स्टोर विज़िट रिपोर्टिंग के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

इस लेख में, स्टोर विज़िट के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब दिए गए हैं.

स्टोर विज़िट

  1. मुझे अपने खाते में, स्टोर विज़िट कन्वर्ज़न ऐक्शन क्यों नहीं दिख रहा है?
  2. लोकेशन ऐसेट या अफ़िलिएट लोकेशन ऐसेट जोड़ने के बाद, मेरे खाते को स्टोर विज़िट की रिपोर्टिंग शुरू करने में कितना समय लगेगा?
  3. स्टोर विज़िट रिपोर्टिंग के लिए, मुझे कितने क्लिक की ज़रूरत होगी?
  4. मेरे पास, स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में, "स्टोर विज़िट" के लक्ष्य चुनने का विकल्प क्यों नहीं है?

मैनेजर खाते के लेवल पर स्टोर विज़िट रिपोर्टिंग

  1. क्या मुझे Google Ads मैनेजर खाते या क्लाइंट खाते के लेवल पर, स्टोर विज़िट को ट्रैक करना चाहिए?
  2. मैनेजर खाते के लेवल पर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करने के बावजूद, कुछ खाते क्यों स्टोर विज़िट की कोई रिपोर्ट नहीं दिखाते और कन्वर्ज़न ऐक्शन को “मंज़ूरी बाकी है” के तौर पर दिखाते हैं?

स्टोर विज़िट कन्वर्ज़न की रिपोर्टिंग

  1. मुझे उन दिनों की स्टोर विज़िट की जानकारी क्यों दिखती है जब स्टोर बंद रखा गया था?
  2. मेरी कन्वर्ज़न लैग रिपोर्ट में, ज़्यादातर तीन दिन के अंदर वाले कन्वर्ज़न ही क्यों दिख रहे हैं, लेकिन मुझे पिछले पांच दिनों में कोई स्टोर विज़िट नहीं मिली?
  3. अलग-अलग समय पर जांच करने पर, मुझे एक ही समयावधि के लिए स्टोर विज़िट की अलग-अलग संख्या क्यों दिखती है?
  4. मुझे स्टोर विज़िट की परफ़ॉर्मेंस में उतार-चढ़ाव क्यों दिखते हैं?

'स्टोर' रिपोर्ट में स्टोर विज़िट

  1. मेरे 'स्टोर' की रिपोर्टिंग में, स्थानीय रीच इंप्रेशन की अलग-अलग संख्या के लिए, विज़िट की संख्या एक जैसी क्यों दिखती है?
  2. मुझे अस्वीकार की गई लोकेशन ऐसेट के लिए, रिपोर्ट की गई स्टोर विज़िट की जानकारी क्यों दिखती है?
  3. मुझे 'स्टोर' की रिपोर्ट में पुराना डेटा अब क्यों नहीं दिख रहा है?

स्टोर विज़िट की रिपोर्ट पाने के लिए ज़रूरी शर्तें

1. मुझे अपने खाते में, स्टोर विज़िट कन्वर्ज़न ऐक्शन क्यों नहीं दिख रहा है?

जब कोई खाता ज़रूरी शर्तें पूरी करता है, तब खाते में स्टोर विज़िट कन्वर्ज़न ऐक्शन अपने-आप बन जाता है.

2. लोकेशन ऐसेट या अफ़िलिएट लोकेशन ऐसेट जोड़ने के बाद, मेरे खाते को स्टोर विज़िट की रिपोर्टिंग शुरू करने में कितना समय लगेगा?

हम ऐसा कोई दिशा-निर्देश नहीं दे सकते जिससे किसी खाते को स्टोर विज़िट की रिपोर्टिंग के लिए मंज़ूरी मिलने की गारंटी मिल सके.

जब कोई खाता ज़रूरी शर्तें पूरी करता है, तब खाते में स्टोर विज़िट कन्वर्ज़न ऐक्शन अपने-आप बन जाता है.

3. स्टोर विज़िट रिपोर्टिंग के लिए, मुझे कितने क्लिक की ज़रूरत होगी?

हम ऐसा कोई दिशा-निर्देश नहीं दे सकते जिससे किसी खाते को स्टोर विज़िट की रिपोर्टिंग के लिए मंज़ूरी मिलने की गारंटी मिल सके. हालांकि, ज़रूरी शर्तें पूरी करने की संभावना बढ़ाने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं:

  • बिड बढ़ाकर और/या बजट बढ़ाकर, खाते में कुल क्लिक की संख्या बढ़ाएं या स्टोर से होने वाली बिक्री के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन बनाएं, जो स्टोर में हुए कन्वर्ज़न के लिए ऑप्टिमाइज़ करे.
  • पक्का करें कि आपके कारोबार की सभी जगहें, लिंक किए गए Business Profile खाते में शामिल हों.
  • पक्का करें कि सभी कैंपेन के लिए लोकेशन एसेट चालू हों. लोकेशन एसेट से ऑप्ट आउट करने वाले कैंपेन, स्टोर विज़िट में शामिल नहीं हो सकते.
  • इन तरीकों से, स्टोर विज़िट के लिए अपने कैंपेन को ऑप्टिमाइज़ करें:
    • मोबाइल बिड बढ़ाना
    • 'मेरे आस-पास' जैसे स्थानीय कीवर्ड शामिल करना
  • शॉपिंग की कैटगरी जोड़ें, ताकि इस बात की संभावना ज़्यादा रहती है कि लोग ऑनलाइन प्लैटफ़ॉर्म पर रिसर्च करें और ऑफ़लाइन खरीदारी करें.

