इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है
- परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में, अपने-आप जनरेट हुई ऐसेट की सेटिंग चालू करना
- अपने-आप जनरेट हुई ऐसेट हटाना
- किसी ऐसेट ग्रुप में, अपने-आप जनरेट हुई ऐसेट को बंद करना
परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में, अपने-आप जनरेट हुई ऐसेट की सेटिंग चालू करना
Google Ads खाते से, अपने-आप जनरेट हुई ऐसेट की सेटिंग को चालू या बंद किया जा सकता है. परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन की सेटिंग अपडेट करने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं.
- Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- कैंपेन पर क्लिक करें.
- परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में मौजूद वह लाइन ढूंढें जिसमें आपको बदलाव करना है. इसके बाद, "सेटिंग" खोलने के लिए गियर आइकॉन पर क्लिक करें.
- “अपने-आप जनरेट हुई ऐसेट” सेक्शन में जाकर, टेक्स्ट ऐसेट और फ़ाइनल यूआरएल के बॉक्स पर सही का निशान लगाएं या उससे सही का निशान हटाएं.
- ध्यान दें: टेक्स्ट ऐसेट चुने बिना, फ़ाइनल यूआरएल नहीं चुना जा सकता.
- सेव करें पर क्लिक करें.
अपने-आप जनरेट हुई एसेट हटाना
परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन से, अपने-आप जनरेट हुई ऐसेट देखने और हटाने के लिए, यह तरीका अपनाएं.
किसी ऐसेट ग्रुप में अपने-आप जनरेट हुई ऐसेट देखना
- Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- कैंपेन पर क्लिक करें.
- “कैंपेन” पेज पर, उस परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन को चुनें जिसे आपको देखना है.
- इसके बाद, आपको परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन की खास जानकारी देने वाले पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा. बाएं पैनल में मौजूद "कैंपेन" सेक्शन में जाकर, ऐसेट ग्रुप पर क्लिक करें.
- जिस ऐसेट ग्रुप कार्ड की ऐसेट रिपोर्ट देखनी है उसके जानकारी देखें सेक्शन पर क्लिक करें.
- आपको वे सभी ऐसेट दिखेंगी जो आपके ऐसेट ग्रुप में अभी इस्तेमाल की जा रही हैं.
परफ़ॉर्मेंस मैक्स के ऐसेट ग्रुप में, अपने-आप जनरेट हुई ऐसेट हटाना
दूसरी ऐसेट की तरह ही, अपने-आप जनरेट हुई ऐसेट को हटाया जा सकता है. ऐसेट पेज पर जाने के लिए, ऊपर दिए गए निर्देशों का पालन करें. “अपने-आप जनरेट हुई” के लेबल वाले “सोर्स” कॉलम में, अपने-आप जनरेट हुई ऐसेट देखी जा सकती हैं. किसी भी एसेट को हटाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:
- स्टेटस आइकॉन के बगल में मौजूद, ड्रॉप-डाउन ऐरो पर क्लिक करें.
- आपको एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू दिखेगा. उसमें “हटाएं” को चुनें.
- आपको यह स्वीकार करने के लिए कहा जाएगा कि ऐसेट को हमेशा के लिए हटा दिया जाएगा.
- पुष्टि करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: जब अपने-आप जनरेट हुई ऐसेट हटाई जाती है, तो वह हमेशा के लिए हट जाती है.
किसी ऐसेट ग्रुप में, अपने-आप जनरेट हुई ऐसेट को बंद करना
अपने-आप एसेट जनरेट करने वाली सेटिंग से ऑप्ट-आउट करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:
- Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- कैंपेन ड्रॉपडाउन मेन्यू पर क्लिक करें. इसके बाद, कैंपेन पर क्लिक करें.
- सबसे ऊपर मौजूद सेटिंग टैब पर क्लिक करें. इसके बाद, जिन कैंपेन में बदलाव करना है उन्हें चुनें.
- बदलाव करें पर क्लिक करें. इसके बाद, अपने-आप जनरेट हुई ऐसेट की सेटिंग बदलें को चुनें और उसे बंद करें.
- अपने-आप जनरेट हुई ऐसेट को बंद करने पर, उसे “हटाई गई” के तौर पर रिपोर्ट किया जाएगा और उसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.