ऐसेट लाइब्रेरी से ऐसेट को ऐक्सेस करने, जोड़ने या हटाने का तरीका

ऐसेट लाइब्रेरी, Google Ads में खाता-लेवल की एक सुविधा है. इससे, ऐसी सभी ऐसेट को एक ही जगह पर ऐक्सेस किया जा सकता है जिनकी ज़रूरत विज्ञापन बनाने में पड़ती है. इस लेख में, ऐसेट लाइब्रेरी को ऐक्सेस करने और ऐसेट लाइब्रेरी में ऐसेट जोड़ने या हटाने का तरीका बताया गया है.

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

 


एसेट लाइब्रेरी को ऐक्सेस करने का तरीका

विज्ञापन बनाने के दौरान मीडिया चुनते समय, एसेट लाइब्रेरी को ऐक्सेस किया जा सकता है. इसके अलावा, साइडबार या कैंपेन टैब से ऐसेट लाइब्रेरी को ऐक्सेस करने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं.

साइड बार से

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, शेयर की गई लाइब्रेरी ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऐसेट लाइब्रेरी पर क्लिक करें.

कैंपेन टैब से

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, ऐसेट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऐसेट पर क्लिक करें.
  4. प्लस बटन पर क्लिक करें. इसके बाद, ड्रॉप-डाउन मेन्यू से इमेज चुनें.
  5. “इसमें जोड़ें” ड्रॉप-डाउन मेन्यू में, वह कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप चुनें जिसमें इमेज ऐसेट को जोड़ना है.
  6. इमेज पर क्लिक करें. पुष्टि करें कि “ऐसेट लाइब्रेरी” आपकी इमेज का सोर्स है.
  7. "एसेट लाइब्रेरी" में जाकर, ऐसी एसेट चुनें जिनका इस्तेमाल आपको अपने विज्ञापन में करना है.
    • ध्यान दें: अगर आपकी किसी इमेज का आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) 1:1 या 1.9:1 नहीं है, तो आपको अपनी इमेज ऐसेट में शामिल करने से पहले उसे काटना होगा. आपको जिस इमेज को काटना है उस पर क्लिक करें, उसमें बदलाव करें. इसके बाद, पहला अनुपात चुनें या दूसरा अनुपात चुनें पर क्लिक करें. हर इमेज के लिए यही तरीका दोहराएं.
  8. सेव करें पर क्लिक करें.
  9. स्क्रीन के दाईं ओर, फ़ाइनल इमेज एसेट की झलक देखी जा सकती है. बदलाव करने के लिए, इमेज के बगल में मौजूद, पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करें.
    • ध्यान दें: ऐसा हो सकता है कि आपके विज्ञापन में आपका पूरा टेक्स्ट शामिल न हो. कुछ फ़ॉर्मैट में इन्हें छोटा भी किया जा सकता है.
  10. सेव करें पर क्लिक करें.

 


