विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन के लिए, ऐसेट रिपोर्टिंग के बारे में जानकारी

ऐसेट रिपोर्ट से, आपको मांग बढ़ाने में मदद करने वाले विज्ञापनों और कैंपेन के लिए, ऐसेट की परफ़ॉर्मेंस के बारे में पूरी जानकारी मिलती है. इससे, खास विज्ञापनों के लिए, ऐसेट की परफ़ॉर्मेंस को ट्रैक किया जा सकता है. साथ ही, आपको अलग-अलग विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाले अपने कैंपेन के लिए, कई विज्ञापनों में ऐसेट की परफ़ॉर्मेंस के बारे में पता चल सकता है.

इस रिपोर्ट में, हर एसेट की सूची मौजूद होती है. इससे, अलग-अलग विज्ञापनों और कैंपेन के लिए, एसेट की परफ़ॉर्मेंस की आपस में तुलना की जा सकती है. आने वाले समय में, आपके पास एसेट के बारे में रणनीतिक फ़ैसले लेने का विकल्प होगा, जैसे कि किन एसेट को रोटेट करना है, किन्हें हटाना है या किनमें सुधार करना है. इससे, आपको ऐसी एसेट बनाने में मदद मिलेगी जिनकी परफ़ॉर्मेंस बेहतर हो सकती है.

ऐसेट का विश्लेषण करने के लिए, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के पास कई परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक उपलब्ध होती हैं. ये डिफ़ॉल्ट कॉलम हैं जो आपकी ऐसेट रिपोर्ट में सेट होते हैं:

क्लिक

इस कॉलम से पता चलता है कि मांग बढ़ाने में मदद करने वाले विज्ञापनों में, आपकी ऐसेट को कितने क्लिक मिले हैं. जब कोई व्यक्ति आपके विज्ञापन के किसी भी हिस्से, जैसे कि हेडलाइन, जानकारी, इमेज, लोगो या कॉल-टू-ऐक्शन पर क्लिक करके किसी दूसरी वेबसाइट पर जाता है तो Google Ads उसे एक क्लिक के तौर पर गिनता है. वीडियो के लिए, इसका मतलब यह है कि वीडियो को रोकने या उपयोगकर्ता को उसके वॉच-पेज पर ले जाने वाले क्लिक को क्लिक के तौर पर नहीं गिना जाता. YouTube मेट्रिक और क्लिक के बारे में ज़्यादा जानें.

  • हर क्लिक को रिकॉर्ड किया जाता है, भले ही क्लिक करने वाला व्यक्ति उस समय वेबसाइट को ऐक्सेस न कर पा रहा हो. इसकी वजह यह हो सकती है कि वेबसाइट कुछ समय के लिए उपलब्ध न हो. इस वजह से, आपको अपने विज्ञापन पर होने वाले क्लिक और वेबसाइट पर आने वाले लोगों की संख्या में अंतर दिख सकता है.
  • किसी विज्ञापन के लिए सभी एसेट से मिलने वाले कुल क्लिक, उस विज्ञापन पर हुए असल क्लिक से ज़्यादा हो सकते हैं. ऐसा तब होता है, जब विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाला आपका कैंपेन ऐसे रिस्पॉन्सिव विज्ञापन बनाता है जिनमें कई कॉम्बिनेशन होते हैं.

उदाहरण

मान लें कि क्लिक किए गए पांच विज्ञापनों में, पांच अलग-अलग इमेज के साथ एक हेडलाइन दिखाई गई थी. इस मामले में, आपको दिखेगा:

  • हेडलाइन में पांच क्लिक दिखेंगे (हर विज्ञापन पर क्लिक के लिए एक)
  • हर इमेज में पांच क्लिक दिखेंगे (हर विज्ञापन पर क्लिक के लिए एक)

दोनों नंबर जोड़ने पर 10 क्लिक मिलेंगे, जबकि सिर्फ़ पांच क्लिक हुए थे.

