पैसे चुकाना

इस लेख में बताया गया है कि विज्ञापन देने वाले किस तरह अपने-आप पैसे चुकाने या मैन्युअल पेमेंट सेटिंग का इस्तेमाल पैसे चुकाने के लिए करते हैं अगर आप विज्ञापन देने वाले ऐसे व्यक्ति हैं जो महीने के इनवॉइस की सुविधा का इस्तेमाल करते हैं, तो महीने का इनवॉइस पाने वाले खातों का पेमेंट करें पर जाएं.

पेमेंट करने के किसी भी उपलब्ध तरीके का इस्तेमाल करके, कभी भी पेमेंट किया जा सकता है. पैसे चुकाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. Google Ads खाते में, बिलिंग आइकॉन बिलिंग का आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. खास जानकारी पर क्लिक करें.
  3. मैन्युअल पेमेंट की सुविधा वाले खातों से पेमेंट करने के लिए, आपको पैसे जोड़ें बटन दिखेगा. पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा का इस्तेमाल करने वाले खातों के लिए, आपको पेमेंट करें बटन दिखेगा. आपके खाते पर जो भी सुविधा लागू हो उस पर क्लिक करें.

बिलिंग की खास जानकारी पर जाएं

इसके बाद, पेमेंट करने का कोई ऐसा तरीका चुनें जो आपके खाते के साथ पहले से जुड़ा हो या पेमेंट करने का कोई नया तरीका भी जोड़ा जा सकता है.

आम तौर पर, क्रेडिट कार्ड से पेमेंट की प्रक्रिया में 24 घंटे से ज़्यादा समय नहीं लगता. अगर पेमेंट करने के लिए स्थानीय तरीका या बैंक ट्रांसफ़र का इस्तेमाल किया जाता है, तो पेमेंट की खास जानकारी वाले पेज पर आपका पेमेंट दिखने में कुछ दिन लग सकते हैं. पेमेंट होने के बाद, बैलेंस अपडेट होने में लगने वाले समय के बारे में ज़्यादा जानें.

इस लेख में, मैन्युअल या अपने-आप पेमेंट होने की सुविधा की सेटिंग के साथ पेमेंट करने के बारे में बताया गया है.

ऐसा हो सकता है कि लेन-देन पेज पर, पैसे चुकाने की जानकारी दिखने में कुछ दिन लग जाएं. पेमेंट होने के बाद, बैलेंस अपडेट होने में लगने वाले समय के बारे में ज़्यादा जानें.


मैन्युअल पेमेंट सेटिंग का इस्तेमाल करके पेमेंट करना

यहां दिए गए देशों और इलाकों में, नए खातों के लिए मैन्युअल पेमेंट सेटिंग उपलब्ध नहीं है. अगर आपको खाता बनाते समय यह विकल्प नहीं मिलता है, तो खाता बनाने की प्रोसेस पूरी करने के लिए, पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा चुनें. यहां दिए गए देशों और इलाकों में, आपके खाते के लिए मैन्युअल पेमेंट की सुविधा पर स्विच नहीं किया जा सकता.

देश और इलाके
अमेरिका अफ़्रीका यूरोप मध्य पूर्व एशिया पैसिफ़िक
  • एंग्विला
  • एंटीगुआ और बारबुडा
  • अरूबा
  • बहामा
  • बारबाडोस
  • बलीज़
  • बरमूडा
  • कनाडा
  • केमैन द्वीप समूह
  • चिली
  • कोस्टा रिका
  • डॉमिनिक
  • इक्वाडोर
  • फ़्रेंच गियाना
  • ग्रेनाडा
  • गुआडलूप
  • ग्वाटेमाला
  • गुयाना
  • हैती
  • जमैका 
  • मोंसेर्राट
  • नीदरलैंड्स ऐंटिलीज़
  • निकारागुआ
  • पनामा
  • पराग्वे
  • प्योर्तो रिको
  • सेंट लूसिया
  • सेंट विंसेंट और ग्रेनाडीन
  • सेंट पियरे और मिकलॉन
  • सूरीनाम
  • त्रिनिदाद और टोबैगो
  • अमेरिका
  • अमेरिकन माइनर आउटलाइंग द्वीप समूह
  • उरुग्वे
  • वेनेज़ुएला
  • ब़्रिटिश वर्जिन द्वीप समूह
  • अमेरिकन वर्जिन द्वीप समूह

