विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन की ऐसेट की क्वालिटी और नीति से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन की ऐसेट की क्वालिटी बेहतर होनी चाहिए. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि कैंपेन टाइप के विज्ञापन से, डिस्कवर और YouTube जैसे मनोरंजन पर आधारित प्लैटफ़ॉर्म पर विज़ुअल दिखाए जाते हैं.

विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन वीडियो और इमेज विज्ञापनों के लिए, एसेट की क्वालिटी और नीति से जुड़ी ज़रूरी शर्तें दी गई हैं.

इन दिशा-निर्देशों का बार-बार और गंभीर उल्लंघन करने पर, डिस्कवरी और मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन के लिए, विज्ञापन दिखाने पर रोक लगाई जा सकती है. हम आपके अपलोड किए गए नए विज्ञापनों की नियमित तौर पर समीक्षा करेंगे और अगर विज्ञापन नीति के उल्लंघनों की संख्या कम होती है, तो आपको फिर से विज्ञापन दिखाने की मंज़ूरी मिल सकती है.


मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन में इस्तेमाल होने वाली ऐसेट की क्वालिटी और नीति से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में अहम अपडेट

इस सूचना में, विज्ञापन से जुड़ी हमारी नीतियों में होने वाले बदलावों के बारे में बताया गया है. हम जनवरी 2025 से, विज्ञापन नीति के स्ट्रक्चर को आसान बना रहे हैं, ताकि इसे समझना और इस्तेमाल करना आसान हो.

मुख्य बदलाव

  • मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन में इस्तेमाल होने वाली ऐसेट की क्वालिटी और नीति से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के पालन की बाध्यता खत्म करना: इस लेख में बताया गया है कि हम मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन की ज़रूरी शर्तों और नीतियों के पालन की बाध्यता खत्म कर रहे हैं. ये ज़रूरी शर्तें और नीतियां, डिस्कवर और YouTube प्लैटफ़ॉर्म पर विज्ञापन दिखाने के लिए बनी हैं. इससे विज्ञापन देने वाले उन लोगों या कंपनियों पर असर पड़ेगा जो मांग बढ़ाने में मदद करने वाले या परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन इस्तेमाल कर रहे हैं.
  • YouTube और डिस्कवर फ़ीड के लिए, विज्ञापन की ज़रूरी शर्तों पर माइग्रेट करना: इमेज, टेक्स्ट, और वीडियो से जुड़ी सभी नीतियों को YouTube के लिए विज्ञापन की मौजूदा ज़रूरी शर्तों में इंटिग्रेट कर दिया जाएगा. ऐसा करने से, YouTube और डिस्कवर फ़ीड के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर एक जैसे स्टैंडर्ड लागू होंगे. इसके अलावा, मांग बढ़ाने में मदद करने वाला कैंपेन इस्तेमाल करने वाले सभी प्लैटफ़ॉर्म, YouTube, डिस्कवर फ़ीड, और Gmail पर Google Ads और दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की नीतियों के स्टैंडर्ड का पालन किया जाएगा.

आपके लिए इसके क्या मायने हैं

  • एक जैसे स्टैंडर्ड: आपके पास इमेज, टेक्स्ट, और वीडियो कॉन्टेंट से जुड़े, विज्ञापन की क्वालिटी के सभी दिशा-निर्देशों का एक ही सोर्स होगा.
  • नीति का आसानी से पालन करना: नीतियों के एक सेट के मुताबिक काम करने से, यह पक्का करने में आसानी होगी कि आपके विज्ञापन हमारी ज़रूरी शर्तों के मुताबिक हों.

संसाधन और सहायता

इन बदलावों को समझने में आपकी मदद करने के लिए, हमने ये संसाधन उपलब्ध कराए हैं:

हमारा सुझाव है कि आप अपडेट की गई नीतियों को पढ़ें और जनवरी 2025 में लागू होने से पहले, इन बदलावों के बारे में अच्छी तरह से जान लें. हम इस ट्रांज़िशन की प्रोसेस में आपकी मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. साथ ही, हम यह पक्का करेंगे कि आपको कोई परेशानी न हो.


वीडियो विज्ञापन के लिए ज़रूरी शर्तें

सभी विज्ञापनों के लिए, हमारी विज्ञापन नीतियों का पालन करना ज़रूरी है. हालांकि, इस लेख में कुछ और ज़रूरी शर्तों के बारे में भी बताया गया है. आपके विज्ञापन की ऐसेट को इन शर्तों को पूरा करना होगा, ताकि आपके कैंपेन YouTube पर चलाए जा सकें.