4. मेरे पास, स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में, "स्टोर विज़िट" के लक्ष्य चुनने का विकल्प क्यों नहीं है?

  • अपने कैंपेन को स्टोर विज़िट कन्वर्ज़न लक्ष्य के लिए ऑप्टिमाइज़ करने के लिए, सबसे पहले आपके खाते को स्टोर विज़िट की सभी ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी. इसके बाद, कन्वर्ज़न ऐक्शन अपने-आप बन जाएगा.
  • अगर आपके खाते को अभी तक स्टोर विज़िट रिपोर्टिंग की सुविधा नहीं मिली है, तो स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन को, स्टोर में हुए कन्वर्ज़न के लिए ऑप्टिमाइज़ करें. स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के बारे में ज़्यादा जानें.

मैनेजर खाते के लेवल पर स्टोर विज़िट रिपोर्टिंग

1. क्या मुझे Google Ads मैनेजर खाते या क्लाइंट खाते के लेवल पर, स्टोर विज़िट को ट्रैक करना चाहिए?

  • ऑनलाइन कन्वर्ज़न के लिए लागू होने वाला नियम, यहां भी लागू होगा. इस नियम के तहत, कोई भी उपयोगकर्ता कई क्लाइंट खातों के विज्ञापनों को देख सकता है. हालांकि, डबल-ट्रैकिंग कन्वर्ज़न से बचने के लिए, कई खातों में होने वाले कन्वर्ज़न ट्रैकिंग का इस्तेमाल करना सबसे बेहतर होता है. ध्यान रखें कि मिक्स-लेवल की कन्वर्ज़न ट्रैकिंग काम नहीं करती है.
  • अगर आपके पास Google Ads मैनेजर खाता है, तो स्टोर विज़िट को मैनेजर खाते या क्लाइंट खाते के लेवल पर देखा जा सकता है. अगर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग को मैनेजर खाते के लेवल पर सेट अप किया गया है, तो सभी क्लाइंट खातों में स्टोर विज़िट की डुप्लीकेट कॉपी हटा दी जाएगी.
  • अगर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग को मैनेजर खाते के लेवल पर सेट अप किया गया है, तो मैनेजर खाता लेवल पर स्टोर विज़िट की संख्या, उन सभी क्लाइंट खातों की कुल स्टोर विज़िट के बराबर होनी चाहिए जो मैनेजर खाते के तहत स्टोर विज़िट कन्वर्ज़न को ट्रैक कर रहे हैं.

2. मैनेजर खाते के लेवल पर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करने के बावजूद, कुछ खाते क्यों स्टोर विज़िट की कोई रिपोर्ट नहीं दिखाते और कन्वर्ज़न ऐक्शन को “मंज़ूरी बाकी है” के तौर पर दिखाते हैं?

  • मैनेजर खाते के लेवल पर स्टोर विज़िट की रिपोर्ट की जा सकती है. हालांकि, ज़रूरी शर्तें, मैनेजर खाते की जगह उप-खाते के लेवल पर पूरी की जानी चाहिए. स्टोर विज़िट को रिपोर्ट करने के लिए, हर उप-खाते को ज़रूरी शर्तें खुद ही पूरी करनी होंगी.
  • स्टोर विज़िट, मैनेजर खाते के लेवल पर रिपोर्ट की जाती हैं. हालांकि, इसलिए हर उप-खाते से स्टोर विज़िट रिपोर्ट नहीं की जा सकती. ऐसा भी हो सकता है कि एक जैसे दो खाते सभी ज़रूरी शर्तों को एक साथ पूरा न कर पाएं.

स्टोर विज़िट कन्वर्ज़न की रिपोर्टिंग

1. मुझे उन दिनों की स्टोर विज़िट की जानकारी क्यों दिखती है जब स्टोर बंद रखा गया था?

विज़िट के लिए, क्लिक या इंप्रेशन जैसे विज्ञापन इंटरैक्शन को एट्रिब्यूट किया जाता है. इसका मतलब है कि विज़िट को इंटरैक्शन की तारीख पर रिपोर्ट किया जाता है, न कि असल विज़िट की तारीख पर.

2. मेरी कन्वर्ज़न लैग रिपोर्ट में, ज़्यादातर तीन दिन के अंदर वाले कन्वर्ज़न ही क्यों दिख रहे हैं, लेकिन मुझे पिछले पांच दिनों में कोई स्टोर विज़िट नहीं मिली?

