YouTube BrandConnect के बारे में जानकारी

YouTube BrandConnect (BrandConnect), एक सेल्फ़-सर्विस प्लैटफ़ॉर्म है. यह असरदार ब्रैंडेड कॉन्टेंट मार्केटिंग कैंपेन के लिए, YouTube कॉन्टेंट क्रिएटर्स से जुड़ने में आपकी मदद करता है. BrandConnect की मदद से, आसानी से कैंपेन बनाए जा सकते हैं और कैंपेन पर काम करने के लिए क्रिएटर्स को ढूंढा जा सकता है. साथ ही, यह जानने के लिए काम का डेटा भी मिलता है कि आपका कैंपेन कैसा परफ़ॉर्म कर रहा है. इस लेख में बताया गया है कि BrandConnect कैसे काम करता है. साथ ही, कैंपेन बनाने और उसे मैनेज करने का तरीका भी बताया गया है.


फ़ायदे

  • YouTube प्लैटफ़ॉर्म पर क्रिएटर्स के साथ मिलकर काम करने के लिए आसान प्रक्रिया.
  • अपने ब्रैंड और प्रॉडक्ट के हिसाब से काम के क्रिएटर्स को खोजें.
  • ब्रैंडेड कॉन्टेंट कैंपेन के लिए, मेज़रमेंट और रिपोर्टिंग पाएं.

यह कैसे काम करता है

  • आपके साथ मिलकर काम करने वाले क्रिएटर्स के लिए आपको सुझाव मिलेंगे और उनके चैनल की विशेषताओं के बारे में भी बताया जाएगा, ताकि आप बेहतर फ़ैसले ले सकें. आपको सुझाए गए विकल्पों के अलावा, दूसरे क्रिएटर भी मिल सकते हैं.
    उदाहरण के लिए, अगर आप फ़िटनेस के उपकरण और गियर बेचते हैं, तो हो सकता है कि आपको उन क्रिएटर्स से जुड़ने के सुझाव दिए जाएं जिनके चैनल पर सेहत और तंदुरुस्ती से जुड़ा कॉन्टेंट हो.
  • आपको सुझाई गई कीमत दिखेगी.
  • क्रिएटर्स को एक बार में 30 ऑफ़र भेजे जा सकते हैं.
    • ध्यान दें: क्रिएटर्स, YouTube Shorts और मांग पर दिखाए जाने वाले वीडियो कॉन्टेंट के लिए, अलग-अलग शुल्क ले सकते हैं.
  • अगर आप दिए गए सुझावों से संतुष्ट नहीं हैं, तो अपने टारगेटिंग पैरामीटर में बदलाव करें और नतीजों का एक नया सेट पाएं.

किन कंपनियों की मदद ली जा सकती है

YouTube BrandConnect बीटा वर्शन में है. इसे सिर्फ़ न्योता मिलने पर चालू किया जा सकता है. फ़िलहाल, यह सुविधा उपलब्ध देशों या इलाकों में ही उपलब्ध है. YouTube BrandConnect का इस्तेमाल शुरू करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

वे देश या इलाके जहां यह सुविधा उपलब्ध है

YouTube BrandConnect सिर्फ़ इन देशों या इलाकों में उपलब्ध है:
  • ब्राज़ील
  • भारत
  • इंडोनेशिया
  • यूनाइटेड किंगडम
  • संयुक्त राज्य अमेरिका

निर्देश

कैंपेन बनाना

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. लैब पर क्लिक करें.
  3. YouTube BrandConnect पर क्लिक करें.
  4. पेज के सबसे ऊपर बाईं ओर मौजूद, नीले रंग के प्लस बटन Add पर क्लिक करें.
  5. नया कैंपेन बनाएं पर क्लिक करें.
  6. कैंपेन का नाम, कैंपेन का मकसद, और बजट बताएं. इसके बाद, कोई फ़ॉर्मैट चुनें: लंबी अवधि के वीडियो में छोटा ब्रैकेट किया गया है या शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए खास वीडियो बनाया गया है.
    • कैंपेन का मकसद, सिर्फ़ कैटगरी में बांटना होता है. इसका असर आपके मिलते-जुलते नतीजों पर नहीं पड़ता.
    • ज़रूरत पड़ने पर, आपके बजट की रकम को बाद में बदला जा सकता है.
  7. विषयों, डेमोग्राफ़िक्स (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह), और क्रिएटर की भाषा को चुनकर, क्रिएटर्स के खोज वाले पेज पर ज़रूरी जानकारी दें. इसके बाद, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
    • उपलब्ध क्रिएटर्स की संख्या, टारगेटिंग की शर्तों के आधार पर तय होगी. ज़्यादा नतीजे देखने के लिए, आपको फ़िल्टर हटाने पड़ सकते हैं.
  8. अब कैंपेन बनाया जाएगा. साथ ही, आपको अपनी शर्त के हिसाब से मैच करने वाले क्रिएटर्स की सूची दिखेगी. इस सूची में, “सदस्यों की संख्या” जैसे फ़ील्ड पर अन्य फ़िल्टर लागू किए जा सकते हैं.
  9. मिलते-जुलते क्रिएटर्स की सूची अपडेट करने के लिए, किसी भी समय टारगेटिंग की शर्तों में बदलाव किया जा सकता है.

