अधिक विज्ञापन बनाने से पहले, आपको Google Ads की तीन-स्तर वाली डिज़ाइन को समझ लेना चाहिए. अपने खाते की इन स्तरों के आपसी संबंध को समझकर आप अपने विज्ञापनों, कीवर्ड और विज्ञापन समूहों को सही तरीके से व्यवस्थित करके सही ऑडियंस को लक्षित करने वाले एक प्रभावशाली अभियान का रूप दे सकते हैं.
इस लेख में आपके खाते के तत्वों को व्यवस्थित करने का तरीका बताया गया है.
Google Ads किस प्रकार व्यवस्थित होता है
Google Ads तीन स्तरों में व्यवस्थित होता है: खाता, अभियान और विज्ञापन समूह.
- आपका खाता एक विशिष्ट ईमेल पते, पासवर्ड और बिलिंग जानकारी से संबद्ध होता है.
- आपके अभियानों का स्वयं अपना बजट और सेटिंग होती हैं, जो निर्धारित करती हैं कि आपके विज्ञापन कहां दिखाई देंगे.
आपके विज्ञापन समूहों में मिलते-जुलते विज्ञापनों और कीवर्ड का एक समूह होता है.
नोट्स
- वीडियो अभियानों के लिए, विज्ञापन समूह में सामान्य लक्ष्यीकरण मानदंड तथा बोलियों वाले वीडियो विज्ञापन होते हैं.
- किसी विज्ञापन समूह में केवल एक प्रारूप वाले वीडियो विज्ञापन हो सकते हैं. TrueView इन-स्ट्रीम तथा इन-डिस्प्ले वीडियो विज्ञापन चलाने के लिए, आपको दो अलग-अलग विज्ञापन समूह बनाने होंगे.
|
||||||||
|
||||||||
|