अगर आपकी ऐसेट के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है या उसे निलंबित कर दिया गया है, तो अस्वीकार किए गए विज्ञापन से जुड़ी गड़बड़ियों को ठीक करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें. अगर आप हमारे फ़ैसले से सहमत नहीं हैं या आपने ऐसेट से जुड़ी गड़बड़ियां ठीक कर दी हैं, तो सीधे अपने Google Ads खाते (अगर आपके पास ऐक्सेस हो) से, फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील की जा सकती है. इसके अलावा, अस्वीकार किए गए विज्ञापन और नीति से जुड़े सवाल फ़ॉर्म का इस्तेमाल करके भी अपील की जा सकती है.

कुछ स्थितियों में अपील करने की सुविधा नहीं होती. उदाहरण के लिए, अदालत के आदेश पर कॉन्टेंट हटाए जाने की स्थिति में. हम आपके कॉन्टेंट या खाते के बारे में सूचना भेजते हैं. इससे आपको अपनी अपील के बारे में ज़्यादा जानकारी मिल सकती है.

प्रॉडक्ट या सेवा के विज्ञापन दिखाने से जुड़ी नीति के तहत अपने-आप होने वाली समीक्षा

​हम आपके कैंपेन के कॉन्टेंट के लिए, अपने-आप होने वाली समीक्षा की सुविधा लागू कर सकते हैं, ताकि उपयोगकर्ता को अच्छा अनुभव मिले. इस शुरुआती समीक्षा के आधार पर, ऐसेट को प्रतिबंधित या निलंबित किया जा सकता है. ज़रूरी होने पर Google, ऐसेट का विश्लेषण करके उन पर आखिरी फ़ैसला ले सकता है.

क्वालिटी की जांच

ऐसी ऐसेट जो YouTube पर विज्ञापन दिखाने के लिए ज़रूरी शर्तों का पालन नहीं करतीं.

उदाहरण:

  • ऐसी ऐसेट जिनमें वीडियो या आवाज़ साफ़ न हो, जिनमें टेक्स्ट की स्पेलिंग सही न हो, और जिनमें कैपिटल लेटर या सिंबल का इस्तेमाल गलत तरीके से किया गया हो
  • धुंधली, बिगड़ी हुई या खराब तरीके से काटी गई इमेज हो

YouTube पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन, Google Ads के एडिटोरियल स्टैंडर्ड के मुताबिक होने चाहिए.

संवेदनशील कॉन्टेंट वाले ऐप्लिकेशन

इनमें से किसी एक कैटगरी वाले ऐप्लिकेशन पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन:

  • वयस्कों के लिए कॉन्टेंट वाले ऐसे सोशल ऐप्लिकेशन जिनमें नग्नता या सेक्स से जुड़े विषय हों
  • ऐसे सोशल ऐप्लिकेशन जिनका मुख्य मकसद नए लोगों को मिलाना हो
  • ऐसे सोशल ऐप्लिकेशन जिनका मुख्य मकसद डेटिंग और रिलेशनशिप को बढ़ावा देना हो

इन शर्तों का पालन होने पर, संवेदनशील कॉन्टेंट वाले ऐप्लिकेशन के विज्ञापनों को दिखाया जा सकता है:

  • ऐप्लिकेशन में लाइव स्ट्रीम की सुविधा न हो
  • ऐप्लिकेशन में किसी अनजान ऐप्लिकेशन के साथ लाइव चैट करने की सुविधा न हो
  • ऐप्लिकेशन या विज्ञापन में कोई वयस्क या अश्लील कॉन्टेंट न हो

ऐप्लिकेशन में दिखाए जाने वाले विज्ञापन, Google Ads की ऐप्लिकेशन के लिए विज्ञापन नीति के मुताबिक होने चाहिए.

