्शन में, डाक से इनवॉइस डिलीवरी सेक्शन में मौजूद सभी पते हटा दें.
  4. ईमेल इनवॉइस डिलीवरी सेक्शन में एक पता जोड़ें.
बिलिंग जानकारी उपलब्ध न होना

हमने अपने बिलिंग सिस्टम को बेहतर बना लिया है, इसलिए अब हमारे पास आपकी पिछली बिलिंग की खास जानकारी नहीं है. ऐसे में खर्च देखने के लिए कैंपेन की खास जानकारी का इस्तेमाल किया जा सकता है.

पिछले इनवॉइस पाने के लिए, कृपया हमसे संपर्क करें.

इसी विषय से जुड़ा लिंक:

महीने का इनवॉइस

ध्यान दें

यहां दिया गया तरीका सिर्फ़ उन ग्राहकों के लिए है जिन्होंने महीने के इनवॉइस वाली पेमेंट सेटिंग चुनी है.

"दस्तावेज़" टैब देखने या सेटिंग में कोई बदलाव करने के लिए, एडमिन, स्टैंडर्ड या सिर्फ़ बिल की जानकारी मैनेज करने की अनुमति के साथ, पैसे चुकाने वाले मैनेजर खाते में लॉग इन करें. इसके बाद, क्लाइंट खाते पर जाएं.

अगर आपको 'महीने का इनवॉइस' पेमेंट सेटिंग का इस्तेमाल करके, Google Ads के अपने खर्च के लिए पेमेंट करना है, तो आपको इन तरीकों से इनवॉइस मिल सकता है:

  1. ईमेल: हम आपको हर महीने के पांचवें से दसवें कामकाजी दिन के बीच आपका कारोबारी इनवॉइस और नोटा फ़िस्कल, ईमेल से भेजेंगे. इनमें आपके पिछले महीने के खर्च की जानकारी शामिल होगी. (ये इनवॉइस पाने के लिए आपके ईमेल पते की पुष्टि होनी चाहिए.)
  2. आपका खाता: हम आपके Google Ads खाते में आपके कारोबारी इनवॉइस का इलेक्ट्रॉनिक वर्शन और नोटा फ़िस्कल उपलब्ध करवाएंगे, ताकि अगर आप चाहें तो उसे देख, प्रिंट या डाउनलोड कर सकें.

ये कदम, विज्ञापन देने वाले सिर्फ़ उन लोगों के लिए हैं जिन्होंने 'महीने का इनवॉइस' पेमेंट सेटिंग चुनी है. विज्ञापन देने वाले ज़्यादातर लोग अपने-आप भुगतान की सुविधा या मैन्युअल भुगतान का इस्तेमाल करते हैं.

अपने खाते में इनवॉइस खोजना

अगर आप महीने के इनवॉइस वाली पैसे चुकाने की सेटिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इनवॉइस पाने का तरीका यहां देखें:

  1. Google Ads खाते के पैसे चुकाने वाले मैनेजर खाते या क्रम में इससे ऊपर मौजूद किसी मैनेजर खाते में लॉग इन करें.
  2. ऊपर दाएं कोने में मौजूद टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करके बिलिंग दस्तावेज़ चुनें.
  3. आप जो इनवॉइस ढूंढ रहे हैं वह "दस्तावेज़ का नंबर" कॉलम में दिखेगा.
  4. डाउनलोड करने के लिए इनवॉइस चुनें और फिर ऊपर दाईं ओर, चुने गए को डाउनलोड करें पर क्लिक करें.

पिछले बिलिंग सेट अप खोजना

अगर आप वे इनवॉइस ऐक्सेस करना चाहते हैं जो महीने का इनवॉइस पाने की सुविधा का इस्तेमाल शुरू करने से पहले जनरेट हुए थे, तो यह तरीका अपनाएं:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें और "बिलिंग" सेक्शन में जाकर बिलिंग की खास जानकारी को चुनें. अभी वहां जाएं
  3. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में बिलिंग ट्रांसफ़र लिंक पर क्लिक करें.
  4. आप जिस "इनवॉइस सेट अप" के इनवॉइस देखना चाहते हैं उस पर क्लिक करें.
  5. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में लेन-देन पर क्लिक करें.
  6. इनवॉइस देखने के बाद, ऊपर दाएं कोने में मौजूदा सेट अप पर वापस जाएं पर क्लिक करें.
बिलिंग जानकारी उपलब्ध न होना

हमने अपने बिलिंग सिस्टम को बेहतर बना लिया है, इसलिए अब हमारे पास आपकी पिछली बिलिंग की खास जानकारी नहीं है. ऐसे में खर्च देखने के लिए कैंपेन की खास जानकारी का इस्तेमाल किया जा सकता है.

