अपने बिलिंग विकल्प जानना

OOO Google (Google Russia) filed for bankruptcy in Russia in June 2022 and is no longer operating. On 18 October 2023, the bankruptcy court announced the start of the liquidation phase of Google Russia’s bankruptcy proceedings. During this phase, a court-appointed liquidator will manage Google Russia and its liquidation.

These insolvency proceedings are governed by the Insolvency Law of the Russian Federation. More information about these proceedings is available on the court’s website (link) and the official bankruptcy register (link).

Google Ads के लिए, पेमेंट की जानकारी सेट अप करते समय, आपको दो बातों का ध्यान रखना होगा: पेमेंट सेटिंग और पेमेंट करने का तरीका.

पेमेंट सेटिंग: पेमेंट करने के लिए उपलब्ध विकल्प

किसी नए Google Ads खाते के लिए साइन अप करते समय देश, मुद्रा, और पेमेंट का जो तरीका चुना जाता है उसके आधार पर आपको पेमेंट सेटिंग में ये विकल्प मिलते हैं:

  • पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा: इसके तहत, विज्ञापनों को दिखाने के बाद आपसे अपने-आप शुल्क ले लिया जाता है. यह हर महीने के पहले दिन या खर्च की पहले से तय की गई सीमा यानी थ्रेशोल्ड तक पहुंचने पर लिया जाता है. इनमें से जो भी स्थिति पहले आती है उसके हिसाब से शुल्क लिया जाता है. अपनी लागत को कंट्रोल करने के लिए, किसी भी समय पेमेंट किया जा सकता है. ध्यान दें: अब Google, पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा के लिए प्रीपेड कार्ड को स्वीकार नहीं करता.
  • मैन्युअल पेमेंट: विज्ञापनों पर होने वाले संभावित खर्च के लिए पहले ही पेमेंट करना. इस सेटिंग के तहत, आपके विज्ञापन चलाए जाने से पहले आपको पेमेंट करना पड़ता है. इसके बाद, आपके विज्ञापन चलने पर जो भी लागत आती है उसके हिसाब से आपके बैलेंस से पैसे कटते रहते हैं. पूरे पैसे खर्च हो जाने पर आपके विज्ञापन दिखने बंद हो जाएंगे.

अपने खाते की पेमेंट सेटिंग बदलने के लिए बिलिंग सेटिंग पर जाएं. यहां से अपने-आप पेमेंट होने की सुविधा और मैन्युअल पेमेंट के बीच स्विच किया जा सकता है. पेमेंट सेटिंग बदलने के लिए:

  1. अपने Google Ads खाते में, बिलिंग आइकॉन बिलिंग का आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. “पेमेंट का तरीका” सेक्शन खोलें. इसके बाद, आपके लिए उपलब्ध अन्य विकल्प देखने के लिए, “पेमेंट के दूसरे विकल्प” पर क्लिक करें.
  4. बदलाव की पुष्टि करने के लिए, पॉप-अप विंडो में दिया गया तरीका अपनाएं.
ध्यान दें: एडमिन या पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में बदलाव करने का ऐक्सेस रखने वाले उपयोगकर्ता ही यह बदलाव कर सकते हैं. आपके पास किस तरह का ऐक्सेस है, यह देखने के लिए बिलिंग आइकॉन बिलिंग का आइकॉन पर क्लिक करके, सेटिंग चुनें. इसके बाद, "पेमेंट्स उपयोगकर्ता" सेक्शन खोलें.

अगर आपके पास एक से ज़्यादा Google Ads खाते हैं, तो हो सकता है कि यह सुविधा आपके सभी खातों में उपलब्ध न हो.

महीने का इनवॉइस (क्रेडिट लाइन): यह सेटिंग, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले हमारे उन ग्राहकों के लिए उपलब्ध है जो Google Ireland के साथ हुए समझौते के दायरे में आते हैं. ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले कारोबारों को ही Google क्रेडिट लाइन की सुविधा मिलती है. इसमें विज्ञापन चलने के बाद पेमेंट करना होता है. आपकी जो भी लागत आती है, हर महीने उसका इनवॉइस (बिल) भेज दिया जाता है. आपको चेक या बैंक ट्रांसफ़र के ज़रिए इन लागतों के लिए पेमेंट करना होता है. यह ज़रूरी है कि आप उसी समयावधि में पेमेंट करें जिस पर नियमों और शर्तों के मुताबिक, आपके और Google के बीच सहमति बनी है. महीने के इनवॉइस के बारे में ज़्यादा जानें.

पेमेंट करने का तरीका

क्रेडिट या डेबिट कार्ड जैसे किसी तरीके का इस्तेमाल करके अपने बिल का पेमेंट किया जाता है. जिस देश में आपका कारोबार है या Google Ads खाते में आपने जो मुद्रा चुनी है उसके आधार पर आपको पेमेंट के विकल्प मिलेंगे. पैसे चुकाने के अपने विकल्प देखें.

आपके वैट की जानकारी

Google पर विज्ञापन देने वाले ऐसे सभी लोग या कंपनियां जो बैंक ट्रांसफ़र से पेमेंट करती हैं और उनका बिलिंग पता यूक्रेन का है, उन्हें वहां की मौजूदा दर यानी 20% के हिसाब से वैल्यू ऐडेड टैक्स (वैट) देना होगा. ऐसा यूक्रेन के कानून के तहत करना होगा.

अगर आपके खाते को Google Ukraine से सेवाएं मिलती हैं, तो यूक्रेन के टैक्स नियमों के मुताबिक, सामान्य टैक्स व्यवस्था के तहत काम करने वाली किसी ऐसी कंपनी से सामान खरीदने या सेवाएं लेने पर, प्रॉडक्ट या सेवा की कीमत में पहले से ही वैट शामिल होता है. "Google Ukraine" सामान्य टैक्स व्यवस्था के तहत काम करता है. इसलिए, आपको Google Ads के लिए वैट का पेमेंट करना होगा.

अगर आपका खाता Google Ireland के तहत आता है और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट किया जाता है, तो आप चाहे निजी ग्राहक हों या निजी कारोबारी, Google आपसे 20% वैट लेगा. हालांकि, यह टैक्स उन निजी कारोबारियों के मामले में लागू होगा जिनका "वैट रजिस्ट्रेशन स्टेटस", "रजिस्टर नहीं किया गया" है.

टैक्स के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, इस पेज पर जाएं.

Google Ads के लिए, पेमेंट की जानकारी सेट अप करते समय, आपको दो बातों का ध्यान रखना होगा: पेमेंट सेटिंग और पेमेंट करने का तरीका. पेमेंट के तरीके का मतलब है कि पेमेंट किस तरह से किए जाएगा और पेमेंट सेटिंग का मतलब है कि कब पेमेंट करना है.

आम तौर पर, आपके देश और मुद्रा के आधार पर, आपके खाते के लिए पैसे चुकाने का तरीका और पेमेंट सेटिंग उपलब्ध होती हैं. कुछ ऐसे मामले भी हो सकते हैं, जब आपके देश या मुद्रा के लिए, इस्तेमाल होने वाला पेमेंट का तरीका या सेटिंग, आपके खाते में कुछ समय के लिए उपलब्ध न हो.

पेमेंट सेटिंग: कब पेमेंट करना है

पेमेंट के लिए, आपके पास ये विकल्प हैं:

  • पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा: विज्ञापन दिखना शुरू होने के बाद, आपसे अपने-आप शुल्क ले लिया जाता है. यह शुल्क, हर महीने के पहले दिन या थ्रेशोल्ड (पहले से तय की गई खर्च की सीमा) तक पहुंचने पर लिया जाता है. इनमें से जो भी स्थिति पहले आती है उसके हिसाब से शुल्क लिया जाता है. अपनी लागत को कंट्रोल करने के लिए, किसी भी समय पेमेंट किया जा सकता है. ध्यान दें: Google, पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा के लिए अब प्रीपेड कार्ड स्वीकार नहीं करता.
  • मैन्युअल पेमेंट: कारोबार में आगे होने वाले खर्चों के लिए जब चाहें, तब पेमेंट करें. इस सेटिंग के तहत, आपके विज्ञापन चलाए जाने से पहले आपको पेमेंट करना पड़ता है. इसके बाद, जैसे-जैसे आपके विज्ञापन चलते हैं और आपकी लागत बढ़ती है, वैसे-वैसे आपके बैलेंस से क्रेडिट घटता जाता है. बैलेंस खत्म होने पर, आपके विज्ञापन दिखने बंद हो जाएंगे.
    यहां दिए गए देशों और इलाकों में, नए खातों के लिए मैन्युअल पेमेंट सेटिंग उपलब्ध नहीं है. अगर आपको खाता बनाते समय यह विकल्प नहीं मिलता है, तो खाता बनाने की प्रोसेस पूरी करने के लिए, पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा चुनें. यहां दिए गए देशों और इलाकों में, आपके खाते के लिए मैन्युअल पेमेंट की सुविधा पर स्विच नहीं किया जा सकता.