क्लिक मिलने की दर (सीटीआर)

इस कॉलम में एक संख्या दिखती है. इसे, आपकी ऐसेट को मिलने वाले क्लिक की संख्या को, ऐसेट दिखाने की संख्या से भाग देकर निकाला जाता है.

सीटीआर = क्लिक ÷ इंप्रेशन

उदाहरण के लिए, अगर आपको 10 क्लिक और 100 इंप्रेशन मिले हैं, तो क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) 10% होगी.

क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) का इस्तेमाल करके यह पता लगाया जा सकता है कि आपकी कौनसी एसेट ने अच्छा परफ़ॉर्म किया और किनमें सुधार की ज़रूरत है. हर एसेट की अपनी क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) होती है. क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) के बारे में ज़्यादा जानें.

इंप्रेशन

यह कॉलम दिखाता है कि आपकी एसेट कितनी बार दिखाई गई है. YouTube, Gmail, और डिस्कवर पर किसी विज्ञापन में आपकी ऐसेट दिखाए जाने पर, उसे एक इंप्रेशन के तौर पर गिना जाता है. इंप्रेशनके बारे में ज़्यादा जानें.

सलाह: अगर किसी अन्य ऐसेट के बेहतर परफ़ॉर्म करने का अनुमान है, तो शायद मौजूदा ऐसेट को कोई इंप्रेशन न मिले. हालांकि, ऐसा कभी-कभी होता है. अगर इसे कई हफ़्तों तक कोई इंप्रेशन नहीं मिलता है, तो मौजूदा एसेट को किसी अन्य एसेट से बदलें.

सभी कन्वर्ज़न की वैल्यू

इस कॉलम से, मांग बढ़ाने में मदद करने वाले विज्ञापन की ऐसेट से मिली कुल कन्वर्ज़न वैल्यू का पता चलता है. यह आपके विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस के बारे में ज़्यादा जानकारी देता है. इस कॉलम में, वे सभी कन्वर्ज़न वैल्यू शामिल हैं जिन्हें आपने अपने 'कन्वर्ज़न वैल्यू' कॉलम में शामिल नहीं करने के लिए चुना है.

अगर आपको लगता है कि आपकी एसेट खराब परफ़ॉर्म कर रही हैं, तो अच्छी क्वालिटी वाली एसेट बनाने के लिए, सबसे सही तरीकों की चेकलिस्ट और क्रिएटिव एसेट से जुड़े दिशा-निर्देश देखें. इन एसेट की मदद से, आपको बेहतर नतीजे मिल सकेंगे. विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस बढ़ाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, एसेट रिपोर्टिंग के सुझाव और सलाह पढ़ें.

सलाह: क्या आप ऐसी डिजिटल एजेंसी हैं जो ज़्यादा क्रिएटिव एसेट बनाना चाहती है? इस बारे में ज़्यादा जानें कि मांग बढ़ाने में मदद करने वाले विज्ञापन, Google के फ़ीड पर बेहतर विज़ुअल अनुभव देकर, ज़्यादा ग्राहकों से जुड़ने में आपकी किस तरह मदद करते हैं. इसके लिए, Think with Google पर जाएं.
ध्यान दें: फ़िलहाल, डाइनैमिक प्रॉडक्ट विज्ञापनों की ऐसेट को ऐसेट रिपोर्ट में शामिल नहीं किया जाता है. यह सुविधा जल्द ही उपलब्ध हो जाएगी.

किसी खास कैंपेन के विज्ञापनों की एसेट रिपोर्ट देखना

एसेट रिपोर्ट देखने के लिए, इन निर्देशों का पालन करें:
ध्यान दें: ये निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. नया वर्शन, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के लिए 2024 में लॉन्च होगा. अगर अब भी Google Ads के पुराने वर्शन का इस्तेमाल हो रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. अपने Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon___codemiror_selection_bookmarks___ पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. कैंपेन पर क्लिक करें.
  4. विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाला काम का कैंपेन खोजें और चुनें.
  5. सेक्शन मेन्यू में, विज्ञापन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  6. काम के विज्ञापन पर, ऐसेट की जानकारी देखें पर क्लिक करें.