पिछले इनवॉइस पाने के लिए, कृपया हमसे संपर्क करें.

महीने का इनवॉइस

ध्यान दें

यहां दिया गया तरीका सिर्फ़ उन ग्राहकों के लिए है जिन्होंने महीने के इनवॉइस वाली पेमेंट सेटिंग चुनी है.

"दस्तावेज़" टैब देखने या सेटिंग में कोई बदलाव करने के लिए, एडमिन, स्टैंडर्ड या सिर्फ़ बिल की जानकारी मैनेज करने की अनुमति के साथ, पैसे चुकाने वाले मैनेजर खाते में लॉग इन करें. इसके बाद, क्लाइंट खाते पर जाएं.

अगर आपने 'महीने का इनवॉइस' सेटिंग के ज़रिए Google Ads के अपने खर्च का पेमेंट किया है, तो आपको ईमेल से और अपने खाते में Google Ads के इस खर्च का इनवॉइस मिलेगा. आपको हर महीने Google के लोकल इनवॉइस पार्टनर MakeBill की ओर से भी एक लोकल टैक्स इनवॉइस मिलेगा. यहां आपके Google Ads इनवॉइस की जानकारी दी गई है:

  1. ईमेल: हम हर महीने के शुरुआती पांच कामकाजी दिनों के अंदर आपको ईमेल से इनवॉइस भेजेंगे. इसमें आपके पिछले महीने के खर्च की जानकारी शामिल होगी. (ये इनवॉइस पाने के लिए आपको अपने ईमेल पते की पुष्टि करनी होगी.)
  2. आपका खाता: हम आपके Google Ads खाते में आपके इनवॉइस का एक इलेक्ट्रॉनिक वर्शन भी उपलब्ध करवाएंगे, ताकि अगर आप चाहें तो उसे देखने के साथ-साथ प्रिंट या डाउनलोड भी कर सकें.
खाते में इनवॉइस खोजना

अगर आप महीने के इनवॉइस वाली पैसे चुकाने की सेटिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इनवॉइस पाने का तरीका यहां देखें:

  1. Google Ads खाते के पैसे चुकाने वाले मैनेजर खाते या क्रम में इससे ऊपर मौजूद किसी मैनेजर खाते में लॉग इन करें.
  2. ऊपर दाएं कोने में मौजूद टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करके बिलिंग दस्तावेज़ चुनें.
  3. आप जो इनवॉइस ढूंढ रहे हैं वह "दस्तावेज़ का नंबर" कॉलम में दिखेगा.
  4. डाउनलोड करने के लिए इनवॉइस चुनें और फिर ऊपर दाईं ओर, चुने गए को डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
महीने का इनवॉइस पाने की सुविधा का इस्तेमाल शुरू करने से पहले के इनवॉइस खोजें

अगर आप वे इनवॉइस ऐक्सेस करना चाहते हैं जो महीने का इनवॉइस पाने की सुविधा का इस्तेमाल शुरू करने से पहले जनरेट हुए थे, तो यह तरीका अपनाएं:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें और "बिलिंग" सेक्शन में जाकर बिलिंग की खास जानकारी को चुनें. अभी वहां जाएं
  3. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में बिलिंग ट्रांसफ़र लिंक पर क्लिक करें.
  4. आप जिस "इनवॉइस सेट अप" के इनवॉइस देखना चाहते हैं उस पर क्लिक करें.
  5. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में लेन-देन पर क्लिक करें.
  6. इनवॉइस देखने के बाद, ऊपर दाएं कोने में मौजूदा सेट अप पर वापस जाएं पर क्लिक करें.
बिलिंग जानकारी उपलब्ध न होना

हमने अपने बिलिंग सिस्टम को बेहतर बना लिया है, इसलिए अब हमारे पास आपकी पिछली बिलिंग की खास जानकारी नहीं है. ऐसे में खर्च देखने के लिए कैंपेन की खास जानकारी का इस्तेमाल किया जा सकता है.

पिछले इनवॉइस पाने के लिए, कृपया हमसे संपर्क करें.