    देश और इलाके
    अमेरिका अफ़्रीका यूरोप मध्य पूर्व एशिया पैसिफ़िक
    • एंग्विला
    • एंटीगुआ और बारबुडा
    • अरूबा
    • बहामा
    • बारबाडोस
    • बलीज़
    • बरमूडा
    • कनाडा
    • केमैन द्वीप समूह
    • चिली
    • कोस्टा रिका
    • डॉमिनिक
    • इक्वाडोर
    • फ़्रेंच गियाना
    • ग्रेनाडा
    • गुआडलूप
    • ग्वाटेमाला
    • गुयाना
    • हैती
    • जमैका 
    • मोंसेर्राट
    • नीदरलैंड्स ऐंटिलीज़
    • निकारागुआ
    • पनामा
    • पराग्वे
    • प्योर्तो रिको
    • सेंट लूसिया
    • सेंट विंसेंट और ग्रेनाडीन
    • सेंट पियरे और मिकलॉन
    • सूरीनाम
    • त्रिनिदाद और टोबैगो
    • अमेरिका
    • अमेरिकन माइनर आउटलाइंग द्वीप समूह
    • उरुग्वे
    • वेनेज़ुएला
    • ब़्रिटिश वर्जिन द्वीप समूह
    • अमेरिकन वर्जिन द्वीप समूह

     

     

     

     

    *अंटार्कटिका

    • अंगोला
    • बेनिन
    • बुर्किना फ़ासो
    • बुरूंडी
    • केप वर्ड
    • मध्य अफ़्रीकी गणराज्य
    • कोमोरोस
    • कॉन्गो
    • कॉन्गो लोकतांत्रिक गणराज्य
    • आइवरी कोस्ट
    • इक्वेटोरियल गिनी
    • एरिट्रिया
    • इथियोपिया
    • गैबॉन
    • गांबिया
    • घाना
    • गिनी-बिसाउ
    • केन्या
    • लिसोथो
    • लाइबेरिया
    • लीबिया
    • मेडागास्कर
    • मलावी
    • माली
    • मॉरेटेनिया
    • मॉरीशस
    • मायोट
    • मोज़ांबिक
    • नामीबिया
    • नाइजर
    • रीयूनियन
    • रवांडा
    • साओ टोम और प्रिंसिपे
    • सेनेगल
    • सेशेल्ज़
    • सिएरा लियॉन
    • सोमालिया
    • दक्षिण अफ़्रीका
    • एस्वाटीनी
    • तंज़ानिया
    • टोगो
    • ट्यूनीशिया
    • वेस्टर्न सहारा
    • ज़ांबिया
    • अल्बानिया
    • एंडोरा
    • ऑस्ट्रिया
    • बेल्जियम
    • बोस्निया और हर्ज़ेगोविना
    • बुल्गारिया
    • क्रोएशिया
    • साइप्रस
    • चेकिया
    • डेनमार्क
    • एस्टोनिया
    • फ़ैरो द्वीप समूह
    • फ़िनलैंड
    • फ़्रांस
    • जॉर्जिया
    • जर्मनी
    • जिब्रॉल्टर
    • ग्रीस
    • ग्रीनलैंड
    • हंगरी
    • आइसलैंड
    • आयरलैंड
    • इटली
    • लिख्तेंस्ताइन
    • लिथुआनिया
    • लक्ज़मबर्ग
    • मैसेडोनिया
    • माल्टा
    • मोल्डोवा
    • मोनाको
    • नीदरलैंड्स
    • नॉर्वे
    • पोलैंड
    • पुर्तगाल
    • सैन मरीनो
    • सर्बिया
    • स्लोवाकिया
    • स्लोवेनिया
    • स्पेन
    • स्वेलबार्ड और इयान मायन द्वीप समूह
    • स्वीडन
    • स्विट्ज़रलैंड
    • यूनाइटेड किंगडम
    • आर्मेनिया
    • बहरीन
    • मिस्र
    • इराक
    • इज़राइल
    • जॉर्डन
    • लेबनान
    • कतर
    • सऊदी अरब
    • ताजिकिस्तान
    • तुर्कमेनिस्तान
    • संयुक्त अरब अमीरात
    • अमेरिकन समोआ
    • ऑस्ट्रेलिया
    • भूटान
    • ब्रूनेई दारुस्सलम
    • कंबोडिया
    • पूर्वी तिमोर
    • फ़िजी
    • फ़्रेंच पॉलिनेशिया
    • फ़्रांसीसी दक्षिणी क्षेत्र
    • गुआम
    • हॉन्ग कॉन्ग
    • जापान
    • लाओ जनवादी लोकतांत्रिक गणराज्य (लाओस)
    • मकाओ
    • मलेशिया
    • मालदीव
    • माइक्रोनेशिया
    • मंगोलिया
    • म्यांमार
    • नौरू
    • नेपाल
    • न्यू कैलेडोनिया
    • न्यूज़ीलैंड
    • नियू
    • नॉरफ़ॉक द्वीप
    • उत्तरी मारियाना द्वीप समूह
    • पाकिस्तान
    • पलाऊ
    • पापुआ न्यू गिनी
    • समोआ
    • सिंगापुर
    • सोलोमन द्वीप समूह
    • दक्षिण जॉर्जिया और दक्षिण सैंडविच द्वीप समूह
    • टोकेलौ
    • टोंगा
    • वनूआतू
    • वॉलिस और फ़्यूचूना द्वीप समूह

    अपने खाते की बिलिंग सेटिंग में जाकर, पेमेंट सेटिंग को अपने-आप पेमेंट होने की सुविधा से मैन्युअल पेमेंट पर स्विच किया जा सकता है. अपने-आप पैसे चुकाने के तरीके से मैन्युअल पेमेंट पर स्विच करने का विकल्प सिर्फ़ उन देशों में है जहां मैन्युअल पेमेंट का विकल्प उपलब्ध है. अगर अभी मैन्युअल पेमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है और यह विकल्प आपके देश में अब उपलब्ध नहीं है, तो सिर्फ़ पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा पर स्विच किया जा सकता है. साथ ही, मैन्युअल पेमेंट पर वापस भी नहीं जाया जा सकता. मैन्युअल पेमेंट के विकल्प की उपलब्धता के बारे में यहां ज़्यादा जानें.

    पैसे चुकाने की सेटिंग बदलने के लिए: 

    1. Google Ads खाते में साइन इन करें
    2. होम पेज में सबसे ऊपर मौजूद खोज बार में, सेटिंग टाइप करें. इसके बाद, सेटिंग > बिलिंग चुनें.
      • (इसके अलावा, सीधे बिलिंग पेज पर जाने के लिए, कीबोर्ड शॉर्टकट G B भी टाइप किया जा सकता है.) 
    3. "पेमेंट्स खाता" सेक्शन में जाकर, "पैसे चुकाने का तरीका" के बगल में मौजूद, बदलाव करें सेटिंग में बदलाव करना, पेंसिल आइकॉन आइकॉन पर क्लिक करें.
    4. ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, अपनी पसंद की पेमेंट सेटिंग चुनें.
    5. बदलाव की पुष्टि करने के लिए, पॉप-अप विंडो में दिया गया तरीका अपनाएं.

    ध्यान दें: सिर्फ़ वे उपयोगकर्ता ही यह बदलाव कर सकते हैं जिनके पास एडमिन या पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में बदलाव करने का ऐक्सेस है. आपके पास किस तरह का ऐक्सेस है यह देखने के लिए, होम पेज में सबसे ऊपर मौजूद खोज बार में सेटिंग टाइप करें. इसके बाद, सेटिंग > बिलिंग चुनें और पेज के सबसे नीचे तक स्क्रोल करके "पेमेंट्स उपयोगकर्ता" सेक्शन में जाएं. 

    अगर आपके पास एक से ज़्यादा Google Ads खाते हैं, तो शायद यह सुविधा आपके सभी खातों में न उपलब्ध हो.

  • महीने का इनवॉइस (क्रेडिट लाइन): महीने का इनवॉइस (क्रेडिट लाइन): ज़रूरी शर्तें पूरी करने पर कुछ कारोबार, Google क्रेडिट लाइन पा सकते हैं. इस सेटिंग के तहत, पहले विज्ञापन पर खर्च की गई आपकी लागत जोड़ी जाती है और फिर एक महीने का इनवॉइस भेजा जाता है. आपको इन लागतों के लिए, चेक या बैंक ट्रांसफ़र के ज़रिए पेमेंट करना होता है. यह ज़रूरी है कि आप उसी समयावधि में पेमेंट करें जिस पर नियमों और शर्तों के मुताबिक आपके और Google के बीच सहमति बनी है. महीने के इनवॉइस के बारे में ज़्यादा जानें

पेमेंट करने का तरीका: जिसका इस्तेमाल करके पेमेंट किया जाता है

आपके पास क्रेडिट या डेबिट कार्ड जैसे किसी तरीके का इस्तेमाल करके बिल पेमेंट करने का विकल्प होता है. जिस देश में आपका कारोबार है या Google Ads खाते में आपने जो मुद्रा चुनी है उसके आधार पर आपको पेमेंट के विकल्प मिलेंगे. पेमेंट करने के अपने विकल्प देखें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक
Google Ads के लिए, पेमेंट की जानकारी सेट अप करते समय, आपको दो बातों का ध्यान रखना होगा: पेमेंट सेटिंग और पेमेंट करने का तरीका.

पेमेंट सेटिंग: पैसे चुकाने के लिए आपको किस विकल्प का इस्तेमाल करना है

पेमेंट करने के लिए, आपके पास ये विकल्प हैं:

  • पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा: विज्ञापन दिखना शुरू होने के बाद, आपसे अपने-आप शुल्क ले लिया जाता है. यह शुल्क, हर महीने के पहले दिन या थ्रेशोल्ड (पहले से तय की गई खर्च की सीमा) तक पहुंचने पर लिया जाता है. इनमें से जो भी स्थिति पहले आती है उसके हिसाब से शुल्क लिया जाता है. अपनी लागत को कंट्रोल करने के लिए, किसी भी समय पेमेंट किया जा सकता है. ध्यान दें: Google, पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा के लिए अब प्रीपेड कार्ड स्वीकार नहीं करता.
  • मैन्युअल पेमेंट: कारोबार में होने वाले खर्चों के लिए जब चाहें, तब पेमेंट करें. इस सेटिंग के तहत, आपके विज्ञापन चलाए जाने से पहले आपको पैसे चुकाने होते हैं. इसके बाद, जैसे-जैसे आपके विज्ञापन चलते हैं और आपकी लागत बढ़ती है, वैसे-वैसे आपके बैलेंस से क्रेडिट घटता जाता है. बैलेंस खत्म होने पर, आपके विज्ञापन दिखने बंद हो जाएंगे.
    यहां दिए गए देशों और इलाकों में, नए खातों के लिए मैन्युअल पेमेंट सेटिंग उपलब्ध नहीं है. अगर आपको खाता बनाते समय यह विकल्प नहीं मिलता है, तो खाता बनाने की प्रोसेस पूरी करने के लिए, पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा चुनें. यहां दिए गए देशों और इलाकों में, आपके खाते के लिए मैन्युअल पेमेंट की सुविधा पर स्विच नहीं किया जा सकता.

