प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना

Google और हमारे पार्टनर कभी-कभी Google Ads के लिए प्रोमो कोड देते हैं. इन खास ऑफ़र से, उस क्रेडिट को रिडीम किया जा सकता है जो आपके Google Ads खाते पर लागू होता है. इस लेख में बताया गया है कि आप अपने ऑफ़र को कैसे रिडीम करें और उसकी स्थिति को कैसे ट्रैक करें.

शुरू करने से पहले

  • आपको पैसे चुकाने का तरीका डालना होगा.
  • अगर आपको महीने का इनवॉइस चाहिए, तो अपना कोड डालने से पहले यह पक्का कर लें कि आपने अपने खाते में महीने का इनवॉइस पाने की सेटिंग चालू कर ली है. ऐसा नहीं करने पर, आपका ऑफ़र अमान्य हो जाएगा. साथ ही, इनवॉइस के लिए स्विच करने पर आपको अपनी रकम नहीं मिलेगी.

प्रोमो कोड डालने का तरीका

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. Google Ads खाते में, बिलिंग आइकॉन बिलिंग का आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. प्रमोशन पर क्लिक करें.
  3. नीले रंग के प्लस बटन पर क्लिक करें.
  4. अपना प्रोमो कोड डालें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

प्रमोशन पेज पर जाएं

ध्यान दें: मैनेजर खाते के उपयोगकर्ता, प्रमोशन पेज के ज़रिए मैनेजर लेवल से प्रोमो कोड नहीं डाल सकते. मैनेजर खातों के उपयोगकर्ताओं को उस खाते के बिलिंग पेज पर जाना होगा जिस पर वे प्रोमो कोड लागू करना चाहते हैं. इसके लिए, उन्हें ऊपर दिया गया तरीका अपनाना होगा.

अब तक की गई कार्रवाई देखना

आप क्रेडिट पाने के कितने करीब हैं, यह जानने के लिए अपने खाते के प्रमोशन पेज पर जाएं. इसे हर कुछ घंटों में अपडेट किया जाता है. इससे, अपने प्रमोशन की प्रोग्रेस और क्रेडिट की स्थिति को तुरंत देखा जा सकता है. साथ ही, उन प्रमोशन के बारे में जानकारी मिल सकती है जिनका क्रेडिट आपको मिल चुका है या जिनकी समयसीमा खत्म हो चुकी है. इन सबके बारे में जानने का तरीका नीचे बताया गया है:

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. Google Ads खाते में, बिलिंग आइकॉन बिलिंग का आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. प्रमोशन पर क्लिक करें.
  3. "प्रचार" पेज पर, आपको Google Ads खाते में जोड़े गए सभी प्रोमो कोड दिखेंगे. साथ ही, आप उनसे जुड़ी रकम और उनकी स्थिति भी देख पाएंगे. उदाहरण के लिए:
    • चालू: कूपन से जुड़ा इनाम दिया गया है.
    • रिडीम किया गया: खर्च की ज़रूरी शर्तों का पूरा होना बाकी है: कूपन को रिडीम कर लिया गया है. हालांकि, खर्च की ज़रूरी शर्तें (जैसे, “250 रुपये खर्च करें और 500 पाएं”) अभी तक पूरी नहीं हुई हैं.
    • प्रोसेस जारी है: खर्च की शर्तों (जैसे कि "250 रुपये खर्च करें और 500 रुपये पाएं") को पूरा कर लिया गया है. हमारा सिस्टम, इनाम की रकम प्रोसेस कर रहा है.
      • ध्यान दें: अवॉर्ड की रकम, अवॉर्ड की शर्तें पूरी होने के 35 दिन बाद आपके खाते में दिखने चाहिए.
    • समयसीमा खत्म: रिडीम करने के बाद और खर्च की ज़रूरी शर्त पूरी होने से पहले, कूपन को इस्तेमाल करने की समयसीमा खत्म हो गई है.
    • अमान्य: कूपन गलत/अमान्य था.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6073870306352544119
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false