 

 

 

 

*अंटार्कटिका

  • अंगोला
  • बेनिन
  • बुर्किना फ़ासो
  • बुरूंडी
  • केप वर्ड
  • मध्य अफ़्रीकी गणराज्य
  • कोमोरोस
  • कॉन्गो
  • कॉन्गो लोकतांत्रिक गणराज्य
  • आइवरी कोस्ट
  • इक्वेटोरियल गिनी
  • एरिट्रिया
  • इथियोपिया
  • गैबॉन
  • गांबिया
  • घाना
  • गिनी-बिसाउ
  • केन्या
  • लिसोथो
  • लाइबेरिया
  • लीबिया
  • मेडागास्कर
  • मलावी
  • माली
  • मॉरेटेनिया
  • मॉरीशस
  • मायोट
  • मोज़ांबिक
  • नामीबिया
  • नाइजर
  • रीयूनियन
  • रवांडा
  • साओ टोम और प्रिंसिपे
  • सेनेगल
  • सेशेल्ज़
  • सिएरा लियॉन
  • सोमालिया
  • दक्षिण अफ़्रीका
  • एस्वाटीनी
  • तंज़ानिया
  • टोगो
  • ट्यूनीशिया
  • वेस्टर्न सहारा
  • ज़ांबिया
  • अल्बानिया
  • एंडोरा
  • ऑस्ट्रिया
  • बेल्जियम
  • बोस्निया और हर्ज़ेगोविना
  • बुल्गारिया
  • क्रोएशिया
  • साइप्रस
  • चेकिया
  • डेनमार्क
  • एस्टोनिया
  • फ़ैरो द्वीप समूह
  • फ़िनलैंड
  • फ़्रांस
  • जॉर्जिया
  • जर्मनी
  • जिब्रॉल्टर
  • ग्रीस
  • ग्रीनलैंड
  • हंगरी
  • आइसलैंड
  • आयरलैंड
  • इटली
  • लिख्तेंस्ताइन
  • लिथुआनिया
  • लक्ज़मबर्ग
  • मैसेडोनिया
  • माल्टा
  • मोल्डोवा
  • मोनाको
  • नीदरलैंड्स
  • नॉर्वे
  • पोलैंड
  • पुर्तगाल
  • सैन मरीनो
  • सर्बिया
  • स्लोवाकिया
  • स्लोवेनिया
  • स्पेन
  • स्वेलबार्ड और इयान मायन द्वीप समूह
  • स्वीडन
  • स्विट्ज़रलैंड
  • यूनाइटेड किंगडम
  • आर्मेनिया
  • बहरीन
  • मिस्र
  • इराक
  • इज़राइल
  • जॉर्डन
  • लेबनान
  • कतर
  • सऊदी अरब
  • ताजिकिस्तान
  • तुर्कमेनिस्तान
  • संयुक्त अरब अमीरात
  • अमेरिकन समोआ
  • ऑस्ट्रेलिया
  • भूटान
  • ब्रूनेई दारुस्सलम
  • कंबोडिया
  • पूर्वी तिमोर
  • फ़िजी
  • फ़्रेंच पॉलिनेशिया
  • फ़्रांसीसी दक्षिणी क्षेत्र
  • गुआम
  • हॉन्ग कॉन्ग
  • जापान
  • लाओ जनवादी लोकतांत्रिक गणराज्य (लाओस)
  • मकाओ
  • मलेशिया
  • मालदीव
  • माइक्रोनेशिया
  • मंगोलिया
  • म्यांमार
  • नौरू
  • नेपाल
  • न्यू कैलेडोनिया
  • न्यूज़ीलैंड
  • नियू
  • नॉरफ़ॉक द्वीप
  • उत्तरी मारियाना द्वीप समूह
  • पाकिस्तान
  • पलाऊ
  • पापुआ न्यू गिनी
  • समोआ
  • सिंगापुर
  • सोलोमन द्वीप समूह
  • दक्षिण जॉर्जिया और दक्षिण सैंडविच द्वीप समूह
  • टोकेलौ
  • टोंगा
  • वनूआतू
  • वॉलिस और फ़्यूचूना द्वीप समूह