  10. अब आपके पास कैंपेन डैशबोर्ड पर, “विज्ञापन के असर का मेज़रमेंट सेट अप करें” पर क्लिक करके, अपने कैंपेन के लिए भी विज्ञापन के असर का मेज़रमेंट सेट अप करने का विकल्प है. विज्ञापन के असर का मेज़रमेंट सेट अप होने के बाद, आप "विज्ञापन के असर का मेज़रमेंट देख सकते हैं". साथ ही, सेट अप में तब तक बदलाव कर सकते हैं, जब तक आपके कैंपेन का पहला वीडियो लाइव नहीं हो जाता.

कैंपेन मैनेज करना

कैंपेन ऐक्सेस करना

  1. किसी कैंपेन को बनाने के बाद, उसे किसी भी समय BrandConnect के होम पेज पर दिखाए गए कैंपेन पर क्लिक करके ऐक्सेस किया जा सकता है.
  2. किसी कैंपेन पर क्लिक करने पर, आपको चार टैब दिखेंगे: कैंपेन की खास जानकारी, मिलते-जुलते क्रिएटर्स, ऑफ़र, और वीडियो.
  3. कैंपेन की खास जानकारी में, कैंपेन की प्रोग्रेस की खास जानकारी और मुख्य कार्रवाइयां दी जाएंगी.
  4. मेल खाने वाले क्रिएटर्स, दी गई टारगेटिंग से जुड़ी शर्तों के आधार पर क्रिएटर्स की सूची दिखाएंगे. शर्तों को किसी भी समय बदला जा सकता है.
  5. “ऑफ़र” टैब में, भेजे गए ऑफ़र की सूची दिखेगी.
  6. “वीडियो” टैब में, क्रिएटर के अपलोड किए गए वीडियो दिखेंगे.

ब्रीफ़ को पूरा करना और ऑफ़र देना

  1. “मिलते-जुलते क्रिएटर्स” टैब में, सूची में शामिल किसी भी क्रिएटर पर कार्रवाई करें:
    • चुने गए क्रिएटर के बगल में मौजूद, “कार्रवाइयां” कॉलम में ऑफ़र शुरू करें पर क्लिक करें.
    • अगर बाद में कार्रवाई के लिए किसी क्रिएटर को सेव करना है, तो पिन करें पर क्लिक करें. पिन किए गए क्रिएटर्स को फ़िल्टर किया जा सकता है या वे होम पेज पर दिखेंगे.
    • अगर आपको किसी क्रिएटर के साथ काम नहीं करना है, तो दिलचस्पी नहीं है पर क्लिक करें. इन क्रिएटर्स को फ़िल्टर करके बाहर किया जा सकता है. साथ ही, जब तक दिलचस्पी नहीं है पर फिर से क्लिक नहीं किया जाता, तब तक क्रिएटर्स सूची में नहीं दिखेंगे.
  2. पहली बार ऑफ़र शुरू करें पर क्लिक करने के बाद, मौजूदा ब्रीफ़ को चुनकर या नया ब्रीफ़ बनाकर, कैंपेन ब्रीफ़ को सेट करें.
    • ब्रैंड, प्रॉडक्ट, और कॉन्टेंट से जुड़ी उम्मीदों के बारे में, ब्रीफ़ में ज़रूरी जानकारी दें. इन्हें क्रिएटर के साथ शेयर किया जाएगा, ताकि वे समझ पाएं कि वे किसके साथ काम करेंगे. साथ ही, यह भी समझ पाएंगे कि डील से क्या उम्मीदें जुड़ी हुई हैं.
    • जैसा कि हर फ़ील्ड में बताया गया है, ब्रैंड और प्रॉडक्ट की अन्य जानकारी देनी ज़रूरी नहीं है.
    • इस चरण में विज्ञापन के असर का मेज़रमेंट सेट-अप भी उपलब्ध है. यह ज़रूरी नहीं है, इसका मतलब है कि इसे कैंपेन डैशबोर्ड से बाद में सेट अप किया जा सकता है. क्रिएटर को विज्ञापन के असर का मेज़रमेंट सेट अप करने के बारे में सूचना नहीं दी जाएगी. आपके पास अपने कैंपेन में पहला वीडियो लाइव होने तक, विज्ञापन के असर का मेज़रमेंट सेट-अप बदलने की सुविधा होगी.
  3. ब्रीफ़ को देखें और कॉन्टेंट सबमिट करने की तारीख, कॉन्टेंट से जुड़ी ज़रूरी शर्तें, और ज़रूरत के मुताबिक अन्य कानूनी शर्तों में बदवलाव करें. इसके बाद, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  4. वह रकम डालें जो आपको वीडियो के क्रिएटर को देनी है.
    • सुझाए गए ऑफ़र की कीमतों का हिसाब लगाने के लिए, हम कई तरह के सिग्नल का इस्तेमाल करते हैं. इनमें, कीमत का पुराना विश्लेषण और पहुंच/व्यू की संख्या का अनुमान भी शामिल होता है.
    • ध्यान दें कि ये कीमतें सिर्फ़ एक सुझाव हैं, ज़्यादा रकम ऑफ़र की जा सकती है.
  5. आपको एक पॉप-अप बॉक्स दिखेगा, जिसमें पुष्टि करने के लिए कहा जाएगा. पुष्टि करने के लिए, इसे अभी भेजें पर क्लिक करें. ऑफ़र में बदलाव करने के लिए, बदलाव करें पर वापस जाएं पर क्लिक करें.

