Google Ads में खाता लेवल पर बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा में ऑप्ट इन करना

बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा का इस्तेमाल करके, कन्वर्ज़न मेज़रमेंट की प्रोसेस को बेहतर और सटीक बनाया जा सकता है. साथ ही, इसकी मदद से ज़्यादा असरदार बिड लगाई जा सकती है. बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.
Google Ads खाते में, खाता लेवल पर बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा सेट अप की जा सकती है. इसका मतलब है कि आपके पास अपने पूरे खाते के लिए, बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा चालू करने का विकल्प होगा. इससे, बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा को सेट अप करने के चरणों को कम किया जा सकेगा.

इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है

निर्देश

नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके, चुनिंदा कन्वर्ज़न ऐक्शन के लिए, खाता लेवल पर बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा में ऑप्ट इन किया जा सकता है.

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

Google टैग का सेटअप

Google Ads Tutorials: Account level Implementation of Enhanced Conversions with Google tag

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


  1.  अपने Google Ads खाते में, लक्ष्य आइकॉन Goals Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. “वेबसाइट के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग” पैनल को बड़ा करें.
  5. “वेबसाइट के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग चालू करें” पर सही का निशान लगाएं.
  6. अनुपालन स्टेटमेंट की समीक्षा करें. बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग चालू करने के लिए, आपको हमारी नीतियों का पालन करना होगा. साथ ही, यह भी पक्का करना होगा कि Google पर विज्ञापनों की डेटा प्रोसेसिंग की शर्तें, बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग का इस्तेमाल करने पर लागू हों. इन शर्तों को स्वीकार करने के लिए, सहमत हूं और जारी रखें पर क्लिक करें.
  7. ड्रॉपडाउन मेन्यू पर क्लिक करके, उपयोगकर्ता से मिले डेटा को सेट अप और मैनेज करने का तरीका चुनें. “Google टैग” चुनें.
    ध्यान दें: अगर आपने Google का बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग डेटा भेजने के लिए Google Ads सेटिंग में पहले से चुने हुए तरीके से अलग तरीका चुना है, तो हो सकता है कि उस डेटा को प्रोसेस न किया जाए. उदाहरण के लिए, “Google टैग” चुनने के बाद, Google Ads API के ज़रिए डेटा भेजने पर, उस डेटा को प्रोसेस नहीं किया जाएगा.
  8. अगर आपको यह नहीं पता कि टैगिंग का कौनसा तरीका चुनना है, तो मुझे कौनसा तरीका अपनाना चाहिए? पर क्लिक करें अपनी वेबसाइट का डोमेन डालें और सुझाव देखने के लिए, यूआरएल की जांच करें पर क्लिक करें.
  9. अगर आपको यह मैसेज दिखता है कि “आपका टैग, वेबसाइट पर उपयोगकर्ता से मिला डेटा इकट्ठा करेगा”, तो सेटअप पूरा करने के लिए तुरंत सेव करें पर क्लिक करें.
  10. अगर आपको ऊपर दिया गया मैसेज नहीं दिखता है या आपको बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग कॉन्फ़िगर करने के अन्य तरीकों के बारे में जानना है, तो टैग की जानकारी पर क्लिक करें.
  11. टैग की जानकारी वाली स्क्रीन पर, आपके पास यह तय करने का विकल्प होता है कि टैग में, उपयोगकर्ता से मिले डेटा को किस तरह कैप्चर करना है:
    1. उपयोगकर्ता से मिले डेटा का अपने-आप पता लगाना: यह अपने-आप उन स्ट्रिंग के लिए पेज की जांच करता है जो कॉन्फ़िगर किए गए डेटा टाइप के पैटर्न से मिलती-जुलती हैं. इस तरीके से, काम करने में आसानी होती है. साथ ही, यह तरीका विज्ञापन देने वाले ज़्यादातर लोगों या कंपनियों के काम का है. ज़्यादा कंट्रोल के लिए, अपनी वेबसाइट में एक कोड स्निपेट जोड़ें या सीएसएस सिलेक्टर या JavaScript वैरिएबल की जानकारी दें. अपने-आप पहचान करने की सुविधा चालू होने पर, सीएसएस सिलेक्टर को बाहर रखा जा सकता है. इसके लिए, आपको “एक्सक्लूज़न जोड़ें” विकल्प पर क्लिक करना होगा.
    2. सीएसएस सिलेक्टर या JavaScript वैरिएबल की जानकारी देना: उपयोगकर्ता से मिले काम के डेटा वाले पेज पर, मैन्युअल तौर पर सीएसएस सिलेक्टर या JavaScript वैरिएबल की जानकारी दें. अगर आपको यह तरीका इस्तेमाल करना है, तो यह विकल्प चुनें और नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें.
    3. अपनी वेबसाइट पर कोड स्निपेट जोड़ें: वेबसाइट पर ऐसा कोड स्निपेट जोड़ें जो मैच करने के लिए ग्राहक से जुड़ा हैश किया गया डेटा भेजता हो. यह बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग को ज़्यादा सटीक बनाने का सबसे अच्छा तरीका है. इसके लिए, यह पक्का करें कि जब भी आपका कन्वर्ज़न टैग ट्रिगर हो, तो सही तरीके से फ़ॉर्मैट किया गया डेटा भेजें. इस तरीके का इस्तेमाल करने पर, आपको "टैग की जानकारी" में दिए गए चेकबॉक्स को चुनने की ज़रूरत नहीं है. हम उपयोगकर्ता से मिले उस डेटा को अपने-आप प्रोसेस कर देंगे जो आपने हमें कोड स्निपेट की मदद से भेजा है. अगर आप चाहें, तो कई विकल्प इस्तेमाल किए जा सकते हैं. उदाहरण के लिए, सभी कन्वर्ज़न ऐक्शन में अपने-आप पहचानने की सुविधा लागू करने के लिए, “उपयोगकर्ता से मिले डेटा का अपने-आप पता लगाएं” चुनें. साथ ही, अपनी पसंद के खास कन्वर्ज़न इवेंट के लिए कोड स्निपेट का इस्तेमाल करें. कोड स्निपेट की मदद से दिए गए डेटा को, अपने-आप पता चलने वाले डेटा से ज़्यादा प्राथमिकता दी जाती है. नीचे मौजूद “अपनी वेबसाइट पर कोड स्निपेट जोड़ें” में ज़्यादा जानकारी पाएं.
  12. सेव करें पर क्लिक करें.
  13. सेटअप पूरा करने के बाद, लागू करने की पुष्टि करें. इससे यह पक्का होता है कि बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग को सही तरीके से सेट अप किया गया है. करीब 30 दिनों के बाद, आपको अपनी रिपोर्टिंग पर बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग का असर दिखेगा. वेबसाइट के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा का इस्तेमाल करने पर मिलने वाले नतीजों के बारे में ज़्यादा जानें.
  14. अपनी वेबसाइट पर कोड स्निपेट जोड़ें.
ध्यान दें: अपने-आप लागू होने वाले तरीके या सीएसएस सिलेक्टर / JavaScript वैरिएबल तरीके का इस्तेमाल करने पर Google, विज्ञापन कुकी का इस्तेमाल डिफ़ॉल्ट तौर पर करेगा. ऐसा वह आपकी ओर से, पहले पक्ष के ग्राहक से जुड़ा हैश किया गया डेटा इकट्ठा करने के लिए करता है. साथ ही, Google उस डेटा को उसी उपयोगकर्ता सेशन में होने वाले कन्वर्ज़न इवेंट से कनेक्ट करता है. अगर सहमति मोड को लागू किया जाता है, तो विज्ञापन कुकी, सहमति मोड की सुविधा की ad_storage सहमति की स्थिति के हिसाब से काम करेगी. हालांकि, यह सुविधा वहां काम करेगी जहां इसे लागू किया जाता है. इस सुविधा को जब चाहें, तब बंद किया जा सकता है. इसके लिए, अपने खाते में सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद टूल आइकॉन पर क्लिक करके, “Google टैग” पर क्लिक करें. इसके बाद, टैग कॉन्फ़िगरेशन में “फ़ॉर्म इंटरैक्शन” को बंद करें.