इसी विषय से जुड़ा लिंक:

पेमेंट सेटिंग चुनें:

मैन्युअल पेमेंट या अपने-आप पेमेंट की सुविधा (ज़्यादातर विज्ञापन देने वालों पर लागू होती है)
ध्यान रखें: Google Ads ज़्यादातर देशों में लोकल टैक्स इनवॉइस, स्टेटमेंट या पेमेंट रसीद जैसे कुछ दस्तावेज़, डाक या ईमेल से नहीं भेजता. हालांकि, अगर आपके देश में ये दस्तावेज़ डाक या ईमेल से पाने की सुविधा है, तो आपके पास इन्हें अपने खाते से डाउनलोड करने का विकल्प है. इस बारे में जानने के लिए, यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

मौजूदा और पिछले इनवॉइस ढूंढना और प्रिंट करना

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें. इसके बाद, "बिलिंग" सेक्शन में जाकर बिलिंग की खास जानकारी चुनें. बिलिंग पर जाएं
  3. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में लेन-देन पर क्लिक करें.
  4. जो इनवॉइस देखने हैं उन्हें शामिल करने के लिए टेबल के ऊपर तारीख की सीमा सेट करें.
    • डिफ़ॉल्ट व्यू "पिछले तीन महीने" पर सेट होता है. इसकी मदद से अपने हाल ही के डेबिट, क्रेडिट, और इनवॉइस देखे जा सकते हैं.
    • पिछले इनवॉइस देखने के लिए ड्रॉप-डाउन से तारीख की सीमा अडजस्ट करें. उदाहरण के लिए, अगर आपको इस कैलेंडर साल का इनवॉइस देखना है, तो यह साल चुनें.
  5. किसी महीने का इनवॉइस देखने के लिए, टेबल में उस महीने के नीचे मौजूद दस्तावेज़ टैब पर क्लिक करें और PDF या XML फ़ोल्डर चुनकर इनवॉइस डाउनलोड करें.
    • किसी खास महीने का इनवॉइस उसके अगले महीने के तीसरे कामकाजी दिन से उपलब्ध होता है और साथ में उसी रकम का एक क्रेडिट मेमो भी होता है. आपके हर पेमेंट का एक अलग इनवॉइस, पेमेंट प्रोसेस होने के तीन कामकाजी दिन के बाद उपलब्ध हो जाएगा. उदाहरण के लिए, आपका सितंबर महीने का इनवॉइस तीन अक्टूबर तक तैयार हो जाएगा और अगर आपने सोमवार 5 सितंबर को कोई पेमेंट किया है, तो उसका इनवॉइस 8 सितंबर को डाउनलोड करने के लिए तैयार हो जाएगा.
  6. इनवॉइस आपके कंप्यूटर पर डाउनलोड हो जाएगा और उसे प्रिंट किया जा सकेगा
पेमेंट रसीद देखना या प्रिंट करना

महीने के दौरान लागू शुल्क की रसीद भी प्रिंट की जा सकती है. आपका स्टेटमेंट अगले महीने के तीसरे कामकाजी दिन तक नहीं मिलेगा, इसलिए आपके पास रिकॉर्ड के तौर पर पेमेंट रसीद को प्रिंट करने का विकल्प है. इसका तरीका यहां दिया गया है:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें. इसके बाद, "बिलिंग" सेक्शन में जाकर बिलिंग की खास जानकारी चुनें. बिलिंग पर जाएं
  3. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में लेन-देन पर क्लिक करें.
  4. टेबल पर तारीख की सही सीमा सेट करें.
  5. पक्का करें कि टेबल के ऊपर खास जानकारी व्यू के बजाय पूरा लेन-देन व्यू चुना गया है.
  6. ब्यौरा कॉलम में पेमेंट के सही लिंक पर क्लिक करें. एक नई ब्राउज़र विंडो में रसीद दिखेगी. इसे प्रिंट किया जा सकता है.
  7. रसीद प्रिंट करने के लिए ब्राउज़र मेन्यू से, पहले फ़ाइल और फिर प्रिंट करें चुनें. अगर आपको रसीद की कॉपी अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड करनी है, तो उस पर दायां क्लिक करके, इस फ़ॉर्मैट में सेव करें चुनें.
इनवॉइस खोजने में होने वाली परेशानी
कोई खास इनवॉइस ना खोज पाने के पीछे ये वजहें हो सकती हैं:
  • लोकल टैक्स इनवॉइस और स्टेटमेंट महीने के हिसाब से जनरेट होते हैं, जबकि शुल्क पूरे महीने लगते रहते हैं. हालांकि, अपने रिकॉर्ड के लिए हर पेमेंट की रसीद को प्रिंट किया जा सकता है. मौजूदा महीने का लोकल टैक्स इनवॉइस या स्टेटमेंट, अगले महीने के पांचवें कामकाजी दिन तक उपलब्ध हो जाता है. उदाहरण के लिए, अप्रैल महीने का लोकल टैक्स इनवॉइस या स्टेटमेंट, 5 मई से पहले तैयार हो जाएगा (यहां यह माना जा रहा है कि 1 से 5 मई के बीच शनिवार-रविवार शामिल नहीं हैं).
  • ऐसा हो सकता है लेन-देन के इतिहास वाली टेबल पर, तारीख की सीमा अडजस्ट नहीं की गई हो. अपनी ज़रूरत के हिसाब से इनवॉइस देखने के लिए, टेबल के ऊपर तारीख की सीमा सेट करें.

