इस एक्सपेरिमेंट की मदद से, डाइनैमिक सर्च विज्ञापन (डीएसए) या Google Display Network में दिखने वाले डिसप्ले विज्ञापन (GDA) कैंपेन से, तुलना किए जा सकने वाले परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में बजट को शिफ़्ट करने से होने वाली परफ़ॉर्मेंस में बढ़ोतरी का अनुमान लगाया जा सकता है.
एक्सपेरिमेंट पेज से एक्सपेरिमेंट बनाने का तरीका यहां बताया गया है:
- अपने Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन
पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- एक्सपेरिमेंट पेज पर क्लिक करें.
- कोई नया एक्सपेरिमेंट बनाने के लिए, प्लस बटन
पर क्लिक करें. इसके बाद, परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के एक्सपेरिमेंट पर क्लिक करें.
- टेस्ट बनाम सर्च या डिसप्ले कैंपेन पर क्लिक करें. इसके बाद, जारी रखें पर क्लिक करें.
- अपना कंट्रोल कैंपेन सेट अप करें पर क्लिक करें.
- एक्सपेरिमेंट के लिए, मौजूदा सर्च (डीएसए) या GDA कैंपेन चुनने के लिए, कैंपेन चुनें पर क्लिक करें.
- सिर्फ़ ऐसे कैंपेन टेस्ट किए जा सकेंगे जो अपग्रेड की ज़रूरी शर्तें पूरी करते हों, चालू हों, और किसी मौजूदा एक्सपेरिमेंट में शामिल न हों.
- इसके अलावा, कैंपेन के पुराने डेटा, जैसे कि खर्च और कन्वर्ज़न के आधार पर आंकड़ों के हिसाब से अहम नतीजे पाने की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले कैंपेन को “सुझाया गया” के तौर पर लेबल किया जाता है.
- "कंट्रोल" (सर्च या GDA) और "ट्रीटमेंट" (परफ़ॉर्मेंस मैक्स) के लिए, ट्रैफ़िक के बंटवारे का प्रतिशत तय करें.
- ट्रीटमेंट कैंपेन सेट अप करना:
- अपग्रेड की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले कंट्रोल कैंपेन के लिए, सिर्फ़ नया कैंपेन बनाया जा सकता है. जैसे, ट्रीटमेंट ग्रुप के तौर पर नया परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन बनाएं.
- आपको माइग्रेशन फ़्लो पर ले जाया जाएगा. यहां आपको एसेट, बजट, और बिडिंग की समीक्षा करनी होगी.
- पिछले चरण को पूरा करने के बाद, सबसे नीचे मौजूद "एक्सपेरिमेंट बनाएं" बटन चालू हो जाएगा.
- अपग्रेड की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले कंट्रोल कैंपेन के लिए, सिर्फ़ नया कैंपेन बनाया जा सकता है. जैसे, ट्रीटमेंट ग्रुप के तौर पर नया परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन बनाएं.
- आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
- अपने एक्सपेरिमेंट का नाम बदलने के लिए, “एक्सपेरिमेंट का नाम” फ़ील्ड पर क्लिक करें.
- शुरू होने और खत्म होने की तारीख चुनने के लिए, "शुरू होने की तारीख" और "खत्म होने की तारीख" ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- शेड्यूल करें पर क्लिक करें.