अगर आपके पास ऐसे पेज हैं जहां ट्रैफ़िक नहीं भेजना है, तो यूआरएल एक्सक्लूज़न या यूआरएल पैरामीटर के नियमों का इस्तेमाल किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, अगर आपको अपने ग्राहकों को अपनी वेबसाइट के गैर-व्यावसायिक पेजों या सेक्शन पर नहीं भेजना, तो यूआरएल एक्सक्लूज़न का इस्तेमाल करके, उन पेजों को बाहर रखा जा सकता है.
ध्यान दें: यूआरएल एक्सपैंशन एक्सक्लूज़न का इस्तेमाल करके, कैंपेन के फ़ाइनल यूआरएल को, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन से बाहर नहीं रखा जा सकता. कैंपेन से बाहर रखे जाने पर भी यह दिखेगा और इसे ट्रैफ़िक भी मिलेगा. उदाहरण के लिए, अगर आपके कैंपेन का फ़ाइनल यूआरएल www.example.com है और आपने यूआरएल एक्सपैंशन का इस्तेमाल करके, www.example.com को बाहर रखा है, तब भी www.example.com दिखेगा और आपको अपने कैंपेन के लिए ट्रैफ़िक मिलेगा.
अगर आपको अपना होम पेज नहीं दिखाना है, तो वेबसाइट के किसी अन्य लैंडिंग पेज, जैसे कि www.example.com/page को चुनें. इसके बाद, अपने होम पेज www.example.com को बाहर रखें.
यूआरएल को बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन से बाहर रखना
अगर आपके पास ऐसे यूआरएल हैं जिन्हें आपको बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में शामिल नहीं करना है, तो इन यूआरएल को अलग-अलग डाला जा सकता है. ऐसे में ये यूआरएल विज्ञापनों में नहीं दिखेंगे. उदाहरण के लिए, आपके करियर पेज का यूआरएल.
एक्सक्लूज़न के नियम
अगर आपकी साइट में ऐसे यूआरएल या कैटगरी हैं जिन्हें आपको अपने विज्ञापनों में नहीं दिखाना, तो आपके पास इन्हें शामिल करने या बाहर रखने के लिए नियम बनाने की सुविधा है. उदाहरण के लिए, अगर आपको किसी ब्रैंड को बंद करना है और उसके प्रॉडक्ट के विज्ञापन नहीं दिखाने हैं, तो ऐसा नियम बनाया जा सकता है जिसमें www.domain.com/brand को शामिल किया गया हो और www.domain.com/brand/product1, www.domain.com/brand/product2 या ऐसे दूसरे पेजों को बाहर रखा गया हो जिन्हें विज्ञापनों में नहीं दिखाना है.
यूआरएल को कैंपेन से बाहर रखने के लिए निर्देश
- Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- कैंपेन पर क्लिक करें.
- परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में मौजूद वह लाइन ढूंढें जिसमें आपको बदलाव करना है. इसके बाद, "सेटिंग" खोलने के लिए गियर आइकॉन पर क्लिक करें.
- "अपने-आप जनरेट हुई ऐसेट" सेक्शन को बड़ा करें.
- कुछ यूआरएल बाहर रखें चुनें.
- यहां से यूआरएल, कैंपेन से बाहर रखे जा सकते हैं या उन्हें बाहर रखने के लिए, “नियम” का इस्तेमाल किया जा सकता है:
- यूआरएल बाहर रखने के लिए: आपको जिन यूआरएल को बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन से बाहर रखना है उनकी सूची बनाएं और फिर जोड़ें पर क्लिक करें.
- कस्टम लेबल इस्तेमाल करने के लिए: अपने पेज फ़ीड से कस्टम लेबल चुनें. इसके बाद, जोड़ें पर क्लिक करें.
- नियमों का इस्तेमाल करने के लिए: "नियम" टैब पर क्लिक करके वे कस्टम नियम जोड़ें जिन्हें लागू करना है. इसके बाद, जोड़ें पर क्लिक करें.
- यहां से यूआरएल, कैंपेन से बाहर रखे जा सकते हैं या उन्हें बाहर रखने के लिए, “नियम” का इस्तेमाल किया जा सकता है:
- सेव करें पर क्लिक करें.