विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन के लिए 'विज्ञापन की खूबियां' मेट्रिक के बारे में जानकारी

 

'विज्ञापन की खूबियां' मेट्रिक से पता चलता है कि विज्ञापन क्रिएटिव, परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए सुझाव गए सबसे सही तरीकों का कितनी अच्छी तरह पालन करते हैं. यह मेट्रिक, विज्ञापन बनाने वाले एडिटर और ऐसेट रिपोर्ट में मिल सकती है. 'विज्ञापन की खूबियां' मेट्रिक ज़्यादा रहने पर आपको अपने विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. ज़्यादा एसेट और अलग-अलग तरह का कॉन्टेंट जोड़कर, विज्ञापन की खूबियों को बेहतर बनाएं.

'विज्ञापन की क्वालिटी' मेट्रिक में तीन कॉम्पोनेंट होते हैं: कुल रेटिंग, वह अगला चरण जो विज्ञापन को बेहतर बना सकता है, और ऐसेट के टाइप (हेडलाइन, टेक्स्ट, इमेज, और वीडियो) के हिसाब से ऐसेट की स्थिति दिखाने वाले इंडिकेटर. रेटिंग "अधूरी" से लेकर "बहुत बढ़िया" तक हो सकती हैं.


'विज्ञापन की खूबियां' मेट्रिक के फ़ायदे

कई यूनीक क्रिएटिव ऐसेट और कई तरह के आसपेक्ट रेशियो (चौड़ाई-ऊंचाई का अनुपात) जोड़ने पर, मांग बढ़ाने में मदद करने वाले विज्ञापन सबसे अच्छी परफ़ॉर्मेंस देते हैं. इससे क्रिएटिव ऑप्टिमाइज़ेशन, विज्ञापनों के अलग-अलग वर्शन की जांच करता है. इस तरह, हर उपयोगकर्ता को उनके काम का विज्ञापन दिखाया जा सकता है. 'विज्ञापन की खूबियां' मेट्रिक के लिए सुझाए गए तरीके को अपनाने के अलावा, यह पक्का करना भी ज़रूरी है कि अपलोड की गई सभी इमेज और टेक्स्ट ऐसेट, विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाले विज्ञापन फ़ॉर्मैट की ज़रूरी शर्तों का और वीडियो ऐसेट, YT के विज्ञापनों की क्वालिटी से जुड़े दिशा-निर्देशों का पालन करती हों, ताकि आपके विज्ञापनों को मंज़ूरी मिल सके. दिलचस्प और बेहतर परफ़ॉर्मेंस देने वाले विज्ञापन बनाने में मदद पाने के लिए, क्रिएटिव से जुड़े सबसे सही तरीके देखें.


विज्ञापन बनाते समय 'विज्ञापन की खूबियां' मेट्रिक का इस्तेमाल करना

विज्ञापन बनाने और उसमें बदलाव करने के दौरान, आपकी कार्रवाइयों के आधार पर 'विज्ञापन की खूबियां' मेट्रिक की रेटिंग, “औसत”, अच्छी” या “बहुत बढ़िया” के तौर पर बदलेगी. विज्ञापन के लिए, बुनियादी ज़रूरी शर्तों को पूरा नहीं करने पर रेटिंग “अधूरी” दिखेगी.

विज्ञापन बनाने के लिए आगे बढ़ने पर और यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) में बताए गए सबसे सही तरीकों का पालन करने पर, रेटिंग बदलती जाएगी. अगर 'विज्ञापन की खूबियां' मेट्रिक के प्रोग्रेस मेन्यू (विज्ञापन की रेटिंग के बगल में मौजूद) में बताए गए सभी तरीके अपनाए जाते हैं और अलग-अलग तरह की कई एसेट को जोड़ा जाता है, तो विज्ञापन की रेटिंग “सबसे बढ़िया” होगी.

इस इलस्ट्रेशन में Google Ads पर विज्ञापन बनाने की स्क्रीन दिखाई गई है.

