ईमेल से सूचनाएं पाने के बारे में जानकारी

आपके Google Ads खाते के बारे में अहम जानकारी की समीक्षा के लिए, आपको ईमेल से सूचना दी जाएगी. ईमेल से दूसरी तरह की सूचनाएं भी पाने का विकल्प चुना जा सकता है.

इस लेख में ईमेल से सूचनाएं पाने के तरीके के बारे में बताया गया है ईमेल से किस तरह की सूचनाएं पानी है, इसे बदलने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

सीधे खाते में आने वाली सूचनाओं के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, खाते-में आने वाली सूचनाओं के बारे में जानकारी देखें.

यह कैसे काम करता है

Google Ads खाते का ऐक्सेस रखने वाले उपयोगकर्ताओं को ईमेल सूचनाएं भेजी जाती हैं.

यहां पर अलग-अलग टाइप की ईमेल सूचनाओं की जानकारी दी गई है:

  • परफ़ॉर्मेंस की रिपोर्टिंग
  • न्यूज़लेटर
  • Google मार्केट रिसर्च
  • ज़रूरत के मुताबिक सहायता और परफ़ॉर्मेंस से जुड़े सुझाव
  • खास ऑफ़र
  • कैंपेन का रखरखाव
  • अस्वीकार किए गए विज्ञापन और नीति से जुड़ी चेतावनियां
  • रिपोर्ट
  • बिलिंग अलर्ट

हर तरह की सूचना के लिए, अलग-अलग ईमेल सेटिंग चुनी जा सकती है.

  • पहली पांच तरह की ईमेल सूचनाओं- परफ़ॉर्मेंस रिपोर्टिंग, न्यूज़लेटर, Google मार्केट रिसर्च, ज़रूरत के मुताबिक सहायता और परफ़ॉर्मेंस से जुड़े सुझाव, और खास ऑफ़र के लिए : सभी तरह की सूचनाओं के लिए ईमेल पाने का विकल्प चुना जा सकता है या पूरी तरह से ऑप्ट आउट किया जा सकता है.
  • कैंपेन के रखरखाव और अस्वीकार किए गए विज्ञापन और नीति से जुड़ी सूचनाओं के लिए: अगर सिर्फ़ आप Google Ads खाते का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको या तो सभी सूचनाएं या सिर्फ़ ज़रूरी सूचनाएं पाने का विकल्प चुनना होगा. अगर Google Ads खाते के कई उपयोगकर्ता हैं, तो कम से कम एक उपयोगकर्ता को या तो सभी या सिर्फ़ ज़रूरी सूचनाएं पाने का विकल्प चुनना होगा. अन्य सभी उपयोगकर्ता इनमें से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं: सभी सूचनाएं पाना, सिर्फ़ ज़रूरी सूचनाएं पाना या कोई भी सूचना नहीं पाना.
    • ध्यान दें: आपका खाता किसी मैनेजर खाते से जुड़ा होने पर, हो सकता है कि सूचनाएं सीधे आपके खाते में न आएं. ऐसे में यह सेटिंग की जा सकती है कि बेहद ज़रूरी सूचनाएं किसी भी उपयोगकर्ता को न मिलें. ऐसा करने पर, आपके खाते को मिलने वाली अहम सूचनाएं अपने-आप, लिंक किए गए मैनेजर खाते को मिलेंगी.
  • रिपोर्ट के लिए: आप सभी उपलब्ध रिपोर्ट या सिर्फ़ आपकी बनाई गई रिपोर्ट पाना चुन सकते हैं.
  • बिलिंग से जुड़ी सूचनाओं के लिए: बिलिंग बिलिंग का आइकॉन में मौजूद सेटिंग पेज पर जाकर बदलाव किए जा सकते हैं.

Google Ads खाते के सभी उपयोगकर्ता अपनी सेटिंग चुन सकते हैं.

सलाह

अगर उपयोगकर्ताओं को ईमेल-ओनली ऐक्सेस दिया जाता है, तो उन्हें आपके Google Ads खाते में लॉगिन किए बिना, आपके Google Ads खाते के बारे में ईमेल से सूचनाएं मिल जाएंगी. Google Ads खाते के ऐक्सेस लेवल के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18070628207067586233
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false