टेक्स्ट विज्ञापन मार्केटिंग संचार का वह रूप है, जिसका उपयोग करके विज्ञापनदाता Google नेटवर्क पर अपने उत्पाद या सेवा का प्रचार कर सकते हैं.
टेक्स्ट विज्ञापन कहां प्रदर्शित होते हैं
ये विज्ञापन Google परिणाम पृष्ठों पर और खोज नेटवर्क, खोज पार्टनर तथा प्रदर्शन नेटवर्क सहित पूरे Google नेटवर्क पर प्रदर्शित हो सकते हैं. टेक्स्ट विज्ञापन प्रदर्शन नेटवर्क या मोबाइल पर अलग-अलग तरीके से नज़र आ सकते हैं.
ध्यान रखें कि टेक्स्ट विज्ञापन अक्सर ऐसी भाषा के साथ प्रदर्शित होते हैं, जो उन्हें विज्ञापन के रूप में इंगित करती है, ताकि दर्शक समझ सकें कि ये लिंक दरअसल प्रायोजित प्रचार हैं.