बिलिंग जानकारी सबमिट करना

बिलिंग जानकारी सबमिट करने के बाद ही आपके विज्ञापन दिखाए जाएंगे. कारोबार जहां रजिस्टर किया गया है वह देश और उस देश की मुद्रा के आधार पर, Google Ads के लिए कई अलग-अलग तरीकों से पेमेंट किया जा सकता है. पेमेंट के विकल्प खोजने वाले टूल का इस्तेमाल करके, अपने लिए उपलब्ध विकल्पों के बारे में ज़्यादा जानें.

इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है


बिलिंग जानकारी सबमिट करना

Google Ads के लिए पेमेंट करने का विकल्प चुनने के बाद, आप अपनी जानकारी सबमिट कर सकते हैं. जानकारी सबमिट करने का तरीका:

  1. Google Ads खाते में, बिलिंग आइकॉन बिलिंग का आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेटिंगपर क्लिक करें.
  3. ड्रॉप-डाउन मेन्यू से अपने बिलिंग पते वाला देश या इलाका चुनें. आपको अपने देश और मुद्रा के लिए उपलब्ध सभी बिलिंग विकल्प दिखेंगे.
  4. अपना विकल्प चुनें और बिलिंग जानकारी डालने के लिए, निर्देशों का पालन करें.

ध्यान रखें कि अगर आपने बिलिंग की जानकारी नहीं डाली है, तो आपके विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे.


बैकअप क्रेडिट कार्ड जोड़ना

अगर पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा का इस्तेमाल किया जा रहा है (यानी विज्ञापन दिखने के बाद पेमेंट होता है), तो अपने-आप होने वाला पेमेंट अस्वीकार होने की स्थिति में, बैकअप क्रेडिट कार्ड की वजह से आपके विज्ञापन दिखते रहेंगे. हम आपको एक वैकल्पिक क्रेडिट कार्ड सेट करने का सुझाव देते हैं. अगर किसी वजह से आपका पेमेंट का मुख्य तरीका काम नहीं करता, तो हम आपके बैकअप क्रेडिट कार्ड से शुल्क लेंगे, ताकि आपके विज्ञापन दिखते रहें.

पेमेंट का दूसरा तरीका सेट अप करें

सलाह: अगर आपके पास कोई प्रोमो कोड कूपन है

ज़्यादातर प्रोमो कोड या कूपन के लिए खत्म होने की तारीख तय होती है. इसलिए, आपको अपना खाता बनाने के तुरंत बाद इसे लागू करना पड़ सकता है. ध्यान रखें कि प्रोमो कोड पाने का अनुरोध नहीं किया जा सकता. प्रोमो कोड इस्तेमाल करने का तरीका जानें.


आपके विज्ञापन कब दिखने शुरू होंगे

पेमेंट करने के कुछ तरीकों के मामले में, बिलिंग जानकारी डालने के तुरंत बाद, Google पर आपके विज्ञापन दिखने शुरू हो जाएंगे. पेमेंट करने के अन्य तरीकों का इस्तेमाल करने से, आपके विज्ञापनों को दिखने में एक हफ़्ते का समय लग सकता है. ऐसा, पेमेंट की पुष्टि होने और प्रोसेस को पूरा करने में लगने वाले समय की वजह से होता है. पेमेंट की पुष्टि और प्रोसेस में लगने वाले समय के बारे में जानकारी आपको अपने खाते दिखेगी. हालांकि, कुछ अन्य बातों की वजह से भी आपके विज्ञापनों के दिखने पर असर पड़ सकता है. जैसे- विज्ञापन को मंज़ूरी मिलने की प्रोसेस. आपका विज्ञापन चल रहा है या नहीं, यह पता करने का तरीका जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7504970966274988184
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false