Google Ads में कन्वर्ज़न डाइग्नोस्टिक्स रिपोर्ट की मदद से, इस बात की पुष्टि की जा सकती है कि बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा ठीक से काम कर रही है या नहीं. इसके अलावा, इसे लागू करने में होने वाली समस्याओं का पता लगाकर, उन्हें ठीक किया जा सकता है.

 

अपनी रिपोर्ट देखें


Google Tag Manager

Google Ads Tutorials: Account level Implementation of Enhanced Conversions with Google Tag Manager

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


 
  1. अपने Google Ads खाते में, लक्ष्य आइकॉन Goals Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. “वेबसाइट के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग” पैनल को बड़ा करें.
  5. “वेबसाइट के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग चालू करें” पर सही का निशान लगाएं.
  6. अनुपालन स्टेटमेंट की समीक्षा करें. बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग चालू करने के लिए, आपको हमारी नीतियों का पालन करना होगा. साथ ही, यह भी पक्का करना होगा कि Google Ads की डेटा प्रोसेसिंग की शर्तें, बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा का इस्तेमाल करने पर लागू हों. इन शर्तों को स्वीकार करने के लिए, सहमत हूं पर क्लिक करें.
  7. ड्रॉपडाउन मेन्यू पर क्लिक करके, उपयोगकर्ता से मिले डेटा को सेट अप और मैनेज करने का तरीका चुनें. “Google Tag Manager” चुनें.
    • ध्यान दें: अगर Google का बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग डेटा भेजने के लिए चुना गया तरीका, Google Ads सेटिंग में चुने गए तरीके से अलग है, तो हो सकता है कि उस डेटा को प्रोसेस न किया जाए. उदाहरण के लिए, “Google टैग” चुनने के बाद, एपीआई के ज़रिए डेटा भेजने की कोशिश करने पर, उस डेटा को प्रोसेस नहीं किया जाएगा.
  8. अगर आपको यह नहीं पता कि टैगिंग का कौनसा तरीका चुनना है, तो मुझे कौनसा तरीका अपनाना चाहिए? पर क्लिक करें अपनी वेबसाइट का डोमेन डालें और सुझाव देखने के लिए, यूआरएल की जांच करें पर क्लिक करें.
  9. Google Tag Manager में सेटअप की प्रोसेस पूरी करने के लिए, Google Tag Manager पर जाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, Google Tag Manager का इस्तेमाल करके वेबसाइट के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा सेट अप करना लेख में दिए गए निर्देशों का पालन करें.

Google Ads में कन्वर्ज़न डाइग्नोस्टिक्स रिपोर्ट की मदद से, इस बात की पुष्टि की जा सकती है कि बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा ठीक से काम कर रही है या नहीं. इसके अलावा, इसे लागू करने में होने वाली समस्याओं का पता लगाकर, उन्हें ठीक किया जा सकता है.

 

अपनी रिपोर्ट देखें

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3547579046089820433
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false