सलाह

अगर महीने का इनवॉइस (क्रेडिट की शर्तें) पेमेंट सेटिंग का इस्तेमाल नहीं किया जाता, तो Google अपने-आप या मैन्युअल पेमेंट के इनवॉइस डाक या ईमेल से नहीं भेजता.

इनवॉइस बदलना

अगर आपकी बिलिंग जानकारी बदल गई है, तो ध्यान रखें कि आपके इनवॉइस पर क्या-क्या दिखेगा:

  • मौजूदा महीने के लेन-देन के लिए इनवॉइस आम तौर पर अगले महीने के पांचवें कामकाजी दिन जारी किए जाते हैं. अगर मौजूदा महीने में या अगले महीने के पांचवें कामकाजी दिन से पहले बिलिंग जानकारी अपडेट की जाती है, तो वह जानकारी अगले इनवॉइस में दिखनी चाहिए. अगर महीने के पांचवें कामकाजी दिन के बाद, यानी पिछले महीने के लेन-देन के लिए इनवॉइस जारी हो जाने पर बिलिंग जानकारी में किसी तरह का बदलाव किए जाते हैं, तो वे बदलाव अगले महीने के इनवॉइस में दिखेंगे.
  • उदाहरण के लिए, मान लीजिए कि यह मई का महीना है और आपकी बिलिंग जानकारी बदल गई है. अगर बिलिंग की जानकारी जून के पांचवें कामकाजी दिन से पहले Google Ads में अपडेट की जाती है, तो अगले इनवॉइस (जून के पांचवें कामकाजी दिन पर जारी हुआ) में अपडेट की गई बिलिंग जानकारी दिखनी चाहिए. मान लीजिए, अगर बिलिंग जानकारी जून के छठे कामकाजी दिन में अपडेट की जाती है, तो वह बदलाव पहले से जारी किए गए इनवॉइस (जून के पांचवें कामकाजी दिन जारी किए गए) में नहीं दिखेगा. हालांकि, अगले इनवॉइस (जुलाई के पांचवें कामकाजी दिन में जारी किया जाना है) में आपकी अपडेट की गई बिलिंग जानकारी दिखेगी.
बिलिंग जानकारी मौजूद न होना

हमने अपने बिलिंग सिस्टम को अपग्रेड किया है. इससे बिलिंग की जानकारी दिखाने का तरीका बदल गया है. अगर इस पेज पर पिछली बिलिंग जानकारी उपलब्ध नहीं हो, तो मौजूदा लेन-देन इतिहास की टेबल के ऊपर दिखाए गए पुराने बिलिंग सिस्टम से खाता गतिविधि देखें पर क्लिक करें. आपको ऐसे पेज पर रिडायरेक्ट किया जाएगा जहां से पिछली सभी बिलिंग की खास जानकारी और इनवॉइस डाउनलोड किया जा सकता है.

अगर आपके पास बिलिंग की खास जानकारी का ऐक्सेस नहीं है और आपको बिलिंग जानकारी दोबारा डालने को कहा जाता है (जो आपको नहीं करना है), तो कृपया अपनी पिछली बिलिंग जानकारी पाने के लिए हमसे संपर्क करें.

महीने का इनवॉइस

ध्यान दें

यहां दिया गया तरीका सिर्फ़ उन ग्राहकों के लिए है जिन्होंने महीने के इनवॉइस वाली पेमेंट सेटिंग चुनी है.

"दस्तावेज़" टैब देखने या सेटिंग में कोई बदलाव करने के लिए, एडमिन, स्टैंडर्ड या सिर्फ़ बिल की जानकारी मैनेज करने की अनुमति के साथ, पैसे चुकाने वाले मैनेजर खाते में लॉग इन करें. इसके बाद, क्लाइंट खाते पर जाएं.