    देश और इलाके
    अमेरिका अफ़्रीका यूरोप मध्य पूर्व एशिया पैसिफ़िक
    • एंग्विला
    • एंटीगुआ और बारबुडा
    • अरूबा
    • बहामा
    • बारबाडोस
    • बलीज़
    • बरमूडा
    • कनाडा
    • केमैन द्वीप समूह
    • चिली
    • कोस्टा रिका
    • डॉमिनिक
    • इक्वाडोर
    • फ़्रेंच गियाना
    • ग्रेनाडा
    • गुआडलूप
    • ग्वाटेमाला
    • गुयाना
    • हैती
    • जमैका 
    • मोंसेर्राट
    • नीदरलैंड्स ऐंटिलीज़
    • निकारागुआ
    • पनामा
    • पराग्वे
    • प्योर्तो रिको
    • सेंट लूसिया
    • सेंट विंसेंट और ग्रेनाडीन
    • सेंट पियरे और मिकलॉन
    • सूरीनाम
    • त्रिनिदाद और टोबैगो
    • अमेरिका
    • अमेरिकन माइनर आउटलाइंग द्वीप समूह
    • उरुग्वे
    • वेनेज़ुएला
    • ब़्रिटिश वर्जिन द्वीप समूह
    • अमेरिकन वर्जिन द्वीप समूह

     

     

     

     

    *अंटार्कटिका

    • अंगोला
    • बेनिन
    • बुर्किना फ़ासो
    • बुरूंडी
    • केप वर्ड
    • मध्य अफ़्रीकी गणराज्य
    • कोमोरोस
    • कॉन्गो
    • कॉन्गो लोकतांत्रिक गणराज्य
    • आइवरी कोस्ट
    • इक्वेटोरियल गिनी
    • एरिट्रिया
    • इथियोपिया
    • गैबॉन
    • गांबिया
    • घाना
    • गिनी-बिसाउ
    • केन्या
    • लिसोथो
    • लाइबेरिया
    • लीबिया
    • मेडागास्कर
    • मलावी
    • माली
    • मॉरेटेनिया
    • मॉरीशस
    • मायोट
    • मोज़ांबिक
    • नामीबिया
    • नाइजर
    • रीयूनियन
    • रवांडा
    • साओ टोम और प्रिंसिपे
    • सेनेगल
    • सेशेल्ज़
    • सिएरा लियॉन
    • सोमालिया
    • दक्षिण अफ़्रीका
    • एस्वाटीनी
    • तंज़ानिया
    • टोगो
    • ट्यूनीशिया
    • वेस्टर्न सहारा
    • ज़ांबिया
    • अल्बानिया
    • एंडोरा
    • ऑस्ट्रिया
    • बेल्जियम
    • बोस्निया और हर्ज़ेगोविना
    • बुल्गारिया
    • क्रोएशिया
    • साइप्रस
    • चेकिया
    • डेनमार्क
    • एस्टोनिया
    • फ़ैरो द्वीप समूह
    • फ़िनलैंड
    • फ़्रांस
    • जॉर्जिया
    • जर्मनी
    • जिब्रॉल्टर
    • ग्रीस
    • ग्रीनलैंड
    • हंगरी
    • आइसलैंड
    • आयरलैंड
    • इटली
    • लिख्तेंस्ताइन
    • लिथुआनिया
    • लक्ज़मबर्ग
    • मैसेडोनिया
    • माल्टा
    • मोल्डोवा
    • मोनाको
    • नीदरलैंड्स
    • नॉर्वे
    • पोलैंड
    • पुर्तगाल
    • सैन मरीनो
    • सर्बिया
    • स्लोवाकिया
    • स्लोवेनिया
    • स्पेन
    • स्वेलबार्ड और इयान मायन द्वीप समूह
    • स्वीडन
    • स्विट्ज़रलैंड
    • यूनाइटेड किंगडम
    • आर्मेनिया
    • बहरीन
    • मिस्र
    • इराक
    • इज़राइल
    • जॉर्डन
    • लेबनान
    • कतर
    • सऊदी अरब
    • ताजिकिस्तान
    • तुर्कमेनिस्तान
    • संयुक्त अरब अमीरात
    • अमेरिकन समोआ
    • ऑस्ट्रेलिया
    • भूटान
    • ब्रूनेई दारुस्सलम
    • कंबोडिया
    • पूर्वी तिमोर
    • फ़िजी
    • फ़्रेंच पॉलिनेशिया
    • फ़्रांसीसी दक्षिणी क्षेत्र
    • गुआम
    • हॉन्ग कॉन्ग
    • जापान
    • लाओ जनवादी लोकतांत्रिक गणराज्य (लाओस)
    • मकाओ
    • मलेशिया
    • मालदीव
    • माइक्रोनेशिया
    • मंगोलिया
    • म्यांमार
    • नौरू
    • नेपाल
    • न्यू कैलेडोनिया
    • न्यूज़ीलैंड
    • नियू
    • नॉरफ़ॉक द्वीप
    • उत्तरी मारियाना द्वीप समूह
    • पाकिस्तान
    • पलाऊ
    • पापुआ न्यू गिनी
    • समोआ
    • सिंगापुर
    • सोलोमन द्वीप समूह
    • दक्षिण जॉर्जिया और दक्षिण सैंडविच द्वीप समूह
    • टोकेलौ
    • टोंगा
    • वनूआतू
    • वॉलिस और फ़्यूचूना द्वीप समूह

    अपने खाते की बिलिंग सेटिंग में जाकर, पेमेंट सेटिंग को अपने-आप पेमेंट होने की सुविधा से मैन्युअल पेमेंट पर स्विच किया जा सकता है. अपने-आप पैसे चुकाने के तरीके से मैन्युअल पेमेंट पर स्विच करने का विकल्प सिर्फ़ उन देशों में है जहां मैन्युअल पेमेंट का विकल्प उपलब्ध है. अगर अभी मैन्युअल पेमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है और यह विकल्प आपके देश में अब उपलब्ध नहीं है, तो सिर्फ़ पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा पर स्विच किया जा सकता है. साथ ही, मैन्युअल पेमेंट पर वापस भी नहीं जाया जा सकता. मैन्युअल पेमेंट के विकल्प की उपलब्धता के बारे में यहां ज़्यादा जानें.

    पैसे चुकाने की सेटिंग बदलने के लिए: 

    1. Google Ads खाते में साइन इन करें
    2. होम पेज में सबसे ऊपर मौजूद खोज बार में, सेटिंग टाइप करें. इसके बाद, सेटिंग > बिलिंग चुनें.
      • (इसके अलावा, सीधे बिलिंग पेज पर जाने के लिए, कीबोर्ड शॉर्टकट G B भी टाइप किया जा सकता है.) 
    3. "पेमेंट्स खाता" सेक्शन में जाकर, "पैसे चुकाने का तरीका" के बगल में मौजूद, बदलाव करें सेटिंग में बदलाव करना, पेंसिल आइकॉन आइकॉन पर क्लिक करें.
    4. ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, अपनी पसंद की पेमेंट सेटिंग चुनें.
    5. बदलाव की पुष्टि करने के लिए, पॉप-अप विंडो में दिया गया तरीका अपनाएं.

    ध्यान दें: सिर्फ़ वे उपयोगकर्ता ही यह बदलाव कर सकते हैं जिनके पास एडमिन या पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में बदलाव करने का ऐक्सेस है. आपके पास किस तरह का ऐक्सेस है यह देखने के लिए, होम पेज में सबसे ऊपर मौजूद खोज बार में सेटिंग टाइप करें. इसके बाद, सेटिंग > बिलिंग चुनें और पेज के सबसे नीचे तक स्क्रोल करके "पेमेंट्स उपयोगकर्ता" सेक्शन में जाएं. 

    अगर आपके पास एक से ज़्यादा Google Ads खाते हैं, तो शायद यह सुविधा आपके सभी खातों में न उपलब्ध हो.

  • महीने का इनवॉइस (क्रेडिट लाइन): ज़रूरी शर्तें पूरी करने पर कुछ कारोबारों को, Google की ओर से क्रेडिट लाइन मिल सकती है. इस सेटिंग के तहत, विज्ञापन पर हुए खर्च का पहले हिसाब लगाया जाता है और फिर इस आधार पर आपको हर महीने का इनवॉइस भेजा जाता है. आपको इन लागतों के लिए, चेक या बैंक ट्रांसफ़र के ज़रिए पेमेंट करना होता है. यह ज़रूरी है कि आप उसी समयावधि में पेमेंट करें जिस पर नियमों और शर्तों के मुताबिक आपके और Google के बीच सहमति बनी है. महीने के इनवॉइस के बारे में ज़्यादा जानें

पेमेंट करने का तरीका: जिसका इस्तेमाल करके पेमेंट किया जाता है

आपके पास क्रेडिट या डेबिट कार्ड जैसे किसी तरीके का इस्तेमाल करके बिल चुकाने का विकल्प होता है. आपके लिए पेमेंट करने का कौन सा तरीका उपलब्ध है, यह इस पर निर्भर करता है कि आपका कारोबार किस देश में है और आपने Google Ads खाते के लिए कौनसी मुद्रा चुनी है. पेमेंट करने के अपने विकल्प देखें.

आपके टैक्स की जानकारी

आपके खाते पर लगाए जाने वाले टैक्स, इस आधार पर तय होते हैं कि आपका बिलिंग पता किस देश का है और आपके खाते में किस मुद्रा का इस्तेमाल होता है. यह जानने के लिए कि आपके देश में कौनसे टैक्स लागू होते हैं, सहायता केंद्र में हमारे टैक्स वाले सेक्शन पर जाएं.

Google Ads के लिए, पेमेंट की जानकारी सेट अप करते समय, आपको दो बातों का ध्यान रखना होगा: पेमेंट सेटिंग और पेमेंट करने का तरीका.

पेमेंट सेटिंग: पैसे चुकाने के लिए आपको किस विकल्प का इस्तेमाल करना है

पेमेंट करने के लिए, आपके पास ये विकल्प हैं:

  • मैन्युअल पेमेंट: कारोबार में होने वाले खर्चों के लिए जब चाहें, तब पेमेंट करें. इस सेटिंग के तहत, आपके विज्ञापन चलाए जाने से पहले आपको पैसे चुकाने होते हैं. इसके बाद, जैसे-जैसे आपके विज्ञापन चलते हैं और आपकी लागत बढ़ती है, वैसे-वैसे आपके बैलेंस से क्रेडिट घटता जाता है. बैलेंस खत्म होने पर, आपके विज्ञापन दिखने बंद हो जाएंगे.
    यहां दिए गए देशों और इलाकों में, नए खातों के लिए मैन्युअल पेमेंट सेटिंग उपलब्ध नहीं है. अगर आपको खाता बनाते समय यह विकल्प नहीं मिलता है, तो खाता बनाने की प्रोसेस पूरी करने के लिए, पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा चुनें. यहां दिए गए देशों और इलाकों में, आपके खाते के लिए मैन्युअल पेमेंट की सुविधा पर स्विच नहीं किया जा सकता.

