अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.
वीडियो को बेहतर बनाने की सुविधा की मदद से, मौजूदा वीडियो के कुछ अन्य और बेहतर वर्शन बनाए जा सकते हैं. इन वर्शन को बनाने का मकसद कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर करना है. उदाहरण के लिए, वर्टिकल स्क्रीन पर बेहतर तरीके फ़िट होने के लिए, वीडियो को हॉरिज़ॉन्टल से वर्टिकल फ़ॉर्मैट में बदला जा सकता है या वीडियो के छोटे वर्शन बनाना. इस लेख में, वीडियो को बेहतर बनाने की सुविधा के फ़ायदों के बारे में जानकारी दी गई है. साथ ही, यह भी बताया गया है कि अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए इसका इस्तेमाल किस तरह किया जा सकता है.
फ़ायदे
- कैंपेन के लक्ष्यों को पूरा करने में मदद मिलती है: वीडियो को बेहतर बनाने की सुविधा चालू करके, ज़्यादा असरदार और दिलचस्प विज्ञापन बनाए जा सकते हैं. इन विज्ञापनों से कन्वर्ज़न बढ़ाने में मदद मिल सकती है.
- समय और संसाधनों की बचत होती है: इस सुविधा से, Google के एआई का इस्तेमाल करके आपके वीडियो के कुछ अन्य वर्शन बनाए जाते हैं. इससे आपको अलग-अलग आसपेक्ट रेशियो वाले वीडियो बनाने की ज़रूरत नहीं पड़ती.
यह कैसे काम करता है
वीडियो को बेहतर बनाने की सुविधा, आपके वीडियो को अलग-अलग तरह से बेहतर बनाने के लिए, स्मार्ट ऑटोमेशन की सुविधाओं का इस्तेमाल करती है. वीडियो को बेहतर बनाने की सुविधा, वीडियो और मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन, दोनों पर लागू होती है. ये सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहती हैं. हालांकि, आपके पास इन्हें किसी भी समय बंद करने का विकल्प होता है. इसे चालू या बंद करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:
मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन
- Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन
पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- कैंपेन पर क्लिक करें.
- मांग बढ़ाने में मदद करने वाले किसी मौजूदा कैंपेन पर कर्सर घुमाएं और उसके नाम के बगल में मौजूद, गियर आइकॉन
पर क्लिक करें.
- ध्यान रखें: अगर आपको मांग बढ़ाने में मदद करने वाला नया कैंपेन बनाना है, तो मांग बढ़ाने में मदद करने वाला कैंपेन बनाने का तरीका अपनाएं.
- किसी विज्ञापन ग्रुप में मौजूद कोई विज्ञापन चुनें.
- ऐड बिल्डर पेज पर, “चुनें कि किस तरह का विज्ञापन बनाना है” कार्ड में जाकर, वीडियो विज्ञापन चुनें.
- आपको “मीडिया” कार्ड में सबसे नीचे, “वीडियो को बेहतर बनाने की सुविधा” सेक्शन दिखेगा.
- “अपने वीडियो के वर्टिकल और स्क्वेयर वर्शन पाएं” और “अपने वीडियो के छोटे वर्शन पाएं” विकल्पों पर डिफ़ॉल्ट रूप से सही का निशान लगा होता है.
- ध्यान दें: ऑप्ट आउट करने के लिए, सही का निशान हटाया जा सकता है.
- समीक्षा पर जाएं पर क्लिक करें और कैंपेन की जानकारी देखें.
- अगर आप कैंपेन की सेटिंग से संतुष्ट हैं, तो कैंपेन पब्लिश करें पर क्लिक करें.
वीडियो कैंपेन
नए वीडियो कैंपेन
- Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन
पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- कैंपेन पर क्लिक करें.
- प्लस बटन
पर क्लिक करें. इसके बाद, नया कैंपेन चुनें.
- कैंपेन के मकसद के तौर पर बिक्री चुनें.
- कैंपेन टाइप के तौर पर वीडियो चुनें.
- जारी रखें पर क्लिक करें.
- “कैंपेन की सेटिंग” में, अतिरिक्त सेटिंग ड्रॉप डाउन मेन्यू पर क्लिक करें.
- वीडियो को बेहतर बनाने की सुविधा ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करें.
- “Google को कुछ अन्य वीडियो बनाने की अनुमति दें” विकल्प पर डिफ़ॉल्ट रूप से सही का निशान लगा होता है. ऑप्ट आउट करने के लिए, सही का निशान हटाएं.
- कैंपेन बनाएं पर क्लिक करें.
मौजूदा वीडियो कैंपेन
- Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन
पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- कैंपेन पर क्लिक करें.
- “ड्राफ़्ट” के बगल में मौजूद सेटिंग पर क्लिक करें.
- अपना वीडियो कन्वर्ज़न कैंपेन खोजें और चुनें.
- “सेटिंग” में, अतिरिक्त सेटिंग ड्रॉप डाउन मेन्यू पर क्लिक करें.
- वीडियो को बेहतर बनाने की सुविधा ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करें.
- “Google को कुछ अन्य वीडियो बनाने की अनुमति दें” विकल्प पर डिफ़ॉल्ट रूप से सही का निशान लगा होता है. ऑप्ट आउट करने के लिए, सही का निशान हटाएं.
- सेव करें पर क्लिक करें.
वीडियो को बेहतर बनाने की सुविधा के कुछ उदाहरण नीचे दिए गए हैं.
वीडियो विज्ञापनों को फ़्लिप करना
अपने हॉरिज़ॉन्टल वीडियो से स्क्वेयर और वर्टिकल आसपेक्ट रेशियो वाले कुछ अन्य वीडियो बनाएं. इससे वे वीडियो वर्टिकल स्क्रीन पर बेहतर तरीके से फ़िट हो जाएंगे और मोबाइल डिवाइसों के हिसाब से दिखेंगे. Google का एआई (AI) आपके मूल वीडियो फ़ॉर्मैट को स्मार्ट तरीके से फ़्लिप करता है और नए आसपेक्ट रेशियो के वीडियो बनाता है:
- स्क्वेयर वीडियो (1:1)
- वर्टिकल वीडियो (4:5, 9:16)
ओरिजनल (16:9) | स्क्वेयर (1:1) | वर्टिकल (9:16) |
|
यह स्मार्ट टेक्नोलॉजी पक्का करती है कि बेहतर बनाए गए नए वीडियो में, हॉरिज़ॉन्टल फ़ॉर्मैट वाले मूल वीडियो के मुख्य एलिमेंट अच्छी तरह से दिखें.
आपके वीडियो से बनाए गए अन्य वर्शन, क्वालिटी टेस्ट में पास हो जाने पर अपने-आप चलने लगते हैं.
वीडियो विज्ञापनों को छोटा करना
अपने वीडियो विज्ञापनों में खुद बदलाव किए बिना, उनके छोटे वर्शन पाएं. Google का एआई, आपके वीडियो के खास पल को स्मार्ट तरीके से चुनता है और आपके ओरिजनल वीडियो मैसेज और लुक को बनाए रखते हुए, छोटे वर्शन बनाता है. आपके वीडियो से बनाए गए अन्य वर्शन, क्वालिटी टेस्ट में पास हो जाने पर अपने-आप चलने लगते हैं.