जब आपका पेमेंट, महीने के इनवॉइस से मैच हो जाएगा, तब आपको तीन अलग-अलग दस्तावेज़ मिलेंगे: आपका फ़िस्कल इनवॉइस, आपका कारोबारी इनवॉइस, और पेमेंट की रसीद (जिसे complemento de pago के नाम से भी जाना जाता है). अगर महीने के इनवॉइस से Google Ads के लिए पैसे चुकाए जा रहे हैं, तो इन दस्तावेज़ों को पाने के दो तरीके हैं:

  1. ईमेल: हम हर महीने के शुरुआती पांच कामकाजी दिनों के अंदर आपको ईमेल से दस्तावेज़ भेज देंगे. इनमें आपके पिछले महीने के खर्च की जानकारी शामिल होगी. (ये इनवॉइस पाने के लिए आपको अपने ईमेल पते की पुष्टि करनी होगी.)
  2. आपका खाता: आपके दस्तावेज़ों के इलेक्ट्रॉनिक वर्शन आपके Google Ads खाते में उपलब्ध होते हैं ताकि आप उन्हें देख सकें, प्रिंट या डाउनलोड कर सकें.
खाते में इनवॉइस खोजना

महीने के इनवॉइस वाली पेमेंट सेटिंग के इस्तेमाल पर इनवॉइस पाने का तरीका यहां देखें:

  1. Google Ads खाते के पैसे चुकाने वाले मैनेजर खाते या क्रम में इससे ऊपर मौजूद किसी मैनेजर खाते में लॉग इन करें.
  2. ऊपर दाएं कोने में मौजूद टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करके बिलिंग दस्तावेज़ चुनें.
  3. आपको इनवॉइस "दस्तावेज़ का नंबर" कॉलम में दिखेगा.
  4. डाउनलोड करने के लिए इनवॉइस चुनें और फिर ऊपर दाईं ओर, चुने गए को डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
महीने का इनवॉइस पाने की सुविधा का इस्तेमाल शुरू करने से पहले के इनवॉइस खोजना

अगर उन इनवॉइस को ऐक्सेस करना है जो महीने का इनवॉइस पाने की सुविधा का इस्तेमाल शुरू करने से पहले जनरेट हुए थे, तो यह तरीका अपनाएं:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें. इसके बाद, "बिलिंग" सेक्शन में जाकर बिलिंग की खास जानकारी चुनें. बिलिंग पर जाएं
  3. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में बिलिंग ट्रांसफ़र पर क्लिक करें.
  4. आपको जिस "इनवॉइस सेटअप" के इनवॉइस देखने हैं उस पर क्लिक करें.
  5. इनवॉइस देखने के लिए लेन-देन लिंक पर क्लिक करें.
  6. इनवॉइस देखने के बाद, ऊपर कोने में मौजूदा सेटअप पर वापस जाएं पर क्लिक करें.
बिलिंग जानकारी मौजूद न होना

हमने अपने बिलिंग सिस्टम को बेहतर बना लिया है, इसलिए अब हमारे पास आपकी पिछली बिलिंग की खास जानकारी नहीं है. ऐसे में खर्च देखने के लिए कैंपेन की खास जानकारी का इस्तेमाल किया जा सकता है.

पिछले इनवॉइस पाने के लिए, कृपया हमसे संपर्क करें.

अगर आपका बिलिंग पता यूक्रेन का है और आपने Google Ads खाता सेट अप करते समय टैक्स स्थिति के तौर पर, "निजी कारोबारी" या "कानूनी इकाई" चुना था, तो आपको Google से अकाउंटिंग दस्तावेज़ मिलेंगे.

Google Ads खाता सेट अप करते समय, आपको इनमें से किसी एक टैक्स स्थिति को चुनना होगा:

  • निजी
  • निजी कारोबारी
  • वैध इकाई

आप यह विकल्प हमेशा के लिए चुनते हैं और इसे बाद में बदला नहीं जा सकता. अगर आपका खाता "निजी कारोबारी" या "वैध इकाई" के रूप में सेट अप किया गया है, तो ही आपको Google से अकाउंटिंग दस्तावेज़ मिलेंगे.

अपनी टैक्स स्थिति पता लगाना

यहां अपनी टैक्स स्थिति पता लगाने का तरीका देखें:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करके बिलिंग सेटिंग चुनें. अभी वहां जाएं
  3. आपकी टैक्स स्थिति, पेज के बीच में "पेमेंट्स प्रोफ़ाइल" में होती है.
हमसे मिलने वाले अकाउंटिंग दस्तावेज़

हम हर Google Ads खाते के अकाउंटिंग दस्तावेज़ देते हैं. अगर आपके पास एक से ज़्यादा खाते हैं, तो हम आपको हर खाते के लिए दस्तावेज़ों का एक अलग सेट देंगे, भले ही वे सभी एक या ज़्यादा मेरा ग्राहक केंद्र (एमसीसी) खातों से जुड़े हुए हों.

