होटल कैंपेन के लिए कमीशन वाली बिडिंग की रणनीतियों का इस्तेमाल बंद किए जाने के बारे में जानकारी

नए होटल कैंपेन के लिए 30 अप्रैल, 2024 से बिडिंग की दो रणनीतियों, कमीशन (होटल में हर बार ठहरने पर) और कमीशन (हर कन्वर्ज़न पर) का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.

हालांकि, जिन होटल कैंपेन में कमीशन वाली बिडिंग की रणनीतियों का इस्तेमाल किया गया है वे 31 अक्टूबर, 2024 तक चलते रहेंगे.

आपके पास इन कैंपेन के पुराने डेटा को ऐक्सेस करने का विकल्प होगा. हमारा सुझाव है कि अपने कैंपेन की बिडिंग की मौजूदा रणनीतियों को 31 अक्टूबर, 2024 से पहले बदल दें, ताकि आपके कैंपेन बिना किसी रुकावट के चलते रहें. कमीशन (होटल में हर बार ठहरने पर) की रकम से जुड़े मामलों का निपटारा, दोनों रणनीतियों के बंद होने के नौ महीने बाद यानी 31 जुलाई, 2025 तक किया जाएगा. अगर किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई जाती है, तो सभी कन्वर्ज़न के लिए बिलिंग की जाएगी.

ऐसा क्यों हो रहा है

इस साल, डिजिटल विज्ञापन इंडस्ट्री तीसरे पक्ष की कुकी के इस्तेमाल को धीरे-धीरे बंद करने जैसे बदलावों की दिशा में आगे बढ़ेगी. इसलिए, हमारी भी कोशिश है कि आपको ऐसी रणनीतियां उपलब्ध कराई जाएं जिनसे आपके कारोबार की परफ़ॉर्मेंस बेहतर हो सके. साथ ही, निजता की सुरक्षा को लेकर लोगों की बढ़ती उम्मीदों को भी पूरा किया जा सके. यात्रा से जुड़ी, कमीशन वाली बिडिंग की रणनीतियों के लिए तीसरे पक्ष की कुकी की ज़रूरत होती है. इनसे यह पता चलता है कि कोई ग्राहक किसी होटल में कब ठहरता है, ताकि कमीशन का आकलन सही तरीके से किया जा सके.

कमीशन (होटल में हर बार ठहरने पर) की रकम से जुड़े मामलों का निपटारा, दोनों रणनीतियों के बंद होने के नौ महीने बाद यानी 31 जुलाई, 2025 तक किया जाएगा. अगर विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां कोई शिकायत दर्ज नहीं कराती हैं, तो सभी रणनीतियों के इस्तेमाल की तारीख तक मिले सभी कन्वर्ज़न के लिए उन्हें इनवॉइस भेज दिया जाएगा.

इसके बाद क्या होगा

यह पक्का करने के लिए कि आपके कैंपेन चलते रहें, अपने कैंपेन की बिडिंग की मौजूदा रणनीतियों की जगह, टारगेट आरओएएस या बेहतर सीपीसी का इस्तेमाल करें. इसके अलावा, यात्रा के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन का इस्तेमाल करके, नए कैंपेन भी बनाए जा सकते हैं. इससे एक जैसी इन्वेंट्री के लिए, एक ही रणनीति अपनाकर सभी कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस बनाए रखने में मदद मिलती है.

इसका सुझाव दिया गया है: टारगेट आरओएएस (विज्ञापन खर्च पर रिटर्न का टारगेट)

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaign पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें. इसके बाद, कैंपेन पर क्लिक करें.
  3. जिस कैंपेन में बदलाव करना है उस पर कर्सर घुमाएं और सेटिंग आइकॉन चुनें.
  4. “बिड सेटिंग” में, “बिडिंग” तक स्क्रोल करें. इसके बाद, बिडिंग की रणनीति बदलें पर क्लिक करें.
  5. ड्रॉप-डाउन मेन्यू में, कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाएं चुनें और टारगेट आरओएएस % डालें.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.

बेहतर सीपीसी (हर क्लिक की बेहतर लागत)

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaign पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें. इसके बाद, कैंपेन पर क्लिक करें.
  3. वह कैंपेन चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है.
  4. सेटिंग टैब पर क्लिक करें.
  5. “बिड सेटिंग” में, “बिडिंग” पर जाएं. इसके बाद, बिडिंग की रणनीति बदलें पर क्लिक करें.
  6. “मैन्युअल बिडिंग की रणनीतियां” विकल्पों में से कोई चुनें.
  7. “बेहतर सीपीसी की मदद से कन्वर्ज़न बढ़ाएं” के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें.
  8. सेव करें पर क्लिक करें.

यात्रा के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन

यात्रा के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन, लक्ष्य पर आधारित कई चैनलों वाला कैंपेन है. इसे सीधे तौर पर ज़्यादा होटल बुकिंग हासिल करने के मकसद से डिज़ाइन किया गया है. इस कैंपेन में, Google के एआई की सभी खूबियों का इस्तेमाल किया जाता है. यही वजह है कि होटल के मालिक सिर्फ़ एक सामान्य सेटअप की मदद से, Google के सभी विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म और इन्वेंट्री के ज़रिए अपने संभावित मेहमानों तक आसानी से पहुंच सकते हैं. यात्रा के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन से जुड़ी गाइड में, नया कैंपेन बनाने का तरीका जानें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17583043146806890346
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false