कन्वर्ज़न पर आधारित ग्राहक सूचियों की मदद से, कस्टमर मैच को आसानी से सेट अप किया जा सकता है. इसके लिए Google Ads खाते की सेटिंग में मौजूद बॉक्स को चुनना होगा. इस सुविधा के लिए ऑप्ट-इन करने के बाद, यह आपके हर उस कन्वर्ज़न लक्ष्य के लिए अपने-आप ऑडियंस सेगमेंट बनाती है जिसके लिए 'बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग' चालू होती है. खाता लेवल पर ऑप्ट-इन करने से, डेटा को एक ही जगह पर डाला जा सकता है और यह डेटा आपके सभी कैंपेन पर लागू होगा.
इस सुविधा के काम करने का तरीका
बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा से, कन्वर्ज़न मेज़रमेंट को बेहतर और सटीक बनाने में मदद मिलती है. इसके लिए, सीधे उपयोगकर्ताओं से मिले हैश किए गए डेटा को आपकी वेबसाइट से Google को भेजा जाता है. इस दौरान, आपके निजी डेटा को सुरक्षित रखा जाता है. बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
जब कन्वर्ज़न पर आधारित ग्राहक सूचियों को सेट अप किया जाता है, तो बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के लिए उपयोगकर्ता से मिले हैश किए गए डेटा का इस्तेमाल, ग्राहक सूची बनाने के लिए भी किया जाएगा. यह सुविधा, पहले पक्ष (ग्राहक) के डेटा को मेज़र और चालू करने की प्रोसेस को आसान बनाती है, क्योंकि आपके ऑप्ट-इन करने के बाद कन्वर्ज़न पर आधारित ऑडियंस की सूचियां, ऑडियंस मैनेजर में अपने-आप उपलब्ध हो जाती हैं.
इस लेख में, कन्वर्ज़न पर आधारित ग्राहक सूचियों को सेट अप करने के तरीके के बारे में बताया गया है.
अगर आपने Google Analytics 4 (GA4) में उपयोगकर्ता से मिला डेटा लागू किया है और Google Ads में कन्वर्ज़न पर आधारित ग्राहक सूचियों के लिए ऑप्ट-इन किया है, तो लक्ष्य पर आधारित ऑडियंस सूचियों में GA4 कन्वर्ज़न की जानकारी अपने-आप भर जाएगी.
फ़ायदे
- बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग से, कन्वर्ज़न मेज़रमेंट को ज़्यादा सटीक बनाने में मदद मिलती है. साथ ही, इसका इस्तेमाल करके ज़्यादा असरदार बिडिंग की जा सकती है.
- कन्वर्ज़न पर आधारित ग्राहक सूचियों का इस्तेमाल करने से, दिए गए डेटा के आधार पर बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के लिए अपने-आप सूचियां बनाने में मदद मिलती है. इससे, इन सूचियों को मैनेज करने और अपडेट करने में लगने वाले समय बचता है.
- कस्टमर मैच का इस्तेमाल करने से, स्मार्ट बिडिंग की रणनीति बेहतर होती है. साथ ही, आपको कस्टमर लाइफ़साइकल ऑप्टिमाइज़ेशन का इस्तेमाल करने का विकल्प मिलता है, जैसे कि बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में, नए ग्राहक हासिल करने वाले लक्ष्यों को इस्तेमाल करने का विकल्प.
निर्देश
- Google Ads खाते में साइन इन करें.
- सेटिंग पर क्लिक करें.
- ड्रॉपडाउन मेन्यू में जाकर, खाता सेटिंग पर क्लिक करें.
- “कस्टमर मैच” सेक्शन में, कन्वर्ज़न पर आधारित ग्राहक सूचियां चुनें.
- “कन्वर्ज़न पर आधारित ग्राहक सूचियां चालू करें” के चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: स्मार्ट बिडिंग में, कस्टमर मैच की सूचियों का इस्तेमाल अपने-आप किया जाता है.
कन्वर्ज़न पर आधारित ग्राहक सूचियां सेट करने के बाद, यह आपके कन्वर्ज़न कैंपेन की खास जानकारी वाले पेज में हर लक्ष्य के लिए, अपने-आप एक ऑडियंस सेगमेंट जनरेट करेगी. यह सेगमेंट, ऑडियंस मैनेजर में उपलब्ध होगा. ऑडियंस मैनेजर के बारे में ज़्यादा जानें