कुछ बिलिंग दस्तावेज़, विज्ञापन देने वाले उन सभी लोगों को अपने-आप दिए जाते हैं जिन्हें मंज़ूरी मिल चुकी है. हालांकि, ज़रूरत के मुताबिक कुछ और दस्तावेज़ मांगे जा सकते हैं. आपको हमसे किस-किस तरह के दस्तावेज़ मिल सकते हैं, नीचे उनके बारे में जानकारी दी गई है:

  यह क्या है ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले विज्ञापन देने वालों को अपने-आप दिया जाता है विज्ञापन देने वाले वे लोग जो ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं
मंज़ूरी प्रक्रिया हर महीने भेजा जाता है जिस पर महीने की आखिरी तारीख दर्ज होती है. यह दस्तावेज़ उस महीने के दौरान खाते में आने वाली सही रकम दिखाता है. इलेक्ट्रॉनिक वर्शन: पिछले अकाउंटिंग महीने के लिए, हर महीने की सात तारीख से आपके खाते में उपलब्ध हो जाता है. इसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं.

हार्ड कॉपी: आपके डाक पते पर भेजी जाती है. ध्यान दें कि डाक से दस्तावेज़ मिलने में 14 कामकाजी दिन लग सकते हैं.
सभी निजी उद्यमी और वैध इकाइयां: इलेक्ट्रॉनिक कॉपी डाउनलोड के लिए उपलब्ध होती हैं और हार्ड कॉपी डाक से भेजी जाती हैं.
समाधान प्रक्रिया इस दस्तावेज़ में आपके खाते और Google के बीच उस खास अवधि में होने वाले सभी आपसी समझौते दिखाई देते हैं. इसकी शुरुआत एक जनवरी से होती है और यह एक साल से ज़्यादा नहीं हो सकती. इलेक्ट्रॉनिक वर्शन: पिछले अकाउंटिंग महीने के लिए, हर महीने की सात तारीख से आपके खाते में उपलब्ध हो जाता है. इसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं.

हार्ड कॉपी: साल में एक बार जनवरी में अपने-आप भेजी जाती है.
सभी निजी कारोबारी और वैध इकाइयां
नियम और शर्तें इस दस्तावेज़ में Google Ads के वही नियम और शर्तें शामिल होती हैं जिन्हें अपना खाता सेट अप करते समय आपने स्वीकार किया था. इलेक्ट्रॉनिक वर्शन: खाता बनाने के 48 घंटे के अंदर उपलब्ध हो जाता है. इसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं.

हार्ड कॉपी: आपके पहली बार पैसे चुकाने के बाद, वैट इनवॉइस के साथ अपने-आप भेजी जाती है.

वैध इकाइयां और वैट रजिस्टर्ड निजी कारोबारी: बाईं ओर बताए गए तरीके से भेजा जाता है.

वे निजी कारोबारी जिन्होंने वैट के लिए रजिस्टर नहीं किया है: अपने खाते से इलेक्ट्रॉनिक कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं

डाक पता बदलना

दस्तावेज़ पाने का डाक पता बदलने का तरीका यहां बताया गया है:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करके बिलिंग सेटिंग चुनें. अभी वहां जाएं
  3. "पेमेंट्स खाता" सेक्शन में, डाक से इनवॉइस की डिलीवरी को खोजकर पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करें.
  4. अपना पता अपडेट करके, सेव करें पर क्लिक करें.

यह बदलाव महीना खत्म होने से कम से कम 15 दिन पहले करना न भूलें. ऐसा करने से उस महीने के लिए आपके दस्तावेज़ नए पते पर पहुंचेंगे. ध्यान दें कि यह फ़ील्ड बदलने से आपके खाते का कारोबारी पता नहीं बदलेगा.

कारोबार का पता बदलना

कारोबार का पता बदलने से आपके दस्तावेज़ों में दर्ज़ पता बदल जाएगा. यहां तरीका देखें:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करके बिलिंग सेटिंग चुनें. अभी वहां जाएं
  3. "पेमेंट्स प्रोफ़ाइल" सेक्शन में, कारोबार के नाम और पते को खोजकर पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करें.
  4. अपना पता अपडेट करके, सेव करें पर क्लिक करें.