पाबंदी वाली कैटगरी

गलत या बढ़ा-चढ़ाकर किए गए दावे

ऐसी ऐसेट जिनमें किसी प्रॉडक्ट या सेवा के बारे में झूठे या बढ़ा-चढ़ाकर किए गए दावे हों या जिनका मकसद उपयोगकर्ताओं को गुमराह करना हो

  • ऐसे झूठे दावे जो पैसों से जुड़े हों या जिनमें रातोंरात सफलता दिलाने का वादा किया गया हो. उदाहरण के लिए, ऐसे विज्ञापन जिनमें बताया गया हो कि कम समय में अमीर कैसे बनें

उदाहरण:

बेबी टैलकम पाउडर के इस्तेमाल से हुई बीमारी के लिए लाखों रुपये का मुआवज़ा दिया जाएगा. जानें कि आपको यह मुआवज़ा अभी मिल सकता है या नहीं.

मुआवज़े की यह पेशकश सीमित समय के लिए है!

भाषा सिखाने की ऑनलाइन सेवा

रातोंरात 45 से ज़्यादा भाषाएं सीखें - आज ही हमारे किसी शिक्षक के साथ कॉल शेड्यूल करें!

लग्ज़री घड़ी

सिर्फ़ पांच डॉलर में खरीदें शानदार लग्ज़री घड़ी. यह घड़ी, चमड़े, मेटल, प्लास्टिक, कपड़े, नायलॉन, और रबड़ के बैंड (स्ट्रैप) के साथ उपलब्ध है.

   
  • ऐसे झूठे या बढ़ा-चढ़ाकर किए गए दावे जिनमें बीमारियों को ठीक करने के वादे किए गए हों

उदाहरण:

बालों को सफ़ेद होने से बचाएं
आलू के कुछ छिलकों से बालों का सफ़ेद होना कम करें!

नेगेटिव इवेंट और तस्वीरें

ऐसा कॉन्टेंट जिसमें अपराध और हिंसा से जुड़ा दिल दहलाने वाला वीडियो या तस्वीर, हथियार, और गैर-कानूनी गतिविधि को दिखाया गया हो


ऐसी ऐसेट जिनमें मानसिक रूप से परेशान करने वाला, विचलित करने वाला, घिनौना या अश्लील कॉन्टेंट हो. इसके अलावा, ऐसा कॉन्टेंट जिसमें चोट, मौत या लाश को सड़ता हुआ दिखाया गया हो

उदाहरण:

  • ऐसी खतरनाक कार्रवाइयां जिनसे शरीर को चोट पहुंच सकती है या खतरनाक चैलेंज को दोहराने के लिए बढ़ावा मिलता हो
  • ऐनिमेशन और नाटकीय तौर पर दिखाया गया ऐसा कॉन्टेंट जिसमें बहुत ज़्यादा खून-खराबा हो या वह असली लगे
  • अंतिम संस्कार से जुड़ा कॉन्टेंट जिसमें लोग दुखी हों, रो रहे हों या चिल्ला रहे हों

  • ऐसे वीडियो जो जान-बूझकर आपको डराने के लिए बनाए गए हों या जिनमें विचलित करने वाले हादसे या प्राकृतिक आपदा का फ़ुटेज शामिल हो. यह पाबंदी, काल्पनिक या असल ज़िंदगी की घटना पर आधारित कॉन्टेंट पर लागू होती है

शर्तों के साथ अनुमति शर्तों के साथ अनुमति

  • अगर किसी विज्ञापन में प्रोफ़ेशनल मीडिया, जैसे कि फ़िल्में, टीवी शो, और वीडियो गेम का कॉन्टेंट है, तो ऊपर दिए गए दिशा-निर्देशों को अलग-अलग शर्तों के मुताबिक लागू किया जाएगा. अगर किसी विज्ञापन में प्रोफ़ेशनल मीडिया का इस्तेमाल किया गया है, तो उसमें उस मीडिया के सोर्स की जानकारी साफ़ तौर पर देनी होगी, ताकि दर्शक समझ सकें कि वे क्या देख रहे हैं.

गलत कॉन्टेंट

ऐसी ऐसेट जिनमें शरीर के खास हिस्सों या स्वास्थ्य समस्याओं को दिखाया गया हो

उदाहरण:

  • मेडिकल या डेंटल सर्जरी, जिनमें ज़ख़्मी आंतों, जमे हुए खून, शरीर से रिसने वाले तरल पदार्थ या दांतों में सड़न को दिखाया गया हो
  • शरीर के अंगों को दिखाने पर ज़ोर देना, जैसे कि मोटापा दिखाने के लिए पेट पर ज़ूम इन करना

