बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के लिए Partner Program के बारे में जानकारी

बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के लिए Partner Program, Google की एक पहल है. इससे Google के साथ काम करने वाले तीसरे पक्षों की मदद से, अपनी वेबसाइट पर बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग लागू की जा सकती है. इस कार्यक्रम के ज़रिए कई ऐसे पार्टनर के साथ संपर्क किया जा सकता है जो बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग को आसानी से लागू करने में आपकी मदद कर सकते हैं.

अगर आपको Google से मिल रही सहायता के साथ-साथ और मदद चाहिए, तो यह कार्यक्रम एक अच्छा विकल्प है.

इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है


फ़ायदे

Partner Program की मदद से, वेबसाइट पर बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग को आसानी से लागू किया जा सकता है:

  • आसान: Partner Program में शामिल पार्टनर, कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा को लागू करने से जुड़ी सभी तकनीकी पहलुओं को मैनेज और इससे जुड़ी समस्याओं को हल करते हैं. इसके साथ ही, वे आपके लिए सभी अपडेट भी मैनेज करते हैं.
  • ज़्यादा तेज़: किसी पार्टनर की मदद से, यह सुविधा लागू करने पर आपके समय में भी बचत होती है.
  • लागू करने के लिए कोई शुल्क नहीं: अगर सूची में शामिल किसी पार्टनर के साथ पहले से ही काम किया जा रहा है, तो इस सुविधा को लागू करने के लिए, अलग से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. ध्यान दें कि अपने प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने के लिए पार्टनर, सदस्यता शुल्क या अतिरिक्त सेवा शुल्क ले सकता है. उदाहरण के लिए, सीडीपी का इस्तेमाल करने के लिए सदस्यता शुल्क.

सहायता पार्टनर

Partner Program में कई पार्टनर शामिल होते हैं. ये पार्टनर आपकी खास ज़रूरतों को पूरा करने में आपकी मदद करते हैं. आपके पास, अपने लिए सबसे काम के पार्टनर को चुनने का विकल्प होता है. ऐसा किसी पार्टनर के साथ आपकी मौजूदा पार्टनरशिप और बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग को लागू करने में आपको जिस तरह की सहायता चाहिए उसके आधार पर किया जा सकता है.

ध्यान दें: विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को अपनी ज़रूरतों के हिसाब से अपना पार्टनर चुनना चाहिए. Google किसी भी पार्टनर का प्रमोशन नहीं करता.

पार्टनर ग्रुप विकल्प चुनने के लिए सुझाई गई स्थिति
डेटा पार्टनर आपका कारोबार हमारे डेटा पार्टनर के साथ पहले से जुड़ा हुआ है और बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के लिए आपको आगे भी उनकी मदद लेनी है
तकनीकी सहायता देने वाली एजेंसियां आपको विज्ञापन सेवाओं की हर प्रोसेस यानी कि शुरू से लेकर आखिर तक सहायता चाहिए. इसमें बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग लागू करने से जुड़ी सहायता भी शामिल है
तकनीकी सहायता देने वाले पार्टनर आपको विशेषज्ञों से तकनीकी सहायता चाहिए. ऐसा हो सकता है कि बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग लागू करने के दौरान, आपको सामान्य तौर पर आने वाली तकनीकी समस्याओं से अलग समस्याओं का सामना करना पड़े

अगर आपको नहीं पता कि आपके लिए कौनसा पार्टनर ग्रुप सही रहेगा, तो अपने Google प्रतिनिधि से संपर्क करें, ताकि आपको अपना सही पार्टनर ढूंढने के बारे में ज़्यादा जानकारी मिल सके.


यह सुविधा कैसे काम करती है

किसी पार्टनर की मदद से, बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा का इस्तेमाल शुरू करें

ध्यान दें: आपने बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग लागू करने में मदद पाने के लिए जिस पार्टनर को चुना है उसकी सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए, उसके साथ काम करने से जुड़ी ज़रूरतों के दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करना होगा.

किसी पार्टनर की मदद से, वेबसाइट पर बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग को तीन चरणों में सेट अप किया जा सकता है:

1

2

3

बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के लिए Partner Program में शामिल होने की ज़रूरी शर्तें देखें. अपनी मौजूदा स्थिति और आने वाले समय की ज़रूरतों के हिसाब से, सबसे सही पार्टनर ग्रुप की पहचान करें.

बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग का इस्तेमाल शुरू करने के लिए, कोई बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग पार्टनर चुनें और उससे संपर्क करें.