    देश और इलाके
    अमेरिका अफ़्रीका यूरोप मध्य पूर्व एशिया पैसिफ़िक
    • एंग्विला
    • एंटीगुआ और बारबुडा
    • अरूबा
    • बहामा
    • बारबाडोस
    • बलीज़
    • बरमूडा
    • कनाडा
    • केमैन द्वीप समूह
    • चिली
    • कोस्टा रिका
    • डॉमिनिक
    • इक्वाडोर
    • फ़्रेंच गियाना
    • ग्रेनाडा
    • गुआडलूप
    • ग्वाटेमाला
    • गुयाना
    • हैती
    • जमैका 
    • मोंसेर्राट
    • नीदरलैंड्स ऐंटिलीज़
    • निकारागुआ
    • पनामा
    • पराग्वे
    • प्योर्तो रिको
    • सेंट लूसिया
    • सेंट विंसेंट और ग्रेनाडीन
    • सेंट पियरे और मिकलॉन
    • सूरीनाम
    • त्रिनिदाद और टोबैगो
    • अमेरिका
    • अमेरिकन माइनर आउटलाइंग द्वीप समूह
    • उरुग्वे
    • वेनेज़ुएला
    • ब़्रिटिश वर्जिन द्वीप समूह
    • अमेरिकन वर्जिन द्वीप समूह

     

     

     

     

    *अंटार्कटिका

    • अंगोला
    • बेनिन
    • बुर्किना फ़ासो
    • बुरूंडी
    • केप वर्ड
    • मध्य अफ़्रीकी गणराज्य
    • कोमोरोस
    • कॉन्गो
    • कॉन्गो लोकतांत्रिक गणराज्य
    • आइवरी कोस्ट
    • इक्वेटोरियल गिनी
    • एरिट्रिया
    • इथियोपिया
    • गैबॉन
    • गांबिया
    • घाना
    • गिनी-बिसाउ
    • केन्या
    • लिसोथो
    • लाइबेरिया
    • लीबिया
    • मेडागास्कर
    • मलावी
    • माली
    • मॉरेटेनिया
    • मॉरीशस
    • मायोट
    • मोज़ांबिक
    • नामीबिया
    • नाइजर
    • रीयूनियन
    • रवांडा
    • साओ टोम और प्रिंसिपे
    • सेनेगल
    • सेशेल्ज़
    • सिएरा लियॉन
    • सोमालिया
    • दक्षिण अफ़्रीका
    • एस्वाटीनी
    • तंज़ानिया
    • टोगो
    • ट्यूनीशिया
    • वेस्टर्न सहारा
    • ज़ांबिया
    • अल्बानिया
    • एंडोरा
    • ऑस्ट्रिया
    • बेल्जियम
    • बोस्निया और हर्ज़ेगोविना
    • बुल्गारिया
    • क्रोएशिया
    • साइप्रस
    • चेकिया
    • डेनमार्क
    • एस्टोनिया
    • फ़ैरो द्वीप समूह
    • फ़िनलैंड
    • फ़्रांस
    • जॉर्जिया
    • जर्मनी
    • जिब्रॉल्टर
    • ग्रीस
    • ग्रीनलैंड
    • हंगरी
    • आइसलैंड
    • आयरलैंड
    • इटली
    • लिख्तेंस्ताइन
    • लिथुआनिया
    • लक्ज़मबर्ग
    • मैसेडोनिया
    • माल्टा
    • मोल्डोवा
    • मोनाको
    • नीदरलैंड्स
    • नॉर्वे
    • पोलैंड
    • पुर्तगाल
    • सैन मरीनो
    • सर्बिया
    • स्लोवाकिया
    • स्लोवेनिया
    • स्पेन
    • स्वेलबार्ड और इयान मायन द्वीप समूह
    • स्वीडन
    • स्विट्ज़रलैंड
    • यूनाइटेड किंगडम
    • आर्मेनिया
    • बहरीन
    • मिस्र
    • इराक
    • इज़राइल
    • जॉर्डन
    • लेबनान
    • कतर
    • सऊदी अरब
    • ताजिकिस्तान
    • तुर्कमेनिस्तान
    • संयुक्त अरब अमीरात
    • अमेरिकन समोआ
    • ऑस्ट्रेलिया
    • भूटान
    • ब्रूनेई दारुस्सलम
    • कंबोडिया
    • पूर्वी तिमोर
    • फ़िजी
    • फ़्रेंच पॉलिनेशिया
    • फ़्रांसीसी दक्षिणी क्षेत्र
    • गुआम
    • हॉन्ग कॉन्ग
    • जापान
    • लाओ जनवादी लोकतांत्रिक गणराज्य (लाओस)
    • मकाओ
    • मलेशिया
    • मालदीव
    • माइक्रोनेशिया
    • मंगोलिया
    • म्यांमार
    • नौरू
    • नेपाल
    • न्यू कैलेडोनिया
    • न्यूज़ीलैंड
    • नियू
    • नॉरफ़ॉक द्वीप
    • उत्तरी मारियाना द्वीप समूह
    • पाकिस्तान
    • पलाऊ
    • पापुआ न्यू गिनी
    • समोआ
    • सिंगापुर
    • सोलोमन द्वीप समूह
    • दक्षिण जॉर्जिया और दक्षिण सैंडविच द्वीप समूह
    • टोकेलौ
    • टोंगा
    • वनूआतू
    • वॉलिस और फ़्यूचूना द्वीप समूह

    अपने खाते की बिलिंग सेटिंग में जाकर, पेमेंट सेटिंग को अपने-आप पेमेंट होने की सुविधा से मैन्युअल पेमेंट पर स्विच किया जा सकता है. अपने-आप पैसे चुकाने के तरीके से मैन्युअल पेमेंट पर स्विच करने का विकल्प सिर्फ़ उन देशों में है जहां मैन्युअल पेमेंट का विकल्प उपलब्ध है. अगर अभी मैन्युअल पेमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है और यह विकल्प आपके देश में अब उपलब्ध नहीं है, तो सिर्फ़ पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा पर स्विच किया जा सकता है. साथ ही, मैन्युअल पेमेंट पर वापस भी नहीं जाया जा सकता. मैन्युअल पेमेंट के विकल्प की उपलब्धता के बारे में यहां ज़्यादा जानें.

    पैसे चुकाने की सेटिंग बदलने के लिए: 

    1. Google Ads खाते में साइन इन करें
    2. होम पेज में सबसे ऊपर मौजूद खोज बार में, सेटिंग टाइप करें. इसके बाद, सेटिंग > बिलिंग चुनें.
      • (इसके अलावा, सीधे बिलिंग पेज पर जाने के लिए, कीबोर्ड शॉर्टकट G B भी टाइप किया जा सकता है.) 
    3. "पेमेंट्स खाता" सेक्शन में जाकर, "पैसे चुकाने का तरीका" के बगल में मौजूद, बदलाव करें सेटिंग में बदलाव करना, पेंसिल आइकॉन आइकॉन पर क्लिक करें.
    4. ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, अपनी पसंद की पेमेंट सेटिंग चुनें.
    5. बदलाव की पुष्टि करने के लिए, पॉप-अप विंडो में दिया गया तरीका अपनाएं.

    ध्यान दें: सिर्फ़ वे उपयोगकर्ता ही यह बदलाव कर सकते हैं जिनके पास एडमिन या पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में बदलाव करने का ऐक्सेस है. आपके पास किस तरह का ऐक्सेस है यह देखने के लिए, होम पेज में सबसे ऊपर मौजूद खोज बार में सेटिंग टाइप करें. इसके बाद, सेटिंग > बिलिंग चुनें और पेज के सबसे नीचे तक स्क्रोल करके "पेमेंट्स उपयोगकर्ता" सेक्शन में जाएं. 

    अगर आपके पास एक से ज़्यादा Google Ads खाते हैं, तो शायद यह सुविधा आपके सभी खातों में न उपलब्ध हो.

  • महीने का इनवॉइस (क्रेडिट लाइन): ज़रूरी शर्तें पूरी करने पर कुछ कारोबारों को, Google की ओर से क्रेडिट लाइन मिल सकती है. इस सेटिंग के तहत, विज्ञापन पर हुए खर्च का पहले हिसाब लगाया जाता है और फिर इस आधार पर आपको हर महीने का इनवॉइस भेजा जाता है. आपको इन लागतों के लिए, चेक या बैंक ट्रांसफ़र के ज़रिए पेमेंट करना होता है. यह ज़रूरी है कि आप उसी समयावधि में पेमेंट करें जिस पर नियमों और शर्तों के मुताबिक आपके और Google के बीच सहमति बनी है. महीने के इनवॉइस के बारे में ज़्यादा जानें

पेमेंट करने का तरीका: जिसका इस्तेमाल करके पेमेंट किया जाता है

आपके पास क्रेडिट या डेबिट कार्ड जैसे किसी तरीके का इस्तेमाल करके बिल चुकाने का विकल्प होता है. आपके लिए पेमेंट करने का कौन सा तरीका उपलब्ध है, यह इस पर निर्भर करता है कि आपका कारोबार किस देश में है और आपने Google Ads खाते के लिए कौनसी मुद्रा चुनी है. पेमेंट करने के अपने विकल्प देखें.

आपके टैक्स की जानकारी

आपके खाते पर लगाए जाने वाले टैक्स, इस आधार पर तय होते हैं कि आपका बिलिंग पता किस देश का है और आपके खाते में किस मुद्रा का इस्तेमाल होता है. यह जानने के लिए कि आपके देश में कौनसे टैक्स लागू होते हैं, सहायता केंद्र में हमारे टैक्स वाले सेक्शन पर जाएं.

Google Ads के लिए, पेमेंट की जानकारी सेट अप करते समय, आपको दो बातों का ध्यान रखना होगा: पेमेंट सेटिंग और पेमेंट करने का तरीका.