स्टोर विज़िट की रिपोर्टिंग में थोड़ी देरी होती है. इसका मतलब, हो सकता है कि आपको पिछले पांच दिनों का कोई कन्वर्ज़न न दिखे. स्टोर विज़िट को इंटरैक्शन के दिन के आधार पर रिपोर्ट किया जाता है. हालांकि, असल विज़िट होने और मॉडल को आपकी विज़िट रिपोर्ट करने में कुछ समय लग सकता है. स्टोर विज़िट रिपोर्टिंग से जुड़ी समस्या हल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

3. अलग-अलग समय पर जांच करने पर, मुझे एक ही समयावधि के लिए स्टोर विज़िट की अलग-अलग संख्या क्यों दिखती है?

हमारा मॉडल अक्सर काम करता रहता है और लगातार अपडेट होता रहता है, ताकि यह आपकी स्टोर विज़िट की सटीक रिपोर्टिंग कर सके. इसका मतलब है कि आपको हाल ही के दिनों की स्टोर विज़िट की वैल्यू बदली हुई दिखेगी. इसकी वजह यह है कि मॉडल, अपडेट की गई जानकारी इकट्ठा करता रहता है. हमारा सुझाव है कि अपनी स्टोर विज़िट रिपोर्टिंग देखने से पहले, कन्वर्ज़न विंडो के खत्म होने का इंतज़ार करें. स्टोर विज़िट कन्वर्ज़न की रिपोर्टिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

4. मुझे स्टोर विज़िट की परफ़ॉर्मेंस में उतार-चढ़ाव क्यों दिखते हैं?

अगर आपके खाते में, स्टोर विज़िट में काफ़ी ज़्यादा बदलाव होता है या काफ़ी समय से कोई रिपोर्टिंग नहीं हो रही है, तो इसकी दो वजहें हो सकती हैं.

  • ग्राहक के व्यवहार में बदलाव: ग्राहक का व्यवहार पूरे साल बदल सकता है. सीज़न या मौजूदा इवेंट की वजह से होने वाले बदलाव, आपके स्टोर पर आने वाले ट्रैफ़िक पर असर डाल सकते हैं.
  • खाते के सेटअप में बदलाव: आपकी लोकेशन ऐसेट, Business Profile, अफ़िलिएट लोकेशन ऐसेट, कन्वर्ज़न सेटिंग (उदाहरण के लिए, कन्वर्ज़न विंडो या कन्वर्ज़न का स्टेटस), जगह के हिसाब से टारगेटिंग वगैरह में किए गए बदलाव, आपके स्टोर विज़िट कन्वर्ज़न पर सीधे तौर पर असर डाल सकते हैं. अगर आप स्टोर विज़िट में हो रहे उतार-चढ़ाव को लेकर परेशान हैं, तो पक्का करें कि स्टोर विज़िट के लिए खाते का सेटअप सही है और बदला नहीं गया है.

अगर आपको अब भी स्टोर विज़िट की परफ़ॉर्मेंस में होने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में कुछ पूछना है, तो स्टोर विज़िट की रिपोर्टिंग से जुड़ी समस्या हल करने वाले टूल का इस्तेमाल करें.


'स्टोर' रिपोर्ट में स्टोर विज़िट

1. मेरे 'स्टोर' की रिपोर्टिंग में, स्थानीय रीच इंप्रेशन की अलग-अलग संख्या के लिए, विज़िट की संख्या एक जैसी क्यों दिखती है?

लोकल रीच कॉलम से पता चलता है कि किसी स्टोर का, जगह के हिसाब से विज्ञापन कितनी बार दिखाया गया. यह ज़रूरी नहीं है कि ये इंप्रेशन एक ही लाइन के कन्वर्ज़न को बढ़ाने में मददगार हों. जब कुछ स्टोर बहुत पास होते हैं, तो हो सकता है कि असली उपयोगकर्ता को “स्टोर A” का इंप्रेशन दिखे, लेकिन वह “स्टोर B” का ग्राहक बन जाए. इससे, मिलते-जुलते स्टोर विज़िट कन्वर्ज़न के साथ-साथ स्थानीय रीच के अलग-अलग नतीजों की जानकारी मिल सकती है. स्टोर की रिपोर्ट देखने का तरीका जानें.

2. मुझे अस्वीकार की गई लोकेशन ऐसेट के लिए, रिपोर्ट की गई स्टोर विज़िट की जानकारी क्यों दिखती है?

स्टोर विज़िट, ऑफ़लाइन उपयोगकर्ता की कार्रवाई को मेज़र करते हैं. इसलिए, लोकेशन एसेट को मंज़ूरी न मिलने और विज्ञापन दिखाने से, जुड़े हुए स्टोर पर विज़िट को एट्रिब्यूट करने की हमारी क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

3. मुझे 'स्टोर' की रिपोर्ट में पुराना डेटा अब क्यों नहीं दिख रहा है?

लोकेशन एसेट को 2023 में अपग्रेड किया गया, ताकि नई सुविधाएं चालू की जा सकें. साथ ही, एसेट बनाने और मैनेज करने में आने वाली दिक्कतें कम की जा सकें. इसके बजाय, स्टोर से जुड़ा पुराना डेटा, रिपोर्ट एडिटर टैब में उपलब्ध होता है. ऐसेट अपग्रेड करने के बारे में ज़्यादा जानें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5286139621613490108
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false