कारगर टेक्स्ट विज्ञापन लिखना

अहम जानकारी
  • बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों में 30 जून, 2022 से, बदलाव नहीं किए जा सकेंगे. इसके अलावा, बड़े किए गए नए टेक्स्ट विज्ञापन बनाए भी नहीं जा सकेंगे.
  • हालांकि, बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापन दिखते रहेंगे. साथ ही, आपको उनकी परफ़ॉर्मेंस की रिपोर्ट आगे भी दिखती रहेंगी.
  • आपके पास अब भी अपने बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों को रोकने और फिर से शुरू करने के विकल्प होंगे. साथ ही, ज़रूरत पड़ने पर उन्हें हटाया भी जा सकेगा.
  • हम आपको रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन (सर्च क्वेरी के हिसाब से ढल जाने वाले विज्ञापन) इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं.
  • बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों से जुड़े इस बदलाव के बारे में ज़्यादा जानें

संभावित ग्राहकों तक असरदार तरीके से पहुंचने के लिए, ऐसे टेक्स्ट विज्ञापनों का इस्तेमाल करें जो खास तौर पर ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाए गए हों और उनके काम के हों. साथ ही, वे आकर्षक और फ़ायदेमंद होने चाहिए. इस लेख में, कारगर टेक्स्ट विज्ञापन लिखने और आम गलतियों से बचने के सबसे सही तरीके बताए गए हैं.

आकर्षित करने वाले टेक्स्ट विज्ञापन लिखना | हाइलाइट करना

जो चीज़ आपको दूसरों से अलग बनाती है उसे हाइलाइट करें
मुफ़्त शिपिंग? तरह-तरह के आकर्षक प्रॉडक्ट? लोगों को बताएं! वे प्रॉडक्ट, सेवाएं या ऑफ़र दिखाएं जो आपको दूसरों से अलग बनाते हैं.

आकर्षित करने वाले टेक्स्ट विज्ञापन लिखना | कीमतें

इसमें कीमतें, प्रचार, और खास जानकारी शामिल करें
लोग अक्सर किसी चीज़ के बारे में फ़ैसला लेने के लिए, Google Search का इस्तेमाल करते हैं. लोगों को ऐसी जानकारी दें जिससे वे आसानी से फ़ैसला ले सकें. अगर आप सीमित समय के लिए छूट दे रहे हैं या खास प्रॉडक्ट पेश कर रहे हैं, तो इसके बारे में बताएं.

आकर्षित करने वाले टेक्स्ट विज्ञापन लिखना | ग्राहकों की मदद करना

ग्राहकों को कार्रवाई करने में मदद करें
क्या आप कुछ बेच रहे हैं? लोगों को बताएं कि वे क्या खरीद सकते हैं. क्या आप कोई सेवा दे रहे हैं? लोगों को संपर्क करने का तरीका बताएं. खरीदें, आज कॉल करें, ऑर्डर करें, ब्राउज़ करें, साइन अप करें या कोटेशन पाएं जैसे कॉल-टू-ऐक्शन यह बताते हैं कि अगले कदम क्या हैं.

आकर्षित करने वाले टेक्स्ट विज्ञापन लिखना | कम से कम अपना एक कीवर्ड शामिल करना

कम से कम अपना एक कीवर्ड शामिल करें
आपके विज्ञापन टेक्स्ट के कीवर्ड से पता चलता है कि लोग जो खोज रहे हैं उसके हिसाब से आपके विज्ञापन कितने काम के हैं. उदाहरण के लिए, अगर आपने एक कीवर्ड के तौर पर डिजिटल कैमरे को शामिल किया है, तो आपके विज्ञापन की हेडलाइन "डिजिटल कैमरे खरीदें" हो सकती है. बेहतरीन कीवर्ड सूची बनाने का तरीका जानें.

आकर्षित करने वाले टेक्स्ट विज्ञापन लिखना | लैंडिंग पेज

लैंडिंग पेज के हिसाब से अपने विज्ञापन बनाएं
उस पेज (लैंडिंग पेज) पर एक नज़र डालें जिसे आप अपने विज्ञापन से जोड़ रहे हैं. साथ ही, पक्का करें कि आपके विज्ञापन से जुड़े प्रमोशन या प्रॉडक्ट वहां शामिल हैं. अगर लोगों को उम्मीद के मुताबिक सामान नहीं मिलता है, तो वे आपकी वेबसाइट से जा सकते हैं.

आकर्षित करने वाले टेक्स्ट विज्ञापन लिखना | मोबाइल पर ग्राहकों से अपील करना

मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों से अपील करें
हो सकता है कि मोबाइल पर आपके विज्ञापन देखने वाले लोग आपकी लोकेशन के बारे में जानना चाहें या आपको कॉल करना चाहें. लोकेशन एसेट और कॉल एसेट की मदद से, अपनी लोकेशन और फ़ोन नंबर दिखाएं. साथ ही, मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए, विज्ञापन बनाएं. इसके लिए, आप अपनी वेबसाइट के मोबाइल वर्शन को लैंडिंग पेज के तौर पर इस्तेमाल करें और मोबाइल ऑडियंस को खास ऑफ़र दिखाएं. ध्यान रखें कि आपके टेक्स्ट विज्ञापन, मोबाइल पर अलग तरह से दिख सकते हैं.

देखें कि आपकी साइट मोबाइल डिवाइस पर कैसे स्कोर करती है, और जल्दी से इसे बेहतर बनाने के तरीके जानें. अपनी साइट की जाँच करें.

आकर्षित करने वाले टेक्स्ट विज्ञापन लिखना | प्रयोग

प्रयोग
हर विज्ञापन ग्रुप के लिए, तीन से चार विज्ञापन बनाएं और अलग-अलग मैसेज का इस्तेमाल करके, सबसे अच्छी परफ़ॉर्मेंस वाले विज्ञापन का पता लगाएं. Google Ads की मदद से विज्ञापन अपने-आप रोटेट होते हैं. इसकी वजह से, सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करने वाले विज्ञापन ज़्यादा बार दिखते हैं. विज्ञापन रोटेशन के बारे में ज़्यादा जानें.

आकर्षित करने वाले टेक्स्ट विज्ञापन लिखना | विज्ञापन टेक्स्ट में गलतियां [icon]
विज्ञापन टेक्स्ट में होने वाली आम गलतियों की जांच करें
यह पक्का करने के लिए कि सभी विज्ञापन अच्छी क्वालिटी के हैं, हर विज्ञापन को बेहतर एडिटोरियल और प्रोफ़ेशनल स्टैंडर्ड के मुताबिक होना चाहिए. उदाहरण के लिए, शब्दों के बीच ज़्यादा    जगह, sTrAnGe CAPITALIZATION या बिना जानकारी वाले यूआरएल वगैरह नहीं होने चाहिए.
निम्नलिखित जानकारी केवल सामान्य टेक्स्ट विज्ञापनों पर लागू होती है. विस्तारित टेक्स्ट विज्ञापनों और उन्हें लिखने के तरीके के बारे में टिप्स जानने के लिए हमारी मार्गदर्शिका पर जाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16517744327846030246
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false