विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग पर किया गया खर्च और खर्च की तुलना में आपको हुआ मुनाफ़ा.
आरओआई का हिसाब लगाने के लिए, अपने विज्ञापनों और लिस्टिंग से हुई कुल आय में से कुल लागत को घटाएं. इसके बाद, जो संख्या मिले उसमें कुल लागत से भाग करें: आरओआई = (आय-बेचे गए सामान की लागत)/बेचे गए सामान की लागत.
उदाहरण
मान लें कि आपके किसी प्रॉडक्ट की लागत 100 डॉलर है और आप उसे 200 डॉलर में बेचते हैं. आप Google Ads पर विज्ञापन देकर, 100 डॉलर वाले छह प्रॉडक्ट बेचते हैं. आपकी कुल बिक्री 1,200 डॉलर की हुई और Google Ads पर विज्ञापन दिखाने में 200 डॉलर खर्च हुए. ऐसे में आपका आरओआई (1,200 डॉलर-(600 डॉलर+200 डॉलर))/(600 डॉलर+200 डॉलर) या 50% होगा.
Google Ads से मिले आरओआई का हिसाब लगाने के लिए, आपको कन्वर्ज़न कार्रवाइयों को ट्रैक करना होगा. आपको वे कन्वर्ज़न कार्रवाइयां ट्रैक करनी होंगी जो खरीदार आपके विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद करते हैं. इन कार्रवाइयों में, कुछ खरीदना, साइन अप करना या डाउनलोड करना शामिल है. अपने खाते में कनवर्ज़न ट्रैक करने के लिए, कन्वर्ज़न ट्रैकिंग या Google Analytics जैसे मुफ़्त टूल आज़माएं.
आम तौर पर, खुदरा कारोबारों के लिए आरओआई सबसे अहम पैमाना होता है, क्योंकि इसी से पता चलता है कि Google Ads का आपके कारोबार पर वाकई क्या असर पड़ रहा है. यह जानना मददगार होता है कि आपके विज्ञापनों को कितने क्लिक और इंप्रेशन मिले, लेकिन यह जानना और भी बेहतर होगा कि आपके विज्ञापन और लिस्टिंग किस तरह आपके कारोबार को आगे बढ़ा रहे हैं.