बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन, Google की सभी प्रॉपर्टी (उदाहरण के लिए, Google Shopping, Google Images, और YouTube) पर विज्ञापन दिखा सकते हैं. इसलिए, अगर आपके खाते में ऐसे एक या ज़्यादा मौजूदा कैंपेन हैं जिनके कन्वर्ज़न लक्ष्य, बिडिंग टारगेट, और अन्य सेटिंग इससे मिलते हैं तो यह उन कैंपेन के साथ ओवरलैप कर सकता है.
इस लेख में बताया गया है कि बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कैंपेन, आपके खाते के अन्य कैंपेन के साथ कैसे इंटरैक्ट करता है.
यह कैसे काम करता है
जब बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कोई कैंपेन, आपके अन्य मौजूदा कैंपेन के साथ ओवरलैप करता है, तो यह उनके साथ उसी तरह इंटरैक्ट करेगा जैसे उस ओवरलैप करने वाली इन्वेंट्री पर विज्ञापन दिखाने वाले अन्य मौजूदा कैंपेन इंटरैक्ट करेंगे.
उदाहरण
अगर किसी ऐसे खाते में डिसप्ले कैंपेन जोड़ा जाता है जिसमें ओवरलैपिंग सेटिंग वाला डिसप्ले कैंपेन पहले से मौजूद है, तो विज्ञापन रैंक तय करेगी कि कौनसा कैंपेन, लागत पर बेहतर रिटर्न (आरओआई) हासिल करने में आपकी मदद करने के लिए इंप्रेशन दिखाएगा. यह मानने पर कि ये कैंपेन एक ही खाते में मौजूद हैं या खातों को 'एक जैसा' के तौर पर मार्क किया गया है (इसमें मदद पाने के लिए, सहायता टीम से संपर्क करें), कैंपेन ज़्यादा बिड पाने के लिए मुकाबला नहीं करेंगे. विज्ञापन दिखाने के लिए, नीलामी में सिर्फ़ एक कैंपेन शामिल होगा.
इसी तरह, जिस खाते में ओवरलैपिंग सेटिंग वाले डिसप्ले कैंपेन हैं उसमें बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कैंपेन जोड़ने से, सबसे अच्छी विज्ञापन रैंक वाला कैंपेन नीलामी में हिस्सा ले सकता है और वह विज्ञापन दिखा सकता है.
बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन की तुलना में, उस सर्च कैंपेन को प्राथमिकता दी जाएगी जिसका कीवर्ड उपयोगकर्ता की क्वेरी से एग्ज़ैक्ट मैच करता हो या जिसकी स्पेलिंग उससे मिलती हो. उदाहरण के लिए, अगर खोज के लिए शब्द "plumbrs" है और आपके खाते में एग्ज़ैक्ट मैच वाला कीवर्ड [plumbers] और ब्रॉड मैच वाला कीवर्ड plumbrs शामिल है, तो एग्ज़ैक्ट मैच वाले कीवर्ड को प्राथमिकता दी जाती है. अगर ऐसा कोई भी कीवर्ड नहीं है जो कीवर्ड मैच टाइप में उपयोगकर्ता की क्वेरी से एग्ज़ैक्ट मैच करता हो, तो वह कैंपेन चलाया जाएगा जिसकी विज्ञापन रैंक ज़्यादा होगी. Google Ads खाते में कीवर्ड की प्राथमिकता के बारे में ज़्यादा जानें.
अन्य कैंपेन टाइप की तरह, परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन और स्टैंडर्ड शॉपिंग कैंपेन, नीलामी में होने वाले सामान्य उतार-चढ़ाव के हिसाब से इंटरैक्ट करते हैं. जब दोनों तरह के कैंपेन एक ही खाते में हों और एक ही प्रॉडक्ट इन्वेंट्री को टारगेट करते हों, तो सबसे ज़्यादा विज्ञापन रैंक वाला कैंपेन दिखाया जाएगा.