दस्तावेज़ के जारी अनुरोध और दस्तावेज़ों में बदलाव

दस्तावेज़ों की हार्ड कॉपी का अनुरोध करना

आप मंज़ूरी प्रक्रिया, वैट इनवॉइस, समाधान के नियम और प्रो फ़ॉर्मा इनवॉइस की हार्ड कॉपी का अनुरोध कर सकते हैं. यहां तरीका देखें:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करके बिलिंग दस्तावेज़ चुनें.
  3. टेबल के ऊपर मौजूद अपनी पसंदीदा तारीख की सीमा चुनें.
  4. आप जिस दस्तावेज़ का अनुरोध करना चाहते हैं उसके बगल में मौजूद तीर के निशान पर क्लिक करके दोबारा प्रिंट करें चुनें.

इससे चुने गए दस्तावेज़ की हार्ड कॉपी के लिए एक अनुरोध जनरेट होता है. यह दस्तावेज़ आपके डाक पते पर भेज दिया जाएगा. आपको कोई पुष्टि दिखाई नहीं देगी. बस, इतना जान लें कि आपको ऐसा सिर्फ़ एक बार करना है.

ध्यान दें

अनुरोध 48 घंटे में प्रोसेस हो जाते हैं और हार्ड कॉपी आप तक पहुंचने में 14 कामकाजी दिन लग सकते हैं.

हार्ड कॉपी का उपलब्ध न होना या दस्तावेज़ों का गलत पते पर पहुंचना

अगर आपको हार्ड कॉपी नहीं मिली या दस्तावेज़ गलत पर भेज दिए गए हैं, तो अपने खाते के "बिलिंग सेटिंग" पेज पर मौजूद डाक पते की पुष्टि करें. "बिलिंग सेटिंग" पेज पर पहुंचने के लिए, टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें, फिर बिलिंग और भुगतान चुनने के बाद, बाईं ओर मौजूद सेटिंग पर क्लिक करें. "पेमेंट्स खाता" सेक्शन में आपका डाक पता दिखेगा. अगर यह गलत है, तो कृपया इस लेख में "अपना डाक पता बदलना" के तहत दिए गए तरीकों पर अमल करके उसे अपडेट करें.

अपना पता अपडेट करने के बाद सिस्टम को सिंक होने के लिए 24 घंटे का समय दें. फिर इस लेख में "दस्तावेज़ों की हार्ड कॉपी का अनुरोध करना" में दिए गए तरीके से ज़रूरी दस्तावेज़ों की डुप्लीकेट हार्ड कॉपी का अनुरोध करें.

बिलिंग जानकारी उपलब्ध न होना

हमने अपने बिलिंग सिस्टम को बेहतर बना लिया है. इससे बिलिंग की जानकारी दिखाने का तरीका बदल गया है. अब इस पेज पर पिछली बिलिंग जानकारी उपलब्ध नहीं है. मौजूदा लेन-देन इतिहास की टेबल के ऊपर दिखाए गए पुराने बिलिंग सिस्टम से खाता गतिविधि देखें पर क्लिक करें. आप एक ऐसे पेज पर पहुंच जाएंगे जहां से पिछली सभी बिलिंग की खास जानकारी और इनवॉइस डाउनलोड कर सकते हैं.

अगर अब आप बिलिंग की खास जानकारी ऐक्सेस नहीं कर पा रहे हैं और आपको बिलिंग जानकारी दोबारा डालने को कहा जाता है जो कि आप नहीं करना चाहते, तो कृपया अपनी पिछली बिलिंग जानकारी पाने के लिए हमसे संपर्क करें.

गड़बड़ी वाले दस्तावेज़

वैट इनवॉइस को छोड़कर, अगर आपके किसी भी दस्तावेज़ में गड़बड़ी है, तो सबसे पहले अपने खाते में वह जानकारी ठीक करनी होगी. हमारे सिस्टम को उसे सिंक करने में 24 घंटे लगते हैं. फिर, अपने खाते से नए दस्तावेज़ों का अनुरोध करें. यहां तरीका देखें:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें और "बिलिंग" सेक्शन में जाकर बिलिंग की खास जानकारी को चुनें. अभी वहां जाएं
  3. बाईं और मौजूद मेन्यू में लेन-देन या इनवॉइस पर क्लिक करें.
  4. टेबल के ऊपर मौजूद अपनी पसंदीदा तारीख की सीमा चुनें.
  5. जिस महीने का दस्तावेज़ चाहिए उस महीने में देखें.
  6. आप जिस दस्तावेज़ का अनुरोध करना चाहते हैं उसके बगल में मौजूद तीर के निशान पर क्लिक करके बदलाव का अनुरोध करें चुनें

सिस्टम को आपके खाते में दस्तावेज़ की एक नई इलेक्ट्रॉनिक कॉपी अपलोड करने में 24 घंटे का समय लगेगा और हार्ड कॉपी 5 से 10 दिनों में आपके डाक पते पर पहुंच जाएंगी. आपको कोई पुष्टि दिखाई नहीं देगी. बस, इतना जान लें कि आपको ऐसा सिर्फ़ एक बार करना है.