मौजूदा विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस बेहतर बनाने के लिए 'विज्ञापन की खूबियां' मेट्रिक का इस्तेमाल करना

जिन विज्ञापनों में बदलाव करना है उनके लिए 'विज्ञापन की खूबियां' मेट्रिक प्रॉम्प्ट पर क्लिक करना होगा. ऐसा करके, उन कार्रवाइयों के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है जिनकी मदद से विज्ञापनों में ऐसेट जोड़कर, उनकी परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाया जा सकता है. आपके विज्ञापनों के लिए सबसे अच्छी मेट्रिक हासिल करने के लिए, ये मौजूदा दिशा-निर्देश हैं.

एक इमेज डाइनैमिक विज्ञापन

तीन से ज़्यादा अलग-अलग हेडलाइन

  • कम से कम एक मीडियम हेडलाइन (30 से ज़्यादा वर्ण में)
  • मिलती-जुलती हेडलाइन न हो

तीन से ज़्यादा अलग-अलग जानकारी

  • कम से कम एक मीडियम जानकारी (60 से ज़्यादा वर्ण में)
  • मिलती-जुलती जानकारी न हो
  • कोई भी जानकारी, हेडलाइन जैसी न हो

हर आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) की तीन से ज़्यादा स्क्वेयर और पोर्ट्रेट इमेज

एक लोगो

कारोबार का नाम

लैंडिंग पेज यूआरएल (क्रिएटिव-लेवल)

तीन से ज़्यादा अलग-अलग हेडलाइन

  • कम से कम एक मीडियम हेडलाइन (30 से ज़्यादा वर्ण में)
  • मिलती-जुलती हेडलाइन न हो

तीन से ज़्यादा अलग-अलग जानकारी

  • कम से कम एक मीडियम जानकारी (60 से ज़्यादा वर्ण में)
  • मिलती-जुलती जानकारी न हो
  • कोई भी जानकारी, हेडलाइन जैसी न हो

स्क्वेयर लेआउट वाली एक मार्केटिंग इमेज

एक लोगो

कारोबार का नाम

लैंडिंग पेज यूआरएल (क्रिएटिव-लेवल)

कैरसेल वीडियो
इनका इस्तेमाल करने वाले दो से ज़्यादा कार्ड:
  • सभी तीनों आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात)
  • कार्ड में कोई भी डुप्लीकेट इमेज न हो
  • हर एक के लिए हेडलाइन

क्रिएटिव-लेवल की मीडियम हेडलाइन (30 से ज़्यादा वर्ण में)

क्रिएटिव-लेवल की मीडियम जानकारी (60 से ज़्यादा वर्ण में)

जानकारी, हेडलाइन से मिलती-जुलती न हो

एक लोगो

कारोबार का नाम

लैंडिंग पेज यूआरएल (क्रिएटिव-लेवल)

दो से ज़्यादा अलग-अलग हेडलाइन

दो से ज़्यादा, लंबी अलग-अलग हेडलाइन

  • कोई लंबी हेडलाइन, हेडलाइन से मिलती-जुलती न हो

दो से ज़्यादा अलग-अलग जानकारी

  • कोई जानकारी, लंबी हेडलाइन से मिलती-जुलती न हो

हर आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) के दो से ज़्यादा वीडियो

  • एक से ज़्यादा हॉरिज़ॉन्टल (इन-स्ट्रीम)
  • एक से ज़्यादा वर्टिकल या स्क्वेयर
  • वीडियो की अवधि (तीन मिनट से कम)

एक लोगो

कारोबार का नाम

लैंडिंग पेज यूआरएल


एसेट के अपडेट का असर समझने के लिए, 'विज्ञापन की खूबियां' मेट्रिक का इस्तेमाल करना

ऐसेट रिपोर्ट में, 'विज्ञापन की क्वालिटी' बार का इस्तेमाल करके यह जाना जा सकता है कि ऐसेट में बदलाव करने से, 'विज्ञापन की क्वालिटी' और परफ़ॉर्मेंस पर क्या असर पड़ सकता है. अगर एसेट अपडेट की वजह से, 'विज्ञापन की खूबियों' पर बुरा असर पड़ता है, तो 'विज्ञापन की खूबियां' बार में एक चेतावनी दिखेगी.


इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2203968916652983939
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false