विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली कंपनियों के लिए, Privacy Sandbox को टेस्ट करने और उसे लागू करने के तरीके की जानकारी

ऑनलाइन विज्ञापन नेटवर्क, उपयोगकर्ता की निजता को सुरक्षित रखने के लिए और बेहतर तरीके अपनाने की दिशा में बढ़ रहा है. इसी के तहत हम Google Ads और Display & Video 360 में, Chrome के लिए बने Privacy Sandbox APIs के साथ प्रयोग कर रहे हैं. इनका इस्तेमाल वेब ट्रैकिंग के लिए किया जाएगा.

Google Ads से जुड़ी हमारी टीमें, इस पूरी प्रोसेस को शेयर करने और ऑनलाइन विज्ञापन नेटवर्क के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इससे हमारे पार्टनर और पूरी इंडस्ट्री को तीसरे पक्ष की कुकी के इस्तेमाल से छुटकारा पाने और नई तकनीक को अपनाने में मदद मिलेगी.

हम लगातार बदलाव कर रहे हैं. इसलिए, अपडेट पाने के लिए इस पेज को नियमित तौर पर देखें.

[दिसंबर 2023] विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस का आकलन करने के लिए, Attribution Reporting API को बेहतर तरीके से कॉन्फ़िगर करना

कन्वर्ज़न मेज़रमेंट के लिए Attribution Reporting API (ARA) के कॉन्फ़िगरेशन से यह तय होता है कि कौनसे डेटा के लिए क्वेरी की जा रही है और कैसे की जा रही है. यह ज़रूरी है कि विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली कंपनियां, ARA को ज़रूरत के मुताबिक कॉन्फ़िगर करें. Google की विज्ञापन टीमों ने पाया है कि ARA की कुछ खास सेटिंग को कॉन्फ़िगर करने पर, ज़्यादा सटीक नतीजे मिलते हैं. हम, विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली अन्य कंपनियों को ARA इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं, ताकि वे ज़रूरी कन्वर्ज़न डेटा हासिल कर सकें. इसके साथ ही, वे ARA से मिले डेटा को प्रोसेस करें, ताकि तीसरे पक्ष की कुकी का इस्तेमाल बंद होने पर भी सटीक मेज़रमेंट होता रहे. 

ARA को अलग-अलग तरह के कामों में इस्तेमाल किया जा सकता है. Google की विज्ञापन टीमें, विज्ञापन देने वाले हर व्यक्ति या कंपनी की ज़रूरत के हिसाब से, ARA की सेटिंग कॉन्फ़िगर करती हैं. इस खूबी की वजह से ARA, विज्ञापन देने वाले हर व्यक्ति या कंपनी की खास ज़रूरतों के हिसाब से मेज़रमेंट करता है. उदाहरण के लिए, हमने देखा है कि अगर विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के कन्वर्ज़न वॉल्यूम में अंतर हो, तो उनके लिए अलग-अलग तरीके से कॉन्फ़िगरेशन करना बेहतर होता है. ये कॉन्फ़िगरेशन इन दो चीज़ों पर आधारित होने चाहिए: पहला, एग्रीगेशन कुंजियों की जानकारी. दूसरा, हर विज्ञापन इंटरैक्शन के हिसाब से, मिलने वाले कन्वर्ज़न की ज़्यादा से ज़्यादा संख्या. हम ARA सेटिंग को मैथमैटिकल कैलकुलेशन के आधार पर कॉन्फ़िगर करते हैं. कैलकुलेशन में इस्तेमाल हुए फ़ॉर्मूले, अच्छी क्वालिटी वाले डेटा को जनरेट करने के मकसद से बनाए जाते हैं. इन फ़ॉर्मूलों के आधार पर हमें वे सबसे अच्छी सेटिंग मिलती हैं जो सटीक नतीजे देने में मदद करती हैं.

विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली कंपनियां, अपनी ज़रूरत के हिसाब से इसे इस्तेमाल करने का तरीका चुन सकती हैं. Google की विज्ञापन टीमें, ऑप्टिमाइज़ेशन से मिली अहम जानकारी को AdTech कम्यूनिटी के साथ शेयर करेंगी.

ARA कॉन्फ़िगरेशन को इस्तेमाल करने के हमारे तरीकों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, कृपया तकनीकी जानकारी देखें.

[जुलाई 2023] विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस का आकलन करने के लिए, Attribution Reporting API का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करना

विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली कंपनियां, कन्वर्ज़न मेज़रमेंट और एट्रिब्यूशन के लिए, अब तक तीसरे पक्ष की कुकी (3PC) का इस्तेमाल करती रही हैं. Chrome का Attribution Reporting API (ARA), Privacy Sandbox की बड़ी पहल का हिस्सा है. यह 2024 में तीसरे पक्ष की कुकी के बंद होने पर, मेज़रमेंट के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा. Google के विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म के साथ-साथ, विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली कंपनियों को ARA को टेस्ट करना चाहिए. इससे उन्हें कन्वर्ज़न को बेहतर तरीके से मेज़र करने और उपयोगकर्ता की निजता को सुरक्षित रखने की पहल को अपनाने में मदद मिलेगी.

विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली जिन कंपनियों ने Privacy Sandbox में हिस्सा लिया है उन्हें ARA से दो तरह का डेटा मिलता है: इवेंट लेवल की रिपोर्ट के रूप में और एग्रीगेट की गई खास जानकारी वाली रिपोर्ट के रूप में. हम विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली कंपनियों को एपीआई में रिपोर्टिंग सेटिंग कॉन्फ़िगर करने का सुझाव देते हैं. इससे तीसरे पक्ष की कुकी के बिना बेहतर मेज़रमेंट किया जा सकेगा. साथ ही, इन दोनों तरह की रिपोर्ट को पोस्ट-प्रोसेस और एक साथ इस्तेमाल करने का तरीका भी बेहतर किया जा सकेगा.

ARA रिपोर्ट को कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है. इन रिपोर्ट को इस्तेमाल करने का कारगर तरीका, विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली कंपनी के कन्वर्ज़न डेटा और मेज़रमेंट से जुड़ी ज़रूरी शर्तों पर निर्भर करेगा. Google Ads ने पाया है कि दोनों तरह की रिपोर्ट का इस्तेमाल करने से, विज्ञापन इवेंट लेवल पर ज़्यादा बेहतर और पूरे लॉग तैयार करने में मदद मिल सकती है. साथ ही, दोनों रिपोर्ट की खूबियों का फ़ायदा भी मिल सकता है.

Attribution Reporting API को लागू करने का हमारा तरीका जानने के लिए, हमारी ज़्यादा जानकारी वाली तकनीकी गाइड देखें.

[मई 2023] Google के विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म की मदद से, Privacy Sandbox APIs को टेस्ट करने की तैयारी करना

Chrome ने हाल ही में विज्ञापन नेटवर्क के लिए, Privacy Sandbox APIs के जल्द ही सामान्य रूप से उपलब्ध होने का एलान किया है. हमें खुशी है कि Google के विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म में इन एपीआई को टेस्ट करने का मौका मिला है. हम विज्ञापन टेक्नोलॉजी पार्टनरों को इसमें शामिल होने का न्योता देते हैं, ताकि वे 2024 में Chrome में तीसरे पक्ष की कुकी का इस्तेमाल बंद होने पर मेज़रमेंट के दूसरे विकल्प के लिए तैयार रहें.

साल 2023 के आखिर तक हम अपने विज्ञापन टेक्नोलॉजी पार्टनर के साथ काम करेंगे, ताकि पहले पक्ष के डेटा और एआई के साथ काम करने वाले समाधानों के साथ-साथ, Privacy Sandbox APIs को टेस्ट किया जा सके. साथ ही, हम खुद को 2024 की पहली तिमाही के लिए तैयार करने की कोशिश करेंगे जिसमें Chrome अपने एक प्रतिशत उपयोगकर्ताओं के लिए, तीसरे पक्ष की कुकी का इस्तेमाल बंद कर देगा. साल 2024 की पहली तिमाही में किए गए टेस्ट के नतीजों से, हमें इन समाधानों के असर का आकलन करने में मदद मिलेगी. साथ ही, ये नतीजे Chrome, यूके की कॉम्पिटिशन ऐंड मार्केट अथॉरिटी, और इंडस्ट्री के साथ भी शेयर किए जा सकेंगे.

हमारी सलाह है कि टेक्नोलॉजी पार्टनर, नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों को पढ़ें, ताकि वे Google के विज्ञापन समाधानों की मदद से टेस्ट करने के लिए तैयार हो सकें:

  • अगर आप ओपन बिडिंग में Google के Authorized Buyer या ओपन बिडिंग में हिस्सा लेने वाले व्यक्ति हैं, तो Topics और Protected Audience के लिए इंटिग्रेशन के दिशा-निर्देश देखें.
  • अगर आप Google Ads या Google Marketing Platform (Display & Video 360 या Campaign Manager 360) के साथ काम करने वाले पब्लिशर प्लैटफ़ॉर्म हैं, तो Topics, Protected Audience, और Multiple seller testing के लिए इंटिग्रेशन के दिशा-निर्देश देखें
  • अगर आप मेज़रमेंट की सेवा देने वाली ऐसी कंपनी हैं जो Google Marketing Platform (Display & Video 360 या Campaign Manager 360) के साथ काम कर रही है, तो Protected Audience API के लिए इंटिग्रेशन से जुड़े दिशा-निर्देश देखें.
  • अगर आप Google Marketing Platform (Display & Video 360, Campaign Manager 360 या Search Ads 360) के साथ काम करने वाले पब्लिशर या विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली कंपनी हैं, तो Attribution Reporting API के लिए इंटिग्रेशन से जुड़ी सलाह देखें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5989945677311871046
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false