ऑफ़र की समीक्षा

  1. क्रिएटर को ऑफ़र भेजने के बाद, क्रिएटर “पसंद है” या “पसंद नहीं” चुनकर जवाब दे सकता है.
  2. अगर क्रिएटर को आपके ऑफ़र में दिलचस्पी है, तो आपको उसका ईमेल पता भेजकर ऑफ़र के बारे में ऑफ़लाइन बातचीत करने के लिए कहा जाएगा.

क्रिएटर के वीडियो की समीक्षा करना

  1. क्रिएटर के वीडियो अपलोड करने के बाद, आपको उसे लॉन्च करने का विकल्प मिलेगा. इसके लिए, ड्रॉपडाउन से लॉन्च करने की अनुमति दें पर क्लिक करें.
  2. अगर आपको बदलाव करवाना है, तो ड्रॉपडाउन मेन्यू के नीचे दिए गए बॉक्स में अपनी टिप्पणियां दें.
  3. सबमिट करें पर क्लिक करें.
  4. अगर वीडियो को अनुमति मिल गई है, तो कैंपेन के “क्रिएटर्स” सेक्शन में मौजूद “कार्रवाई” कॉलम में, “लॉन्च करने के लिए स्वीकार किया गया” दिखेगा. वीडियो के लाइव होने पर, “ट्रैकर” कॉलम को अपडेट किया जाएगा, ताकि उसे देखा जा सके.

विज्ञापन के असर के मेज़रमेंट के नतीजे

  1. बाईं ओर मौजूद पेज मेन्यू में मौजूद, “कैंपेन” में जाकर मार्केटप्लेस पर क्लिक करें.
  2. चार्ट में "विज्ञापन के असर का मेज़रमेंट" कॉलम ढूंढें और चुने गए कैंपेन के बगल में मौजूद, व्यू पर क्लिक करें.
  3. रिपोर्ट में “खोज में बढ़त” और “सर्वे लिफ़्ट” मेट्रिक शामिल हैं.

वीडियो रिपोर्टिंग

  1. कैंपेन में मौजूद वीडियो लाइव होने के बाद, वे कैंपेन डैशबोर्ड के "वीडियो" टैब में दिखेंगे.
  2. हर लाइन, कैंपेन में मौजूद वीडियो के बारे में बताती है और यह जानकारी देती है:
    • वीडियो का थंबनेल: क्लिक करने की जगह और वीडियो प्लेयर खुलता है
    • वीडियो का टाइटल: क्लिक करने की जगह और वीडियो पर ले जाता है
    • चैनल का नाम: क्लिक करने की जगह और क्रिएटर चैनल पर ले जाता है
    • वीडियो कितने समय से लाइव रहा
    • देखे जाने की संख्या
    • ऑर्गैनिक यूज़र ऐक्टिविटी रेट

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1449518072132502431
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false