ऐसेट लाइब्रेरी में ऐसेट जोड़ने का तरीका

ऐसेट लाइब्रेरी में ऐसेट अपलोड करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, शेयर की गई लाइब्रेरी ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऐसेट लाइब्रेरी पर क्लिक करें.
  4. + नया पर क्लिक करें.
    • फ़ोल्डर: ऐसेट व्यवस्थित करने के मकसद के लिए, आपको नए फ़ोल्डर बनाने की सुविधा मिलती है.
    • अपलोड: इसकी मदद से, सीधे अपने कंप्यूटर से इमेज, वीडियो, और फ़ोल्डर अपलोड किए जा सकते हैं. इसके अलावा, Google Drive से कनेक्ट करके, वहां से कॉन्टेंट अपलोड किया जा सकता है.
    • वीडियो: इससे आपको नया वीडियो अपलोड करने, YouTube पर मौजूद कोई वीडियो जोड़ने, और नया वीडियो बनाने की सुविधा भी मिलती है. आपके पास किसी मौजूदा वीडियो में बदलाव करने का विकल्प होता है. जैसे, वॉइस ओवर जोड़ना या वीडियो में काट-छांट करना.
  5. अपलोड करें पर कर्सर घुमाएं. आपकी ऐसेट कहां मौजूद हैं, इसके आधार पर यहां से इनमें से किसी एक को चुना जा सकता है:
    • इमेज और वीडियो
    • फ़ोल्डर अपलोड करें
    • Google Drive से
    • Dropbox से इंपोर्ट करें
  6. वह ऐसेट चुनें जिसे आपको अपलोड करना है. ध्यान दें कि सिर्फ़ उन फ़ाइल टाइप को चुना जा सकता है जो Google Ads में काम करते हैं.
  7. खोलें पर क्लिक करें.
  8. अगर फ़ाइल कोई इमेज है, तो खोलें पर क्लिक करने के बाद, फ़ाइल अपलोड हो जाएगी. अगर फ़ाइल एक वीडियो है, तो आपको अन्य चरणों को अपनाना होगा:
    • इनमें से किसी एक को चुनें:
      • आपके वीडियो विज्ञापन के स्टोरेज चैनल, YouTube बनाता है
      • आपका चैनल. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि आपके पास उस Google खाते से वीडियो अपलोड करने की अनुमति हो जिसका इस्तेमाल Google Ads के लिए किया जाता है.
      • अगर आपने अभी तक चैनल पर वीडियो अपलोड नहीं किए हैं, तो ड्राफ़्ट के तौर पर अपलोड करें
    • अपलोड करें पर क्लिक करें.

ऐसेट लाइब्रेरी का इस्तेमाल करके वीडियो बनाने के बारे में ज़्यादा जानें.

 


एसेट लाइब्रेरी से एसेट हटाने का तरीका

एसेट लाइब्रेरी में अपलोड की गई किसी भी एसेट को हटाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, शेयर की गई लाइब्रेरी ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऐसेट लाइब्रेरी पर क्लिक करें.
  4. जिन ऐसेट को हटाना हो उन्हें चुनकर हटाएं पर क्लिक करें.
ध्यान दें:
  • ऐसेट हटाने के बाद, आपको तुरंत उन्हें पहले जैसा करने का विकल्प मिलेगा. इसके बाद, वे ऐसेट वापस नहीं पाई जा सकेंगी. ज़रूरत पड़ने पर, आपको उन्हें फिर से अपलोड करना होगा.
  • आपके पास, हटाई गई एसेट के काटे गए वर्शन देखने का विकल्प नहीं होगा.
  • ऐसेट लाइब्रेरी से हटाई गईं ऐसेट, इन जगहों पर अब भी दिख सकती हैं:
    • अगर वे किसी ऐसे विज्ञापन को असाइन की गई हों जिसे अब भी दिखाया जा रहा हो. विज्ञापन दिखाना बंद करने के लिए, आपको असाइन किए गए विज्ञापन से एसेट हटानी होंगी.
    • रिपोर्टिंग में, खास तौर पर तब, जब हटाई गई एसेट किसी ऐसे विज्ञापन को असाइन की गईं हों जो दिखाया जा रहा था.
    • Google Ads API में हटाई गई एसेट, Google Ads Editor में तब तक छिपी रहेंगी जब तक कि उन्हें किसी विज्ञापन को असाइन नहीं किया जाता.
  • अपलोड की गई किसी भी एसेट को हमेशा के लिए हटाने के लिए, सहायता टीम से संपर्क करें. ऐसेट हमेशा के लिए हटाने के बाद, उन्हें वापस नहीं लाया जा सकता.
  • अगर आपने वीडियो विज्ञापन होस्टिंग करने के लिए, Google के निजी चैनल पर वीडियो अपलोड किए हैं, तो ऊपर दिए गए निर्देशों का पालन करके इन वीडियो को हटाया जा सकता है. हालांकि, अगर आपने अपने ब्रैंड के चैनल पर वीडियो अपलोड किए हैं, तो इन वीडियो को सिर्फ़ उस YouTube चैनल में साइन इन करके हटाया जा सकता है. अपना वीडियो बदलने या मिटाने के बारे में ज़्यादा जानें.

 


इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5716626062545724756
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false