  • शरीर पर दिखने वाले लक्षण, जैसे कि शरीर से रिसने वाले तरल पदार्थ या चकत्ते

ऐसी ऐसेट जिनमें नग्नता दिखाई गई हो या 'सिर्फ़ वयस्कों के लिए' या अश्लील विषय शामिल हों

उदाहरण:

  • वयस्कों के लिए कॉन्टेंट का प्रमोशन, जिसमें ज़्यादातर विज्ञापन नग्नता या सेक्स से जुड़े विषयों पर आधारित हों
  • ऐसे विज्ञापन जिनमें अश्लील तस्वीरों या भाषा का इस्तेमाल करके डेटिंग का प्रमोशन किया गया हो

शर्तों के साथ अनुमति शर्तों के साथ अनुमति

उदाहरण:

  • अगर तस्वीरें परेशान या विचलित करने वाली न हों, तो वज़न कम करने, बाल गिरने, त्वचा की समस्याओं या दूसरी स्वास्थ्य समस्याओं से जुड़े विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं

  • तैराकी के कपड़े जैसे प्रॉडक्ट या स्पा ट्रीटमेंट का प्रमोशन करने की अनुमति है, बशर्ते इनमें सेक्शुअल कॉन्टेंट को बढ़ावा न दिया जा रहा हो

ऐसी ऐसेट जिनमें गलत या आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया हो

उदाहरण:

  • ऐसी ऐसेट जिनमें अश्लील या आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने की वजह से, उपयोगकर्ताओं को बुरा महसूस हो सकता है
  • ऐसी अपमानजनक भाषा जो नफ़रत फैलाती हो, भेदभाव को बढ़ावा देती हो या किसी व्यक्ति या समूह को नीचा दिखाती हो
सिर्फ़ एक लेवल पूरा करें और महिलाओं से आगे बढ़ें
'पुरुष बनाम महिलाएं' चैलेंज में शामिल हों. यह खास डील पाने के लिए साइन अप करें

YouTube मास्टहेड विज्ञापनों के लिए कॉन्टेंट से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

YouTube मास्टहेड विज्ञापन, उपयोगकर्ताओं को YouTube के होम पेज पर सबसे ऊपर दिखते हैं. इस तरह के विज्ञापन, Google के नेटवर्क पर विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के लिए, विज्ञापन दिखाने की सबसे अहम जगह होती है. उपभोक्ता को विज्ञापन का बेहतर अनुभव देने के लिए यह ज़रूरी है कि YouTube मास्टहेड विज्ञापनों में, Google Ads से जुड़ी सभी नीतियों का पालन किया जाए. साथ ही, इस पेज में दी गई YouTube पर विज्ञापन दिखाने की ज़रूरी शर्तें और मास्टहेड फ़ॉर्मैट से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी की जाएं.

हम YouTube मास्टहेड विज्ञापन की हर ऐसेट की समीक्षा करेंगे, ताकि यह पक्का हो सके कि उसमें मास्टहेड फ़ॉर्मैट से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी की जा रही हों. इनके अलावा, ऐसेट पर Google Ads से जुड़ी नीतियां और YouTube पर विज्ञापन दिखाने की ज़रूरी शर्तें भी लागू होती हैं. आपके विज्ञापनों की ऐसेट को जो अन्य ज़रूरी शर्तें पूरी करनी हैं उनके लिए कृपया मास्टहेड फ़ॉर्मैट से जुड़ी ज़रूरी शर्तें देखें. इससे आपके कैंपेन, YouTube मास्टहेड विज्ञापनों के तौर पर दिखाए जा सकेंगे. मास्टहेड फ़ॉर्मैट से जुड़ी ज़रूरी शर्तों में, अन्य प्लैटफ़ॉर्म पर विज्ञापन दिखाने से जुड़ी शर्तों के मुकाबले ज़्यादा पाबंदियां हो सकती हैं. इसका मतलब है कि मास्टहेड विज्ञापन के लिए किसी ऐसेट को अस्वीकार किए जाने के बाद भी, उसे अन्य प्रॉपर्टी पर दिखाया जा सकता है. इनमें, वे प्रॉपर्टी शामिल हैं जिनका मालिकाना हक Google के पास है और उन्हें Google ही चलाता है.


इमेज और टेक्स्ट विज्ञापन से जुड़ी शर्तें

विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन की ऐसेट रिपोर्ट में, अस्वीकार की गई कोई भी ऐसेट देखी जा सकती है.

