मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन के लिए, विज्ञापन फ़ॉर्मैट की प्राथमिकताएं

मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन में, सोशल मीडिया पर विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध हैं. ये सुविधाएं, विज्ञापन देने वाले उन लोगों के लिए डिज़ाइन की गई हैं जो लोगों को आकर्षक और अलग-अलग फ़ॉर्मैट में विज्ञापन दिखाना चाहते हैं. ये विज्ञापन, उन लोगों को दिखते हैं जो खरीदारी करना चाहते हैं. मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन के बारे में ज़्यादा जानें.

मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन में, अब वीडियो ऐसेट के लिए क्रिएटिव-लेवल के कंट्रोल मिलते हैं. इनकी मदद से, यह चुना जा सकता है कि हर फ़ॉर्मैट में कौनसा वीडियो दिखे. इससे आपको सबसे अच्छी क्रिएटिव डिलीवरी मिलती है और कहानी सुनाने की आपकी कला बेहतर होती है. जानें कि विज्ञापन फ़ॉर्मैट से जुड़ी ये प्राथमिकताएं कैसे काम करती हैं. साथ ही, विज्ञापन फ़ॉर्मैट के असर को ज़्यादा से ज़्यादा बढ़ाने के सबसे सही तरीके भी खोजें.

ध्यान दें: मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन के लिए, विज्ञापन फ़ॉर्मैट की प्राथमिकताएं बीटा वर्शन में उपलब्ध हैं.

यह कैसे काम करता है

विज्ञापन फ़ॉर्मैट की प्राथमिकताओं की मदद से, यह कंट्रोल किया जा सकता है कि आपकी वीडियो ऐसेट कहां दिखें. इससे आपकी वीडियो ऐसेट को एक खास फ़ॉर्मैट में दिखाया जा सकता है. विज्ञापन के तीन फ़ॉर्मैट उपलब्ध हैं:

  1. इन-स्ट्रीम, दूसरे वीडियो के शुरू होने से पहले, उनके बीच में या उनके खत्म होने के बाद चलता है. अगर दर्शक चाहें, तो उनके पास पांच सेकंड बाद विज्ञापन को छोड़कर आगे बढ़ने का विकल्प होता है.
  2. फ़ीड में विज्ञापन में YouTube (अगला वीडियो, होम पेज, खोज), डिस्कवर, और Gmail फ़ीड शामिल हैं.
  3. शॉर्ट वीडियो या YouTube Shorts, YouTube का कम अवधि का वीडियो फ़ीड है. उपयोगकर्ता किसी भी समय इस विज्ञापन को स्किप कर सकते हैं.

वीडियो विज्ञापन फ़ॉर्मैट के बारे में ज़्यादा जानें.

विज्ञापन फ़ॉर्मैट की प्राथमिकताएं सेट करने का तरीका

  1. मांग बढ़ाने में मदद करने वाला नया वीडियो विज्ञापन बनाएं या किसी मौजूदा विज्ञापन में बदलाव करें.
  2. विज्ञापन में वीडियो जोड़ें.
  3. अपने वीडियो दिखाने की जगह चुनने के लिए, “विज्ञापन फ़ॉर्मैट की प्राथमिकताएं सेट करें" सेटिंग चालू करें.
    1. ध्यान दें: अगर आपकी तरफ़ से कोई भी बदलाव नहीं किया जाता है, तो आपके वीडियो “सभी फ़ॉर्मैट'' में दिखेंगे. यह डिफ़ॉल्ट रूप से, मांग बढ़ाने में मदद करने वाले विज्ञापनों पर लागू होता है.
  4. अब “प्राथमिकता दें” सेटिंग का इस्तेमाल करके, वीडियो को अपनी पसंद की जगह पर दिखाया जा सकता है. इसके लिए, वीडियो के फ़ॉर्मैट चुने या चुने हुए का निशान हटाएं.

An illustration of format preferences in Demand Gen campaigns.

यह पक्का करने के लिए कि वीडियो सिर्फ़ आपके चुने हुए फ़ॉर्मैट पर दिखें, हर फ़ॉर्मैट के लिए कम से कम एक वीडियो चुनें या एक ऐसा वीडियो चुनें जिसे आपको सभी फ़ॉर्मैट के लिए इस्तेमाल करना है. अगर आपने हर वीडियो के लिए कोई फ़ॉर्मैट नहीं चुना है, तो दूसरे वीडियो भी उसी फ़ॉर्मैट में दिखेंगे जिसमें वीडियो के लिए कोई प्राथमिकता नहीं है.
  • अगर आपके विज्ञापन में सिर्फ़ एक वीडियो है, तो वह वीडियो “सभी फ़ॉर्मैट” में दिखेगा.
  • अपनी प्राथमिकताओं पर पूरा कंट्रोल पाने के लिए, आपको हर फ़ॉर्मैट (फ़ीड में विज्ञापन, इन-स्ट्रीम, और शॉर्ट वीडियो) के लिए एक वीडियो असाइन करना होगा या सभी फ़ॉर्मैट के लिए कोई वीडियो असाइन करना होगा. इससे आपको ज़्यादा कंट्रोल मिलता है और इसके लिए कम से कम तीन वीडियो की ज़रूरत होती है.
  1. लोगो, टेक्स्ट, और यूआरएल सेटिंग जोड़कर अपने विज्ञापन की जानकारी अपने-आप भरने की प्रोसेस पूरी करें.
  2. अपने विज्ञापन की झलक के सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद, “प्रॉपर्टी के हिसाब से” को “फ़ॉर्मैट के हिसाब से” पर टॉगल करके, अपने विज्ञापन की झलक देखें.
  3. अपना विज्ञापन सेव करें.

विज्ञापन फ़ॉर्मैट की प्राथमिकताओं के लिए सबसे सही तरीके

फ़ॉर्मैट की शर्तों को पूरा करने वाली एसेट जोड़ें

अगर कोई एसेट उस फ़ॉर्मैट की ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं करती, तो उसे उस फ़ॉर्मैट के लिए नहीं चुना जा सकता. इसके बाद, आपको एक नोट दिखेगा. इसमें बताया जाएगा कि आपका वीडियो, फ़ॉर्मैट की ज़रूरी शर्तों को क्यों पूरा नहीं करता. वीडियो विज्ञापन के लिए ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.

फ़ॉर्मैट के हिसाब से सेगमेंट का फिर से इस्तेमाल करें

रिपोर्ट सेगमेंटेशन की मदद से, अपने पिछले कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस का विश्लेषण करें. कैंपेन लेवल पर, 'विज्ञापन फ़ॉर्मैट' के आधार पर सेगमेंट करें, ताकि आप यह देख सकें कि हर फ़ॉर्मैट के साथ कौनसे विज्ञापन सबसे अच्छा काम करते हैं. अपने क्रिएटिव के मुताबिक बदलाव करें, ताकि जीतने वाले एट्रिब्यूट अपने-अपने फ़ॉर्मैट के हिसाब से चमकते रहें. मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन की मेट्रिक और रिपोर्टिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

ध्यान दें: यह सुविधा इस साल के आखिर में, Google Ads Editor और Google Ads API में उपलब्ध हो जाएगी. Google Ads Editor या Google Ads API में, विज्ञापन फ़ॉर्मैट की प्राथमिकताओं में बदलाव करने पर, विज्ञापन फ़ॉर्मैट की प्राथमिकताएं हट सकती हैं. साथ ही, "सभी फ़ॉर्मैट" पर दिखने वाले सभी वीडियो वापस आ जाएंगे.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9675078226494176916
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false