पेमेंट सेटिंग: पैसे चुकाने के लिए आपको किस विकल्प का इस्तेमाल करना है

पेमेंट करने के लिए, आपके पास ये विकल्प हैं:

  • पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा: विज्ञापन दिखना शुरू होने के बाद, आपसे अपने-आप शुल्क ले लिया जाता है. यह शुल्क, हर महीने के पहले दिन या थ्रेशोल्ड (पहले से तय की गई खर्च की सीमा) तक पहुंचने पर लिया जाता है. इनमें से जो भी स्थिति पहले आती है उसके हिसाब से शुल्क लिया जाता है. अपनी लागत को कंट्रोल करने के लिए, किसी भी समय पेमेंट किया जा सकता है. ध्यान दें: Google, पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा के लिए अब प्रीपेड कार्ड स्वीकार नहीं करता.
  • मैन्युअल पेमेंट: कारोबार में होने वाले खर्चों के लिए जब चाहें, तब पेमेंट करें. इस सेटिंग के तहत, आपके विज्ञापन चलाए जाने से पहले आपको पैसे चुकाने होते हैं. इसके बाद, जैसे-जैसे आपके विज्ञापन चलते हैं और आपकी लागत बढ़ती है, वैसे-वैसे आपके बैलेंस से क्रेडिट घटता जाता है. पूरे पैसे खर्च हो जाने पर आपके विज्ञापन दिखने बंद हो जाएंगे.
    यहां दिए गए देशों और इलाकों में, नए खातों के लिए मैन्युअल पेमेंट सेटिंग उपलब्ध नहीं है. अगर आपको खाता बनाते समय यह विकल्प नहीं मिलता है, तो खाता बनाने की प्रोसेस पूरी करने के लिए, पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा चुनें. यहां दिए गए देशों और इलाकों में, आपके खाते के लिए मैन्युअल पेमेंट की सुविधा पर स्विच नहीं किया जा सकता.

    देश और इलाके
    अमेरिका अफ़्रीका यूरोप मध्य पूर्व एशिया पैसिफ़िक
    • एंग्विला
    • एंटीगुआ और बारबुडा
    • अरूबा
    • बहामा
    • बारबाडोस
    • बलीज़
    • बरमूडा
    • कनाडा
    • केमैन द्वीप समूह
    • चिली
    • कोस्टा रिका
    • डॉमिनिक
    • इक्वाडोर
    • फ़्रेंच गियाना
    • ग्रेनाडा
    • गुआडलूप
    • ग्वाटेमाला
    • गुयाना
    • हैती
    • जमैका 
    • मोंसेर्राट
    • नीदरलैंड्स ऐंटिलीज़
    • निकारागुआ
    • पनामा
    • पराग्वे
    • प्योर्तो रिको
    • सेंट लूसिया
    • सेंट विंसेंट और ग्रेनाडीन
    • सेंट पियरे और मिकलॉन
    • सूरीनाम
    • त्रिनिदाद और टोबैगो
    • अमेरिका
    • अमेरिकन माइनर आउटलाइंग द्वीप समूह
    • उरुग्वे
    • वेनेज़ुएला
    • ब़्रिटिश वर्जिन द्वीप समूह
    • अमेरिकन वर्जिन द्वीप समूह

     

     

     

     

    *अंटार्कटिका

    • अंगोला
    • बेनिन
    • बुर्किना फ़ासो
    • बुरूंडी
    • केप वर्ड
    • मध्य अफ़्रीकी गणराज्य
    • कोमोरोस
    • कॉन्गो
    • कॉन्गो लोकतांत्रिक गणराज्य
    • आइवरी कोस्ट
    • इक्वेटोरियल गिनी
    • एरिट्रिया
    • इथियोपिया
    • गैबॉन
    • गांबिया
    • घाना
    • गिनी-बिसाउ
    • केन्या
    • लिसोथो
    • लाइबेरिया
    • लीबिया
    • मेडागास्कर
    • मलावी
    • माली
    • मॉरेटेनिया
    • मॉरीशस
    • मायोट
    • मोज़ांबिक
    • नामीबिया
    • नाइजर
    • रीयूनियन
    • रवांडा
    • साओ टोम और प्रिंसिपे
    • सेनेगल
    • सेशेल्ज़
    • सिएरा लियॉन
    • सोमालिया
    • दक्षिण अफ़्रीका
    • एस्वाटीनी
    • तंज़ानिया
    • टोगो
    • ट्यूनीशिया
    • वेस्टर्न सहारा
    • ज़ांबिया
    • अल्बानिया
    • एंडोरा
    • ऑस्ट्रिया
    • बेल्जियम
    • बोस्निया और हर्ज़ेगोविना
    • बुल्गारिया
    • क्रोएशिया
    • साइप्रस
    • चेकिया
    • डेनमार्क
    • एस्टोनिया
    • फ़ैरो द्वीप समूह
    • फ़िनलैंड
    • फ़्रांस
    • जॉर्जिया
    • जर्मनी
    • जिब्रॉल्टर
    • ग्रीस
    • ग्रीनलैंड
    • हंगरी
    • आइसलैंड
    • आयरलैंड
    • इटली
    • लिख्तेंस्ताइन
    • लिथुआनिया
    • लक्ज़मबर्ग
    • मैसेडोनिया
    • माल्टा
    • मोल्डोवा
    • मोनाको
    • नीदरलैंड्स
    • नॉर्वे
    • पोलैंड
    • पुर्तगाल
    • सैन मरीनो
    • सर्बिया
    • स्लोवाकिया
    • स्लोवेनिया
    • स्पेन
    • स्वेलबार्ड और इयान मायन द्वीप समूह
    • स्वीडन
    • स्विट्ज़रलैंड
    • यूनाइटेड किंगडम
    • आर्मेनिया
    • बहरीन
    • मिस्र
    • इराक
    • इज़राइल
    • जॉर्डन
    • लेबनान
    • कतर
    • सऊदी अरब
    • ताजिकिस्तान
    • तुर्कमेनिस्तान
    • संयुक्त अरब अमीरात
    • अमेरिकन समोआ
    • ऑस्ट्रेलिया
    • भूटान
    • ब्रूनेई दारुस्सलम
    • कंबोडिया
    • पूर्वी तिमोर
    • फ़िजी
    • फ़्रेंच पॉलिनेशिया
    • फ़्रांसीसी दक्षिणी क्षेत्र
    • गुआम
    • हॉन्ग कॉन्ग
    • जापान
    • लाओ जनवादी लोकतांत्रिक गणराज्य (लाओस)
    • मकाओ
    • मलेशिया
    • मालदीव
    • माइक्रोनेशिया
    • मंगोलिया
    • म्यांमार
    • नौरू
    • नेपाल
    • न्यू कैलेडोनिया
    • न्यूज़ीलैंड
    • नियू
    • नॉरफ़ॉक द्वीप
    • उत्तरी मारियाना द्वीप समूह
    • पाकिस्तान
    • पलाऊ
    • पापुआ न्यू गिनी
    • समोआ
    • सिंगापुर
    • सोलोमन द्वीप समूह
    • दक्षिण जॉर्जिया और दक्षिण सैंडविच द्वीप समूह
    • टोकेलौ
    • टोंगा
    • वनूआतू
    • वॉलिस और फ़्यूचूना द्वीप समूह

    अपने खाते की बिलिंग सेटिंग में जाकर, पेमेंट सेटिंग को अपने-आप पेमेंट होने की सुविधा से मैन्युअल पेमेंट पर स्विच किया जा सकता है. अपने-आप पैसे चुकाने के तरीके से मैन्युअल पेमेंट पर स्विच करने का विकल्प सिर्फ़ उन देशों में है जहां मैन्युअल पेमेंट का विकल्प उपलब्ध है. अगर अभी मैन्युअल पेमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है और यह विकल्प आपके देश में अब उपलब्ध नहीं है, तो सिर्फ़ पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा पर स्विच किया जा सकता है. साथ ही, मैन्युअल पेमेंट पर वापस भी नहीं जाया जा सकता. मैन्युअल पेमेंट के विकल्प की उपलब्धता के बारे में यहां ज़्यादा जानें.

    पैसे चुकाने की सेटिंग बदलने के लिए: 

    1. Google Ads खाते में साइन इन करें
    2. होम पेज में सबसे ऊपर मौजूद खोज बार में, सेटिंग टाइप करें. इसके बाद, सेटिंग > बिलिंग चुनें.
      • (इसके अलावा, सीधे बिलिंग पेज पर जाने के लिए, कीबोर्ड शॉर्टकट G B भी टाइप किया जा सकता है.) 
    3. "पेमेंट्स खाता" सेक्शन में जाकर, "पैसे चुकाने का तरीका" के बगल में मौजूद, बदलाव करें सेटिंग में बदलाव करना, पेंसिल आइकॉन आइकॉन पर क्लिक करें.
    4. ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, अपनी पसंद की पेमेंट सेटिंग चुनें.
    5. बदलाव की पुष्टि करने के लिए, पॉप-अप विंडो में दिया गया तरीका अपनाएं.

    ध्यान दें: सिर्फ़ वे उपयोगकर्ता ही यह बदलाव कर सकते हैं जिनके पास एडमिन या पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में बदलाव करने का ऐक्सेस है. आपके पास किस तरह का ऐक्सेस है यह देखने के लिए, होम पेज में सबसे ऊपर मौजूद खोज बार में सेटिंग टाइप करें. इसके बाद, सेटिंग > बिलिंग चुनें और पेज के सबसे नीचे तक स्क्रोल करके "पेमेंट्स उपयोगकर्ता" सेक्शन में जाएं. 

    अगर आपके पास एक से ज़्यादा Google Ads खाते हैं, तो शायद यह सुविधा आपके सभी खातों में न उपलब्ध हो.

  • महीने का इनवॉइस (क्रेडिट लाइन): ज़रूरी शर्तें पूरी करने पर कुछ कारोबारों को, Google की ओर से क्रेडिट लाइन मिल सकती है. इस सेटिंग के तहत, विज्ञापन पर हुए खर्च का पहले हिसाब लगाया जाता है और फिर इस आधार पर आपको हर महीने का इनवॉइस भेजा जाता है. आपको चेक या बैंक ट्रांसफ़र के ज़रिए इन लागतों के लिए पेमेंट करना होता है. यह ज़रूरी है कि आप उसी समयावधि में पेमेंट करें जिस पर नियमों और शर्तों के मुताबिक आपके और Google के बीच सहमति बनी है. महीने के इनवॉइस के बारे में ज़्यादा जानें

पेमेंट करने का तरीका: जिसका इस्तेमाल करके पेमेंट किया जाता है

क्रेडिट या डेबिट कार्ड जैसे किसी तरीके का इस्तेमाल करके अपने बिल का पेमेंट किया जाता है. आपके लिए पेमेंट करने का कौन सा तरीका उपलब्ध है, यह इस पर निर्भर करता है कि आपका कारोबार किस देश में है और आपने Google Ads खाते के लिए कौनसी मुद्रा चुनी है. पेमेंट करने के अपने विकल्प देखें.