पाबंदी वाली कैटगरी

बिक्री पर कानूनी नियंत्रण वाला सामान

इनकी अनुमति नहीं है ऐसी ऐसेट जिनमें बिक्री पर कानूनी नियंत्रण वाले सामान या चीज़ों को दिखाया गया हो या उनके रेफ़रंस हों, जैसे कि नशीली दवाएं और तंबाकू. इसमें इनके अलावा, और भी चीज़ें शामिल हो सकती हैं.

शर्तों के साथ अनुमति इनकी अनुमति है

  • जिन ऐसेट में शराब दिखाई गई हो उन्हें मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन में इस्तेमाल किया जा सकता है
हथियारों या अपराध को बढ़ावा देना

इनकी अनुमति नहीं है ऐसी ऐसेट जिनमें हथियारों या अपराध को बढ़ावा दिया गया हो या उनके रेफ़रंस वाली इमेज हों, जैसे कि विस्फोटक, पटाखों की बिक्री, चाकू, जेल, बंदूकों, अपराधियों या गिरफ़्तारियों की इमेज. इसमें इनके अलावा, और भी चीज़ें शामिल हो सकती हैं.

उदाहरण:

अपराधिता दिखाने वाली एसेट

शर्तों के साथ अनुमति शर्तों के साथ अनुमति

  • वीडियो गेम, टीवी शो, फ़िल्म वगैरह के किसी सीन को दिखाने या उनका रेफ़रंस देने वाली ऐसेट, जो ऊपर बताई गई पाबंदी वाली कैटगरी के तहत आती हों. 
  • ऐसी ऐसेट जो ऊपर बताई गई पाबंदी वाली कैटगरी के तहत आती हों या उनका रेफ़रंस देती हों. हालांकि, उनका मकसद हिंसा या अपराध को बढ़ावा देना नहीं होता. इनमें, रसोई और अन्य कामों में इस्तेमाल होने वाले चाकू, ऐतिहासिक आर्टफ़ैक्ट या हैलोवीन के कपड़ों के अलावा ऐसी और भी चीज़ें शामिल हो सकती हैं
नकद इनाम से जुड़ा कॉन्टेंट

इनकी अनुमति नहीं है ऐसी ऐसेट जिनमें कैश स्वीपस्टेक (एक तरह की लॉटरी) या कैश इनाम से जुड़ा कॉन्टेंट दिखाया गया हो. इसमें इनके अलावा, और भी चीज़ें शामिल हो सकती हैं:

  • गैर-कानूनी तरीके से दिया जाने वाला कैश इनाम

  • पैसे देकर कराए जाने वाले सर्वे और सवालों की सूचियां

  • कैश स्वीपस्टेक (एक तरह की लॉटरी) या कैश इनाम

गलत कॉन्टेंट

इनकी अनुमति नहीं है ऐसी ऐसेट जिनमें सिर्फ़ वयस्कों के लिए बना कॉन्टेंट दिखाया गया हो या उसका रेफ़रंस दिया गया हो. इसमें इनके अलावा, और भी चीज़ें शामिल हो सकती हैं:

  • सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाला कॉन्टेंट
  • शरीर के अंगों को ग़ैर-ज़रूरी तौर पर फ़ोकस किया गया हो
  • सेक्शुअल मर्चंडाइज़ (प्रमोशन के लिए बेची जाने वाली चीज़ें) और इससे जुड़ा मनोरंजन

 

इनकी अनुमति नहीं है ऐसी ऐसेट जिनमें चीर-फाड़ वाली मेडिकल प्रोसेस को दिखाया गया हो

उदाहरण:

चीर-फाड़ से जुड़ी चिकित्सा प्रक्रिया की दिखाने वाली एसेट

 

इनकी अनुमति नहीं है ऐसी ऐसेट जिनमें लोगों को असहज कर देने वाला कॉन्टेंट दिखाया गया हो, जैसे कि शरीर से निकलने वाला तरल पदार्थ और गंदगी. इसमें इनके अलावा, और भी चीज़ें शामिल हो सकती हैं

नेगेटिव इवेंट

इनकी अनुमति नहीं है ऐसी एसेट जिनमें ज़िंदगी के खास पड़ाव से जुड़े नेगेटिव इवेंट दिखाए गए हों. जैसे:

  • तलाक, ब्रेक अप या परिवार से अलग होना, घर पर कब्ज़ा, वित्तीय परेशानियां, दुर्घटनाएं, और चोट लगना (खेल, पेशेवर/काम के दौरान और इलाज और सामान्य दुर्घटनाएं, चोट वगैरह) या वस्तुओं या प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचना ( निजी प्रॉपर्टी के साथ तोड़-फोड़ या उसका बर्बाद होना वगैरह). इसमें इनके अलावा, और भी चीज़ें शामिल हो सकती हैं

इनकी अनुमति नहीं है एसेट जिनमें ऐसे संकट दिखाए गए हों या उनका रेफ़रंस दिया गया है जो प्राकृतिक हों या जिनके लिए इंसान ज़िम्मेदार हो.

इनकी अनुमति नहीं है ऐसी एसेट जिनमें नशे की लत छुड़ाने के बारे में बताया गया हो या उसका रेफ़रंस दिया गया हो. इसमें रिहैब सेंटर और किसी बुरी लत से छुटकारा पाने में मदद करने वाले प्रॉडक्ट शामिल होते हैं.

इनकी अनुमति नहीं है ऐसी एसेट जिनमें मौत या मौत से जुड़ा कॉन्टेंट दिखाया गया हो. इसमें इनके अलावा, और भी चीज़ें शामिल हो सकती हैं:

  • मरा हुआ व्यक्ति या जानवर 
  • श्मशान घाट, मुर्दाघर, कब्रिस्तान, समाधि या मकबरा

इनकी अनुमति नहीं है ऐसी एसेट जिनमें किसी को सदमे या दर्द वाले हालात में दिखाया गया हो. इसमें शोक मनाने या रोने के साथ-साथ, ऐसी और भी चीज़ें शामिल हो सकती हैं.

इनकी अनुमति नहीं है ऐसी एसेट जिनमें कॉन्टेंट को इस तरह से दिखाया गया हो कि लोगों पर उसका बुरा असर पड़े और जिसके गलत नतीजे निकल सकते हों.

इनकी अनुमति नहीं है ऐसी एसेट जिनमें लोगों के ख़िलाफ़ उनकी व्यक्तिगत विशेषताओं के आधार पर भेदभाव करने या भेदभाव को प्रोत्साहित करने वाला कॉन्टेंट दिखाया गया हो.

इनकी अनुमति नहीं है ऐसी एसेट जो अन्य प्लैटफ़ॉर्म के नियमों और शर्तों का उल्लंघन करने वाली कार्रवाइयों को बढ़ावा देती हों.

उदाहरण:

   
प्राकृतिक आपदा दिखाने वाली एसेट अंतिम संस्कार और मौत दिखाने वाली एसेट
डर और आघात दिखाने वाली एसेट  

शर्तों के साथ अनुमति शर्तों के साथ अनुमति

  • ऐसी एसेट जिनमें किसी श्मशान घाट, मुर्दाघर, कब्रिस्तान, मकबरा, स्मारक सेवा देने वाली कंपनियां, परिवार से जुड़े मामले और तलाक की प्रक्रिया से जुड़ी सेवाओं (वकील/कानूनी ऑफ़िस/सलाह), बीमा या इवेंट के लिए सहायता सेवाओं के साथ-साथ ऐसी और भी चीज़ों के बारे में बताया गया हो, बशर्ते इनमें किसी भी नेगेटिव इवेंट को न दिखाया गया हो
  • ऐसी एसेट जिनमें वीडियो गेम, टीवी कार्यक्रम, फ़िल्म जैसे फ़िक्शन के सीन में ऐसे नेगेटिव इवेंट दिखाए गए हों या उनका रेफ़रंस दिया गया हो जो ऊपर बताई गई सूची में शामिल हैं.

डेटिंग से जुड़ी पाबंदियां: उपयोगकर्ताओं की निजी विशेषताएं

अनुमति नहीं है ऐसी एसेट जो उपयोगकर्ता की निजी विशेषताओं को हाइलाइट करके या उनका इस्तेमाल करके, डेटिंग या मैचमेकिंग की सेवाएं दिखाती हों या उनका रेफ़रंस देती हों. इन विशेषताओं में नस्ल, जातीय मूल, राष्ट्रीयता, धर्म, आयु, सेक्शुअल ओरिएंटेशन (यौन रुझान) वगैरह शामिल हैं.

