ब्रैंड बाहर रखने की सेटिंग लागू करने से, आपका कैंपेन, चुने गए ब्रैंड के नाम वाली क्वेरी के नतीजों में आपके विज्ञापन नहीं दिखाएगा. परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में ब्रैंड बाहर रखने की सेटिंग, Search और Shopping इन्वेंट्री पर लागू होती है.
इस लेख में, ब्रैंड बाहर रखने की सेटिंग लागू करके नया परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन या सर्च कैंपेन बनाने और किसी मौजूदा कैंपेन में ब्रैंड बाहर रखने की सेटिंग लागू करने का तरीका बताया गया है. अगर आपको ब्रैंड शामिल करने, ब्रैंड बाहर रखने या ब्रैंड मैनेज करने जैसी और भी सेटिंग के बारे में जानना है, तो इस लेख में उनकी जानकारी भी दी गई है. सर्च और परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के लिए, ब्रैंड सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
निर्देश
ब्रैंड बाहर रखने की सेटिंग के साथ नया परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन बनाना
- अपने Google Ads खाते में, बाईं ओर मौजूद नेविगेशन मेन्यू में जाकर, बनाएं आइकॉन पर क्लिक करें.
- कैंपेन पर क्लिक करें.
- नया परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन बनाएं.
- बाईं ओर मौजूद नेविगेशन मेन्यू में जाकर, कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- कैंपेन पर क्लिक करें.
- "कैंपेन" पेज की हेडिंग के नीचे मौजूद, सेटिंग पर क्लिक करें.
- वह परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन चुनें जिसे आपने बनाया है.
- अन्य सेटिंग पर क्लिक करें. इसके बाद, ब्रैंड को बाहर रखने की सेटिंग पर क्लिक करें.
- जिन ब्रैंड को बाहर रखना है उनकी सूची डालें या फिर + ब्रैंड की नई सूची पर क्लिक करें. इसके बाद, वे ब्रैंड डालें जिन्हें आपको इस कैंपेन से बाहर रखना है.
- कैंपेन बनाने के बाकी चरणों को पूरा करें.
मौजूदा परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में ब्रैंड बाहर रखने की सेटिंग लागू करना
- Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- कैंपेन पर क्लिक करें.
- "कैंपेन" पेज की हेडिंग के नीचे मौजूद, सेटिंग टैब पर क्लिक करें.
- वह कैंपेन चुनें जिस पर ब्रैंड की सूची को लागू करना है.
- "सेटिंग" पेज पर, नीचे स्क्रोल करके अन्य सेटिंग पर क्लिक करें.
- ब्रैंड को बाहर रखने की सेटिंग पर क्लिक करें और कैंपेन में लागू करने के लिए ब्रैंड की सूची चुनें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
ब्रैंड बाहर रखने की सेटिंग लागू करके नया सर्च कैंपेन बनाना
- अपने Google Ads खाते में, बाईं ओर मौजूद नेविगेशन मेन्यू में जाकर, बनाएं आइकॉन पर क्लिक करें.
- कैंपेन पर क्लिक करें.
- नया सर्च कैंपेन बनाएं.
- बाईं ओर मौजूद नेविगेशन मेन्यू में जाकर, कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- कैंपेन पर क्लिक करें.
- "कैंपेन" पेज की हेडिंग के नीचे मौजूद, सेटिंग टैब पर क्लिक करें.
- आपने जो सर्च कैंपेन बनाया है उसे चुनें.
- अन्य सेटिंग पर क्लिक करें. इसके बाद, ब्रैंड को बाहर रखने की सेटिंग पर क्लिक करें.
- जिन ब्रैंड को बाहर रखना है उनकी सूची डालें या फिर + ब्रैंड की नई सूची पर क्लिक करें. इसके बाद, वे ब्रैंड डालें जिन्हें आपको इस कैंपेन से बाहर रखना है.
- कैंपेन बनाने के बाकी चरणों को पूरा करें.
किसी मौजूदा सर्च कैंपेन के लिए, ब्रैंड बाहर रखने की सेटिंग लागू करना
- Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- कैंपेन पर क्लिक करें.
- "कैंपेन" पेज की हेडिंग के नीचे मौजूद, सेटिंग टैब पर क्लिक करें.
- वह कैंपेन चुनें जिस पर ब्रैंड की सूची को लागू करना है.
- "सेटिंग" पेज पर, नीचे स्क्रोल करके अन्य सेटिंग पर क्लिक करें.
- ब्रैंड को बाहर रखने की सेटिंग पर क्लिक करें और कैंपेन में लागू करने के लिए ब्रैंड की सूची चुनें.
- सेव करें पर क्लिक करें.