अगर मैन्युअल पेमेंट सेटिंग का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो विज्ञापन चलने से पहले ही आपको Google Ads की लागत के लिए पेमेंट करना होगा. इसका मतलब यह है कि इन पैसों का इस्तेमाल, आपके विज्ञापन चलने के बाद उस पर आने वाली लागत को चुकाने के लिए किया जाएगा.

हर बार अपने Google Ads खाते में पैसा डालते समय इसका इस्तेमाल किया जाता है और जब भी आपके खाते की रकम कम होती है, आपको रिमाइंडर वाला ईमेल भेजा जाता है, ताकि आप फिर से पेमेंट कर सकें.

मैन्युअल पेमेंट के बारे में ज़्यादा जानें.

क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से मैन्युअल पेमेंट करने का तरीका यहां बताया गया है:

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

नए क्रेडिट कार्ड से पैसे चुकाना

  1. Google Ads खाते में, बिलिंग आइकॉन बिलिंग का आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. खास जानकारी पर क्लिक करें.
  3. पैसे जोड़ें बटन पर क्लिक करें.
  4. ड्रॉपडाउन का इस्तेमाल करके, "नया क्रेडिट या डेबिट कार्ड जोड़ें" चुनें. इसके बाद, अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी डालें.
  5. वह रकम डालें जो आपको चुकानी है. इसके बाद, पेमेंट की समीक्षा करके उसे पूरा करने के लिए, पैसे जोड़ें बटन पर क्लिक करें.

खास जानकारी वाले पेज पर जाएं

अपने खाते से जुड़े क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना

  1. Google Ads खाते में, बिलिंग आइकॉन बिलिंग का आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. खास जानकारी पर क्लिक करें.
  3. पैसे जोड़ें बटन पर क्लिक करें.
  4. पेमेंट का मौजूदा तरीका चुनें.
  5. वह रकम डालें जो आपको चुकानी है. इसके बाद, पेमेंट की समीक्षा करके उसे पूरा करने के लिए, पैसे जोड़ें बटन पर क्लिक करें.

खास जानकारी वाले पेज पर जाएं

इस सेटिंग से पैसे चुकाते समय आपको नीचे दी गई बातें ध्यान रखनी चाहिए:

