अब एक परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन और एक से ज़्यादा कंट्रोल स्टैंडर्ड शॉपिंग कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस की तुलना की जा सकती है. इस सुविधा की मदद से, कई स्टैंडर्ड शॉपिंग कैंपेन जैसे कि ब्रैंड और नॉन-ब्रैंड या अलग-अलग प्रॉपर्टी के आधार पर प्रॉडक्ट का प्रमोशन करने वाले कैंपेन को एक परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में मर्ज किया जा सकता है. इससे, बजट को एक साथ जोड़ने से पड़ने वाले असर का पता लगाया जा सकता है और कैंपेन को मैनेज करने में आसानी होती है.
निर्देश
- Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- एक्सपेरिमेंट पर क्लिक करें.
- "सभी एक्सपेरिमेंट टेबल" के ऊपर दिए गए, प्लस बटन पर क्लिक करें और कस्टम एक्सपेरिमेंट चुनें.
- परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में एक्सपेरिमेंट चुनें.
- “एक्सपेरिमेंट का टाइप” में जाकर, “टेस्ट बनाम शॉपिंग/सर्च/डिसप्ले कैंपेन” चुनें.
- जारी रखें पर क्लिक करें.
- कंट्रोल ग्रुप चुनें. कंट्रोल कैंपेन के तौर पर काम करने के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा पांच कंट्रोल कैंपेन चुनें. कैंपेन बनाते समय, चुने गए कंट्रोल कैंपेन की पूरी सूची देखी जा सकती है.
- ध्यान दें: अगर आपने परफ़ॉर्मेंस मैक्स के साथ शॉपिंग कैंपेन चुना है, तो इन कैंपेन में एक ही Google Merchant Center (GMC) फ़ीड का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.
- ट्रैफ़िक का बंटवारा चुनें: डिफ़ॉल्ट रूप से, ट्रैफ़िक का बंटवारा 50/50 होता है. हर कंट्रोल कैंपेन, अपने ओरिजनल ट्रैफ़िक के 50% को विज्ञापन दिखाएगा. वहीं, परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन, सभी कंट्रोल कैंपेन के कुल ट्रैफ़िक के बचे हुए 50% को विज्ञापन दिखाएगा.
- ट्रीटमेंट ग्रुप चुनें. ट्रायल के लिए सिर्फ़ किसी मौजूदा परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन को चुना जा सकता है. “पहले से मौजूद कैंपेन चुनें” विकल्प से, अपना ट्रायल कैंपेन चुनें.
- अगर परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन का बजट, कई कंट्रोल कैंपेन के मिले-जुले ट्रैफ़िक के लिए खर्च किए जाने वाले बजट के मुकाबले बहुत कम है, तो बजट क्या रखा जाए इसका सुझाव दिया जाएगा. बजट बढ़ाएं या आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
- अपने एक्सपेरिमेंट का नाम डालें. प्रयोग के लिए, अपने कैंपेन और दूसरे प्रयोगों के नाम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
- एक्सपेरिमेंट के शुरू और खत्म होने की तारीख चुनें. एक्सपेरिमेंट की अवधि ज़्यादा से ज़्यादा 12 हफ़्ते हो सकती है.
- एक बार फिर अपने एक्सपेरिमेंट की सेटिंग की समीक्षा करें. इसके बाद, शेड्यूल करें पर क्लिक करें.
रिपोर्टिंग
आपको अपने कंट्रोल कैंपेन, एक्सपेरिमेंट रिपोर्ट पेज की टेबल के "कंट्रोल कैंपेन" कॉलम में मिलेंगे. एक्सपेरिमेंट के होम पेज पर, आपके कंट्रोल कैंपेन, “एक्सपेरिमेंट ग्रुप” कॉलम में “कंट्रोल ग्रुप” एंट्री में दिखते हैं.