परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन को, उपयोगकर्ता की सर्च क्वेरी के आधार पर, फ़ाइनल यूआरएल को फ़ाइनल यूआरएल डोमेन के ज़्यादा काम के लैंडिंग पेज से बदलने की अनुमति दें. उदाहरण के लिए, अगर कोई ग्राहक "कुत्ते का खाना" खोजता है, तो वह विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद, "कुत्तों के सभी प्रॉडक्ट" जैसे सामान्य पेज के बजाय, पालतू जानवरों की चीज़ों की दुकान की वेबसाइट के कुत्तों के खाने के आइटम वाले पेज पर पहुंच जाएगा.
Google, लैंडिंग पेज के कॉन्टेंट से मैच होने वाली डाइनैमिक हेडलाइन, जानकारी, और अतिरिक्त ऐसेट जनरेट करता है. अपने-आप जनरेट हुई ऐसेट के बारे में ज़्यादा जानें.
यूआरएल एक्सक्लूज़न
अगर आपके पास ऐसे पेज हैं जहां ट्रैफ़िक नहीं भेजना है, तो यूआरएल एक्सक्लूज़न या यूआरएल पैरामीटर के नियमों का इस्तेमाल किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, अगर आपको अपने ग्राहकों को अपनी वेबसाइट के गैर-व्यावसायिक पेजों या वेबसाइट के 'हमारे बारे में जानकारी' पेज जैसे सेक्शन पर नहीं भेजना, तो यूआरएल एक्सक्लूज़न का इस्तेमाल करके, उन पेजों को बाहर रखा जा सकता है.
उदाहरण
-
अगर मुझे कुछ कीवर्ड पर विज्ञापन नहीं दिखाने हैं?
अपने-आप जनरेट हुई ऐसेट की सेटिंग चालू रखें और खाता लेवल के नेगेटिव कीवर्ड का इस्तेमाल करें.
-
अगर मुझे कुछ खास पेजों पर ट्रैफ़िक भेजना हो?
अपने-आप जनरेट हुई ऐसेट की सेटिंग चालू रखें और यूआरएल एक्सक्लूज़न के नियमों का इस्तेमाल करें.
-
अगर मैं किसी एक पेज पर ही ट्रैफ़िक भेजना चाहूं, क्योंकि सिर्फ़ यही कन्वर्ज़न का पाथ है?
फ़ाइनल यूआरएल एक्सपैंशन सुविधा को बंद करें.