  • मनचाही रकम चुकाएं: आपको कितनी रकम चुकानी है, यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है. बशर्ते, वह रकम आपकी जगह और मुद्रा के हिसाब से, तय लेन-देन की कम से कम रकम से ज़्यादा हो. पेमेंट करते समय आपको उस कम से कम रकम का पता चलेगा.
  • खाते में अपने पसंदीदा पेमेंट के तरीके जोड़ें: अपने खाते में पेमेंट के कई तरीके जोड़कर ज़्यादा तेज़ी से पेमेंट किया जा सकता है.
  • अपने देश और मुद्रा के हिसाब से पेमेंट करने के किसी भी तरीके का इस्तेमाल करें: अपने खाते में उपलब्ध पेमेंट करने के किसी भी तरीके या अपने देश और मुद्रा के हिसाब से किसी नए तरीके से पेमेंट किया जा सकता है. देखें कि आपके खाते में पेमेंट के कौनसे तरीके उपलब्ध हैं.
  • अपने विज्ञापन रुकने न दें: आपके विज्ञापन कुछ समय तक चलते रहें, इसके लिए पेमेंट करें. हमारा सुझाव है कि आप अपने विज्ञापन कैंपेन के रोज़ के औसत बजट से 30 गुना ज़्यादा रकम जोड़ें. अगर आपके खाते में बाकी बैलेंस कम होता है, तो आपको ईमेल से सूचना दी जाएगी. जब आपके बजट में सात दिन से भी कम समय तक विज्ञापन दिखाने के लिए रकम बची होगी तब आपको ईमेल से इसकी सूचना दी जाएगी.
  • प्रोसेस होने का समय दें: आपके पैसे चुकाने के तरीके के आधार पर, पेमेंट को आपके खाते तक पहुंचने में 24 घंटे से लेकर एक हफ़्ता या उससे ज़्यादा समय लग सकता है. इतना समय ज़रूर दें, ताकि आपके विज्ञापन लगातार चलते रहें.
  • वैट का ध्यान रखें: कुछ देशों में, Google आपके चुकाए पैसों से मूल्य वर्धित कर (वैट) काट लेता है. अगर आपके देश में भी यही नियम लागू होता है, तो पेमेंट करते समय उसमें वैट की कटौती करना न भूलें.
ध्यान दें: अगर आपके बैंक खाते से पिछला पेमेंट अस्वीकार हो गया था, तो पेमेंट की पुष्टि होने में सात दिन तक लग सकते हैं. हो सकता है कि पेमेंट की प्रोसेस के दौरान आपके विज्ञापन न चलें. सेवा पर असर न हो, इसके लिए कार्ड का इस्तेमाल करें. इससे तुरंत पेमेंट हो सकेगा.
बैंक खातों से मैन्युअल पेमेंट की पुष्टि होने में सात दिन तक लग सकते हैं, जबकि क्रेडिट कार्ड से मैन्युअल पेमेंट की पुष्टि तुरंत हो जाती है. अगर आपके पेमेंट की पुष्टि सात दिनों में हो जाती है, तो पेमेंट को पोस्ट करने के साथ-साथ आपका बैलेंस भी अपडेट कर दिया जाएगा.

अपने-आप होने वाले पेमेंट की सेटिंग का इस्तेमाल करके पेमेंट करना

अगर पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो पहले विज्ञापनों की लागत तय की जाती है. इसके बाद, पेमेंट के मुख्य तरीके से उन लागत के लिए अपने-आप शुल्क ले लिया जाता है.

जब भी आपका खाता, पहले से तय की गई रकम तक पहुंच जाएगा जिसे पेमेंट थ्रेशोल्ड कहा जाता है या महीने के पहले दिन, आपको विज्ञापन की लागत की रकम देनी होगी.

पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा के लिए, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है. अपने खाते में एक नया क्रेडिट कार्ड जोड़ने या अपने किसी मौजूदा कार्ड की जानकारी में बदलाव करने के लिए, यह तरीका अपनाएं.

पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

अपने खाते में कोई नया क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड जोड़ें

कुछ कार्रवाइयों पर उन उपयोगकर्ताओं के लिए रोक लगाई गई है जिनके पास एडमिन या बिलिंग से जुड़ी अनुमतियां हैं. संगठन खाता टाइप वाले Google Ads खातों में पेमेंट का तरीका जोड़ने या उसमें बदलाव करने के लिए, आपके पास खाते का एडमिन या बिलिंग ऐक्सेस होना चाहिए. Google Ads खाते के ऐक्सेस लेवल के बारे में ज़्यादा जानें.

  1. Google Ads खाते में, बिलिंग आइकॉन बिलिंग का आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. खास जानकारी पर क्लिक करें.
  3. पेमेंट के तरीके पर क्लिक करें. इसके बाद पेमेंट का नया तरीका जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. “क्रेडिट कार्ड” चुनें और अपने कार्ड की जानकारी भरें.
  5. इसे पेमेंट का मुख्य तरीका बनाने के लिए, नीचे बाएं कोने में मौजूद ड्रॉपडाउन मेन्यू में जाकर, मुख्य पर क्लिक करें.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.