विज्ञापन लेवल की एसेट रिपोर्ट में क्या दिखेगा

आपके मांग बढ़ाने में मदद करने वाले विज्ञापनों के बारे में जानकारी

रिपोर्ट में सबसे ऊपर, आपको हर विज्ञापन की स्थिति, उसके नाम, और समयसीमा की जानकारी मिलेगी. अगर आपके विज्ञापन में एक या उससे ज़्यादा ऐसी ऐसेट हैं, जिनसे विज्ञापन नीति का उल्लंघन हो रहा है या नीति से जुड़ी शर्तों की वजह से वे सीमित तौर पर दिख रही हैं, तो आपको यहां पर इसके बारे में भी जानकारी दिखेगी.

विज्ञापन की खूबियां

रिपोर्ट में सबसे ऊपर, आपको अपने विज्ञापन की क्वालिटी की जानकारी भी दिखेगी. 'विज्ञापन की क्वालिटी' मेट्रिक से यह पता चलता है कि आपका विज्ञापन, सबसे सही तरीकों का पालन कितनी अच्छी तरह से कर रहा है. अगर 'विज्ञापन की क्वालिटी' मेट्रिक ज़्यादा हो, तो आपको अपने विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.

विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन के लिए, 'विज्ञापन की क्वालिटी' मेट्रिक के बारे में ज़्यादा जानें.

ध्यान दें: फ़िलहाल, यह सुविधा सिर्फ़ इमेज वाले विज्ञापनों के लिए उपलब्ध है.

फ़िल्टर

अगर आपके पास ऐसेट की एक लंबी सूची है, तो चालू होने की स्थिति, ऐसेट टाइप, और परफ़ॉर्मेंस के हिसाब से उसे फ़िल्टर किया जा सकता है. आपके पास रिपोर्ट के व्यू में अपने हिसाब से बदलाव करने की भी सुविधा है. इसके अलावा, रिपोर्ट डाउनलोड भी की जा सकती है.

एसेट

"एसेट" कॉलम में, आपको यह कॉन्टेंट दिखेगा:

  • हर एसेट का कॉन्टेंट (जैसे, टेक्स्ट या इमेज का थंबनेल)
  • लागू होने पर, इमेज या वीडियो के लिए ऐसेट के डाइमेंशन

ऐसेट टाइप

"एसेट टाइप" कॉलम से पता चलता है कि हर एसेट का इस्तेमाल कैसे किया जाता है. आपको इस तरह की एसेट दिख सकती हैं:

  • हेडलाइन
  • ब्यौरा
  • इमेज
  • वीडियो
  • लोगो
ध्यान दें: ऐसेट की तुलना ऐसेट टाइप के हिसाब से होनी चाहिए. उदाहरण के लिए, अगर किसी इमेज/वीडियो और हेडलाइन, दोनों को ही “खराब” रेटिंग मिली हो, तो इसका मतलब यह नहीं कि दोनों को एक जैसा ही माना जाए.

बदलाव करें

ऐसेट रिपोर्ट से, रिपोर्ट छोड़े बिना सीधे विज्ञापन में बदलाव किए जा सकते हैं. हरे रंग के गोले वाले स्टेटस का आइकॉन Green circle icon चुनकर, खराब परफ़ॉर्मेंस वाली ऐसेट को विज्ञापन से तुरंत हटाया जा सकता है. ऐसेट हटाने के बाद, उसे इस पेज से को फिर से नहीं जोड़ा जा सकता.