गुमराह करने वाले विज्ञापन

अनुमति नहीं है ऐसी ऐसेट जिनमें मौजूद विज़ुअल एलिमेंट ऐसे फ़ंक्शन दिखा रहे हों जो असल में काम न करते हों. जैसे, “चलाएं” बटन, जिस पर क्लिक नहीं किया जा सकता.

अनुमति नहीं है ऐसी ऐसेट जो उपयोगकर्ताओं को उन विज्ञापनों पर क्लिक करने का बढ़ावा देती हों जिनमें सनसनी फैलाने वाली भाषा का इस्तेमाल किया गया हो, गुमराह करने वाले दावे हों या जान-बूझकर ज़रूरी जानकारी छिपा दी गई हो.

उदाहरण:

नकद इनाम दिखाने वाली एसेट

अनुमति नहीं है ऐसी ऐसेट जो समाचार के फ़ॉर्मैट में दिखने वाले विज्ञापन को प्रमोट करती हैं और उपयोगकर्ता को विज्ञापन पर क्लिक करने के लिए उकसाती हैं. इन ऐसेट से यह भी पता नहीं चलता कि विज्ञापन किसने दिया है.

अनुमति नहीं है ऐसी ऐसेट जिनमें बिना किसी कॉन्टेक्स्ट या बिज़नेस ऑफ़र के बीमा कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, चेक, और क्रेडिट कार्ड जैसी व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी का हवाला दिया जाता है.

अनुमति नहीं है ऐसी ऐसेट जिनमें किसी डेटिंग साइट का विज्ञापन करते हुए यह दिखाया जा रहा हो कि कोई व्यक्ति किसी उपयोगकर्ता से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है या उससे मैच कर चुका है.

उदाहरण:

ऐसी एसेट जो दिखाती है कि किसी व्यक्ति ने आपको मैसेज भेजा है

सेल्फ़ी इमेज

इनकी अनुमति नहीं है ऐसी एसेट जिनमें डेटिंग से जुड़े कॉन्टेंट के लिए सेल्फ़ी इमेज इस्तेमाल की गई हों.

उदाहरण:

ऐसी एसेट जो डेटिंग के लिए सेल्फ़ी इमेज दिखाती है

ऐसी इमेज जो साफ़ नहीं है

धुंधली इमेज

इनकी अनुमति नहीं है ऐसी इमेज जो धुंधली हों या साफ़ न हों.

उदाहरण:

ऐसी इमेज एसेट जो धुंधली है ऐसी इमेज एसेट जो धुंधली है

 

बिगड़ी हुई इमेज

इनकी अनुमति नहीं हैऐसी इमेज जो दिखने में अजीबोगरीब या टेढ़ी-मेढ़ी हों, उल्टी, मॉर्फ़ की गई, ज़्यादा फ़िल्टर की गई या बिलकुल भी फ़ोकस में न हों. इसके अलावा, ऐसी इमेज जिनका रंग बदला गया हो, जिन पर वॉटरमार्क हों या जिनमें छेड़छाड़ की गई हो.

उदाहरण: 

ऐसी इमेज एसेट जो बिगड़ी हुई है

 

ठीक से क्रॉप नहीं की गई इमेज

इनकी अनुमति नहीं हैऐसी इमेज जिन्हें सही से क्रॉप न किया गया हो या जिनमें क्रॉप किए जाने के बावजूद थोड़ा बहुत टेक्स्ट दिख रहा हो.

उदाहरण:

  ऐसी इमेज एसेट जिसे खराब तरीके से काटा गया है

 

आपत्तिजनक भाषा

अनुमति नहीं हैऐसी एसेट (इमेज या वीडियो) जिनमें खराब या आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया हो. इनमें गाली-गलौज और अश्लील इशारे वगैरह शामिल हैं.

भ्रम की स्थिति बनाने वाले टेक्स्ट

इनकी अनुमति नहीं हैऐसी एसेट जिनमें प्लेसहोल्डर टेक्स्ट, अधूरे वाक्य, और खराब फ़ॉर्मैट, जैसे कि गै़र-ज़रूरी विराम चिह्न या कैपिटल लेटर का इस्तेमाल किया गया हो. इसके अलावा, ऐसी एसेट जिनमें आम तौर पर इस्तेमाल होने वाला व्याकरण या वर्तनी शामिल न हो और उससे एसेट के विषय को समझना मुश्किल हो.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15829555932116735748
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false