Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों में यात्रा के फ़ीड मौजूद होने से, विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां अब Search Network में दिखने वाले विज्ञापन फ़ॉर्मैट में Hotel Center के फ़ीड से ज़्यादा फ़ायदा हासिल कर सकती हैं. Hotel Center या Actions Center को Google Ads खाते से लिंक करने पर, Google अपने-आप आपके Search Network में दिखने वाले मौजूदा विज्ञापन फ़ॉर्मैट में होटल की कीमतों, इमेज वगैरह को जोड़ देगा, ताकि कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस बेहतर हो सके.
फ़ायदे
- Search Network में दिखने वाले विज्ञापन फ़ॉर्मैट में, लिस्टिंग फ़ीड की कीमत और उपलब्धता की जानकारी दिखाएं
- विज्ञापन के अलग-अलग टाइप को बेहतर बनाने के लिए, Hotel Center या Actions Center में पहले से मौजूद उसी फ़ीड डेटा का इस्तेमाल करें जिसका इस्तेमाल यात्रा के विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, होटल और ट्रैवल कैंपेन में करती हैं
-
विज्ञापन देने वाले जिन लोगों या कंपनियों ने हमारे सभी फ़ॉर्मैट इस्तेमाल किए हैं उन्हें क्लिक मिलने की दर में 20% तक की बढ़ोतरी देखने को मिली (सोर्स: Google का इंटरनल डेटा, ग्लोबल, 05 मई, 2024 – 30 मई, 2024).
यह कैसे काम करता है
Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों में मौजूद यात्रा के फ़ीड, आपके होटल विज्ञापनों या ट्रैवल विज्ञापनों के फ़ीड डेटा का इस्तेमाल करते हैं. इससे आपके Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों में होटल, गतिविधियां, छुट्टियों के लिए किराये पर उपलब्ध जगहें, और बुकिंग लिंक दिखाए जाते हैं. फ़ॉर्मैट के लिए इस्तेमाल किया गया लैंडिंग पेज और होटल, किराये पर उपलब्ध जगहें या गतिविधि, आपके Hotel Center या Actions Center फ़ीड इंटिग्रेशन से अपने-आप ले ली जाती है. फ़ीड से दिखाए जाने वाले आइटम, विज्ञापन, क्रिएटिव, और क्वेरी के हिसाब से चुने जाते हैं.
Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों में, यात्रा के फ़ीड के तौर पर कई डिज़ाइन उपलब्ध होते हैं. यह Google तय करता है कि कौनसा फ़ॉर्मैट दिखाया जाए. यहां कुछ फ़ॉर्मैट के उदाहरण दिए गए हैं. ध्यान दें, मॉक सिर्फ़ उदाहरण के तौर पर दिखाए जाते हैं. हो सकता है कि वे असल फ़ॉर्मैट से अलग हों.
सेटअप करने की प्रोसेस
सर्च कैंपेन, परफ़ॉर्मेंस मैक्स या यात्रा के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन वाले अपने Google Ads खाते को Hotel Center या Actions Center से लिंक करने पर ये कैंपेन, Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों में यात्रा के फ़ीड अपने-आप दिखाने लगते हैं. डेटा फ़ीड शेयर करने की सुविधाओं की मदद से, खाते की डिफ़ॉल्ट और कैंपेन लेवल के फ़ीड का डेटा शेयर करने की सेटिंग तय की जा सकती हैं. फ़ीड का डेटा शेयर करने के बारे में ज़्यादा जानें.
- इन बातों का ध्यान रखें:
- अगर आपके पास अब तक Hotel Center खाता नहीं है, तो होटलों के विज्ञापन से जुड़ी शुरुआती गाइड पेज पर जाकर, खाता बनाने का तरीका जानें.
- अगर लागू हो, तो सिर्फ़ अपनी चुनी हुई प्रॉपर्टी अपने पसंदीदा Google Ads खाते से सबसेट फ़ीड बनाकर लिंक की जा सकती हैं.
- अगर आपके पास Actions Center नहीं है, तो Google से मंज़ूरी पा चुके बुकिंग पार्टनर के साथ काम करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें. इसके अलावा, 'क्या-क्या करें' प्लैटफ़ॉर्म पर अपना प्रॉडक्ट फ़ीड बनाने के लिए, पार्टनर बनने में दिलचस्पी दिखाने का फ़ॉर्म भरें. मंज़ूरी मिलने के बाद फ़ीड को इंटिग्रेट करने के लिए, डेवलपर की गाइड में दिए गए निर्देशों का पालन करें.
- यात्रा के विज्ञापन फ़ॉर्मैट से मिलने वाले क्लिक अलग-अलग करने के लिए, हमारा सुझाव है कि आप यूआरएल पैरामीटर का इस्तेमाल करें. यात्रा से जुड़े प्रॉडक्ट के लिए, एट्रिब्यूशन के बारे में ज़्यादा जानें.
ज़रूरी शर्तें
Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों में यात्रा के फ़ीड इस्तेमाल करने के लिए, पक्का करें कि आपके Hotel Center या Actions Center खाते में किराये की सटीक जानकारी का स्टेटस “खराब” या इससे बेहतर हो. अगर ऐसा नहीं है, तो Hotel Center या Actions Center खाते को Google Ads से लिंक करने से पहले, उसमें फ़्लैग किए गए ज़रूरी बदलाव किए जा सकते हैं. होटल और क्या-क्या करें के लिए, किराये की सटीक जानकारी के बारे में ज़्यादा जानें.
उपलब्धता
-
देश:
- अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, जापान, स्विट्ज़रलैंड, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, फ़्रांस, बेल्जियम, स्पेन, इटली, नीदरलैंड्स, स्वीडन, नॉर्वे, ब्राज़ील, मेक्सिको, तुर्किये, भारत, ताइवान, और आयरलैंड.
-
इस्तेमाल की जी सकने वाली भाषाएं:
- अंग्रेज़ी, जर्मन, फ़्रेंच, जैपनीज़, स्पैनिश, इटैलियन, पॉर्चुगीज़, चाइनीज़, डच, स्वीडिश, नॉर्वेजियन, और टर्किश.