1. ज़रूरी शर्तें

Partner Program का हिस्सा बनने से पहले पक्का करें कि वेबसाइट पर बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग का इस्तेमाल करने के लिए, आपने इन शर्तों को पूरा किया है:

  • आपकी वेबसाइट पर उपयोगकर्ताओं से जुड़े, गैर-संवेदनशील लेन-देन या कन्वर्ज़न हुए हों.
  • कन्वर्ज़न ट्रैकिंग को इस तरह सेट अप किया गया है कि बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग का इस्तेमाल किया जा सके. जैसे, Google Ads में Google Ads कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के लिए gTag या Google Tag Manager या फिर Search Ads 360 में Floodlight.
  • आपने मेज़रमेंट के मकसद से, ग्राहक से जुड़े हैश किए गए डेटा को Google के साथ शेयर करने की सहमति दी हो.
  • पक्का करें कि आपने यह समीक्षा और पुष्टि कर ली है कि Google Ads में बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के लिए, ग्राहक के डेटा से जुड़ी नीतियों का पालन किया जाएगा.
ध्यान दें: अपने इलाके में, किसी पार्टनर की मदद से बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग लागू करने से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में खास जानकारी के लिए, सीधे अपने Google प्रतिनिधि से संपर्क करें.

2. अपना पार्टनर ग्रुप चुनें

हमारे पास ऐसे कई पार्टनर हैं जो आपके कारोबार की ज़रूरतों के हिसाब से सहायता उपलब्ध कराते हैं. अपनी ज़रूरतों के हिसाब से सबसे काम का पार्टनर ग्रुप चुनने के लिए, हमारा सुझाव है कि आप इन दो बातों पर ध्यान दें:

  • मौजूदा पार्टनर: फ़िलहाल, आपकी पार्टनरशिप किसके साथ है?
  • लागू करने से जुड़ी ज़रूरतें: आपको बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग लागू करने का कौनसा तरीका चुनना है और किस लेवल पर मदद चाहिए?

उदाहरण के लिए, अगर आपका कारोबार, सूची में शामिल किसी डेटा पार्टनर के साथ पहले से काम कर रहा है, तो हमारा सुझाव है कि बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग को लागू करने की प्रोसेस शुरू करने के लिए, आप उससे सीधे संपर्क करें.

अगर आपका कारोबार, सूची में शामिल किसी पार्टनर के साथ पहले से काम नहीं कर रहा है, तो सूची में शामिल हमारे किसी पार्टनर के साथ जुड़ें. इनमें डेटा पार्टनर, तकनीकी सहायता देने वाली एजेंसियां, और तकनीकी सहायता देने वाले पार्टनर शामिल हैं.

इसके अलावा, अगर आपको लगता है कि इस सुविधा को लागू करने के लिए विशेषज्ञों की सहायता और खास तकनीकी टीमों की ज़रूरत होगी, तो हमारा सुझाव है कि आप तकनीकी सहायता देने वाले हमारे किसी पार्टनर से संपर्क करें.

ध्यान दें: आपको इस सुविधा को लागू करने के लिए, सीधे Google से तकनीकी सहायता मिल सकती है. यह पता करने के लिए कि आपको किस तरह की सहायता मिल सकती है, अपने Google प्रतिनिधि से संपर्क करें. अगर सहायता पाने के लिए आपकी ओर से शर्तें पूरी नहीं की जा रही हैं या आपको ज़्यादा सहायता की ज़रूरत है, तो किसी पार्टनर की मदद ली जा सकती है.

3. अपना पार्टनर चुनें

अपनी ज़रूरतों के हिसाब से सबसे सही पार्टनर चुनने के लिए, पार्टनर के बारे में अहम जानकारी देने वाली यह टेबल देखें:

ध्यान दें: पार्टनर से मिलने वाली सहायता में बदलाव हो सकता है.

ग्रुप पार्टनर इन देशों/इलाकों में उपलब्ध है Tag Manager लागू करने का तरीका प्लैटफ़ॉर्म
तीसरे पक्ष का टैग एपीआई Search Ads 360 Google Ads
डेटा पार्टनर

Adobe

दुनिया भर में X का लाल निशान X का लाल निशान हां, पुष्टि हो गई X का लाल निशान हां, पुष्टि हो गई
mParticle दुनिया भर में X का लाल निशान हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई X का लाल निशान हां, पुष्टि हो गई
Segment दुनिया भर में X का लाल निशान X का लाल निशान हां, पुष्टि हो गई X का लाल निशान हां, पुष्टि हो गई
Tealium दुनिया भर में X का लाल निशान हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
तकनीकी सहायता देने वाली एजेंसियां 3Q / Dept अमेरिका हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
Acceleration (WPP) अमेरिका, यूरोप, मध्य पूर्व, और अफ़्रीका (EMEA) हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
Adlucent अमेरिका हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
M13H (Labelium Group) यूरोप, मध्य पूर्व, और अफ़्रीका (EMEA) हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
Tinuiti अमेरिका हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
TRKKN (Omnicom Group) अमेरिका, यूरोप, मध्य पूर्व, और अफ़्रीका (EMEA) हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई
तकनीकी सहायता देने वाले पार्टनर Concord/ Evolytics दुनिया भर में X का लाल निशान हां, पुष्टि हो गई X का लाल निशान हां, पुष्टि हो गई हां, पुष्टि हो गई

बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग चालू करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, सूची में शामिल किसी पार्टनर या Google सेल्स टीम से भी संपर्क किया जा सकता है.


इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3807282792863183848
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false