आपके वैट की जानकारी

यूरोपियन यूनियन (ईयू) के कारोबारी पते वाले Google Ads खातों पर वैल्यू ऐडेड टैक्स (वैट) लागू होता है. यहां आपकी जानकारी के लिए कुछ बातें बताई गई हैं, लेकिन ज़्यादा जानकारी के लिए अपने स्थानीय टैक्स अधिकारी से संपर्क करें:

  • आपके Google Ads खाते पर वैट नहीं लगाया जाएगा. हालांकि, अपने बकाया वैट का आकलन खुद करने और अपने यूरोपियन यूनियन के सदस्य देश की स्थानीय दरों के हिसाब से वैट चुकाने की ज़िम्मेदारी आपकी है.
  • अगर आपका कारोबारी पता आयरलैंड का है, तो आपसे मौजूदा आयरिश दर पर वैट लिया जाएगा.
 

Google Ads के लिए, पेमेंट की जानकारी सेट अप करते समय, आपको दो बातों का ध्यान रखना होगा: पेमेंट सेटिंग और पेमेंट करने का तरीका.

पेमेंट सेटिंग: आप किस तरह पेमेंट करते है

आप इन विकल्पों की मदद से पेमेंट कर सकते हैं. फ़िलहाल, आपके देश में ये पेमेंट सेटिंग उपलब्ध हैं:
 

  • मैन्युअल पेमेंट: कारोबार में आगे होने वाले खर्चों के लिए जब चाहें, तब पेमेंट करें. इस सेटिंग के तहत, आप अपने विज्ञापन चलाए जाने से पहले पैसे चुकाते हैं इसके बाद, जैसे-जैसे आपके विज्ञापन चलते हैं और आप लागत हासिल करते जाते हैं, वैसे-वैसे आपके बैलेंस से क्रेडिट घटता जाता है. पूरे पैसे खर्च हो जाने पर आपके विज्ञापन दिखने बंद हो जाएंगे.
  • महीने का इनवॉइस (क्रेडिट लाइन): ज़रूरी शर्तें पूरी करने पर कुछ कारोबार, Google क्रेडिट लाइन पा सकते हैं. इस सेटिंग के तहत, पहले विज्ञापन पर खर्च की गई आपकी लागत जोड़ी जाती है और फिर एक महीने का इनवॉइस भेजा जाता है. आप किसी चेक या बैंक ट्रांसफ़र के ज़रिए इन लागतों के लिए पैसे चुकाते हैं. यह ज़रूरी है कि आप उसी समयावधि में पेमेंट करें जिस पर नियमों और शर्तों के मुताबिक आपके और Google के बीच सहमति बनी है. महीने के इनवॉइस के बारे में ज़्यादा जानें

पेमेंट करने का तरीका: इसका इस्तेमाल करके आप पेमेंट करते हैं

अपने खाते में पैसे डालने के लिए, आप इस तरीके का इस्तेमाल करते हैं. आपके पास कौन-कौनसे विकल्प मौजूद हैं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस देश में हैं (यानी किस देश में कारोबार करते हैं) और आपने अपने Google Ads खाते के लिए कौनसी मुद्रा चुनी है. पेमेंट के अपने विकल्प देखें.  

आपके वैट की जानकारी

रूस के बिलिंग पतों वाले सभी Google विज्ञापनदाताओं को बिना किसी अपवाद के अपने हर पेमेंट के लिए, 20% वैल्यू ऐडेड टैक्स (वैट) देना होगा.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

Google Ads के लिए, पेमेंट की जानकारी सेट अप करते समय, आपको दो बातों का ध्यान रखना होगा: पेमेंट सेटिंग और पैसे चुकाने का तरीका.

पेमेंट सेटिंग: पेमेंट करने का तरीका

पेमेंट करने के लिए, आपके पास ये विकल्प हैं:

  • पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा: विज्ञापन दिखना शुरू होने के बाद, आपसे अपने-आप शुल्क ले लिया जाता है. यह शुल्क, हर महीने के पहले दिन या थ्रेशोल्ड (पहले से तय की गई खर्च की सीमा) तक पहुंचने पर लिया जाता है. इनमें से जो भी स्थिति पहले आती है उसके हिसाब से शुल्क लिया जाता है. अपनी लागत को कंट्रोल करने के लिए, किसी भी समय पेमेंट किया जा सकता है. ध्यान दें: Google, पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा के लिए अब प्रीपेड कार्ड स्वीकार नहीं करता.
  • मैन्युअल पेमेंट: कारोबार में होने वाले खर्चों के लिए जब चाहें, तब पेमेंट करें. इस सेटिंग के तहत, आपके विज्ञापन चलाए जाने से पहले आपको पेमेंट करना पड़ता है. इसके बाद, जैसे-जैसे आपके विज्ञापन चलते हैं और आपकी लागत बढ़ती है, वैसे-वैसे आपके बैलेंस से क्रेडिट घटता जाता है. पूरे पैसे खर्च हो जाने पर आपके विज्ञापन दिखने बंद हो जाएंगे.
  • महीने का इनवॉइस (क्रेडिट लाइन): ज़रूरी शर्तें पूरी करने पर कुछ कारोबारों को, Google की ओर से क्रेडिट लाइन मिल सकती है. इस सेटिंग के तहत, विज्ञापन पर हुए खर्च का पहले हिसाब लगाया जाता है और फिर इस आधार पर आपको हर महीने का इनवॉइस भेजा जाता है. आपको इन लागतों के लिए, चेक या बैंक ट्रांसफ़र के ज़रिए पेमेंट करना होता है. यह ज़रूरी है कि आप उसी समयावधि में पेमेंट करें जिस पर नियमों और शर्तों के मुताबिक आपके और Google के बीच सहमति बनी है. महीने के इनवॉइस के बारे में ज़्यादा जानें.

पेमेंट करने का तरीका: जिसका इस्तेमाल करके पेमेंट किया जाता है

आप इस तरीके का इस्तेमाल करके अपने खाते में पैसा डालते हैं या अपने बिल चुकाते हैं. आपके पास कौन-कौनसे विकल्प मौजूद हैं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस देश में हैं (यानी किस देश में कारोबार करते हैं) और आपने अपने Google Ads खाते के लिए कौनसी मुद्रा चुनी है. पेमेंट के अपने विकल्प देखें.

आपके वैट की जानकारी

शंघाई वैट पायलट प्रोग्राम के तहत, 'Google विज्ञापन' (Shanghai) के लिए सभी क्लाइंट से 6% वैट लेना ज़रूरी है फिर चाहे वे शंघाई से हों या न हों. यह सब पर लागू होगा.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

Google Ads के लिए, पेमेंट की जानकारी सेट अप करते समय, आपको दो बातों का ध्यान रखना होगा: पेमेंट सेटिंग और पेमेंट करने का तरीका.

पेमेंट सेटिंग: पैसे चुकाने के लिए आपको किस विकल्प का इस्तेमाल करना है

पेमेंट करने के लिए, आपके पास ये विकल्प हैं:

  • पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा: विज्ञापन दिखना शुरू होने के बाद, आपसे अपने-आप शुल्क ले लिया जाता है. यह शुल्क, हर महीने के पहले दिन या थ्रेशोल्ड (पहले से तय की गई खर्च की सीमा) तक पहुंचने पर लिया जाता है. इनमें से जो भी स्थिति पहले आती है उसके हिसाब से शुल्क लिया जाता है. अपनी लागत को कंट्रोल करने के लिए, किसी भी समय पेमेंट किया जा सकता है. ध्यान दें: Google, पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा के लिए अब प्रीपेड कार्ड स्वीकार नहीं करता.
  • मैन्युअल पेमेंट: कारोबार में होने वाले खर्चों के लिए जब चाहें, तब पेमेंट करें. इस सेटिंग के तहत, आपके विज्ञापन चलाए जाने से पहले आपको पेमेंट करना पड़ता है. इसके बाद, जैसे-जैसे आपके विज्ञापन चलते हैं और आपकी लागत बढ़ती है, वैसे-वैसे आपके बैलेंस से क्रेडिट घटता जाता है. बैलेंस खत्म होने पर, आपके विज्ञापन दिखने बंद हो जाएंगे.
  • महीने का इनवॉइस (क्रेडिट लाइन): ज़रूरी शर्तें पूरी करने पर कुछ कारोबारों को, Google की ओर से क्रेडिट लाइन मिल सकती है. इस सेटिंग के तहत, विज्ञापन पर हुए खर्च का पहले हिसाब लगाया जाता है और फिर इस आधार पर आपको हर महीने का इनवॉइस भेजा जाता है. आपको इन लागतों के लिए, चेक या बैंक ट्रांसफ़र के ज़रिए पेमेंट करना होता है. यह ज़रूरी है कि आप उसी समयावधि में पेमेंट करें जिस पर नियमों और शर्तों के मुताबिक आपके और Google के बीच सहमति बनी है. महीने के इनवॉइस के बारे में ज़्यादा जानें

पेमेंट करने का तरीका: जिसका इस्तेमाल करके पेमेंट किया जाता है

क्रेडिट या डेबिट कार्ड जैसे तरीके का इस्तेमाल करके, बिल का पेमेंट किया जाता है. जिस देश में आपका कारोबार है या Google Ads खाते में आपने जो मुद्रा चुनी है उसके आधार पर आपको पेमेंट के विकल्प मिलेंगे. पैसे चुकाने के अपने विकल्प देखें.

आपके वैट की जानकारी

वैल्यू ऐडेड टैक्स (वैट) वस्तु और सेवाओं पर लगने वाला 5% टैक्स होता है. इसका भुगतान ताइवान के टैक्स अथॉरिटी को किया जाता है. अगर आपने मैन्युअल तरीके से पैसे चुकाने की सेटिंग चुनी है, तो जितनी भी बार पेमेंट किया जाएगा या अगर आपके पास क्रेडिट लाइन है, तो जितनी भी बार आपको टैक्स लगाने लायक रकम वाला महीने का इनवॉइस मिलेगा, उतनी बार Google आपको एक जीयूआई (गवर्नमेंट यूनिफ़ॉर्म इनवॉइस) जारी करेगा. इसका अपवाद यह है कि अगर आपने क्रेडिट कार्ड से (अपने-आप होने वाले या मैन्युअल पेमेंट की सेटिंग पर) पेमेंट किया है, तो आपसे वैट नहीं लिया जाएगा. साथ ही, Google आपको 'जीयूआई' जारी नहीं करेगा.