स्कैन किए गए, हस्ताक्षर वाले, और मोहर लगे दस्तावेज़

Google आपको दस्तावेज़ों की स्कैन की गई कॉपी नहीं भेजता. हालांकि, आप "लेन-देन का इतिहास" पेज पर दस्तावेज़ों के पीडीएफ़ वर्शन डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें और "बिलिंग" सेक्शन में जाकर बिलिंग की खास जानकारी को चुनें. इन दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर और मोहर नहीं होगी. इसकी वजह यह है कि बिना हस्ताक्षर और मोहर वाले दस्तावेज़ों के प्रिंटआउट, अकाउंटिंग और टैक्स जैसे कामों के लिए हस्ताक्षर और मोहर वाले दस्तावेज़ों के प्रिंटआउट जैसे ही होते हैं. हालांकि, आपके डाक पते पर मिलने वाली हार्ड कॉपी पर हस्ताक्षर और मोहर होगी.

अक्सर पूछे जाने वाले कुछ और सवाल

इनवॉइस जिनका कुल मान शून्य हो

हो सकता है कि आपको ऐसा इनवॉइस या मंज़ूरी प्रक्रिया मिले जिसका योग शून्य हो. ऐसा तब होता है, जब आपके खाते में कोई प्रोमो कोड डाला गया था और इसकी वजह से रिपोर्ट की गई अवधि के दौरान आपकी सभी लागतों की भरपाई प्रमोशनल क्रेडिट की रकम से हो गई हो. प्रमोशनल क्रेडिट खत्म होने के बाद आपके इनवॉइस में रकम दोबारा दिखाई देने लगेंगी.

मंज़ूरी प्रक्रिया की गड़बड़ियां

अगर आप पाते हैं कि मंज़ूरी प्रक्रिया में कोई भी लेन-देन शामिल नहीं है, तो संभव है कि वे लेन-देन किसी अन्य Google Ads खाते में हुए हों. उदाहरण के लिए, भुगतान शायद आपकी कंपनी में या किसी दूसरी कंपनी के साथ रजिस्टर उस Google Ads खाते में किया गया हो जिसका खाता आप प्रबंधित करते हैं. यह भी हो सकता है कि पैसे चुकाते समय आपने किसी दूसरे Google Ads खाते का Google बैंक खाता नंबर दिया हो.

हर Google Ads खाते का अपना Google बैंक खाता नंबर होता है. बैंक ट्रांसफ़र करते समय यह नंबर डालना होता है. अगर आपको लगता है कि आपका ट्रांसफ़र किसी गलत खाते में चला गया है, तो अपने मनी ट्रांसफ़र में दिए गए खाता नंबर की अपने Google Ads खाते के Google बैंक खाता नंबर के साथ जांच करें.

आपके प्रो फ़ॉर्मा इनवॉइस पर मौजूद, Google Ads खाते के Google बैंक खाता नंबर की जांच करने का तरीका यहां बताया गया है:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें और "बिलिंग" सेक्शन में जाकर बिलिंग की खास जानकारी को चुनें. अभी वहां जाएं
  3. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में लेन-देन पर क्लिक करें.
  4. अपने आखिरी भुगतान वाले महीने पर जाएं और दस्तावेज़ पर क्लिक करें.
  5. प्रो फ़ॉर्मा लिंक पर क्लिक करें.
  6. मनी ट्रांसफ़र अनुरोध पर Google बैंक खाता नंबर की जांच करें.

अगर खाते और आपके भुगतान के लिए ऑर्डर में दिखाई देने वाले नंबर मेल नहीं खाते हैं, तो इसका मतलब है कि किसी दूसरे Google Ads खाते में ट्रांसफ़र चला गया है. अगर दोनों खाते एक ही कानूनी इकाई के साथ रजिस्टर हैं, तो आपको उस खाते के लिए समाधान प्रक्रिया का अनुरोध करना होगा जिसमें ट्रांसफ़र किया गया है.

इसी विषय से जुड़ा लिंक:

अगर आपको साफ़ तौर पर नहीं पता है कि आपकी सेटिंग क्या है

अपनी पेमेंट सेटिंग की पुष्टि करने के लिए, टूल और सेटिंग आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें. इसके बाद, "बिलिंग" सेक्शन में सेटिंग चुनें. आपकी पेमेंट सेटिंग, पेमेंट करने का तरीका सेक्शन में सबसे ऊपर होती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1518378924917630628
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false