टेक्स्ट ऐसेट में सीधे तौर पर भी बदलाव किया जा सकता है. इसके लिए, संबंधित ऐसेट के बगल में मौजूद पेंसिल आइकॉन सेटिंग में बदलाव करना, पेंसिल आइकॉन को चुनें.

एक से ज़्यादा कैंपेन वाली ऐसेट रिपोर्ट देखना

अगर आपके पास Google Ads में, मांग बढ़ाने में मदद करने वाले एक या उससे ज़्यादा विज्ञापन हैं, तो एक से ज़्यादा कैंपेन वाली ऐसेट रिपोर्ट जनरेट होती हैं. रिपोर्ट में सिर्फ़ एक्टिव एसेट ही दिखती हैं. ये, एक्टिव विज्ञापन ग्रुप और एक्टिव कैंपेन के एक्टिव विज्ञापनों की ऐसी एसेट होती हैं जिन्हें पिछले 30 दिनों में इंप्रेशन मिले हों.
ध्यान दें: एसेट का डेटा रोज़ अपडेट किया जाता है. इसलिए, इसमें किए जाने वाले बदलाव रीयल टाइम में नहीं दिखेंगे. उदाहरण के लिए, किसी कैंपेन के रुकने के बाद भी एसेट, रिपोर्ट में दिख सकती हैं. हालांकि, एसेट डेटा अपडेट होने के बाद, उन्हें हटा दिया जाएगा.

एसेट रिपोर्ट देखने के लिए, इन निर्देशों का पालन करें:

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, ऐसेट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऐसेट पर क्लिक करें.
  4. ऐसेट सेक्शन में मौजूद सब-नेविगेशन विकल्पों में, टेबल व्यू ड्रॉप-डाउन के लिए ऐसेट और कैंपेन टाइप के ड्रॉप-डाउन के लिए मांग बढ़ाने में मदद करने वाला कैंपेन चुनें.

एक से ज़्यादा कैंपेन वाली एसेट रिपोर्ट में, आपको क्या जानकारी मिलेगी

फ़िल्टर

कन्वर्ज़न, ऐसेट टाइप, और परफ़ॉर्मेंस के हिसाब से फ़िल्टर किया जा सकता है. ऐसेट टाइप, इस्तेमाल की गई ऐसेट, और ऐसेट के नाम जैसे एट्रिब्यूट के हिसाब से भी फ़िल्टर किया जा सकता है.

एक से ज़्यादा कैंपेन वाली ऐसेट रिपोर्ट में, नीचे दी गई मेट्रिक और आपकी ऐसेट की प्रॉपर्टी डिफ़ॉल्ट रूप से शामिल होंगी.

  • एसेट का नाम
  • इस्तेमाल करने वाले
  • ऐसेट टाइप
  • क्लिक
  • क्लिक मिलने की दर (सीटीआर)
  • इंप्रेशन
  • सभी कन्वर्ज़न आपकी जोड़ी गई वैल्यू

रिपोर्ट में नए कॉलम जोड़ने या हटाने के लिए, टेबल टूलबार में मौजूद कॉलम आइकॉन Google Ads कॉलम आइकॉन की इमेज पर क्लिक करके, कॉलम को बेहतर बनाएं.

डाउनलोड करें

शेयर या विश्लेषण करने के लिए, आपके पास ऐसेट रिपोर्ट को डाउनलोड करने का विकल्प होता है. रिपोर्ट को .csv, .tsv, .pdf या Google शीट जैसे कई फ़ॉर्मैट में डाउनलोड किया जा सकता है.

आपके पास रिपोर्ट को तुरंत या शेड्यूल करके ईमेल करने की सुविधा भी होती है. शेड्यूल करने के विकल्प में अलग-अलग सेटिंग होती है. यह रिपोर्ट सिर्फ़ उन मान्य ईमेल पतों को भेजी जा सकती है जिनके पास आपके खाते का ऐक्सेस है.

 


इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1969062046545365340
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false