Google Ads के लिए, पेमेंट की जानकारी सेट अप करते समय, आपको दो बातों का ध्यान रखना होगा: पेमेंट सेटिंग और पेमेंट करने का तरीका.

पेमेंट सेटिंग: पेमेंट करने का तरीका

पेमेंट करने के लिए, आपके पास ये विकल्प हैं:

  • पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा: विज्ञापन दिखना शुरू होने के बाद, आपसे अपने-आप शुल्क लिया जाता है. यह शुल्क, हर महीने के पहले दिन या आपकी लागत के थ्रेशोल्ड, यानी कि तय किए गए खर्च तक पहुंचने पर लिया जाता है. इनमें से जो भी स्थिति पहले आती है उसके हिसाब से शुल्क ले लिया जाता है. अपनी लागत कंट्रोल करने के लिए, किसी भी समय पेमेंट किया जा सकता है. ध्यान दें: Google, पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा के लिए अब प्रीपेड कार्ड स्वीकार नहीं करता.
  • मैन्युअल पेमेंट: कारोबार में होने वाले खर्चों के लिए जब चाहें, तब पेमेंट करें. इस सेटिंग के तहत, आपको अपने विज्ञापन चलाए जाने से पहले पेमेंट करना होता है. इसके बाद, जैसे-जैसे आपके विज्ञापन चलते हैं और आपकी लागत बढ़ती है, वैसे-वैसे आपके बैलेंस से क्रेडिट घटता जाता है. बैलेंस खत्म होने पर, आपके विज्ञापन दिखने बंद हो जाएंगे.
  • महीने का इनवॉइस (क्रेडिट लाइन): ज़रूरी शर्तें पूरी करने पर कुछ कारोबार, Google क्रेडिट लाइन पा सकते हैं. इस सेटिंग के तहत, पहले विज्ञापन पर खर्च की गई आपकी लागत जोड़ी जाती है और फिर एक महीने का इनवॉइस भेजा जाता है. आपको चेक या बैंक ट्रांसफ़र के ज़रिए इन लागतों के लिए पेमेंट करना होता है. यह ज़रूरी है कि आप उसी समयावधि में पेमेंट करें जिस पर नियमों और शर्तों के मुताबिक आपके और Google के बीच सहमति बनी है. महीने के इनवॉइस के बारे में ज़्यादा जानें

पेमेंट करने का तरीका: जिसका इस्तेमाल करके पेमेंट किया जाता है

क्रेडिट या डेबिट कार्ड जैसे तरीके का इस्तेमाल करके, बिल का पेमेंट किया जाता है. आपके लिए उपलब्ध विकल्प इस बात पर निर्भर करते हैं कि आप किस देश में हैं, यानी कि आपका कारोबार किस देश में है. साथ ही, आपने अपने Google Ads खाते के लिए कौनसी मुद्रा और पेमेंट सेटिंग चुनी है. पेमेंट के अपने विकल्प देखें.

आपके टैक्स की जानकारी

आपके खाते पर लगाए जाने वाले टैक्स, इस आधार पर तय होते हैं कि आपका बिलिंग पता किस देश का है और आपके खाते में कौनसी मुद्रा इस्तेमाल की जाती है. इनके अलावा, पेमेंट के तरीके और सेटिंग से भी टैक्स तय होते हैं. देखें कि आपके देश के हिसाब से कौनसे टैक्स लागू होते हैं.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

Google Ads के लिए, पेमेंट की जानकारी सेट अप करते समय, आपको दो बातों का ध्यान रखना होगा: पेमेंट सेटिंग और पेमेंट करने का तरीका.

पेमेंट सेटिंग: पेमेंट करने का तरीका

पेमेंट करने के लिए, आपके पास ये विकल्प हैं:

  • पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा: विज्ञापन दिखना शुरू होने के बाद, आपसे अपने-आप शुल्क लिया जाता है. यह शुल्क, हर महीने के पहले दिन या आपकी लागत के थ्रेशोल्ड, यानी कि तय किए गए खर्च तक पहुंचने पर लिया जाता है. इनमें से जो भी स्थिति पहले आती है उसके हिसाब से शुल्क ले लिया जाता है. अपनी लागत कंट्रोल करने के लिए, किसी भी समय पेमेंट किया जा सकता है. ध्यान दें: Google, पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा के लिए अब प्रीपेड कार्ड स्वीकार नहीं करता.
  • मैन्युअल पेमेंट: कारोबार में होने वाले खर्चों के लिए जब चाहें, तब पेमेंट करें. इस सेटिंग के तहत, आपको अपने विज्ञापन चलाए जाने से पहले पेमेंट करना होता है. इसके बाद, जैसे-जैसे आपके विज्ञापन चलते हैं और आपकी लागत बढ़ती है, वैसे-वैसे आपके बैलेंस से क्रेडिट घटता जाता है. बैलेंस खत्म होने पर, आपके विज्ञापन दिखने बंद हो जाएंगे.
    यहां दिए गए देशों और इलाकों में, नए खातों के लिए मैन्युअल पेमेंट सेटिंग उपलब्ध नहीं है. अगर आपको खाता बनाते समय यह विकल्प नहीं मिलता है, तो खाता बनाने की प्रोसेस पूरी करने के लिए, पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा चुनें. यहां दिए गए देशों और इलाकों में, आपके खाते के लिए मैन्युअल पेमेंट की सुविधा पर स्विच नहीं किया जा सकता.

    देश और इलाके
    अमेरिका अफ़्रीका यूरोप मध्य पूर्व एशिया पैसिफ़िक
    • एंग्विला
    • एंटीगुआ और बारबुडा
    • अरूबा
    • बहामा
    • बारबाडोस
    • बलीज़
    • बरमूडा
    • कनाडा
    • केमैन द्वीप समूह
    • चिली
    • कोस्टा रिका
    • डॉमिनिक
    • इक्वाडोर
    • फ़्रेंच गियाना
    • ग्रेनाडा
    • गुआडलूप
    • ग्वाटेमाला
    • गुयाना
    • हैती
    • जमैका 
    • मोंसेर्राट
    • नीदरलैंड्स ऐंटिलीज़
    • निकारागुआ
    • पनामा
    • पराग्वे
    • प्योर्तो रिको
    • सेंट लूसिया
    • सेंट विंसेंट और ग्रेनाडीन
    • सेंट पियरे और मिकलॉन
    • सूरीनाम
    • त्रिनिदाद और टोबैगो
    • अमेरिका
    • अमेरिकन माइनर आउटलाइंग द्वीप समूह
    • उरुग्वे
    • वेनेज़ुएला
    • ब़्रिटिश वर्जिन द्वीप समूह
    • अमेरिकन वर्जिन द्वीप समूह

     

     

     

     

    *अंटार्कटिका

    • अंगोला
    • बेनिन
    • बुर्किना फ़ासो
    • बुरूंडी
    • केप वर्ड
    • मध्य अफ़्रीकी गणराज्य
    • कोमोरोस
    • कॉन्गो
    • कॉन्गो लोकतांत्रिक गणराज्य
    • आइवरी कोस्ट
    • इक्वेटोरियल गिनी
    • एरिट्रिया
    • इथियोपिया
    • गैबॉन
    • गांबिया
    • घाना
    • गिनी-बिसाउ
    • केन्या
    • लिसोथो
    • लाइबेरिया
    • लीबिया
    • मेडागास्कर
    • मलावी
    • माली
    • मॉरेटेनिया
    • मॉरीशस
    • मायोट
    • मोज़ांबिक
    • नामीबिया
    • नाइजर
    • रीयूनियन
    • रवांडा
    • साओ टोम और प्रिंसिपे
    • सेनेगल
    • सेशेल्ज़
    • सिएरा लियॉन
    • सोमालिया
    • दक्षिण अफ़्रीका
    • एस्वाटीनी
    • तंज़ानिया
    • टोगो
    • ट्यूनीशिया
    • वेस्टर्न सहारा
    • ज़ांबिया
    • अल्बानिया
    • एंडोरा
    • ऑस्ट्रिया
    • बेल्जियम
    • बोस्निया और हर्ज़ेगोविना
    • बुल्गारिया
    • क्रोएशिया
    • साइप्रस
    • चेकिया
    • डेनमार्क
    • एस्टोनिया
    • फ़ैरो द्वीप समूह
    • फ़िनलैंड
    • फ़्रांस
    • जॉर्जिया
    • जर्मनी
    • जिब्रॉल्टर
    • ग्रीस
    • ग्रीनलैंड
    • हंगरी
    • आइसलैंड
    • आयरलैंड
    • इटली
    • लिख्तेंस्ताइन
    • लिथुआनिया
    • लक्ज़मबर्ग
    • मैसेडोनिया
    • माल्टा
    • मोल्डोवा
    • मोनाको
    • नीदरलैंड्स
    • नॉर्वे
    • पोलैंड
    • पुर्तगाल
    • सैन मरीनो
    • सर्बिया
    • स्लोवाकिया
    • स्लोवेनिया
    • स्पेन
    • स्वेलबार्ड और इयान मायन द्वीप समूह
    • स्वीडन
    • स्विट्ज़रलैंड
    • यूनाइटेड किंगडम
    • आर्मेनिया
    • बहरीन
    • मिस्र
    • इराक
    • इज़राइल
    • जॉर्डन
    • लेबनान
    • कतर
    • सऊदी अरब
    • ताजिकिस्तान
    • तुर्कमेनिस्तान
    • संयुक्त अरब अमीरात
    • अमेरिकन समोआ
    • ऑस्ट्रेलिया
    • भूटान
    • ब्रूनेई दारुस्सलम
    • कंबोडिया
    • पूर्वी तिमोर
    • फ़िजी
    • फ़्रेंच पॉलिनेशिया
    • फ़्रांसीसी दक्षिणी क्षेत्र
    • गुआम
    • हॉन्ग कॉन्ग
    • जापान
    • लाओ जनवादी लोकतांत्रिक गणराज्य (लाओस)
    • मकाओ
    • मलेशिया
    • मालदीव
    • माइक्रोनेशिया
    • मंगोलिया
    • म्यांमार
    • नौरू
    • नेपाल
    • न्यू कैलेडोनिया
    • न्यूज़ीलैंड
    • नियू
    • नॉरफ़ॉक द्वीप
    • उत्तरी मारियाना द्वीप समूह
    • पाकिस्तान
    • पलाऊ
    • पापुआ न्यू गिनी
    • समोआ
    • सिंगापुर
    • सोलोमन द्वीप समूह
    • दक्षिण जॉर्जिया और दक्षिण सैंडविच द्वीप समूह
    • टोकेलौ
    • टोंगा
    • वनूआतू
    • वॉलिस और फ़्यूचूना द्वीप समूह

पेमेंट करने का तरीका: जिसका इस्तेमाल करके पेमेंट किया जाता है

क्रेडिट या डेबिट कार्ड जैसे तरीके का इस्तेमाल करके, बिल का पेमेंट किया जाता है. आपके लिए उपलब्ध विकल्प इस बात पर निर्भर करते हैं कि आप किस देश में हैं, यानी कि आपका कारोबार किस देश में है और आपने अपने Google Ads खाते के लिए कौनसी मुद्रा चुनी है. पेमेंट करने के अपने विकल्प देखें.