अपने खाते में पहले से मौजूद क्रेडिट कार्ड की जानकारी में बदलाव करना

  1. Google Ads खाते में, बिलिंग आइकॉन बिलिंग का आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. खास जानकारी पर क्लिक करें.
  3. पेमेंट के तरीके लिंक पर क्लिक करें.
  4. पेमेंट के उस तरीके पर जाएं जिसमें आपको बदलाव करना है. बदलाव करें पर क्लिक करें.
  5. क्रेडिट कार्ड की जानकारी में अपने हिसाब से बदलाव करें.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.

अपने-आप होने वाले पेमेंट की सुविधा का इस्तेमाल करने पर भी मैन्युअल पेमेंट करना

अगर अपने-आप होने वाले पेमेंट की सेटिंग का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो भी अपनी लागत के लिए किसी भी समय अलग से मैन्युअल पेमेंट किया जा सकता है. हो सकता है कि आप इन वजहों से पेमेंट करना चाहें:

  • आपको और बेहतर तरीके से कंट्रोल करना हो कि आपसे कब और कैसे शुल्क लिया जाए. मैन्युअल पेमेंट करने की सुविधा में आपके पास विकल्प होता है कि आप Google Ads खाते के पूरे बैलेंस को एक साथ चुका पाएं. इसके अलावा, आपके पास यह विकल्प भी होता है कि उसका सिर्फ़ कुछ हिस्सा या अपने बैलेंस से ज़्यादा रकम चुका पाएं, ताकि आगे की लागत पूरी हो सके. किसी नए तरीके से भी पेमेंट किया जा सकता है या इसके लिए कई अलग-अलग तरीके भी आज़माए जा सकते हैं. इससे आपके पेमेंट के मुख्य तरीके से शुल्क लेने में ज़्यादा समय लग सकता है. ध्यान रखें, अगर अपने-आप होने वाले पेमेंट की तारीख के आस-पास मैन्युअल पेमेंट किया जाता है, तो हो सकता है कि आप एक ही शुल्क को दो बार चुका दें.
  • बैकअप के तौर पर आपको पेमेंट करने के दूसरे तरीके की ज़रूरत होगी. इसलिए, अगर आपके पेमेंट का मुख्य तरीका कभी अस्वीकार हो जाता है, तो मैन्युअल पेमेंट करके अपने विज्ञापनों को लगातार चलाया जा सकता है. इस बीच, बैंक के साथ मिलकर पेमेंट के अस्वीकार किए जाने की समस्या का हल निकाला जा सकता है. अगर किसी अन्य क्रेडिट कार्ड, बैंक ट्रांसफ़र या अन्य बैंक खाते से पेमेंट किया जाता है, तो हमें पेमेंट मिलते ही आपका खाता फिर से चालू हो जाएगा.

अगर पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो पहले से मैन्युअल पेमेंट करने से आपके विज्ञापनों के चलते रहने में यह मदद मिल सकती है:

मान लें कि आपके पास किसी कैंपेन के लिए रोज़ का औसत बजट 2,000 डॉलर है, तो जब आपकी विज्ञापन लागत 500 डॉलर पर पहुंच जाएगी, तब आपके पेमेंट के तरीके से शुल्क लिया जाएगा. यानी आपसे एक दिन में कई बार शुल्क लिया जाता है.

अगर आपने मैन्युअल पेमेंट के किसी अन्य तरीके से 10,000 डॉलर का पेमेंट किया है, तो आपको पांच दिनों के लिए विज्ञापन की लागत के तौर पर पैसे चुकाने होंगे. जैसे, 2,000 x 5 = 10,000 डॉलर. इसका मतलब है कि आपके पेमेंट के मुख्य तरीके से तब तक कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, जब तक कि आप 10,000 डॉलर की पूरी रकम खर्च करने के साथ ही, अगले शुल्क को ट्रिगर करने वाली 500 डॉलर की रकम खर्च नहीं कर लेते.

अगर आपको अपने-आप होने वाले पेमेंट की सेटिंग के दौरान मैन्युअल पेमेंट करना है, तो ऊपर वाले सेक्शन में दिए गए निर्देशों का पालन करें.


इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11326226916204619966
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false