दस्तावेज़ों और पेमेंट करने के बारे में जानकारी

अगर आपको अपने लेन-देन का इतिहास, सेटिंग, पेमेंट करने के तरीके, और बिलिंग प्रोफ़ाइल की जानकारी देखनी है, तो गियर आइकॉन पर क्लिक करके बिलिंग चुनें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

Google Ads के लिए, पेमेंट की जानकारी सेट अप करते समय, आपको दो बातों का ध्यान रखना होगा: पेमेंट सेटिंग और पेमेंट करने का तरीका.

पेमेंट सेटिंग: पेमेंट करने का तरीका

पेमेंट करने के लिए, आपके पास ये विकल्प हैं:

  • पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा: विज्ञापन दिखना शुरू होने के बाद, आपसे अपने-आप शुल्क लिया जाता है. यह शुल्क, हर महीने के पहले दिन या आपकी लागत के थ्रेशोल्ड, यानी कि तय किए गए खर्च तक पहुंचने पर लिया जाता है. इनमें से जो भी स्थिति पहले आती है उसके हिसाब से शुल्क ले लिया जाता है. अपनी लागत कंट्रोल करने के लिए, किसी भी समय पेमेंट किया जा सकता है. ध्यान दें: Google, पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा के लिए अब प्रीपेड कार्ड स्वीकार नहीं करता.
  • मैन्युअल पेमेंट: कारोबार में होने वाले खर्चों के लिए जब चाहें, तब पेमेंट करें. इस सेटिंग के तहत, आपको अपने विज्ञापन चलाए जाने से पहले पेमेंट करना होता है. इसके बाद, जैसे-जैसे आपके विज्ञापन चलते हैं और आपकी लागत बढ़ती है, वैसे-वैसे आपके बैलेंस से क्रेडिट घटता जाता है. बैलेंस खत्म होने पर, आपके विज्ञापन दिखने बंद हो जाएंगे.
    यहां दिए गए देशों और इलाकों में, नए खातों के लिए मैन्युअल पेमेंट सेटिंग उपलब्ध नहीं है. अगर आपको खाता बनाते समय यह विकल्प नहीं मिलता है, तो खाता बनाने की प्रोसेस पूरी करने के लिए, पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा चुनें. यहां दिए गए देशों और इलाकों में, आपके खाते के लिए मैन्युअल पेमेंट की सुविधा पर स्विच नहीं किया जा सकता.

    देश और इलाके
    अमेरिका अफ़्रीका यूरोप मध्य पूर्व एशिया पैसिफ़िक
    • एंग्विला
    • एंटीगुआ और बारबुडा
    • अरूबा
    • बहामा
    • बारबाडोस
    • बलीज़
    • बरमूडा
    • कनाडा
    • केमैन द्वीप समूह
    • चिली
    • कोस्टा रिका
    • डॉमिनिक
    • इक्वाडोर
    • फ़्रेंच गियाना
    • ग्रेनाडा
    • गुआडलूप
    • ग्वाटेमाला
    • गुयाना
    • हैती
    • जमैका 
    • मोंसेर्राट
    • नीदरलैंड्स ऐंटिलीज़
    • निकारागुआ
    • पनामा
    • पराग्वे
    • प्योर्तो रिको
    • सेंट लूसिया
    • सेंट विंसेंट और ग्रेनाडीन
    • सेंट पियरे और मिकलॉन
    • सूरीनाम
    • त्रिनिदाद और टोबैगो
    • अमेरिका
    • अमेरिकन माइनर आउटलाइंग द्वीप समूह
    • उरुग्वे
    • वेनेज़ुएला
    • ब़्रिटिश वर्जिन द्वीप समूह
    • अमेरिकन वर्जिन द्वीप समूह

     

     

     

     

    *अंटार्कटिका

    • अंगोला
    • बेनिन
    • बुर्किना फ़ासो
    • बुरूंडी
    • केप वर्ड
    • मध्य अफ़्रीकी गणराज्य
    • कोमोरोस
    • कॉन्गो
    • कॉन्गो लोकतांत्रिक गणराज्य
    • आइवरी कोस्ट
    • इक्वेटोरियल गिनी
    • एरिट्रिया
    • इथियोपिया
    • गैबॉन
    • गांबिया
    • घाना
    • गिनी-बिसाउ
    • केन्या
    • लिसोथो
    • लाइबेरिया
    • लीबिया
    • मेडागास्कर
    • मलावी
    • माली
    • मॉरेटेनिया
    • मॉरीशस
    • मायोट
    • मोज़ांबिक
    • नामीबिया
    • नाइजर
    • रीयूनियन
    • रवांडा
    • साओ टोम और प्रिंसिपे
    • सेनेगल
    • सेशेल्ज़
    • सिएरा लियॉन
    • सोमालिया
    • दक्षिण अफ़्रीका
    • एस्वाटीनी
    • तंज़ानिया
    • टोगो
    • ट्यूनीशिया
    • वेस्टर्न सहारा
    • ज़ांबिया
    • अल्बानिया
    • एंडोरा
    • ऑस्ट्रिया
    • बेल्जियम
    • बोस्निया और हर्ज़ेगोविना
    • बुल्गारिया
    • क्रोएशिया
    • साइप्रस
    • चेकिया
    • डेनमार्क
    • एस्टोनिया
    • फ़ैरो द्वीप समूह
    • फ़िनलैंड
    • फ़्रांस
    • जॉर्जिया
    • जर्मनी
    • जिब्रॉल्टर
    • ग्रीस
    • ग्रीनलैंड
    • हंगरी
    • आइसलैंड
    • आयरलैंड
    • इटली
    • लिख्तेंस्ताइन
    • लिथुआनिया
    • लक्ज़मबर्ग
    • मैसेडोनिया
    • माल्टा
    • मोल्डोवा
    • मोनाको
    • नीदरलैंड्स
    • नॉर्वे
    • पोलैंड
    • पुर्तगाल
    • सैन मरीनो
    • सर्बिया
    • स्लोवाकिया
    • स्लोवेनिया
    • स्पेन
    • स्वेलबार्ड और इयान मायन द्वीप समूह
    • स्वीडन
    • स्विट्ज़रलैंड
    • यूनाइटेड किंगडम
    • आर्मेनिया
    • बहरीन
    • मिस्र
    • इराक
    • इज़राइल
    • जॉर्डन
    • लेबनान
    • कतर
    • सऊदी अरब
    • ताजिकिस्तान
    • तुर्कमेनिस्तान
    • संयुक्त अरब अमीरात
    • अमेरिकन समोआ
    • ऑस्ट्रेलिया
    • भूटान
    • ब्रूनेई दारुस्सलम
    • कंबोडिया
    • पूर्वी तिमोर
    • फ़िजी
    • फ़्रेंच पॉलिनेशिया
    • फ़्रांसीसी दक्षिणी क्षेत्र
    • गुआम
    • हॉन्ग कॉन्ग
    • जापान
    • लाओ जनवादी लोकतांत्रिक गणराज्य (लाओस)
    • मकाओ
    • मलेशिया
    • मालदीव
    • माइक्रोनेशिया
    • मंगोलिया
    • म्यांमार
    • नौरू
    • नेपाल
    • न्यू कैलेडोनिया
    • न्यूज़ीलैंड
    • नियू
    • नॉरफ़ॉक द्वीप
    • उत्तरी मारियाना द्वीप समूह
    • पाकिस्तान
    • पलाऊ
    • पापुआ न्यू गिनी
    • समोआ
    • सिंगापुर
    • सोलोमन द्वीप समूह
    • दक्षिण जॉर्जिया और दक्षिण सैंडविच द्वीप समूह
    • टोकेलौ
    • टोंगा
    • वनूआतू
    • वॉलिस और फ़्यूचूना द्वीप समूह
  • महीने का इनवॉइस (क्रेडिट लाइन): ज़रूरी शर्तें पूरी करने पर कुछ कारोबार, Google क्रेडिट लाइन पा सकते हैं. इस सेटिंग के तहत, विज्ञापन पर हुए खर्च का पहले हिसाब लगाया जाता है और फिर इस आधार पर हर महीने आपको इनवॉइस भेजा जाता है. आपको चेक या बैंक ट्रांसफ़र के ज़रिए इन लागतों के लिए पेमेंट करना होता है. यह ज़रूरी है कि आप उसी समयावधि में पेमेंट करें जिस पर नियमों और शर्तों के मुताबिक आपके और Google के बीच सहमति बनी है. महीने के इनवॉइस के बारे में ज़्यादा जानें

पेमेंट करने का तरीका: जिसका इस्तेमाल करके पेमेंट किया जाता है

क्रेडिट या डेबिट कार्ड जैसे तरीके का इस्तेमाल करके, बिल का पेमेंट किया जाता है. आपके लिए उपलब्ध विकल्प इस बात पर निर्भर करते हैं कि आप किस देश में हैं, यानी कि आपका कारोबार किस देश में है और आपने अपने Google Ads खाते के लिए कौनसी मुद्रा चुनी है. पेमेंट करने के अपने विकल्प देखें.

ध्यान दें

माफ़ करें. हम आपके बिलिंग देश का पता नहीं लगा सके.

अपने देश के बिलिंग विकल्प देखने के लिए, ऊपर 'ड्रॉप-डाउन मेन्यू' से अपना देश चुनें. इस मेन्यू का इस्तेमाल करके, आप दूसरे देशों के बिलिंग विकल्पों की जानकारी भी पा सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
984195344485191441
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false